इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head and Solder Candlestick Pattern in Hindi

मेरे प्रिय पाठकों कैंडलस्टिक पैटर्न के इस सीरिज में हम सबसे कैंडलस्टिक पैटर्न के सभी पैटर्न, जैसे एकल कैंडलस्टिक पैटर्न, डबल कैंडलस्टिक पैटर्न तथा ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना | इसके अलावा पिछले लेख में हम सबने डबल टॉप चार्ट पैटर्न(Double Top Chart Pattern), डबल बॉटम चार्ट पैटर्न, ट्रैंगल चार्ट पैटर्न, फ्लैग चार्ट पैटर्न (Flag Chart Pattern), पताका चार्ट पैटर्न (Pennant Chart Pattern) को विस्तार से जाना | अब आज के इस लेख में हम सब इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न अर्थात उलटे सिर और कंधे का पैटर्न के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

आज के इस लेख में हम सब सब जानेंगे कि इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Head and Solder Candlestick Pattern) क्या है, इसका निर्माण कब होता है, इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लिया जाता है, के साथ-साथ हम सब इस पैटर्न में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहा लगाया जाता है, के बारे में विस्तार से जानेगे |

Table of Contents

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head and Solder Candlestick Pattern in Hindi

यह पैटर्न हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न का ठीक उल्टा होता है | जब कोई शेयर या इंडेक्स का चार्ट किसी रेजिस्टेंस के लेवल पर रेजिस्टेंस फेस करती हुयी तीन ऐसे बॉटम का निर्माण करती है जिसमे पहला तथा तीसरा बॉटम एक समान लेवल पर तथा दूसरा बॉटम पहले बॉटम से निचे बनता है, तब इस प्रकार के चार्ट फार्मेशन को इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head and Solder Candlestick Pattern या उल्टे सिर और कंधे वाला कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |

यह एक भरोसेमंद पैटर्न है | इस पैटर्न का निर्माण तब होता है जब किसी कंपनी का शेयर अपने मेजर रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पता है तथा बार-बार अपने रेजिस्टेंस के लेवल से वापस सपोर्ट के लेवल पर आती रहती है |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान कैसे करें?

यदि आप शेयर बाज़ार के इस पैटर्न पर ट्रेड करना चाहते है तब आपको टेक्निकल एनालिसिस के साथ इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है |

इस पैटर्न की तलाश करने के लिए आपको एक ऐसे शेयर या इंडेक्स की तलाश करनी होगी हो जो अपने रेजिस्टेंस के लेवल से बार बार रिजेक्शन लेकर वापस अपने सपोर्ट पर आ जाती है | जब ये शेयर या इंडेक्स तीन बार एक ही रेजिस्टेंस से रिजेक्ट होकर वापस निचे गिर जाता है तब ये इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न हो सकता है |

इस प्रकार बने चार्ट के फार्मेशन में यदि दूसरा सपोर्ट पहले तथा तीसरे सपोर्ट से थोडा निचे बनता है तब यही इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न है, आपको इसी पैटर्न की तलाश थी | शेयर बाज़ार की 10 गलतियाँ

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के पीछे कि सायकोलॉजी

शेयर बाज़ार में किसी भी पैटर्न के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी कार्य करती है | यदि आप किसी पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर की सायकोलॉजी को समझ लेंगे तह आपको ट्रेड लेने तथा ट्रेड का टार्गेट और स्टॉप लॉस लगाने में बड़ी मदद मिलेगी |

इस पैटर्न का निर्माण सामान्यतः एक बड़ी मंदी या बड़ी तेज़ी के बाद होता है | जब किसी कंपनी में या इंडेक्स में एक बड़ी तेज़ी हो जाती है तब शेयर की कीमत अपने पिछले फंडामेंटल बदलाव को या न्यूज को अपने अन्दर समेट लेता है, उसके बाद एक स्तर पर जाकर तेज़ी थम सी जाती है | इस लेवल पर शेयर के पहुँच जाने के बाद ट्रेडर को ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए शेयर की कीमत यहाँ से ऊपर नहीं जाएगी |

चूँकि ट्रेडर अपने फंड को लगातार प्रयोग कर पैसे कमाने में यकीन करते है इस कारण इस लेवल पर ज्यादातर ट्रेडर बिकवाली कर अपना फंड निकाल लेते है | चूँकि यह लेवल शेयर के कीमत का उच्चतम स्तर भी होता है इस कारण से शेयर बाज़ार में लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशक भी खरीदारी नहीं करते है | इन दोनों तथ्यों के कारण शेयर की कीमत निचे गिरने लगती है |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head and Solder Candlestick Pattern in Hindi

निचे गिरते-गिरते शेयर की कीमत उसके सपोर्ट के लेवल के आस पास आ जाती है जहाँ से ट्रेडर तथा निवेशक एक्टिव होकर खरीदारी आरंभ कर देते है | एक बार फिर से शेयर अपने उसी पुराने लेवल पर पहुच जाता है जहाँ से रेजिस्टेंस फेस कर शेयर वापस निचे आने लगता है | लेकिन इस बार शेयर की किमत अपने पिछले रेजिस्टेंस को तोड़कर और निचे आ जाती है | ROE क्या होती है

लेकिन फिर एक बार शेयर के निचले लेवल पर खरीदारी के कारण तथा सपोर्ट का सहारा लेकर लेकर शेयर ऊपर जाने लगती है | एक बार फिर से शेयर अपने रेजिस्टेंस या नेकलाइन(Neckline) के पास पहूँच जाती है लेकिन रेजिस्टेंस को ब्रेक नहीं कर पाती है इस कारण से वापस बिकवाली होकर निचे आ जाती है | लेकिन फिर अपने पुराने सपोर्ट का सहारा लेकर फिर ऊपर निकल जाती है |

जब इस बार शेयर अपने सपोर्ट को टच कर ऊपर जाने लगाती है तब इस स्थिति में शेयर काफी समय तक टाइम करेक्शन दे चूका होता है | ऐसे में ऊपर जाते शेयर में खरीदारी के लिए ट्रेडर तथा निवेशक एक्टिव रहते है | यदि ऐसी स्थिति में कंपनी या बाज़ार से सम्बंधित कोई बढ़िया न्यूज आ जाती है तब शेयर रॉकेट के तरह रेजिस्टेंस के लेवल को तोड़कर ऊपर निकल जाती है |

ठीक इसी प्रकार जब कंपनी के शेयर या इंडेक्स में बड़ी मंदी हो जाती है तब शेयर तेज़ी से निचे गिर जाता है तथा एक लेवल पर आकार अपने रेजिस्टेंस से बार-बार निचे गिरती रहती है तथा एक इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न या उल्टे सिर तथा कंधे वाले पैटर्न का निर्माण करती है |

इस से बने चार्ट को इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head And Solder Candlestick Pattern कहा जाता है | पोर्टफोलियो क्या है

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head And Solder Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें

किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लेना है, तथा कब एग्जिट करना है, ये जानना अत्यंत आवश्यक है | अतः अब हम ये समझते है कि एक ट्रेडर को इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लेना चाहिए | इस पैटर्न में जब शेयर या इंडेक्स का चार्ट अपने रेजिस्टेंस लेवल अर्थात नेकलाइन(Neckline) को ब्रेक कर ऊपर निकल जाती है तथा ऊपर ही क्लोजिंग देती है तब ट्रेडर को ट्रेड के लिए एक्टिव हो जाना चाहिए |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head And Solder Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें

इसके बाद की अगली कैंडल यदि नेकलाइन(Neckline) के ऊपर ओपन होती है तब इस पैटर्न में तेज़ी का संकेत माना जाता है | ऐसे में ट्रेडर खरीदारी में ट्रेड लेते है | बैंक निफ्टी क्या है

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर पैटर्न टार्गेट कितने पॉइंट का लगाए

इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट, इन्वर्टेड हेड के बॉटम से लेकर नेकलाइन के अंतर जितना नेक लाइन से ऊपर लगाना चाहिए | उदाहरण के लिए मान लेते है कि किसी इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में पैटर्न का नेक लाइन 120 पर तथा इन्वर्टेड हेड का बॉटम 95 रुपये के लेवल पर है तब

ट्रेडर का टार्गेट = 120 + (120 – 85) 

ट्रेडर का टार्गेट = 120 + 35

ट्रेडर का टार्गेट = 155 रुपये |

अतः इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 155 रुपये के लेवल पर लगायेंगे |

टार्गेट बड़ा कैसे करें(How To Increase Target)

यदि आप पैटर्न के अनुसार 1:1 का टार्गेट लेकर एग्जिट होना चाहते है तो आप उपरोक्त उदाहरण के अनुसार एग्जिट हो सकते है | लेकिन यदि आप अपने ट्रेड के टार्गेट को बड़ा करना चाहते है तब आपको एग्जिट नहीं करना चाहिए तथा टार्गेट सेट नहीं करना चाहिए | ऐसे ट्रेडर चार्ट के छोटे टाइम फ्रेम में किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न की तलाश करते है | जैसे ही छोटे टाइम फ्रेम पर किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई देता है, ट्रेडर वही पर एग्जिट कर लेता है | ट्रेडर का टार्गेट जैसे-जैसे बड़ा बनता जाता है वो अपने स्टॉप लॉस को ट्रेल करता रहता है | इस प्रकार से ट्रेडर बाज़ार के गिरावट का भरपूर मुनाफा ले सकते है | निफ्टी 50 में ट्रेडिंग कैसे करें

इस पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ लगाए

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, नेक लाइन को ब्रेक आउट करने वाली कैंडल के low पर लगाना चाहिए |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ लगाए

फर्जी ब्रेक आउट से कैसे बचे (How to avoid fake break out)

ऐसा नहीं होता है कि सभी कैंडलस्टिक पैटर्न हर बार सफल होते है | कभी कभी ये पैटर्न फेल भी हो जाते है | इन पैटर्न के फेल होने का प्रमुख कारण बड़े-बड़े ट्रेडर का मायाजाल होता है | चूँकि इन पैटर्न की जानकारी उन्हें भी होती है अतः कभी-कभी बड़े ट्रेडर पैटर्न का फर्जी ब्रेक आउट करा देते है तथा छोटे ट्रेडर के ट्रेड लेने के बाद बड़ी बिकवाली कर देते है तथा छोटे ट्रेडर को लॉस कराकर अपना मुनाफा बना लेते है |

इस फर्जी ब्रेक आउट से बचने के लिए आपको ब्रेक आउट वाली कैंडल का वॉल्यूम देखना चाहिए | चूँकि ब्रेक आउट वाली कैंडल का वॉल्यूम अन्य दिनों अथवा कैंडल की अपेक्षा अधिक होता है, अतः यदि यदि किसी पैटर्न में ब्रेक आउट या ब्रेक डाउन करने वाली कैंडल का वॉल्यूम बहुत कम अथवा सामान्य दिनों की तरह ही है तब आपको सावधानी से ट्रेड लेना चाहिए | बहुत मुमकिन है कि ये ब्रेक आउट या ब्रेक डाउन फेल(Fail) हो जाये | ऐसे में या तो आप ट्रेड न लें या ले भी तो बहुत कम संख्या में | शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न किसे कहा जाता है?

जब कोई शेयर या इंडेक्स का चार्ट किसी रेजिस्टेंस के लेवल पर रेजिस्टेंस फेस करती हुयी तीन ऐसे बॉटम का निर्माण करती है जिसमे पहला तथा तीसरा बॉटम एक समान लेवल पर तथा दूसरा बॉटम पहले बॉटम से निचे बनता है, तब इस प्रकार के चार्ट फार्मेशन को इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head and Solder Candlestick Pattern या उल्टे सिर और कंधे वाला कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर पैटर्न टार्गेट कितने पॉइंट का लगाए?

इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट, इन्वर्टेड हेड के बॉटम से लेकर नेकलाइन के अंतर जितना नेक लाइन से ऊपर लगाना चाहिए |

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ लगाए?

इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर को अपना टार्गेट नेक लाइन को ब्रेक आउट करने वाली कैंडल के low पर लगाना चाहिए |

आज हमने जाना(Today We Learned)

आज इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Head And Solder Candlestick Pattern In Hindi के इस लेख में इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना | आज हमने जाना कि यह पैटर्न क्या है, इस पैटर्न का निर्माण कब होता है, एक ट्रेडर इस पैटर्न में कब ट्रेड लेता है, ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाया जाता है |

मुझे आशा है कि अब आपको इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न से सम्बंधित सभी के सवालो के जवाब मिल गए होंगे | यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल करें या आप हमें कमेन्ट भी कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment