तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern Full Details in Hindi

मेरे प्रिय पाठकों पिछले कई लेखों के माध्यम से अब तक हम लोग सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न तथा डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के सभी पैटर्न को विस्तार से जाना | आज के इस लेख तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern Full Details in Hindi में हम सब ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के तीन सफेद सिपाही वाले कैंडलस्टिक पैटर्न को पढेंगे |

इस लेख में हम समझेंगे कि ये तीन सफेद सिपाही वाला कैंडल किसे कहा जाता है, तीन सफेद सिपाही वाला कैंडलस्टिक पैटर्न किसे कहा जाता है, इस पैटर्न का निर्माण कहाँ होता है, इस पैटर्न के निर्माण क्यों होता है, इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगते है | तो तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न को समझने से पहले हम ये समझते है कि तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल किसे कहा जाता है |

Table of Contents

तीन सफेद सिपाही कैंडल / Three White Soldiers Candle

तीन सफेद सिपाही कैंडल एक ट्रिपल कैंडल वाला संयुक्त कैंडल है अतः मॉर्निंग स्टार कैंडल तथा  इवनिंग स्टार कैंडल की तरह तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल का निर्माण भी तीन कैंडल के मिलने से होता है | इस कैंडल के निर्माण में तीनों कैंडल को बुलिश कैंडल अर्थात हरे रंग का होना अत्यंत आवश्यक है 

इस कैंडल में पहला कैंडल बुलिश कैंडल बनता है | उसके बाद दूसरा कैंडल भी हरी(बुलिश) कैंडल बनती है जिसका आरंभ पहली बुलिश कैंडल के मध्य के आस-पास से होती है तथा क्लोजिंग पहली कैंडल के क्लोजिंग के ऊपर होती है | इसी प्रकार तीसरी कैंडल भी एक हरी कैंडल बनती है जिसका ओपन दूसरी कैंडल के बॉडी के मध्य में तथा क्लोजिंग दूसरी कैंडल के क्लोजिंग से ऊपर की तरफ होता है तब इस प्रकार से बने तीनों कैंडल के समूह को तीन सफेद सिपाही वाला कैंडल कहा जाता है |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल / Three White Soldiers Candle की विशेषताए

तीन सफेद सिपाही कैंडल / Three White Soldiers Candle की विशेषताए:-

  • यह एक ट्रिपल कैंडल वाला संयुक्त कैंडल है |
  • तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल/ Three White Soldiers Candle का निर्माण तीन कैंडल के मिलने से होता है |
  • तीन सफेद सिपाही कैंडल में तीनो कैंडल का हरे रंग में तथा सही क्रम में होना अत्यंत आवश्यक है |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern Full Details in Hindi

जब तीन सफेद सिपाही वाले संयुक्त कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न/ Three White Soldiers Candlestick Pattern कहा जाता है |

इस पैटर्न का निर्माण सामान्यतः डाउन ट्रेंड के बॉटम पर या शेयर के सपोर्ट के लेवल के आस-पास होता है | यदि इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर या किसी रेंज के मध्य में, कही भी हो जाता है तब इसे तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न नहीं कहा जाता है, और ना ही इस पैटर्न पर कोई भी ट्रेड लिया जाता है |

तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-

जब कोई शेयर बड़े लंबे समय से डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रही होती है तब एक समय ऐसा आता है जब कंपनी का शेयर अंडरवैल्यूड हो जाता है | ऐसे में बड़े-बड़े ट्रेडर तथा निवेशक खरीददारी में मूड में आ जाते है | ऐसे में हर समय लगातार खरीदारी करते जाते है इस कारण से लगातार 3 बुलिश कैंडल का निर्माण हो जाता है |

तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें?

जब चार्ट में इस तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न का फार्मेशन हो जाता है तब हमें खरीदारी के लिए एक्टिव हो जाना चाहिए |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें?

अब जैसे ही अगली चौथी कैंडल इस तीन सिपाही वाले कैंडल के हाई को ब्रेक कर ऊपर निकलती है, ट्रेडर या निवेशक खरीदारी में ट्रेड लेते है तथा मुनाफा कमाते है |

तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में टार्गेट कहाँ सेट करें?

एक समझदार ट्रेडर, ट्रेड लेने के तुरंत बाद टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाते है | इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट एंट्री लेवल से तीन सफेद सिपाही कैंडल के low के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से ऊपर लगाते है |

आईये टार्गेट को सेट करने के लिए एक उदाहरण का सहारा लेते है:-

तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न के टार्गेट को समझने के लिए हम मान कर चलते हैं कि तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल का low 800 रुपये के लेवल पर तथा हाई 980 रुपये के लेवल पर है | तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल या चौथी कैंडल का का low 975 पर तथा हाई 1008 पर है |

अब हम मान लेते है कि ट्रेडर ने अपना ट्रेड ले लिया है तब

ट्रेडर का टार्गेट = ट्रेड में एंट्री का लेवल + (ट्रेड में एंट्री का लेवल – तीन सफेद सिपाही कैंडल का low)

ट्रेडर का टार्गेट = 980 + (980 – 800)

ट्रेडर का टार्गेट = 980 + 180

ट्रेडर का टार्गेट = 1160  रुपये |

अतः इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 1160 रुपये पर लगायेंगे | 

टार्गेट बड़ा कैसे करें(How to Increase Target)

यदि आप पैटर्न के अनुसार 1:1 का टार्गेट लेकर एग्जिट होना चाहते है तो आप उपरोक्त उदाहरण के अनुसार एग्जिट हो सकते है | लेकिन यदि आप अपने ट्रेड के टार्गेट को बड़ा करना चाहते है तब आपको एग्जिट नहीं करना चाहिए तथा टार्गेट सेट नहीं करना चाहिए | ऐसे ट्रेडर चार्ट के छोटे टाइम फ्रेम में किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न की तलाश करते है | जैसे ही छोटे टाइम फ्रेम पर किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई देता है, ट्रेडर वही पर एग्जिट कर लेता है | ट्रेडर का टार्गेट जैसे-जैसे बड़ा बनता जाता है वो अपने स्टॉप लॉस को ट्रेल करता रहता है | इस प्रकार से ट्रेडर बाज़ार के गिरावट का भरपूर मुनाफा ले सकते है | ब्लू चिप शेयर क्या हैं

तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट कहाँ करें? 

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, तीन सफेद सिपाही कैंडल के low पर लगाना चाहिए |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट कहाँ करें? 

उक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 800 के लेवल पर लगायेंगे |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल किसे कहते है |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल एक ट्रिपल कैंडल वाला कैंडल है अतः मॉर्निंग स्टार कैंडल तथा इवनिंग स्टार कैंडल की तरह तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल का निर्माण भी तीन कैंडल के मिलने से होता है | इस कैंडल के निर्माण में तीनो कैंडल को बुलिश कैंडल अर्थात हरे रंग का होना अत्यंत आवश्यक है |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें?

जब चार्ट में इस तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न का फार्मेशन हो जाता है तब हमें खरीदारी के लिए एक्टिव हो जाना चाहिए | अब जैसे ही अगली चौथी कैंडल इस तीन सिपाही वाले कैंडल के हाई को ब्रेक कर ऊपर निकलती है ट्रेडर या निवेशक खरीदारी में ट्रेड लेते है तथा मुनाफा कमाते है |

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट कहाँ करें?

तीन सफ़ेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, तीन सफ़ेद सिपाही कैंडल के low पर लगाना चाहिए |

सारांश(Summary):-

मेरे प्रिय पाठकों, आज के इस लेख तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern Full Details In Hindi में हम सबने जाना कि तीन सफेद सिपाही कैंडल क्या है, तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, इस पैटर्न का निर्माण कब और कहाँ होता है | तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगते है |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न / Three White Soldiers Candlestick Pattern Full Details in Hindi”

  1. me hindi share market samjhna chata tha aur meri talash puri hui h lekin abhi mene ek class join kar rakhi h uske baad me aapki sevaye lena chahunga

    Reply

Leave a Comment