सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) Full Details in Hindi

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के इस क्रम में अब तक हमने सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस,  डबल टॉप चार्ट पैटर्न(Double Top Chart Pattern), डबल बॉटम चार्ट पैटर्न (Double Bottom Chart Pattern), ट्रैंगल चार्ट पैटर्न (Triangle Chart Pattern), फ्लैग चार्ट पैटर्न (Flag Chart Pattern), पताका चार्ट पैटर्न (Pennant Chart Pattern), के बारे में विस्तार से अध्ययन किया है | 

आज के इस अंक में हम सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) को विस्तार से अध्ययन करेंगे तथा जानेंगे कि इस पैटर्न के बनने में ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी क्या होती है, यह किस प्रकार से कार्य करता है तथा इस पैटर्न में ट्रेड कब लेना चाहिए |

सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern)

जब कोई शेयर एक सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर तीन ऐसी चोटियों का निर्माण करता है जिसमे पहला शीर्ष तथा तीसरी शीर्ष लगभग समान लेवल पर लेकिन दूसरा शीर्ष थोडा ऊपर बनता है तो इसे सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) कहा जाता है | 

सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) Full Details in Hindi

यह एक विश्वसनीय ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है | इस पैटर्न का निर्माण तब होता है जब शेयर अपने उच्चतम स्तर पर होता है | ट्रेडिंग कैसे सीखें ?

सिर और कंधे का पैटर्न की पहचान कैसे करें?

यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस तथा शेयर बाज़ार के चार्ट पैटर्न की पहचान तथा इनका उपयोग का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है | 

शेयर बाज़ार के चार्ट में सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर (Head and Shoulders Pattern) की पहचान करने के लिए आपको ऐसे शेयर की तलाश करना चाहिए जो अपने शीर्ष पर एक सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर दो तीन बार ऊपर चला जाता हो तो, हो सकता है कि यह सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) का पैटर्न हो |

इस प्रकार ट्रेड करने वाले चार्ट में ट्रेंड लाइन बनने के बाद पहला तथा तीसरा शीर्ष का रेजिस्टेंस लेवल लगभग एक समान हो लेकिन दुसरे शीर्ष का रेजिस्टेंस थोडा ऊपर बनता है, तो यह सिर और कंधे का पैटर्न है | सेबी क्या है ? विस्तार से

सिर और कंधे का पैटर्न के निर्माण के पीछे कि सायकोलॉजी

हर पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक का सायकोलॉजी ही कार्य करती है | 

जब किसी कंपनी का शेयर अपने शीर्ष पर चला जाता है तो एक समय ऐसा आता है जब ट्रेडर तथा निवेशक को शेयर की कीमत ओवर वैल्यूड लगती है | ऐसे में वे शेयर में बिकवाली करना आरंभ कर देते है जिस कारण से शेयर में गिरावट होने लगती है | जिस रेजिस्टेंस लेवल पर शेयर में बिकवाली की जाती है उसे इस पैटर्न का कंधा कहा जाता है |

गिरावट के बाद शेयर एक सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर ऊपर चला जाता है | इस बार शेयर अपने पिछले रेजिस्टेंस को ब्रेक कर ऊपर निकल जाता है | लेकिन कोई बड़ी खरीदार न आने के कारण तथा ट्रेडर के बिकवाली के कारण एक बार फिर से शेयर में सप्लाई आती है तथा शेयर निचे अपने सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर पुनः वापस ऊपर जाने लगती है | इस पैटर्न में यह शीर्ष सर का कार्य करता है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

जब अगली बार शेयर सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर ऊपर जाती है तो वही पुरानी सायकोलॉजी पुनः सक्रीय हो जाती है तथा शेयर पहले रेजिस्टेंस को टच कर वापस सपोर्ट लेवल या Neckline के पास आ जाती है | 

इस प्रकार सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर (Head and Shoulders Pattern) का निर्माण हो जाता है | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम

सिर और कंधे के पैटर्न में ट्रेड कब लें

पैटर्न पूर्ण होने के बाद जब शेयर अपने सपोर्ट लेवल या Neckline के पास होता है तो ट्रेडर यह देखता है कि शेयर की कीमत बार-बार ऊपर से निचे आ जा रही है | अतः ट्रेडर को लगता है कि शेयर ओवर वैल्यूड होने के कारण तेज़ी नहीं दिखा पायेगा | इसलिए कुछ ट्रेडर शेयर में बिकवाली का आर्डर लगा देतें है, जिस कारण शेयर अपने सपोर्ट लेवल(Neckline) को ब्रेक कर निचे आ जाती है | 

सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) Full Details in Hindi

सपोर्ट लेवल (Neckline) टूटने के बाद शेयर के कीमत में कमजोरी हावी हो जाती है क्योंकि अब अन्य ट्रेडर को भी शेयर ओवर वैल्यूड नज़र आने लगती है | सामान्यतः जब ट्रेडर को शेयर की कीमत ओवर वैल्यूड लगती है तभी शेयर अपने सपोर्ट को तोड़ती है | 

अतः जब Neckline को कोई बेयरिश (लाल कैंडल ) ब्रेक कर ब्रेक डाउन देती है तो यह एक बेयरिश ट्रेंड की शरुआत का एक संकेत होता है | जब अगली कैंडल, पिछली बेयरिश कैंडल के low को ब्रेक करती है तो ट्रेडर बिकवाली में अपना पोजीशन बना कर लाभ कमाते है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

सिर और कंधे का पैटर्न में टार्गेट कितने पॉइंट का लगाए 

सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर (Head and Shoulders Pattern) में ट्रेडर को अपना टार्गेट पैटर्न का हेड तथा neckline ( सपोर्ट लेवल ) अन्तर जितना मान कर चलना चाहिए | 

सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) Full Details in Hindi

जैसे यदि इस पैटर्न में पैटर्न का हेड 100 रुपये के लेवल पर तथा Neckline का लेवल 80 रुपये पर है तो ट्रेडर का टारगेट पॉइंट = 100 -80  = 20 पॉइंट | 

अतः  ट्रेडर को अपना टार्गेट 80 – 20 = 60  रुपये पर लगाना चाहिए है | 

स्टॉप लॉस कहाँ लगाए 

एक ट्रेडर को ट्रेड लेने से पहले ट्रेड का टार्गेट तथा स्टॉप लॉस का निर्धारण ट्रेड लेने से पहले कर लेना चाहिए | इस पैटर्न में स्टॉप लॉस ब्रेक डाउन कैंडल का हाई लगाया जाता है |

सिर और कंधे का पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) Full Details in Hindi

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

सिर और कंधों का पैटर्न क्या दर्शाता है?

सिर और कंधों का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर (Head and Shoulders Pattern) बेयरिश ट्रेंड को दर्शाता है | यह एक ट्रेड रिवर्शल पैटर्न है जो अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है |

सिर और कंधे का पैटर्न क्या है |

जब कोई शेयर एक सपोर्ट लेवल का सपोर्ट लेकर तीन ऐसी चोटियों का निर्माण करता है जिसमे पहला शीर्ष तथा तीसरी शीर्ष लगभग समान लेवल पर लेकिन दूसरा शीर्ष थोडा ऊपर बनता है तो इसे सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर पैटर्न (Head and Shoulders Pattern) कहा जाता है |

सिर और कंधे का पैटर्न में टार्गेट कितने पॉइंट का लगाना चाहिए ?

सिर और कंधे का पैटर्न या हेड एंड शोल्डर (Head and Shoulders Pattern) में ट्रेडर को अपना टार्गेट पैटर्न का हेड तथा neckline ( सपोर्ट लेवल ) अन्तर जितना मान कर चलना चाहिए | 

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख में हमने सिर और कंधे के पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आप सबको इस पैटर्न में ट्रेड कर टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाने में कोई समस्या नहीं होगी | 

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

 🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment