कैंडलस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern Full Details In Hindi

यदि आप शेयर बाज़ार में कार्य करते होंगे तो आप शेयर बाज़ार के चार्ट या कैंडल स्टिक चार्ट के बारे में अवश्य जानते होंगे | लेकिन जिन व्यक्ति के लिए शेयर बाज़ार नया है उनके लिए  शेयर बाज़ार के चार्ट, कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न तथा कैंडल स्टिक पैटर्न को समझना थोडा कठिन होता है | अतः आज कैंडलस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern Full Details In Hindi के इस लेख में कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे |

Table of Contents

कैंडल-Candle

इस कैंडल की खोज जापान में एक व्यापारी मुनेहिसा होमा द्वारा चावल के दाम को ट्रैक करने के लिए किया गया था, जिस कारण  इसे जापानी कैंडल भी कहा जाता है | शेयर बाज़ार में कई प्रकार के चार्ट होते है लेकिन उनमे कैंडल स्टिक चार्ट बहुत ही उपयोगी होती है | यह शेयर पर हो रहे प्राइस-एक्शन को एक कैंडल के माध्यम से दर्शाती है | ट्रेडिंग(trading) कैसे सीखे ?

यह पूंछ तथा बॉडी से मिलकर बना होता है | यदि आपने चार्ट को देखा होगा तो आपको कैंडल कई आकार की दिखाई देती है जैसे:–

  • कोई बड़ी लम्बी कैंडल होती है, कोई छोटी कैंडल होती है |
  • कोई हरी कैंडल होती है तो कोई लाल कैंडल होती है |
  • किसी कैंडल में बॉडी बड़ी होती है किसी में छोटी |
  • किसी कैंडल में पूंछ बड़ी होती है तो किसी में पूंछ छोटी होती है
  • किसी कैंडल में बॉडी न के बराबर होती है तो किसी में पूंछ न के बराबर होती है
  • सभी कैंडल के अलग-अलग होना अलग-अलग आंकडे को दर्शाता है|

ये सभी कैंडल आपस में एक खास पैटर्न बनाते है जिनका प्रयोग कर ट्रेडर लाभ कमाते है | आज हम सब इन्ही पैटर्न के बारे में विस्तार से जानेंगे | 

कैंडलेस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern

कैंडलेस्टिक चार्ट में समय समय पर एक खास पैटर्न बनाती जहाँ से बाज़ार / शेयर का ट्रेंड बदल जाने का संकेत मिलता है | ऐसे पैटर्न को कैंडलेस्टिक पैटर्न (Candlestick Pattern) कहा जाता है | यह तीन प्रकार के होते है |

  • एकल कैंडल स्टिक पैटर्न
  • डबल कैंडल स्टिक पैटर्न
  • ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न 

एकल कैंडलस्टिक पैटर्न(Single Candlestick Pattern)

कैंडलेस्टिक पैटर्न के ऐसे पैटर्न जिनके निर्माण में केवल एक कैंडल की जरुरत पड़ती है वे एकल कैंडलेस्टिक पैटर्न कहलाते है | ये निम्न प्रकार के होते है |

मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern)

जब किसी कैंडल का वॉल्यूम ज्यादा हो लेकिन शैडो बहुत कम हो या बहुत छोटा है, तो ऐसे कैंडल को मारुबोजु कैंडल कहते है |

मोरुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न(Morubozu candlestick pattern)

यह दो प्रकार का होता है :–
 
हरा मारूबोज़ू (Green Marubozu)

इस कैंडल का निर्माण तब होता है जब किसी कंपनी के शेयर में अचानक कोई बड़ी डिमांड आ जाती है जिससे शेयर में बड़ी खरीदारी की जाती है | ऐसी स्थिति में एक हरा मारूबोज़ू कैंडल बनता है |

यह एक पाजिटिव ट्रेड का संकेतक है | यह लगातार गिरावट के ट्रेंड में चल रही कंपनी के शेयर में रिवर्शल के संकेत देता है | एडवांस/डिक्लाइन रेशियो क्या है ?

लाल मारुबोजू कैंडल(Red Marubozu Candle)

इस कैंडल का निर्माण तब होता है जब किसी कंपनी के शेयर में अचानक कोई बड़ी सप्लाई आ जाती है, जिससे शेयर में बड़ी बिकवाली की जाती है | ऐसी स्थिति में एक बड़ी लाल कैंडल का निर्माण होता है जिसे मारूबोज़ू कैंडल कहा जाता है |

यह अपट्रेंड में चल रहे कंपनी के शेयर में ट्रेड रिवर्शल का संकेत देता है | अतः लगातार यह अपट्रेंड में चल रहे कंपनी/इंडेक्स के शेयर की दिशा डाउन ट्रेंड में मोड़ देती है | Read More…

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (Doji Candlestick Pattern)

यदि किसी कैंडल में वाल्यूम बहुत कम हो या न के बराबर हो लेकिन अप्स तथा डाउन ज्यादा हो अर्थात बॉडी न के बराबर लेकिन शैडो लंबी हो  तो इस प्रकार के कैंडल को डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है |

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न मुख्यतः 5 प्रकार के होते है

  • डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न
  • लॉन्ग लेग डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न
  • ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न
  • ग्रे स्टोन डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न
  • 4-prise डोजी कैंडल स्टिक पैटर्न

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न (Doji Candlestick Pattern)

सभी डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड रिवर्शल होते है | ये किसी ट्रेंड के टॉप या बाटम में होते है | Read More…

हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न – Hammer Candlestick Pattern

जब किसी कैंडल में निचे की तरफ शैडो बड़ा हो तथा बॉडी ऊपर की तरफ बहुत छोटी हो तो इसे हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है | इस कैंडल में बॉडी के ऊपर या तो शैडो नहीं होता है या बहुत ही छोटी होती है | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर !

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न - Hammer Candlestick Pattern

 

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के गुण

  • यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है |
  • यह डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलता है |
  • यह चार्ट के बाटम पर देखने को मिलता है |
  • यदि इसकी अगली कैंडल हैमर के low को तोड़ दें तो इसे हैमर कैंडल नहीं माना जाता है |

जब कोई शेयर डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रहा होता है तब इस पैटर्न का निर्माण होता है | इस पैटर्न के निर्माण होने का अर्थ है कि अब मंदी के दौर का अंत हो गया है तथा तेज़ी के दौर आरंभ होने वाला है | इस पैटर्न के इसी तेज़ी के संकेत का लाभ उठा कर ट्रेडर, ट्रेडिंग करते है तथा लाभ कमाता है | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग कैसे करें |

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern)

इस कैंडलस्टिक पैटर्न में शैडो ऊपर की तरफ़ बनती है तथा शैडो लंबी होती है | यह अपट्रेंड को डाउन ट्रेंड में बदलने का कार्य करती है |

  • अपट्रेंड या डाउन ट्रेंड को पहचानने के लिए कम से कम 20-25 कैंडल के ट्रेंड को देखा जाता है |
  • यदि इस कैंडल के बाद एक बेयरिश कैंडल बनती है जो शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को न तोड़े, तो डाउन ट्रेंड का कन्फर्मेसन मिल जाता है |
  • शूटिंग स्टार लाल तथा हरा किसी भी रंग का हो सकता है |
  • शूटिंग स्टार कैंडल में बॉडी के बाद भी शैडो हो सकता है लेकिन बॉडी से बड़ी नहीं होनी चाहिए |
  • यदि शूटिंग स्टार कैंडल में बॉडी के बाद शैडो बॉडी से बड़ा है तब इसे शूटिंग स्टार कैंडल नहीं माना जायेगा |

इस पैटर्न का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर पर होता है | इस पैटर्न के निर्माण के बाद मंदी के दौर का आरंभ माना जाता है | इसका आकार इन्वर्टेड हैमर कैंडल की तरह होता है | बस फर्क इतना होता है इन्वर्टेड हैमर कैंडल डाउन ट्रेंड के बॉटम पर बनता है तथा शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) अपट्रेंड के टॉप पर होता है |

हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न (Hanging Man Candlestick Pattern)

हैंगिंगमैंन कैंडल स्टिक पैटर्न के कैंडल का आकार हैमर कैंडलस्टिक के जैसा होता है लेकिन इसमे कैंडल के बॉडी के ऊपर एक छोटा सा शैडो होता है | यह अप ट्रेंड को डाउन ट्रेंड में बदलने का कार्य करता है |

यदि हैंगिंगमैंन कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद एक लाल कैंडल का निर्माण हो जो हैंगिंग मैंन कैंडल के हाई को अनब्रेक करें तो हैंगिंगमैंन कैंडलस्टिक पैटर्न का कन्फर्मेसन मिल जाता है |

इसका अगला कैंडल जैसे ही लाल कैंडल का low ब्रेक करे तो 1:1 के लक्ष्य के लिए शेयर को sell कर ट्रेडर लाभ कमाते है | इस पैटर्न में स्टॉप लॉस हैंगिंगमैंन कैंडल का हाई लगाया जाता है | हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) In Hindi

इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न(Inverted Hammer Candlestick Pattern)

इन्वर्टेड हैमर कैंडल का आकार ठीक उल्टे हैमर कैंडल की तरह होता है इस कारण से इसे इन्वर्टेड हैमर कैंडल कहा जाता है | जब यह कैंडल डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर बनता है तब इसे इन्वर्टेड हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न(Inverted Hammer Candlestick Pattern) कहा जाता है | इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर को अपट्रेंड में बदलने का संकेत  देता है | एक ट्रेडर इसी संकेत का लाभ उठा कर ट्रेड लेता है तथा बड़ा मुनाफा कमाता है |

डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न(Double Candlestick Pattern)

पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न(Piercing Candlestick Pattern)

कैंडलस्टिक का यह पैटर्न डाउन ट्रेंड को अप ट्रेंड में बदलता है | यह दो कैंडल से मिलकर बनता है | जिस कारण से इसे डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न भी कहा जाता है |

जब शेयर बाज़ार या शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहे होते है तो पहले एक बड़ी बेयरिश कैंडल बनती है उसके बाद अगली कैंडल में बेयरिश कैंडल बनती है लेकिन अचानक खरीदारी आने के बाद अपना रुख बदलकर बेयरिश कैंडल बुलिश कैंडल में बदल जाती है | यदि यह अपने पिछले बेयरिश लाल कैंडल का 50 से 60 प्रतिशत कवर कर लेती है तो इस प्रकार के कैंडल जोड़े को पियार्शिंग पैटर्न कहा जाता है |

पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न(Piercing Candlestick Pattern)

यदि इन दोनों कैंडल (पियार्शिंग पैटर्न) के बाद एक बुलिश कैंडल बने तथा पियार्शिंग पैटर्न के लो को ब्रेक न करें तो ट्रेंड रिवर्शल का संकेत मिल जाता है |

अब अगली कैंडल जैसे ही इस तीसरी कैंडल का हाई ब्रेक करे तो खरीदारी का ट्रेड लिया जा सकता है |

डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न(Dark Cloud Cover Candlestick Pattern)

यह पियार्शिंग पैटर्न का ठीक उल्टा होता है | यह अप ट्रेंड को डाउन ट्रेंड में बदलता है | जब शेयर बाज़ार या शेयर अप ट्रेंड में चल रहे होते है तो पहले एक बड़ी बुलिश कैंडल बनती है उसके बाद अगली कैंडल बुलिश  कैंडल बनने वाली होती है लेकिन अचानक बिकवाली आने के कारण अपना रुख बदलकर बुलिश कैंडल बेयरिश कैंडल में बदल जाती है | यदि यह अपने पिछले बुलिश (हरे ) कैंडल का 50 से 60 प्रतिशत कवर कर लेती है तो इस प्रकार के कैंडल जोड़े को डार्क क्लाउड कवर पैटर्न कहा जाता है |

डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न(Dark Cloud Cover Candlestick Pattern)

यदि इन दोनों कैंडल (डार्क क्लाउड कवर पैटर्न) के बाद एक बेयरिश कैंडल बने तथा डार्क क्लाउड कवर पैटर्न के हाई को ब्रेक न करें तो ट्रेंड रिवर्शल का संकेत मिल जाता है |

अब अगली कैंडल जैसे ही इस तीसरी कैंडल का लो ब्रेक करे तो बिकवाली का ट्रेड लिया जा सकता है |इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर !

बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Engulfing Candlestick Pattern)

यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है | यह डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर को अप ट्रेंड में बदल देती है | यह भी दो कैंडल से मिलकर बना होता है |

जब डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर में लगातार गिरावट हो रही हो तब एक ऐसी कैंडल जो अपने पिछले बेयरिश कैंडल को 100 प्रतिशत कवर कर एक बुलिश कैंडल का निर्माण कर दें तो इस प्रकार के कैंडल को बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है |

बुलिश एन्गाल्फिन कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Engulfin Candlestick Pattern)

यदि बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बनने के बाद एक बुलिश कैंडल का निर्माण हो जाये जो बुलिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के लो को ब्रेक न करें तो ट्रेंड रिवर्शल कन्फर्म हो जाता है | 

अब अगली कैंडल जैसे ही तीसरी बुलिश कैंडल का हाई ब्रेक करती है तो इसमे खरीदारी का ट्रेड लिया जा सकता है |

बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Engulfing Candlestick Pattern)

यह अप ट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देती है | यह भी दो कैंडल से मिलकर बना होता है | जब कोई शेयर की चाल अपट्रेंड में होती है तब एक ऐसी बेयरिश कैंडल जो अपने पिछले बुलिश कैंडल को 100 प्रतिशत कवर कर एक बड़ी बेयरिश कैंडल का निर्माण कर दें तो इस प्रकार के कैंडल को बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है |

बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Engulfing Candlestick Pattern)

यदि बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बनने के बाद एक बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाये जो बेयरिश  एन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न के हाई को ब्रेक न करें तो ट्रेंड रिवर्शल कन्फर्म हो जाता है | अब अगली कैंडल जैसे ही तीसरी बेयरिश कैंडल का लो ब्रेक करती है तो इसमे बिकवाली का ट्रेड लिया जा सकता है | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर !

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Harami Candlestick Pattern)

यह पैटर्न डाउन ट्रेंड को अप ट्रेंड में बदल देता है |  जब किसी डाउन ट्रेंड में बेयरिश कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनती है जो अपने पिछले बेयरिश कैंडल को 50 प्रतिशत से कम कवर करती है | तो इन दोनों कैंडल को संयुक्त रूप से बुलिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है |

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Harami Candlestick Pattern)

इसके बाद जब एक तीसरी कैंडल ऐसी बनती है जो बुलिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न के Low को ब्रेक नहीं करता है तो अपट्रेंड का संकेत मिल जाता है | इसके बाद अगली चौथी कैंडल जैसे ही तीसरी कैंडल के हाई को ब्रेक करे तो खरीदारी में ट्रेड लिया जा सकता है |

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Harami Candlestick Pattern)

जब किसी अपट्रेंड में बुलिश कैंडल के बाद एक बेयरिश कैंडल बनती है जो अपने पिछले बुलिश कैंडल को 50 प्रतिशत से कम कवर करती है | तो इन दोनों कैंडल को संयुक्त रूप से बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |

बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न / Bearish Harami CandleStick Pattern Full Details in Hindi

इसके बाद जब एक तीसरी ऐसी बेयरिस कैंडल बनती है जो बेयरिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न के हाई को ब्रेक नहीं करता है तो डाउन ट्रेंड का संकेत मिल जाता है | इसके बाद अगली चौथी कैंडल जैसे ही तीसरी कैंडल के लो को ब्रेक करे तो ट्रेडर खरीदारी में ट्रेड लेता है |

ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न:-

जब किसी पैटर्न के निर्माण के लिए तीन कैंडल की आवश्यकता पड़ती है तब इस प्रकार के कैंडल पैटर्न को ट्रिपल कैंडल स्टिक पैटर्न कहा जाता है | इस वर्ग में निम्न चार पैटर्न आते है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Evening Star Candlestick Pattern)

यह एक ट्रेंड रिवर्शल कैंडल स्टिक पैटर्न  है, जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलता है | जब कोई शेयर या इंडेक्स डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रहा हो तो  लाल कैंडल के बाद एक ऐसा कैंडल जिसकी पूंछ दोनों तरफ लगभग बराबर हो तथा लेकिन  बॉडी बहुत छोटी हो तो ऐसे कैंडल को मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |

इस कैंडल के बाद जब एक बुलिश कैंडल बने तथा यह अपने पिछले कैंडल के low को ब्रेक न करें तब ट्रेंड रिवर्शल का कन्फर्म हो जाता है |  अगली कैंडल जैसे ही बुलिश कैंडल का हाई ब्रेक करती है तब ट्रेडर खरीदारी में ट्रेड ले लेता है | शेयर बाज़ार क्या है ?

इवनिंग स्टार कैंडल स्टिक पैटर्न(Evening Star Candlestick Pattern)

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में कैंडल का बॉडी बहुत छोटा होता है, लेकिन ऊपर तथा निचे शैडो बड़ी होती है |

  • यदि इस कैंडल के बाद एक लाल (बेयरिश) कैंडल बनती है तो इस पैटर्न को कन्फर्म मान लिया जाता है |
  • इसके बाद अगर अगली कैंडल लाल कैंडल को ब्रेक करें तो ट्रेडर sell में अपना पोजिशन बनाते है |
  • यह अपट्रेंड को डाउन ट्रेंड में बदलती है |
  • अपट्रेंड के कन्फर्मेसन के लिए ट्रेंड के कम से कम 20 कैंडल को देखना चाहिए |
  • स्टॉप लॉस इवनिंग स्टार के कैंडल का हाई लगाया जाता है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

कैंडलस्टिक पैटर्न कितने होते हैं?

कैंडल स्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते है | एकल कैंडल स्टिक पैटर्न तथा डबल कैंडल स्टिक पैटर्न |
एकल कैंडल स्टिक पैटर्न के अंतर्गत मोरुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न, डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न, शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न, हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न, इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न, मोर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न, इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न आते है |
डबल कैंडल स्टिक पैटर्न के अंतर्गत पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न, डार्क क्लाउड, कवर कैंडलस्टिक पैटर्न, बुलिश एन्गाल्फिन कैंडलस्टिक पैटर्न, बेयरिश एन्गाल्फिन कैंडलस्टिक पैटर्न, बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न, बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न आते है |

शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक क्या है ?

कैंडलस्टिक के निम्न भाग होते है |
यह मुख्यतः तीन भाग से मिलकर बना होता है |
बॉडी -> लाल तथा हरे रंग के मोटी आकार को बॉडी कहा जाता है | यह आयताकार होती है जो ओपन तथा क्लोज प्राईस को आपस में जोड़ती है
अपर शैडो -> यह बॉडी के ऊपर का वो हिस्सा होता है जहाँ तक शेयर की कीमत ने उछाल तो मारा लेकिन सस्टेन नहीं कर पाया और निचे आ गया |
लोअर शैडो -> यह बॉडी के निचे का वो हिस्सा होता है जहाँ तक शेयर की कीमत में गिरावट तो हुआ लेकिन खरीदारी के कारण शेयर की कीमत ऊपर आ गया |

कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे सीखें?

कैंडलेस्टिक चार्ट में समय समय पर एक खास पैटर्न बनाती जहाँ से बाज़ार / शेयर का ट्रेंड बदल जाने का संकेत मिलता है | ऐसे पैटर्न को कैंडलेस्टिक पैटर्न (Candlestick Pattern) कहा जाता है | यह दो प्रकार के होते है | पहला - एकल कैंडल स्टिक चार्ट पैटर्न, दूसरा- डबल स्टिक चार्ट पैटर्न 

सारांश(Summary)

आज कैंडलस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern Full Details In Hindi के इस लेख में हमने कैंडल, कैंडलस्टिक चार्ट, कैंडल स्टिक चार्ट पैटर्न, एकल कैंडल स्टिक पैटर्न तथा डबल कैंडल स्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आपके मन में कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न से सम्बन्धी सभी प्रकार के संदेह का समाधान हो गया होगा | फिर भी यदि आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया मुझे कमेन्ट में अवगत कराये | मुझे आपके सवालों के जबाब देने में ख़ुशी होगी | 

 

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

4 thoughts on “कैंडलस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern Full Details In Hindi”

Leave a Comment

Netweb Technologies India Limited IPO Full In Hindi स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? Intraday Trading Meaning Full Detail in Hindi डिविडेंट क्या है ? what is dividend. इसका लाभ कैसे लें