फ्यूचर एंड ऑप्शंस क्या है / What is future and options Full Details in Hindi

शेयर बाज़ार में हम सब अक्सर फ्यूचर एंड ऑप्शंस (Future and Options) के बारे में सुनते है | हो सकता है कि आपने फ्यूचर एंड ऑप्शंस के किसी सेगमेंट में ट्रेड भी किया हो, लेकिन क्या आप जानते है कि ये फ्यूचर एंड ऑप्शंस क्या होता है, ये कैसे कार्य करता है तथा ट्रेड करने के इतने आप्शन होने के बाबजूद इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी | तो आईये अपने इस लेख में हम सब इन्ही प्रश्नों पर प्रकाश डालते है तथा फ्यूचर एंड ऑप्शंस के सभी पहलू को समझने का प्रयास करते है |

हमने देखा है कि ज्यादातर लोग फ्यूचर तथा आप्शन में अंतर नहीं कर पाते है | आप संदेह बिलकुल न करें हम आपको इन दोनों को बड़े सरल भाषा में बताएँगे |

Table of Contents

फ्यूचर एंड ऑप्शंस क्या है / What is future and options in Hindi

फ्यूचर एंड ऑप्शंस क्या है, यह सवाल हर एक नए ट्रेडर के मन में जरूर आता है | आज कल नए नए ट्रेडर बाज़ार में आते ही फ्यूचर एंड ऑप्शंस के जोखिम का अंदाजा लगाये बिना बाज़ार में ट्रेडिंग करना आरंभ कर देते है और अपना बड़ा लॉस करा लेते है | आईये हम फ्यूचर एंड ऑप्शंस को एक – एक कर सरलता से समझते है | लार्ज कैप शेयर क्या है

शेयर बाज़ार में फ्यूचर सेगमेंट (Future segment in stock market)

फ्यूचर सेगमेंट में फ्यूचर एग्रीमेंट करने के लिए हमें एक टोकन धनराशि का भुगतान करना पड़ता है | फ्यूचर में ट्रेड करने वाले ट्रेडर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जिसमे ट्रेडर नियत समय में कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने का वचन देता है | कंपनी के शेयर या इंडेक्स का फ्यूचर कीमत उसके वर्तमान कीमत से अलग होता है | कंपनी के शेयर या इंडेक्स का फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) ज्ञात करने का फार्मूला निम्न है |

फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) = स्पॉट बाज़ार मूल्य * [1 + (RF * (X/365) – D)]

जहाँ :-

स्पॉट बाज़ार मूल्य का अर्थ एसेट कि वर्तमान कीमत 

RF का अर्थ है रिस्क फ्री रेट :- ये वो ब्याज दर होता है जो सामान्य परिस्थितियों में कोई व्यक्ति साल भर में कमा सकता है |

X का अर्थ है एक्स्पायरी के अवशेष दिन 

D का अर्थ है डिविडेंड

दरअसल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को वायदा बाज़ार भी कहा जाता है | इसका कारण है कि इसमे सभी ट्रेड वादों के आधार पर किया जाता है | इस वायदा बाज़ार को ऐसे समझते है | मान लीजिये आप किसान है तथा आप खेतों में टमाटर का बीज लगाते है | अब आपको इस बात का संशय है कि जब आपका टमाटर पक कर तैयार हो जायेगा तब बाज़ार में इसके क्या रेट मिलेंगे | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

शेयर बाज़ार में फ्यूचर सेगमेंट (Future segment in stock market)

अब इस संशय को दूर करने के लिए आप टमाटर सॉस बनाने वाली किसी कंपनी के साथ इस बात का कॉन्ट्रैक्ट कर लेते है कि जब आपका टमाटर पक कर तैयार हो जायेगा तब कंपनी आपसे सभी टमाटर X रुपये पर खरीद लेगी | अब आपका टमाटर पक जाने के बाद बाज़ार में कोई भी भाव हो, आपको टमाटर उसी कीमत पर कंपनी को बेचने है तथा कंपनी को उसी तय दर X रुपये पर खरीदने होंगे |

कंपनी तथा किसान के मध्य में कॉन्ट्रैक्ट होने कारण इन दोनों का संदेह था | किसान को संदेह था कि उसका टमाटर पकने के बाद कही कम कीमत पर न बीके तथा कंपनी को संदेह था कि कही बाद में टमाटर की कीमत बढ़ न जाये | इससे निपटने के लिए दोनों ने आपस में कॉन्ट्रैक्ट कर लिया | किसान तथा कंपनी ने भविष्य के टमाटर के लिए वादे कर लिए है, अब दोनों खुश है | ठीक इसी प्रकार शेयर बाज़ार में फ्यूचर सेगमेंट कार्य करता है |

अब शेयर बाज़ार के दृष्टिकोण से फ्रयूचर सेगमेंट को समझते है:-

वायदा बाज़ार को समझने के लिए आप मान लीजिये कि किसी कंपनी X के एक शेयर कि कीमत 500 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | अब आपको लगता है कि बाज़ार में अगले हफ्ते तेज़ी आने वाली है या अगले महीने तक तेज़ी आयेगी तो आप इस कंपनी X के शेयर को खरीदने का प्रयास करेंगे | ठीक इसी प्रकार दूर कही किसी व्यक्ति को यह अंदेशा है कि कंपनी X के शेयर कि कीमत अगले 2 से 3 महीनों में गिर जाएगी तब ऐसे में ये कंपनी के शेयर को बेचना पसंद करेंगे | 

अब ऐसे में जिन्हें लगता है कि बाज़ार ऊपर जायेगा वे कंपनी के शेयर के फ्यूचर को खरीद लेते है तथा जिन्हें लगता है कि कंपनी के शेयर निचे गिरने वाले है वे उस कंपनी के शेयर के फ्यूचर को बेच देते है | जहाँ इक्विटी में आप किसी कंपनी के शेयर को केवल इंट्राडे के लिए बेच पाते थे लेकिन इस फ्यूचर सेगमेंट में हम स्विंग ट्रेडिंग  या पोजीशन ट्रेडिंग या अन्य ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में भी बाज़ार के गिरावट का लाभ उठा सकते है | पोर्टफोलियो क्या है

फ्यूचर सेगमेंट की आवश्यकता क्यों पड़ी

शेयर बाज़ार के इक्विटी सेगमेंट में ट्रेडिंग तो बहुत पहले से होती आ रही है लेकिन इंट्राडे में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर ही इसका भरपूर लाभ उठा पाते थे | क्यों कि इंट्राडे में ट्रेड करने वाले ट्रेडर ही पहले बेचकर बाद में खरीदने का आनंद उठा सकते है | आप पोजीशनल ट्रेडिंग (Positional trading) करें या स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading) करें या कोई अन्य ट्रेडिंग स्ट्रेटजी से ट्रेडिंग करें, आपको शेयर पहले खरीदने पड़ते थे तथा बाद में बेचने पड़ते थे | इन्ही समस्या को ध्यान में रखते हुए शेयर बाज़ार में फ्यूचर सेगमेंट को इजाद किया गया |

फ्यूचर सेगेमेंट में लिस्टेड कंपनिया (Companies listed in future segment)

शेयर बाज़ार में 4000 से भी अधिक कंपनिया लिस्टेड है लेकिन सभी कंपनिया फ्यूचर सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए उपलब्ध नहीं है | फ्यूचर सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए 200 से भी कम कंपनिया मौजूद है |

फ्यूचर सेगेमेंट में लिस्टेड कंपनिया (Companies listed in future segment)

जो कंपनिया फ्यूचर सेगमेंट में लिस्टेड नहीं है हम उनमे फ्यूचर ट्रेड नहीं कर सकते है | वर्तमान में फ्यूचर सेगमेंट में लिस्टेड कंपनिया निम्न है :-

AARTI INDUSTRIES LTDABB INDIA LIMITEDABBOTT INDIA LIMITEDADITYA BIRLA CAPITAL LTD.
ADITYA BIRLA FASHION & RTACC LIMITEDADANI ENTERPRISES LIMITEDADANI PORT & SEZ LTD
ALKEM LABORATORIES LTD.AMBUJA CEMENTS LTDAPOLLO HOSPITALS ENTER.APOLLO TYRES LTD
ASHOK LEYLAND LTDASIAN PAINTS LIMITEDASTRAL LIMITEDATUL LTD
AU SMALL FINANCE BANK LTDAUROBINDO PHARMA LTDAXIS BANK LIMITEDBAJAJ AUTO LIMITED
BAJAJ FINSERV LTD.BAJAJ FINANCE LIMITEDBALKRISHNA IND. LTDBALRAMPUR CHINI MILLS LTD
BANDHAN BANK LIMITEDBANK OF BARODABATA INDIA LTDBHARAT ELECTRONICS LTD
BERGER PAINTS (I) LTDBHARAT FORGE LTDBHARTI AIRTEL LIMITEDBHEL
BIOCON LIMITED.BOSCH LIMITEDBHARAT PETROLEUM CORP LTBRITANNIA INDUSTRIES LTD
BIRLASOFT LIMITEDCANARA BANKCAN FIN HOMES LTDCHAMBAL FERTILIZERS LTD
CHOLAMANDALAM IN & FIN COCIPLA LTDCOAL INDIA LTDCOFORGE LIMITED
COLGATE PALMOLIVE LTD.CONTAINER CORP OF IND LTDCOROMANDEL INTERNTL. LTDCROMPT GREA CON ELEC LTD
CITY UNION BANK LTDCUMMINS INDIA LTDDABUR INDIA LTDDALMIA BHARAT LIMITED
DEEPAK NITRITE LTDDIVI S LABORATORIES LTDDIXON TECHNO (INDIA) LTDDLF LIMITED
DR. REDDY S LABORATORIESEICHER MOTORS LTDESCORTS KUBOTA LIMITEDEXIDE INDUSTRIES LTD
FEDERAL BANK LTDGAIL (INDIA) LTDGLENMARK PHARMACEUTICALSGMR AIRPORTS INFRA LTD
GUJ NAR VAL FER & CHEM LGODREJ CONSUMER PRODUCTSGODREJ PROPERTIES LTDGRANULES INDIA LIMITED
GRASIM INDUSTRIES LTDGUJARAT GAS LIMITEDHINDUSTAN AERONAUTICS LTDHAVELLS INDIA LIMITED
HCL TECHNOLOGIES LTDHDFC AMC LIMITEDHDFC BANK LTDHDFC LIFE INS CO LTD
HERO MOTOCORP LIMITEDHINDALCO INDUSTRIES LTDHINDUSTAN COPPER LTDHINDUSTAN PETROLEUM CORP
HINDUSTAN UNILEVER LTD.ICICI BANK LTD.ICICI LOMBARD GIC LIMITEDICICI PRU LIFE INS CO LTD
VODAFONE IDEA LIMITEDIDFC LIMITEDIDFC FIRST BANK LIMITEDINDIAN ENERGY EXC LTD
INDRAPRASTHA GAS LTDTHE INDIAN HOTELS CO. LTDTHE INDIA CEMENTS LIMITEDINDIAMART INTERMESH LTD
INTERGLOBE AVIATION LTDINDUSIND BANK LIMITEDINDUS TOWERS LIMITEDINFOSYS LIMITED
INDIAN OIL CORP LTDIPCA LABORATORIES LTDINDIAN RAIL TOUR CORP LTDITC LTD
JINDAL STEEL & POWER LTDJK CEMENT LIMITEDJSW STEEL LIMITEDJUBILANT FOODWORKS LTD
KOTAK MAHINDRA BANK LTDDR. LAL PATH LABS LTD.LAURUS LABS LIMITEDLIC HOUSING FINANCE LTD
LARSEN & TOUBRO LTD.L&T FINANCE LIMITEDLTIMINDTREE LIMITEDL&T TECHNOLOGY SER. LTD.
LUPIN LIMITEDMAHINDRA & MAHINDRA LTDM&M FIN. SERVICES LTDMANAPPURAM FINANCE LTD
MARICO LIMITEDMARUTI SUZUKI INDIA LTD.MULTI COMMODITY EXCHANGEMETROPOLIS HEALTHCARE LTD
MAX FINANCIAL SERV LTDMAHANAGAR GAS LTD.SAMVRDHNA MTHRSN INTL LTDMPHASIS LIMITED
MRF LTDMUTHOOT FINANCE LIMITEDNATIONAL ALUMINIUM CO LTDINFO EDGE (I) LTD
NAVIN FLUORINE INT. LTDNESTLE INDIA LIMITEDNMDC LTD.NTPC LTD
OBEROI REALTY LIMITEDORACLE FIN SERV SOFT LTD.OIL AND NATURAL GAS CORP.PAGE INDUSTRIES LTD
PIRAMAL ENTERPRISES LTDPERSISTENT SYSTEMS LTDPETRONET LNG LIMITEDPOWER FIN CORP LTD.
PIDILITE INDUSTRIES LTDPI INDUSTRIES LTDPUNJAB NATIONAL BANKPOLYCAB INDIA LIMITED
POWER GRID CORP. LTD.PVR INOX LIMITEDTHE RAMCO CEMENTS LIMITEDRBL BANK LIMITED
REC LIMITEDRELIANCE INDUSTRIES LTDSTEEL AUTHORITY OF INDIASBI CARDS & PAY SER LTD
SBI LIFE INSURANCE CO LTDSTATE BANK OF INDIASHREE CEMENT LIMITEDSHRIRAM FINANCE LIMITED
SIEMENS LTDSRF LTDSUN PHARMACEUTICAL IND LSUN TV NETWORK LIMITED
SYNGENE INTERNATIONAL LTDTATA CHEMICALS LTDTATA COMMUNICATIONS LTDTATA CONSUMER PRODUCT LTD
TATA MOTORS LIMITEDTATA POWER CO LTDTATA STEEL LIMITEDTATA CONSULTANCY SERV LT
TECH MAHINDRA LIMITEDTITAN COMPANY LIMITEDTORRENT PHARMACEUTICALS LTRENT LTD
TVS MOTOR COMPANY LTDUNITED BREWERIES LTDULTRATECH CEMENT LIMITEDUNITED SPIRITS LIMITED
UPL LIMITEDVEDANTA LIMITEDVOLTAS LTDWIPRO LTD
ZYDUS LIFESCIENCES LTD   

आप चाहे तो किसी भी ब्रोकिंग कंपनी के अप्लिकेशन में कंपनी के नाम के सामने FUT टाइप कर भी आप फ्यूचर सेगमेंट में लिस्टेड कंपनियों को सर्च कर सकते है | सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट अधिकतम 3 महीने के लिए किया जाते है | नियत समय के बाद सभी कॉन्ट्रैक्ट अवैध हो जाते है | सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को उसके एक्सपायरी से पहले ही खरीद बिक्री कर लेना आवश्यक होता है | बुक वैल्यू क्या है

फ्यूचर सेगेमेंट में ट्रेडिंग के लाभ

फ्यूचर सेगमेंट में कार्य करने के दो प्रमुख लाभ है |

इंट्राडे के अलावा शॉर्ट सेलिंग का मौका :- फ्यूचर सेगमेंट आपको इंट्राडे के अलावा पोजीशन ट्रेडिंग या अन्य ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में भी शॉर्ट सेलिंग करने का मौका प्रदान है | ऐसा होने से ट्रेडर्स लम्बे समय तक चलने वाले गिरावट का भी भरपूर लाभ ले सकते हैं | 

मार्जिन का लाभ :- फ्यूचर सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग कि तुलना में मार्जिन का लाभ अधिक मिलता है | अर्थात हम कम पूंजी में अधिक ट्रेड कर पाते है |

शेयर बाज़ार में आप्शन सेगमेंट (Option segment in stock market)

ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसी युक्ति है जिसमे किसी एसेट कि पूरी कीमत अदा किये बिना मात्र थोडा सा प्रीमियम भुगतान कर, ट्रेडिंग किया जा सकता है | आज कल के इस इन्टरनेट के डिजिटल दौर में ट्रेडर लोग आप्शन ट्रेडिंग करना अधिक पसंद करते है | इसका कारण बहुत कम पूंजी के साथ अधिक ट्रेड कर पाना है |

फ्यूचर सेगेमेंट में लिस्टेड कंपनिया (Companies listed in future segment)

आप्शन ट्रेडिंग बड़ा ही रोमांचक होता है | इसमें आप एक ही दिन में अपने पैसे को दोगुना या तीन गुना बना सकते है लेकिन यदि आपका ट्रेड गलत दिशा में चला जाता है तब आपकी पूंजी एक ही दिन में शून्य भी हो सकती है | आप्शन ट्रेडिंग के इस रोमांचक दुनिया में जिसे एक बार ट्रेडिंग की लत लग जाती है तो उन्हें लॉस हो या मुनाफा वो ट्रेडिंग छोड़ नहीं पाते है |

किसी भी एसेट का प्रीमियम उसके स्पॉट बाज़ार के कीमत से बहुत कम होता है | स्पॉट बाज़ार में एसेट कीमत में उतार चढाव के साथ साथ प्रीमियम भी अपनी वैल्यू बदलता रहता है | आप्शन सेगमेंट में दो केटेगरी होता है, पहला CALL तथा दूसरा PUT | यदि आपको लगता है कि बाज़ार तेज़ है तथा बाज़ार ऊपर कि और जाने वाली है तब आप उस एसेट के CALL को खरीद सकते है या उस एसेट के PUT को बेच सकते है |

ठीक इसके विपरीत जब आपको लगता है कि बाज़ार में मंदी का दौर आने वाला है या आपका टेक्नीकल एनालिसिस बाज़ार में कमजोरी का संकेत दे रहा है तब आप उस एसेट का PUT खरीद सकते है या CALL को बेच सकते है | किसी भी एसेट के आप्शन प्रीमियम को निम्न सूत्र कि सहायता से ज्ञात किया जा सकता है |

आप्शन प्रीमियम = इन्ट्रिन्सिक वैल्यू (Intrinsic Value) + टाइम वैल्यू (Time Value) + वोलैटिलिटी वैल्यू (Volatility Value)

आप्शन सेगमेंट की आवश्यकता 

इक्विटी तथा फ्यूचर सेगेमेंट में ट्रेड करने के लिए ट्रेडर को अधिक पूंजी कि आवश्यकता पड़ती थी | इन्ही समस्या को देखते हुये तथा शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कि वॉल्यूम बढाने के उद्देश्य से शेयर बाज़ार में आप्शन ट्रेडिंग को इजाद किया गया | प्रीमियम कि कीमत बहुत कम होने के कारण ट्रेडर कम पूंजी में अधिक ट्रेड कर पाते है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

फ्यूचर और ऑप्शन में क्या अंतर है?

फ्यूचर और ऑप्शन दोनों ही वित्तीय बाजारों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण हैं जो निवेशकों को भविष्य में किसी निश्चित संपत्ति की कीमत पर सौदा करने की अनुमति देते हैं | इन दोनों के मध्य के अंतर को हम निम्न प्रकार से समझ सकते है |

फ्यूचर (Future)

  • परिभाषा: फ्यूचर सेगमेंट में फ्यूचर एग्रीमेंट करने के लिए हमें एक टोकन धनराशि का भुगतान करना पड़ता है | फ्यूचर में ट्रेड करने वाले ट्रेडर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जिसमे ट्रेडर नियत समय में कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने का वचन देता है |

विशेषताएं:

  • बाध्यकारी: एक बार जब कोई फ्यूचर का कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है, तो दोनों पक्षों को उसका पालन करना होता है, चाहे बाजार की कीमतें ऊपर चली जाएं या नीचे |
  • मानकीकृत: फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट आमतौर पर मानकीकृत होते हैं, जिसका अर्थ है कि वे सभी समान शर्तों के साथ होते हैं।
  • मार्जिन: फ्यूचर ट्रेडिंग के लिए मार्जिन की आवश्यकता होती है, जो कि कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत का एक छोटा सा हिस्सा होता है |

ऑप्शन (Option)

  • परिभाषा: एक ऐसी युक्ति है जिसमे किसी एसेट कि पूरी कीमत अदा किये बिना मात्र थोडा सा प्रीमियम भुगतान कर, ट्रेडिंग किया जा सकता है | यह किसी व्यक्ति को एक निश्चित कीमत पर एक निश्चित संपत्ति को खरीदने या बेचने का अधिकार देता है, लेकिन उसे ऐसा करने की बाध्यता नहीं होती है |

विशेषताएं:

  • अधिकार, बाध्यता नहीं: ऑप्शन खरीदने वाले व्यक्ति के पास अधिकार होता है कि वो इसे बेचेगा या नहीं | लेकिन यदि आप्शन खरीदने वाला व्यक्ति व्यक्ति खरीदने का फैसला करता है तब आप्शन सेलर को बेचने कि बाध्यता होती है |

प्रकार:

  • कॉल ऑप्शन: एक CALL ऑप्शन खरीदने वाला व्यक्ति को एक निश्चित कीमत पर एक संपत्ति खरीदने का अधिकार मिलता है |
  • पुट ऑप्शन: एक PUT ऑप्शन खरीदने वाला व्यक्ति को एक निश्चित कीमत पर एक संपत्ति बेचने का अधिकार देता है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

शेयर बाज़ार में फ्यूचर सेगमेंट क्या है?

फ्यूचर सेगमेंट में फ्यूचर एग्रीमेंट करने के लिए हमें एक टोकन धनराशि का भुगतान करना पड़ता है | फ्यूचर में ट्रेड करने वाले ट्रेडर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जिसमे ट्रेडर नियत समय में कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने का वचन देता है | कंपनी के शेयर या इंडेक्स का फ्यूचर कीमत उसके वर्तमान कीमत से अलग होता है |

शेयर बाज़ार में फ्यूचर कीमत कैसे ज्ञात करते है?

कंपनी के शेयर या इंडेक्स का फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) ज्ञात करने का फार्मूला निम्न है |

फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) = स्पॉट बाज़ार मूल्य * [1 + (RF * (X/365) – D)]

शेयर बाज़ार में फ्यूचर कीमत का सूत्र क्या है?

कंपनी के शेयर या इंडेक्स का फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) ज्ञात करने का फार्मूला निम्न है |
फ्यूचर कीमत (वायदा मूल्य) = स्पॉट बाज़ार मूल्य * [1 + (RF * (X/365) – D)]

जहाँ :-

स्पॉट बाज़ार मूल्य का अर्थ एसेट कि वर्तमान कीमत
RF का अर्थ है रिस्क फ्री रेट :- ये वो ब्याज दर होता है जो सामान्य परिस्थितियों में कोई व्यक्ति साल भर में कमा सकता है |
X का अर्थ है एक्स्पायरी के अवशेष दिन
D का अर्थ है डिविडेंड

फ्यूचर सेगेमेंट में कितनी कंपनिया लिस्टेड है?

शेयर बाज़ार में 4000 से भी अधिक कंपनिया लिस्टेड है लेकिन सभी कंपनिया फ्यूचर सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए उपलब्ध नहीं है | फ्यूचर सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए 200 से भी कम कंपनिया मौजूद है | आप चाहे तो किसी भी ब्रोकिंग कंपनी के अप्लिकेशन में कंपनी के नाम के सामने FUT टाइप कर भी आप फ्यूचर सेगमेंट में लिस्टेड कंपनियों को सर्च कर सकते है |

फ्यूचर सेगेमेंट में ट्रेडिंग के लाभ क्या है?

फ्यूचर सेगमेंट में कार्य करने के दो प्रमुख लाभ है |

इंट्राडे के अलावा शॉर्ट सेलिंग का मौका :- फ्यूचर सेगमेंट आपको इंट्राडे के अलावा पोजीशन ट्रेडिंग या अन्य ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में भी शॉर्ट सेलिंग करने का मौका प्रदान है | ऐसा होने से ट्रेडर्स लम्बे समय तक चलने वाले गिरावट का भी भरपूर लाभ ले सकते हैं |

मार्जिन का लाभ :- फ्यूचर सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग कि तुलना में मार्जिन का लाभ अधिक मिलता है | अर्थात हम कम पूंजी में अधिक ट्रेड कर पाते है |

शेयर बाज़ार में आप्शन सेगमेंट क्या है?

ऑप्शन सेगमेंट एक ऐसी युक्ति है जिसमे किसी एसेट कि पूरी कीमत अदा किये बिना मात्र थोडा सा प्रीमियम भुगतान कर, ट्रेडिंग किया जा सकता है | आज कल के इस इन्टरनेट के डिजिटल दौर में ट्रेडर लोग आप्शन ट्रेडिंग करना अधिक पसंद करते है | इसका कारण बहुत कम पूंजी के साथ अधिक ट्रेड कर पाना है |

आप्शन सेगमेंट की आवश्यकता कि आवश्यकता क्यों पड़ी?

इक्विटी तथा फ्यूचर सेगेमेंट में ट्रेड करने के लिए ट्रेडर को अधिक पूंजी कि आवश्यकता पड़ती थी | इन्ही समस्या को देखते हुये तथा शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कि वॉल्यूम बढाने के उद्देश्य से शेयर बाज़ार में आप्शन ट्रेडिंग को इजाद किया गया | प्रीमियम कि कीमत बहुत कम होने के कारण ट्रेडर कम पूंजी में अधिक ट्रेड कर पाते है |

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस का क्या मतलब है?

फ्यूचर एंड ऑप्शन (Future and Options) (F&O)एक डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट होते हैं। इसमे ट्रेडर को इक्विटी करेंसी या स्टॉक में बहुत कम पूंजी ट्रेड कर सकते है या पोजीशन बना सकते है | आज कल नए नए ट्रेडर बाज़ार में आते ही फ्यूचर एंड ऑप्शंस के जोखिम का अंदाजा लगाये बिना बाज़ार में ट्रेडिंग करना आरंभ कर देते है और अपना बड़ा लॉस करा लेते है

आज हमने जाना (Today We Learned)

मेरे प्रिय पाठकों, आज़ के अपने इस लेख फ्यूचर एंड ऑप्शंस क्या है / What is future and options Full Details in Hindi में हम सबने बहुत कुछ कवर किया है, फ्यूचर तथा आप्शन को अलग अलग बड़े विस्तार से वर्णन किया है |

हम आशा करते है कि अब आपको फ्यूचर एंड ऑप्शंस से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment