झंडा पैटर्न – Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi

दोस्तों पिछले अध्याय में हमने कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न , त्रिभुज चार्ट पैटर्न, डबल टॉप चार्ट पैटर्न, डबल बॉटम चार्ट पैटर्न तथा सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में विस्तार से अध्ययन किया है | आज झंडा पैटर्न – Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi  के इस अध्याय में हम झंडा पैटर्न या फ्लैग पैटर्न(Flag Pattern) क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, चार्ट में इसे कैसे पहचाने, इस पैटर्न में हमें टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए, को विस्तार से जानेंगे |

Table of Contents

झंडा पैटर्न – Flag Pattern किसे कहते है?

जब शेयर की कीमत एक बड़ी तेजी के बाद कंसोलिडेशन फेज़ में चला जाता है तो, फ्लैग पैटर्न (Flag Pattern) का निर्माण होता है | आपने कभी-कभी शेयर बाज़ार में देखा होगा कि कोई शेयर बड़ी तेज़ी के बाद कंसोलिडेशन में चला जाता है | तथा सपोर्ट और रेजिस्टेंस के मध्य ट्रेड करने लगता है | कुछ समय के बाद यह झंडा पैटर्न (Flag Pattern) का रूप ले लेता है | 

फ्लैग पैटर्न - Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi

इसमे बड़ी तेज़ी वाली कैंडल खंभा(Pole) तथा कंसोलिडेशन फेज का भाग झंडा का रूप ले लेता है | दोनों को संयुक्त रूप से देखने पर यह बिलकुल एक झन्डे की तरह दिखाई देता है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

झंडा पैटर्न – Flag Pattern का प्रकार

फ्लैग पैटर्न (Flag Chart Pattern) मुख्यतः दो प्रकार के होते है |

  • बुलिश झंडा चार्ट पैटर्न या बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bullish Flag Chart Pattern)
  • बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न या बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern)

बुलिश झंडा चार्ट पैटर्न(Bullish Flag Chart Pattern)

जब कोई शेयर एक बड़ी तेज़ी के बाद कंसोलिडेशन फेज में चला जाता है तो यह फ्लैग चार्ट पैटर्न का आकार ले लेता है | सामान्यतः इस पैटर्न में ब्रेक आउट होता है अतः इस पैटर्न को बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न (Bullish Flag Chart Pattern) कहा जाता है | बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न शेयर में तेजी जारी रहने का संकेत देते हैं | अर्थात शेयर की तेज़ी आगे भी जारी रह सकती है | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर

बुलिश झंडा पैटर्न (Bullish Flag Pattern) की पहचान 

यह पैटर्न एक झंडे के आकार का होता है | सामान्तः यह पैटर्न किसी शेयर में एक बड़ी तेज़ी के बाद बनता है | चार्ट में इसे खोजने के लिए आपको एक बड़ी तेज़ी तथा उसके बाद शेयर का कंसोलिडेशन फेज को तलाशना होगा | फिर इन सभी को ट्रेंड-लाइन के माध्यम से मिलाने पर यह एक झंडे का आकार बन जायेगा |

बुलिश झंडा पैटर्न (Bullish Flag Pattern) का निर्माण

जब किसी शेयर के कंपनी में फंडामेंटल से सम्बंधित कोई शानदार समाचार होता है तो ट्रेडर तथा निवेशक शेयर में खरीदारी का बड़ा आर्डर लगा देते है | खरीदारी का बड़ा आर्डर लगाने के कारण शेयर में डिमांड आती है तथा शेयर की कीमत अचानक से तेज़ हो जाता है तथा चार्ट में बड़ी-बड़ी बुलिश कैंडल बनने लगती है | जो इस पैटर्न के खंभे()Pole) का निर्माण कर देती है | पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कैसे निवेश करें ?

बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न या बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न(Bullish Flag Chart Pattern)

कुछ समय बाद यह कंसोलिडेशन फेज में चली जाती है तथा सपोर्ट और रेजिस्टेंस का निर्माण कर लेती है | शेयर कई दिनों तक सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य ट्रेड करता रहता है | यहाँ पर तेजड़िए तथा मंदड़ियो के मध्य खिंचा तानी चल रही होती है | यह कंसोलिडेशन फेज एक झंडा का रूप ले लेता है |

इन दोनों को आपस में मिलाने से एक झंडा पैटर्न या फ्लैग पैटर्न का निर्माण हो जाता है |

बुलिश फ्लैग पैटर्न (Bullish Flag Pattern) में ट्रेड कब लें 

जब शेयर की कीमत सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य में ट्रेड करती है तो शेयर में तेज़ी या मंदी का दौर समाप्त हो गया रहता है | लेकिन जब किसी न्यूज के कारण शेयर में फिर से खरीदारी का बड़ा आर्डर लगाया जाता है तो यह बुलिश कैंडल बनाते हुए अपने रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर ऊपर निकल जाता है | यदि कैंडल की क्लोजिंग भी रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर हो जाये तो हमें फ्लैग पैटर्न के ब्रेक आउट का संकेत मिल जाता है | निवेश के 8 बेहतरीन साधन

बुलिश फ्लैग पैटर्न (Bullish Flag Pattern) में ट्रेड कब लें 

इस बुलिश कैंडल के बाद बनने वाली अगली कैंडल जैसे ही पिछली बुलिश कैंडल का हाई ब्रेक करें तो ब्रेक आउट कन्फर्म हो जाता है | ट्रेडर तथा निवेशक यहाँ अपनी पोजिशन को खरीदारी में बनाते है |

बुलिश फ्लैग पैटर्न(Bullish Flag Pattern) में टार्गेट सेट करें 

इस पैटर्न में ट्रेड का टार्गेट झंडे के खंभा (Pole) का निचला लेवल तथा रेजिस्टेंस लेवल का अंतर होता है |

फ्लैग पैटर्न - Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi

जैसे मान लीजिये कि यदि किसी कंपनी के शेयर का फ्लैग चार्ट पैटर्न में डंडे का निचला स्तर 1000 पर है तथा पैटर्न में सपोर्ट लेवल 1150 पर तथा रेजिस्टेंस लेवल 1200 पर है तो पैटर्न में ब्रेक आउट के बाद ट्रेडर का

टार्गेट = रेजिस्टेंस लेवल – पैटर्न के खंभे(Pole) निचला लेवल

टार्गेट = 1200-1000 रुपये

टार्गेट = 200 रुपये

बुलिश झंडा पैटर्न(Bullish Flag Pattern) में स्टॉप लॉस सेट करें

इस पैटर्न में ब्रेक आउट ट्रेड लेने के तुरंत बाद स्टॉप लॉस को सपोर्ट पर लगाना चाहिए | जैसे मान लीजिये कि यदि किसी कंपनी के शेयर का फ्लैग चार्ट पैटर्न में डंडे का निचला स्तर 1000 पर है तथा पैटर्न में सपोर्ट लेवल 1150 पर तथा रेजिस्टेंस लेवल 1200 पर है तो पैटर्न में ब्रेक आउट के बाद का

ट्रेड का स्टॉप लॉस = सपोर्ट का लेवल

ट्रेड का स्टॉप लॉस =1150 का लेवल

बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern)

जब किसी कंपनी का शेयर लगातार डाउन ट्रेंड में चल रहा हो तो यह एक लेवल पर सपोर्ट लेकर थोडा ऊपर आ जाती है | फिर एक रेजिस्टेंस को फेज कर पुनः सपोर्ट पर वापस आ जाता है | इस प्रकार से यह कंसोलिडेशन के फेज में चला जाता है | इस प्रकार से बने चार्ट पैटर्न को इन्वर्टेड फ्लैग चार्ट पैटर्न या बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न या बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) कहा जाता है | डायवर्सिफिकेशन क्या है ?

बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) की पहचान 

जब किसी शेयर में किसी कारण से तेज़ गिरावट हो जाये तथा कुछ समय बाद शेयर कंसोलिडेशन के फेज में चला जाये तो यह बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) का रूप ले लेता है |

बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) की पहचान

अतः इस पैटर्न को खोजने के लिए आपको ऐसे शेयर के चार्ट की तलाश करनी चाहिए जो किसी ख़राब न्यूज के कारण तेज़ी से निचे आकर कंसोलिडेट कर रहा हो |

बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) का निर्माण

जब किसी शेयर में कंपनी के फंडामेंटल से सम्बंधित किसी प्रकार का ख़राब न्यूज सामने आता है तो ट्रेडर इसमें अपना पोजिशन शोर्ट में बनाते है | इस कारण से कंपनी के शेयर में बड़ी सप्लाई आ जाती है तथा शेयर तेज़ी से निचे गिर जाता है | इस कारण से बड़ी-बड़ी लाल कैंडल बनना आरंभ हो जाता है | यह इस पैटर्न में खंभे(Pole) का आकार लेता है |

कुछ समय के बाद जब गिरावट का दौर समाप्त हो जाता है तो यह एक सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य ट्रेड करने लगता है | यह इस पैटर्न में एक झंडे का रूप ले लेता है | 

इन दोनों को संयुक्त रूप से देखने पर यह बेयरिश फ्लैग पैटर्न( Bearish Flag Pattern) का रूप ले लेता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) में ट्रेड कब लें 

जब शेयर अपने सपोर्ट लेवल को तोड़कर निचे आ जाये तथा लाल कैंडल का निर्माण कर अपना क्लोजिंग सपोर्ट लेवल के निचे देता है तो यह एक और बड़ी गिरावट का संकेत होता है |

फ्लैग पैटर्न - Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi

इसके बाद बनने वाली कैंडल भी यदि लाल बेयरिश कैंडल बनता है तथा पिछले बेयरिश कैंडल से भी निचे चला जाता है तो यहाँ ट्रेड कन्फर्म हो जाता है तथा ट्रेडर बिकवाली में अपना पोजिशन बनाते है |

बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) में टार्गेट सेट करें 

इस पैटर्न में ट्रेडर को अपना टार्गेट पैटर्न का उपरी स्तर अर्थात डंडे का उपरी स्तर तथा सपोर्ट का अंतर मान कर चलाना चाहिए |

जैसे मान लीजिये कि यदि किसी कंपनी के शेयर का बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न में खंभे (Pole) का उपरी स्तर 1000 पर है तथा पैटर्न में सपोर्ट लेवल 850 पर तथा रेजिस्टेंस लेवल 900 पर है तो पैटर्न में ब्रेक डाउन होने के बाद 

ट्रेड का टार्गेट = पैटर्न के डंडे उपरी स्तर – सपोर्ट लेवल

ट्रेड का टार्गेट = 1000-850 रुपये

ट्रेड का टार्गेट = 150 रुपये

बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern) में स्टॉप लॉस सेट करें

इस पैटर्न में स्टॉप लॉस कंसोलिडेशन फेज का रेजिस्टेंस लेवल होता है |

जैसे – मान लीजिये कि यदि किसी कंपनी के शेयर का बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न में डंडे का उपरी स्तर 1000 पर है तथा पैटर्न में सपोर्ट लेवल 850 पर तथा रेजिस्टेंस लेवल 900 पर है तो पैटर्न में ब्रेक डाउन होने के बाद 

ट्रेड का स्टॉप लॉस  = रेजिस्टेंस लेवल 

ट्रेड का स्टॉप लॉस  = 900 का लेवल |

टाइम फ्रेम का चुनाव 

सभी ट्रेडर को अपने ट्रेड की सुविधा के अनुसार चार्ट में टाइम-फ्रेम का चुनाव करना चाहिए | सामान्यतः चार्ट में 1, 2, 3, 4, 5, 10, 15, 30 मिनट, 1 घंटे, 2 घंटे, 3 घंटे, 4 घंटे, 1 दिन, 1 सप्ताह और 1 महीने के टाइम फ्रेम का चुनाव करने की सुविधा होती है। 

  1. वे इंट्राडे ट्रेडर जिन्हें अपने ट्रेडिंग का परिणाम एक घंटे के भीतर पाना चाहते है वे बाज़ार के चार्ट में 1 मिनट से लेकर 10 मिनट तक के टाइम फ्रेम का प्रयोग कर ट्रेडिंग कर सकते है |
  2. वे ट्रेडर जिन्हें अपने ट्रेडिंग का परिणाम 1 से 5 घंटे के भीतर चाहिए होता है वे 15 मिनट से लेकर 1 घंटे के टाइम फ्रेम चार्ट का प्रयोग कर सकते है |
  3. यदि आप पोजिशनल ट्रेडर है या शोर्ट टर्म के ट्रेडर है तो आपको 4 घंटे से ऊपर के टाइम फ्रेम के चार्ट का प्रयोग कर सकते है |

सामान्यतः इंट्रा-डे के ट्रेडर 15,30 मिनट, 1 घंटे के टाइम फ्रेम का उपयोग करते है | आप अपनी सुविधा के अनुसार इनका प्रयोग कर सकते है | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 

ट्रेडिंग में फ्लैग पैटर्न क्या है?

जब किसी कंपनी का शेयर बड़ी तेज़ी के बाद कंसोलिडेशन फेज में चला जाता है तो फ्लैग पैटर्न(Flag Pattern) का निर्माण होता है | इसमे बड़ी तेज़ी से बना बुलिश कैंडल खंभे का तथा कंसोलिडेशन फेज झंडा का आकार ले लेता है |
यह दो प्रकार का होता है |
1. बुलिश झंडा चार्ट पैटर्न या बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bullish Flag Chart Pattern)
2. बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न या बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern)

चार्ट पैटर्न कैसे समझा जाय ?

शेयर बाज़ार का चार्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले शेयर बाज़ार के चार्ट पैटर्न का अध्ययन करना होगा | उसके बाद शेयर की चाल के हिसाब से ट्रेंड लाइन बनाने के बाद शेयर बाज़ार के चार्ट तथा चार्ट के पैटर्न को बेहतर समझा जा सकता है |

फ्लैग पैटर्न कितने प्रकार का होता है ?

जब किसी कंपनी का शेयर बड़ी तेज़ी के बाद कंसोलिडेशन फेज में चला जाता है तो फ्लैग पैटर्न(Flag Pattern) का निर्माण होता है |
1. बुलिश झंडा चार्ट पैटर्न या बुलिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bullish Flag Chart Pattern)
2. बेयरिश झंडा चार्ट पैटर्न या बेयरिश फ्लैग चार्ट पैटर्न( Bearish Flag Chart Pattern)

सारांश(Summary)

दोस्तों आज झंडा पैटर्न – Flag Pattern क्या है ? Full Details in Hindi के इस लेख में हमने फ्लैग चार्ट पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आपको इस झंडा पैटर्न(Flag Pattern)  की पहचान करने तथा ट्रेड लेकर टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

 🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi