LABEL
शेयर बाज़ार में
डिविडेंट क्या है(what is dividend)
क्या है ? इसका जबाब है लाभांश अर्थात लाभ का अंश | शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनिया जब अपने व्यवसाय में लाभ कमाती है तो कंपनिया अपने लाभ का कुछ अंश अपने निवेशक या शेयर धारको में बाँट देती है
कंपनिया अपने शेयर धारको को डिविडेंट साल में चार बार दे सकती है | शेयर धारक को डिविडेंट कब देना है इसका निर्धारण निदेशक मण्डल अर्थात बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स (board of directors) करते है |
यदि आप किसी कंपनी के डिविडेंट का लाभ लेना चाहते है तो उस कंपनी के शेयर को डिविडेंट के रिकार्ड डेट से पहले खरीदना आवश्यक होता है | जब कंपनी डिविडेंट को घोषणा करती है तो वो डिविडेंट का रिकार्ड डेट की घोषणा करती है |
डिविडेंट के लाभ(advantages of dividend)
– डिविडेंट देने वाली कंपनी में निवेश करने का एक बड़ा लाभ यह होता है कि निवेशक को डिविडेंट के साथ साथ शेयर ग्रोथ के रूप में भी लाभ मिलाता है |
– शेयर बाज़ार में कुछ ऐसी कंपनियां भी है जो अपने शेयर धारकों को डिविडेंट के साथ- साथ शेयर वैल्यू ग्रोथ के रूप में भी डिसेंट रिटर्न देते रहते है | जैसे ब्रिटानिया , मारिको , डाबर इत्यादि