निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way

आज निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way लेख में हम निवेश के 8 बेहतरीन विकल्प के बारे में विस्तार से जानेगे, जिससे आप अपने रिस्क क्षमता के आधार पर आप अपने निवेश को चुन सके तथा लंबे समय तक निवेशित रहकर बड़ा मुनाफा कमा सकें |

निवेश क्या है (What is Investment)

अपने पैसों को एक ऐसी जगह लगाना जो आपको भविष्य में कुछ रिटर्न कमा कर दें सके, निवेश कहलाता है |  निवेश को आप अपनी एक संपत्ति (asset) भी मान सकते हैं जो आपके पैसे को बढ़ाने का कार्य करती हैं। जैसे मान लीजिये आपके पास 5 लाख रुपये की धनराशि है, जिसका उपयोग कर आपने कोई संपत्ति ले लिया है, जो अगले 2 सालों में बढ़कर 7 लाख की हो जाती है तो इस प्रकार संपत्ति खरीदना एक प्रकार का निवेश कहलायेगा | शेयर बाज़ार के चार्ट Best 8 Investment way - निवेश के 8 बेहतरीन साधन

निवेश करना क्यों आवश्यक है- importance of Investment in HINDI

मान लीजिये आपके पास 500 रुपये की धनराशी है जिसे आपने कही निवेश न करके अपने पास या बचत खाते में सुरक्षित रखे है |  भारत में महंगाई दर सामान्यतः  5 से 6.5 प्रतिशत से बढ़ता है | इसका अर्थ यह है कि जो संपत्ति आज आपको 500 में मिल रही है, अगले वर्ष यह 5 से 6.5 प्रतिशत महँगी हो जाएगी | अतः यदि आपने 500 रूपया अपने पास रखी है तो इसकी वैल्यू  5 से 6.5 प्रतिशत कम हो जाएगी | सोचिये और अमीर बनिए

अब मान लेते है आपने अपने 500 रूपया बचत खाते में जमा कर दिए है तथा बैंक आपको 3 प्रतिशत का व्याज दे रहा है तब भी आपके जमा धन की वैल्यू  2 से 3.5 प्रतिशत तक कम हो जाएगी क्यों की महंगाई दर 5 से 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है 

चूँकि महंगाई तो हर वर्ष बढ़ रही है अतः जब तक हम महंगाई दर से अधिक दर पर व्याज देने वाले एसेट में निवेश नहीं करेंगे तब तक हमारे संपत्ति की वैल्यू कम होती रहेगी |

निवेश के लाभ को निम्नानुसार समझा जा सकता है |

मुद्रास्फीति से बचाव-Inflation Hedge in HINDI

हंगाई या मुद्रास्फीति की दर लगभग 6 प्रतिशत मान ले तो यदि आपने  अपने बचत को ऐसी सम्पती में निवेश किया है, जिसका रिटर्न 6 प्रतिशत से अधिक है तो आप महंगाई से बच सकते है | इसलिए आपको मुद्रास्फीति को मात देने के लिए  निवेश अवश्य करना चाहिए। मुद्रास्फीति से समय के अनुसार पैसों की purchasing पॉवर कम होती जाती हैं |

निवेश से Asset का निर्माण

यदि आपका निवेश  सही स्थान पर रहेगा तो कुछ समय बाद आपके निवेश से इतने रिटर्न मिलने लगेंगे कि आपको व्यवसाय की जरुरत ही नहीं पड़ेगी तथा आपके निवेश से आपको रेगुलर इनकम आना आरंभ हो जायेगा  | लेकिन इसके लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि आप अपने निवेश को सही स्थान पर करें | 

निवेश भले ही छोटी रकम से किया जाय लेकिन यदि लगातार सही स्थान पर निवेश किया जाय तो यह आपके निवेशित पूंजी की कम्पाउंडिंग कर आपके हाँथ में इतनी बड़ी रकम देगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं किये रहेंगे |

निवेश से वेल्थ निर्माण

अगर आप 20 से 25 वर्षो तक एक छोटी सी रकम(4000-5000) से नियमित निवेश से एक बड़ी (1 करोड़) रकम बनाया जा सकता है | 

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way

जो भी लोग पूंजी  निवेश करने के सर्वोत्तम तरीकों की तलाश करते हैं, उनमे से ज्यादातर लोग अपनी वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने वाले सही निवेश के साधन का चुनाव करने में भ्रमित रहते हैं। वैसे तो पूंजी निवेश के कई साधन है, लेकिन हम finohindi के इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन निवेश के बारे में आपको बताने वाले है जो आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में आपका सहयोग करेगी |

शेयर बाज़ार  में निवेश-Investing in Stock Market in HINDI

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में सबसे पहले नम्बर पर है शेयर बाज़ार में निवेश करना | यदि आप लम्बे समय ( 10 वर्ष से ऊपर ) के लिए निवेश करना चाहते है तो आपके लिए कंपनी के शेयर में अर्थात शेयर बाज़ार में निवेश करना एक बेहतर निवेश साबित हो सकता है |

निवेश के 8 बेहतरीन साधन - Best 8 Investment Way

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्रोकर कंपनी से एक डीमेट एकाउंट खोलना पड़ेगा | शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद आप बड़ी आसानी से कंपनी के शेयर को खरीद कर शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते है | क्या आप अमीर बनाना चाहते है ?

यदि शेयर बाज़ार में सही तरह से निवेश किया जाय तो 25 से 30 प्रतिशत तक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है | शेयर बाज़ार में 1 रुपये से लेकर अरबो-खरबो रुपये तक निवेश किये जा सकते है | शेयर बाज़ार में निवेश की शुरुआत कैसे करें?

म्यूचुअल फण्ड(Mutual Fund in HINDI

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में दुसरे स्थान पर है म्यूचुअल फंड में निवेश | म्यूचुअल फंड, पूंजी निवेश का एक लोकप्रिय साधन है | यह निवेश भी एक प्रकार से शेयर बाज़ार से जुडा होता है | लेकिन इस निवेश में आपको शेयर बाज़ार तथा कंपनी पर बहुत गहरी रिसर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती है |

रिसर्च के लिए म्यूचुअल फंड कंपनियां एक फण्ड मैनेजर की नियुक्ति करती है, जिनका कार्य मार्केट तथा कंपनियों पर रिसर्च कर निवेशक की धनराशि को शेयर बाज़ार में निवेश करे तथा निवेश पर बढियां रिटर्न बना कर है |

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप प्रत्यक्ष / ब्रोकर / ऑनलाइन /ऑफलाइन तथा वितरक के जरिये ख़रीदा जा सकता है | म्यूचुअल फंड कई प्रकार के होते है जैसे ब्लू चिप फंड , मिड कैप फंड . स्माल कैप फण्ड आदि | म्यूच्यूअल फंड में लम्बे समय तक निवेश या SIP करने से शेयर बाज़ार के समतुल्य रिटर्न पाया जा सकता है | म्यूच्यूअल फंड में 500-1000 रुपये से लेकर असीमित निवेश किया जा सकता है |

सोना में निवेश-investing in gold in HINDI

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में अगला निवेश का साधन है सोना में निवेश | भारतीय परिदृश्य में सोने के गहनों तथा आभूषणों में निवेश कठिनाई के समय काम आने वाले संपत्ति के रूप में देखा जाता है | सोना एक भौतिक संपत्ति है |

सोने में निवेश के निम्न विकल्प है –

  • सॉवरेन गोल्ड बांड  
  • गोल्ड म्यूचुअल फण्ड 
  • गोल्ड ईटीएफ
  • डिजिटल सोना 
  • भौतिक सोना 

यह निवेश भी मुद्रास्फीति को मात देने में सक्षम है | इसमें किसी प्रकार के बड़े रिसर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती है तथा सोने में निवेश भी सरल है | Read More Details…

पब्लिक प्रोविडेंट फंड – Public Provident Fund- PPF

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में अगला निवेश का साधन है पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना | यह एक सरकारी योजना है | यह योजना उनके लिए लाया गया जो बिना नौकरी के प्रोविडेंट फण्ड का लाभ लेना चाहते है | इस योजना के तहत आप 500 से लेकर 1.5 लाख तक माह में एक बार या साल में 12 बार में जमा कर सकते है | इस योजना में 15 वर्ष का लॉक इन पीरियड होता है तत्पश्चात इसे 5-5 वर्ष के लिए बढाया जा सकता है |

यह ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक/पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है तथा ऑनलाइन ट्रांसफर/ डिमांड ड्राफ्ट/ चेक तथा नकद के माध्यम से PPF में निवेश किया जा सकता है | वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत 7.1 प्रतिशत का चक्रवृद्धि व्याज दिया जाता है जो समय दर समय सरकार के निर्देशों पर बदलता रहता है |

इस स्कीम में निवेश का एक बड़ा लाभ यह है कि आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख की छुट मिल जाती है | यह निवेश भी मुद्रास्फीति से बचाव करने में सक्षम है | Read More Details…

बॉन्ड – Investing in Bonds HINDI

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में अगला निवेश का साधन है, बॉन्ड में निवेश करना | बॉन्ड खरीदना, एक प्रकार से कर्ज देने के समान होता है | सरकार या कंपनी को जब  पूंजी की आवश्यकता होती है तो वे अपनी कंपनी के बॉन्ड जारी कर पूंजी इकठ्ठा करते है | बांड जारी करने से पहले ही बॉन्ड की अवधी तथा बॉन्ड व्याज दर निर्धारित कर दिया जाता है | 

बॉन्ड एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जो दर्शाता कि आपने जारी कर्ता को कर्ज दिया है जिसपर जारीकर्ता  निर्धारित व्याज अदा करता रहेगा | बॉन्ड निवेश बहुत सुरक्षित माना जाता है और वह निवेशकों के लिए नियमित नकद व्याज और संप्रभुत नियमित आय उत्पन्न करने में मदद कर सकता है। बॉन्ड(कूपन) में व्याज दर(कूपन दर) 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक होता है |

रियल एस्टेट – Real estate In HINDI

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में अगला निवेश का साधन है रियल एस्टेट – Real estate में निवेश | जमीन या उसके ऊपर निर्मित भवन को सम्मिलित रूप से रियल एस्टेट कहा जाता है | वर्तमान समय में ज्यादातर लोग रियल एस्टेट के क्षेत्र में लाभ कमा रहे है | कुछ लोग रियल एस्टेट को एक बिसनेस की तरह देखते है तथा कुछ लोग के लिए यह निवेश का एक जरिया है |

निवेश के 8 बेहतरीन साधन - Best 8 Investment Way


जो लोग इसे  बिजनेस के रूप में देखते है वे इसे कम दाम में खरीद कर अल्प समय बाद ही महंगे दाम पर बेच कर अपना मुनाफा बना लेते है | लेकिन जो लोग इसे निवेश के रूप में देखते वे रियल एस्टेट को खरीद कर लम्बे समय के लिए छोड़ देते है जो लम्बे समय निवेशक को बड़ा रिटर्न कमा कर देती है | रियल एस्टेट में निवेश करके अमीर कैसे बने?

फिक्स्ड डिपॉजिट – Fixed Deposit या FD

निवेश के 8 बेहतरीन साधन – Best 8 Investment Way में अगला निवेश का साधन है बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करनाफिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit या FD) एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करने का एक सुरक्षित विकल्प है, जो बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत, निवेशक अपनी पूंजी को निश्चित अवधि के लिए जमा करते हैं जिसके बाद उन्हें निश्चित अवधि के अंत तक नियमित व्याज दिया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट अन्य निवेश के साधनों की तुलना में कम रिश्की होता है |

फिक्स्ड डिपॉजिट किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से खोला जा सकता है सामान्यतः फिक्स्ड डिपॉजिट में व्याज की दर 5 से 8 प्रतिशत के मध्य होता है |

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

यह एक सरकारी योजना है | सरकार ने यह योजना वरिष्ट नागरिको लाभ पहुचने के लिए लायी है | इस योजना में हर वो व्यक्ति जो 60 वर्ष की अवधी पूरा कर लिया है वो निवेश कर सकता है | आप इसे बैंक या पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते है | इस योजना में निवेशको को 8.2 प्रतिशत के दर से व्याज दिया जाता है |

सारांश(Summary)

उपरोक्त तथ्यों से हमने जाना कि निवेश क्या है तथा किस प्रकार से कहाँ कहा निवेश करने के बेहतर साधन है | यदि आप निवेश के सम्बन्ध में खुद निर्णय न ले पा रहे है तो कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर सलाह ले जिससे आपके वित्तीय लक्ष्य हासिल हो सके |

दोस्तोंआशा करता हूँ  कि आपको निवेश तथा इसके विकल्पों की जानकारी मिल चुकी होगी है | यदि आपके मन में शेयर बाज़ार या निवेश  से सम्बंधित किसी प्रकार का प्रश्न हो तो कृपया मुझे contact@finohindi.com पर मेल करे या हमें कमेन्ट करें | मै आपके प्रश्नों का सटीक जानकारी देने का प्रयास करूँगा | आप मुझे  facebook और twitter पर भी Follow कर सकते हैं।

🔆🔆🔆
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

Netweb Technologies India Limited IPO Full In Hindi स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? Intraday Trading Meaning Full Detail in Hindi डिविडेंट क्या है ? what is dividend. इसका लाभ कैसे लें