अब तक के पिछले लेखों में हम सबने कैंडल, मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न, डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न, शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के के बारे में विस्तार से अध्ययन है | इसके अलावा हमने कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के सभी प्रकार को विस्तार से समझा | आज के इस लेख में हम सब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) को समझेंगे |
आज के इस लेख हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) in hindi में हम सब जानेंगे कि हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? चार्ट में इस पैटर्न का निर्माण कब होता है, इस पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी क्या होती है, ट्रेडर इस पैटर्न में ट्रेड कब लें तथा हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहा लगाया जाता है |
हैंगिंग मैन कैंडल (Hanging Man Candle):-इसका आकार ठीक हैमर कैंडल के जैसा ही होता है फर्क सिर्फ इतना होता है कि हैमर कैंडल का निर्माण ट्रेंड के बॉटम पर होता है लेकिन हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण ट्रेंड के टॉप पर होता है | हैमर कैंडल एक बुलिश कैंडल है जबकि हैंगिंग मैन कैंडल एक बेयरिश कैंडल है |
जब किसी कैंडल में बॉडी ऊपर तरफ हो तथा कैंडल का लोअर शैडो, बॉडी के दुगने से भी बड़ा हो तब इस इस प्रकार के कैंडल को हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) कहा जाता है | इस प्रकार के कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है | इस कैंडल को बेयरिश कैंडल कहा जाता है क्योंकि ये कैंडल अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है |
जब इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब ऐसा माना जाता है कि तेज़ी का दौर समाप्त हो गया है तथा मंदी का दौर आरंभ होने वाला है | जब भी कोई ट्रेडर चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करता है तब वह कैंडल स्टिक पैटर्न का अध्ययन अवश्य करता है | इस कारण से कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व और बढ़ जाता है |
हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) की विशेषताएं
हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) में बॉडी छोटी होती है | हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) में लोअर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक बड़ा होता है | इस कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या होता है तो बहुत छोटा होता है | ये कैंडल लाल या हरा हो सकता है लेकिन लाल Hanging Man Candle के परिणाम देने की क्षमता बेहतर होती हैं | इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) की पुष्टि हो जाती है | हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) Full Explain in hindi:-हैंगिंग मैन कैंडल एक बेयरिश कैंडल है जो अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है | जब कोई शेयर आप ट्रेंड में चल रहा होता है तब यदि इस ट्रेंड के टॉप पर किसी हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इस चार्ट के फार्मेशन को हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) कहा जाता है |
दरअसल जब इस पैटर्न का निर्माण होता है तब ऐसा माना जाता है कि शेयर में तेज़ी का अंत हो गया है तथा बेयरिश ट्रेंड का आरंभ हो गया है | यदि इस पैटर्न के बाद किसी ऐसे बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाये जो हैंगिंग मैन कैंडल के हाई को ब्रेक न करें तो इस हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) कन्फर्म पैटर्न मान लिया जाता है | तथा इस बेयरिश कैंडल को पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) की पहचान कैसे करें?यह कैंडल एक बेयरिश कैंडल है अर्थात इस पैटर्न का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर या शेयर के रेजिस्टेंस के लेवल पर होता है | अतः इस पैटर्न की खोज के लिए आपको ऐसे शेयर की तलाश करनी चाहिए जो शेयर अपट्रेंड में चल रही हो या अपने रेजिस्टेंस के लेवल के आस पास हो |
ऐसे में यदि टॉप पर ऐसे कैंडल का निर्माण हो जाये जिसमे बॉडी ऊपर की तरफ हो तथा शैडो लंबी लेकिन निचे की तरफ हो तब ये हैंगिंग मैंन कैंडल है | इस प्रकार से बने चार्ट के फार्मेशन को संयुक्त रूप से हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) कहा जाता है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-जब कोई शेयर अपट्रेंड में या अपने रेजिस्टेंस के लेवल के आस पास आता है तब एक दौर ऐसा आता है जब ट्रेडर को कंपनी का शेयर उसकी फेयर वैल्यू से अधिक नजर आने लगती है | इस स्थिति में ट्रेडर कंपनी के शेयर में खरीदारी नहीं करते है बल्कि बिकवाली करने के लिए तैयार रहते है |
इस स्थिति में जब किसी बड़े ट्रेडर/निवेशक को कंपनी का शेयर उसकी फेयर वैल्यू से अधिक नज़र आती है तब वे बाज़ार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर में बिकवाली कर देते है | ऐसे में एक बड़ी लाल मारुबोजु कैंडल का निर्माण हो जाता है | बड़ी गिरावट हो जाने के बाद बुल्स शेयर में खरीदारी कर शेयर को ऊपर लेकर चले जाते है जिस कारण से बड़ी लाल मारुबोजु कैंडल हैंगिंग मैन कैंडल में बदल जाती है |
बड़े ट्रेडर/निवेशक के बिकवाली करने के बाद अन्य ट्रेडर को भी कंपनी का शेयर उसके फेयर वैल्यू से अधिक नज़र आने लगता है तथा वे भी समय दर समय शेयर में बिकवाली करना आरंभ कर देंते है जिस कारण से शेयर डाउन ट्रेंड में चला जाता है | वॉरेन बफेट का जीवन दर्शन
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में ट्रेड कब लें?जब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) का फार्मेशन हो जाता है तब हैंगिंग मैन कैंडल के बाद यदि एक ऐसे कैंडल का निर्माण हो जाता है जो बेयरिश कैंडल होता है तथा हैंगिंग मैन कैंडल का हाई को ब्रेक नहीं करता है तब इस पैटर्न को कन्फर्म पैटर्न माना जाता है अन्यथा की स्थिति में नहीं | इस बेयरिश कैंडल को पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है | पैटर्न कन्फर्म हो जाने के बाद शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर एक्टिव हो जाते है |
यदि इस बेयरिश कैंडल (पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल) के बाद बनने वाली कैंडल, पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का low ब्रेक कर निचे चला जाय तब ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड लेता है |
यदि हैंगिंग मैन कैंडल के बाद बनने वाली बेयरिश कैंडल(कन्फर्मेशन कैंडल) इस हैंगिंग मैन कैंडल का हाई ब्रेक करने के बाद बेयरिश कैंडल में बदल बदलता है तब इसे हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) नहीं माना जाता है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में टार्गेट कहाँ लगाये:-हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में ट्रेडर अपना टार्गेट हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) के हाई तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |
इसे एक उदाहरण की सहायता से समझने का प्रयास करते है:-
मान लीजिये कि हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) के हैंगिंग मैन कैंडल का हाई 500 तथा low 485 पर है | इस हैंगिंग मैन कैंडल के बाद बनने वाली बेयरिश कैंडल (कन्फर्मेशन कैंडल) का हाई 491 तथा low 479 है |
अब हम मान लेते है कि ट्रेड में एंट्री का संकेत देने वाली कैंडल, बेयरिश कैंडल (कन्फर्मेशन कैंडल) के low (479) को ब्रेक कर निचे आ जाती है तब ट्रेड में एंट्री लेने के बाद
ट्रेडर का टार्गेट = एंट्री पॉइंट का लेवल – (हैंगिंग मैन कैंडल का हाई – एंट्री पॉइंट का लेवल)
ट्रेडर का टार्गेट = 479 – (500 – 479)
ट्रेडर का टार्गेट = 479 – 21
ट्रेडर का टार्गेट = 458 रुपये |
अर्थात इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 458 लगायेंगे | इसके अलावा आप ट्रेलिंग टार्गेट का प्रयोग कर टार्गेट को बड़ा बना सकते है | ट्रेलिंग टार्गेट का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक छोटे टाइम फ्रेम के चार्ट पर कोई ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई न दे |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में स्टॉप लॉस कहाँ लगाये:-हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में ट्रेडर, ट्रेड लेने के बाद अपना स्टॉप लॉस हैंगिंग मैन कैंडल का हाई लगाते है | उपरोक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 500 रुपये के लेवल पर लगायेंगे | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न तथा हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में अंतर:-हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न तथा हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में अंतर(Difference between hanging man candlestick pattern and hammer candlestick pattern) को निम्न प्रकार से देखा जा सकता है :-
क्रम संख्या हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न 1 हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण अपट्रेंड के टॉप पर या रेजिस्टेंस के लेवल के आस-पास होता है | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण डाउन ट्रेंड के बॉटम पर या शेयर के सपोर्ट लेवल के आस-पास होता है | 2 यह एक बेयरिश कैंडल है | यह एक बुलिश कैंडल है | 3 ऐसा माना जाता है कि इस पैटर्न के निर्माण के बाद तेज़ी का दौर समाप्त हो जाता है | ऐसा माना जाता है कि इस पैटर्न के निर्माण के बाद मंदी का दौर समाप्त हो जाता है | 4 इस पैटर्न के बाद एक बेयरिश कैंडल होना आवश्यक है | इस पैटर्न के बाद एक बुलिश कैंडल होना आवश्यक है |
इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:- हैंगिंग मैन कैंडल क्या है ?जब किसी कैंडल में बॉडी ऊपर तरफ हो तथा कैंडल का लोअर शैडो, बॉडी के दुगने से भी बड़ा हो तब इस इस प्रकार के कैंडल को हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) कहा जाता है | इस प्रकार के कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है |
हैंगिंग मैन कैसा कैंडल है?यह एक बेयरिश कैंडल है क्योंकि ये कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है | जब इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब ऐसा माना जाता है कि तेज़ी का दौर समाप्त हो गया है तथा मंदी का दौर आरंभ होने वाला है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) किसे कहा जाता है?हैंगिंग मैन कैंडल एक बेयरिश कैंडल है जो अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है | जब कोई शेयर आप ट्रेंड में चल रहा होता है तब यदि इस ट्रेंड के टॉप पर किसी हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इस चार्ट के फार्मेशन को हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) कहा जाता है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में टार्गेट कहाँ लगाये?हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में ट्रेडर अपना टार्गेट हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) के हाई तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें?हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में ट्रेडर, ट्रेड लेने के बाद अपना स्टॉप लॉस हैंगिंग मैन कैंडल का हाई लगाता है |
आज हमने जाना(Today We Learned)मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) in hindi में हम सबने जाना कि हैंगिंग मैन कैंडल क्या होता है, हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाया जाता है | मै आशा करता हूँ कि अब आपको हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी |
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |
यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |
🔆🔆🔆🔆🔆
ACHCHA PRAYAS HAI
GOOD WORK