प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ? Price Action Trading Full detail in Hindi

आज Finoहिंदी के प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ? Price Action Trading Full detail in Hindi इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर बाज़ार में प्राइस एक्शन क्या होता है तथा शेयर बाज़ार ट्रेडर किसी प्रकार से प्राइस एक्शन का प्रयोग कर ट्रेडिंग करते है |

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading)

किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है | किसी शेयर या इंडेक्स में प्राईस एक्शन का प्रयोग करके ट्रेडिंग करने की युक्ति को प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading) कहा जाता है |

किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है | एक शेयर अपने साथ होने वाले सभी सेंटिमेंट(कंपनी का स्टेटमेंट, कंपनी के ग्रोथ प्लान्स, सरकार की पॉलिसी, न्यूज, रिसर्च) को अपने साथ लेकर चलती है | शेयर के लिए बाज़ार जिस प्रकार का सेंटिमेंट बनाती है शेयर उसी प्रकार का मूवमेंट करता है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग के लिए सबसे उपयुक्त युक्ति है |

प्राइस एक्शन का प्रयोग(use of price action)

प्राइस एक्शन तकनिकी विश्लेषण(टेक्निकल एनालिसिस) का आधार होता है | टेक्निकल एनालिस्ट चार्ट पैटर्न तथा संकेतो का पता लगाने के लिए सामान्यतः प्राइस एक्शन का प्रयोग किया है | जो यह बताने में सहायता प्रदान करता है कि शेयर के चार्ट का अगला मूवमेंट क्या है | शेयर की कीमत में मंदी आने वाली है या तेज़ी | इसी आधार पर ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगा कर ट्रेड करते है |

बाज़ार के चाल का अनुमान प्राइस एक्शन मूवमेंट के द्वारा ही लगाया जा सकता है | बाज़ार का कोई भी चार्ट प्राइस एक्शन तथा उसके वाल्यूम से मिलकर बना होता है | अतः यदि आप किसी कंपनी के चार्ट का अवलोकन कर रहे है तो इसका अर्थ है कि आप शेयर के प्राइस एक्शन मूवमेंट तथा शेयर के वाल्यूम(निश्चित समय में ट्रेड शेयर)का एनालिसिस कर रहे है |

इसके अलावा इस तकनीक का प्रयोग ट्रेड निर्धारण तथा रिस्क प्रबंधन रणनीतियों को तैयार करने में किया जाता है | 

प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस करना सीखें (Learn to Do Price Action Movement Analysis)

यदि आप किसी शेयर का प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस करना चाहते है तो आपको चार्ट देखना अवश्य आना चाहिए | चार्ट अलग अलग टाइम फ्रेम में अलग अलग डाटा प्रदर्शित करता है | आप जिस टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करना चाहते है उस टाइम फ्रेम के चार्ट का अध्ययन कर प्राइस एक्शन मूवमेंट को समझ सकते है |

प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस करना सीखें (Learn to Do Price Action Movement Analysis)

प्राइस एक्शन मूवमेंट एनालिसिस को समझने के लिए आपको

को अच्छे से समझने के बाद ही प्राइस एक्शन का विश्लेषण किया जा सकता है |

a) चार्ट पैटर्न(chart pattern)

शेयर बाज़ार में शेयर के चाल के अनुसार कई प्रकार के चार्ट पैटर्न बन जाते है जिनका अध्ययन कर आप शेयर बाज़ार में प्राइस एक्शन मूवमेंट को आसानी से समझ कर प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading) किया जा सकता है | ये चार्ट पैटर्न निम्न प्रकार के होते है :–

b) टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis)

यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना चाहते है तो शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करना अति आवश्यक है | यह हमें बताता है कि शेयर के किस कीमत पर इंट्री लेना सही है तथा किस कीमत पर एग्जिट होना सही है | 

c) कैंडलेस्टिक पैटर्न(Candlestick Pattern)

शेयर बाज़ार में कई प्रकार के चार्ट होते है लेकिन उनमे कैंडल चार्ट बहुत ही उपयोगी होती है | यह शेयर पर हो रहे प्राइस एक्शन को एक कैंडल के माध्यम से दर्शाती है | यह पूंछ तथा बॉडी से मिलकर बना होता है | कैंडल चार्ट पैटर्न कई प्रकार के होते है जैसे :–

  • मोरुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न
  • डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
  • हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
  • शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
  • हैंगिंग मैंन कैंडलस्टिक पैटर्न
  • इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
  • मोर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
  • इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
  • पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
  • डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न
  • बुलिश/बेरिश एन्गाल्फिन कैंडलस्टिक पैटर्न
  • बुलिश/बेरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न
कैंडलेस्टिक पैटर्न(Candlestick Pattern)
ये सभी कैंडलस्टिक पैटर्न है | आप इनका अध्ययन कर प्राइस-एक्शन को गहराई से जान सकते है |  Read More…
 

d) सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस(Support and Resistance)

जिस लेवल से बार-बार किसी शेयर में जोरदार डिमांड आ जाती है तथा शेयर का कीमत तेज़ी से ऊपर चला जाता है या सपोर्ट वह लेवल है जहा पर शेयर में बिकवाली नाम मात्र होती है | शेयर की कीमत या तो अपने सपोर्ट पर कुछ देर रुकती है या त्तेज़ी से ऊपर चली जाती है |
 
इसी प्रकार रेजिस्टेंस वह लेवल होता है जहाँ पर ट्रेडर को शेयर की कीमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक लगती है जिस कारण से बार-बार उसी लेवल से बिकवाली आ जाती है उसे रेजिस्टेंस लेवल कहा जाता है | 
 

e) टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन(Time Frame Combination)

प्राइस एक्शन को समझने के लिए सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस बहुत ही महत्वपुर्ण है |  टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन  शेयर बाज़ार में अलग-अलग प्रकार के ट्रेडर या निवेशक होते है | कुछ लोग 20 मिनट में ही ट्रेड कर प्रॉफिट बुक करना चाहते है तो कुछ ट्रेडर सालों तक होल्ड कर अपने टार्गेट का इंतजार करते है |
 
शेयर बाज़ार में अलग-अलग टाइम फ्रेम के रिजल्ट अलग-अलग समय में आते है | जैसे 1 मिनट के चार्ट का रिजल्ट लगभग 5 मिनट के भीतर 10 मिनट के चार्ट का रिजल्ट लगभग 50 मिनट के भीतर, 1 दिन के टाइम फ्रेम का रिजल्ट लगभग 4 से 5 दिनों में तथा एक हफ्ते के टाइम फ्रेम के चार्ट पर लगभग 5 से 6 हफ्ते में रिजल्ट आता है |इसलिए ट्रेडर अपने टाइम के अनुसार टाइम फ्रेम का उपयोग कर प्राइस एक्शन ट्रेडिंग(Price Action Trading) करते है |
 

e) टाइम फ्रेम कॉन्बिनेशन(Time Frame Combination)

कभी-कभी शेयर बाज़ार/शेयर एक ट्रेंड लाइन का सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस मानकर उसी के मध्य ट्रेड करता है | जब तक शेयर उस ट्रेंड लाइन को ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं करती है तब तक शेयर उसी रेंज में ट्रेड कराती है |

ट्रेंड लाइन(Trend Line)
ट्रेंड लाइन(Trend Line)
लेकिन शेयर के ब्रेकआउट करने पर शेयर ऊपर तथा ब्रेकडाउन करने पर शेयर निचे की तरफ जाता है | ट्रेडिंग कैसे सीखे ?
 

g) शेयर बाज़ार के इंडिकेटर

शेयर बाज़ार में बहुत सारे इंडिकेटर मौजूद है जो प्राइस एक्शन तथा वॉल्यूम के माध्यम से शेयर का ट्रेंड तथा अगली चाल को बताने का प्रयास करती है | इनका अध्ययन कर आप शेयर बाज़ार में प्राइस एक्शन का बेहतर उपयोग कर पाएंगे | कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे – MACD, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI), ATR, मूविंग एवरेज बॉलिंगर बैंड्स, दरवास बॉक्स आदि हैं |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन क्या होता है?

किसी शेयर/करेंसी/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) तथा जब इसका प्रयोग कर ट्रेडिंग करने की युक्ति को प्राइस एक्शन ट्रेडिंग (Price Action Trading) कहा जाता है | स्टॉक, बॉन्ड, मुद्रा, कमोडिटी और डेरिवेटिव के सेगमेंट ट्रेडिंग के दौरान प्राइस एक्शन तकनीक का उपयोग ट्रेडिंग किया जाता है |

प्राइस एक्शन का मतलब क्या होता है?

किसी शेयर/करेंसी/बांड/मुद्रा/कमोडिटी के कीमत में समय के साथ जो भी बदलाव(मूवमेंट) होता है, उसे प्राइस एक्शन(Price Action) कहा जाता है |
जब समय तथा उसी समय में कीमत में बदलाव को एक चार्ट प्रदर्शित किया जाता है तो इस चार्ट को प्राईस एक्शन चार्ट कहा जाता है |

 

सारांस(Summary)

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ? Price Action Trading Full detail in Hindi में हम सबने जाना कि प्राइस एक्शन(Price Action) क्या है, इसका शेयर बाज़ार में क्या महत्व है तथा एक ट्रेडर अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में किस प्रकार से इसका प्रयोग कर ट्रेडिंग करते है |
 
दोस्तों मै आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों/रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें |
 
यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो कृपया हमें कमेन्ट अवश्य करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |
 
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ? Price Action Trading Full detail in Hindi”

  1. सबसे अधिक गलतियां आपके इसी लेख में हैं। बहुत कुछ समझ में ही नहीं आया।

    Reply

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi