स्टॉक एक्सचेंज क्या है – Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi

दोस्तों, हम जब भी शेयर बाज़ार कि बात करते है तो NSE तथा BSE की बात अवश्य करते है क्यों कि शेयर बाज़ार में लिस्टेड 95 प्रतिशत से अधिक कंपनिया NSE या BSE में अवश्य लिस्टेड है | 

आज के अपने इस लेख स्टॉक एक्सचेंज क्या है – Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi में हम सब जानेगे कि शेयर एक्सचेंज या स्टॉक एक्सचेंज किसे कहा जाता है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज / Bombay Stock Exchange – BSE कौन है, के साथ साथ हम समझेंगे कि स्टॉक एक्सचेंज किस प्रकार से इन्वेस्टर तथा कंपनियों के मध्य समन्वय स्थापित करते है |

जब कोई कंपनी अपना IPO लाती है तो उसे अपने कंपनी के शेयर को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म की जरुरत पड़ती है जिसके माध्यम से कंपनी अपने शेयर, इन्वेस्टर को बेच सके |

स्टॉक एक्सचेंज क्या है – Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi

स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा वित्तीय बाज़ार है जहाँ पर सार्वजनिक रूप से निगमित हुई कंपनियों के शेयर ख़रीदे या बेचे जाते है | यह बाज़ार कंपनियों के शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिससे निवेशको को अपनी पूजी के निवेश का अवसर मिलता है | वर्तमान में 2 राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज तथा 5 अन्य क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज सेबी के पास रजिस्टर है |

स्टॉक एक्सचेंज क्या  है - Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi

पहले इनकी संख्या 30 से ऊपर थी लेकिन बाजार नियामक संस्था सेबी की नई शर्तों और मानकों को पूरा न कर पाने के कारण इनकी संख्या अब घट कर 7 रह गयी है |

  • बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज)
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज)
  • कलकत्ता स्टॉक  एक्सचेंज लिमिटेड( स्थापना वर्ष 1908 )
  • नेशनलकमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लि.( स्थापना वर्ष 2003 )
  • मेट्रोपालिटन, स्टॉक  एक्सचेंज लिमिटेड( स्थापना वर्ष 2008 )
  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि.( स्थापना वर्ष 2003 )
  • इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड

स्टॉक एक्सचेंज के कार्य(Functions of Stock Exchange)

जब कोई कंपनी अपने शेयर को सामान्य जनता के खरीद बिक्री के लिए कंपनी का आईपीओ लेकर आती है तब वो सेबी के अनुमति मिलने के बाद अपने कंपनी के शेयर को बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या किसी एक एक्सचेंज में लिस्ट करवाती है | इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति शेयर खरीदने या बेचने के लिए अपना आर्डर लगाता है तब एक्सचेंज उनके आर्डर की जाँच करने के बाद आर्डर को कम्प्लीट या कैंसल कर देता है | ROE क्या होती है

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज / Bombay Stock Exchange

सन् 1875 में स्थापित मुंबई का बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का पहला शेयर एक्सचेंज(Stock Exchange)  है जिसकी स्थापना  प्रेमचंद रॉयचंद  ने की थी | जिन्हें बिग बुल या बुलियन किंग के नाम से जाना जाता है |

वैसे तो शेयरों की सौदेबाज़ी वर्ष 1840 से ही कुछ ब्रोकरों  द्वारा एक बरगद के पेड़ के निचे की जाती थी, परन्तु समय के साथ ब्रोकरों की संख्या में बढ़ोतरी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करने के लिए 9 जुलाई वर्ष 1875 में मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना किया गया |

स्टॉक एक्सचेंज क्या  है - Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi

पहले इसे नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था। यह भारत के दो प्रमुख बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है और इसकी स्थापना श्री प्रेमचंद रॉयचंद ने की थी, जिन्हें कॉटन किंग, बुलियन किंग या बिग बुल के नाम से जाना जाता है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

सेंसेक्स (Sensex)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(Bombay Stock Exchange) में 5000 से भी अधिक कंपनियों के शेयर लिस्टेड है | इनमें कुछ कंपनियों में तेज़ी तथा कुछ कंपनियों में मंदी का दौर बना रहता है | लेकिन total बाज़ार किस दिशा में जा रहा है, ये पता नहीं चल पता था | इसका आंकलन करने के लिए 2 जनवरी 1986 को पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(Stock Exchange) में लिस्टेड 30 कंपनियों का इंडेक्स जारी किया गया, जिसका नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेटिव इंडेक्स रखा गया । बाद में इसका नाम बदलकर सेंसेक्स कर दिया गया |

सेंसेक्स(Sensex) के अलावा, BSE के अन्य महत्वपूर्ण सूचकांक BSE 100, BSE 200, BSE 500, BSE SMLCAP, BSE MIDCAP, BSE ऑटो, BSE फार्मा, BSE FMCG, BSE PSU, BSE मेटल इत्यादि हैं | फंडामेंटल एनालिसिस क्या है?

भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज / National Stock Exchange of India

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (National Stock Exchange of India) वित्तीय बाज़ार का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है | इस एक्सचेंज का पूंजी बाजार में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है | इस स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1992 में किया गया था इसने पहली बार पेपर आधारित ट्रेडिंग को बंद कर उन्नत इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग सिस्टम को विकसित किया | जो आज भी प्रचलन में है | यह भारत का सबसे बड़ा वित्तीय बाज़ार है | इसकी स्थापना M.J. शेरवानी समिति की शिफारिश पर किया गया था |

निफ्टी 50 (Nifty 50)

निफ्टी 50 (Nifty 50), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक है | इसकी शुरुआत 3 नवम्बर 1995 को हुई थी | निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बना है नेशनल और फिफ्टी ( National Fifty) | 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है / National Stock Exchange kya hai?

यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड 50 कंपनियों के शेयरों का इंडेक्स है इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का प्रत्येक छः महीनें में समीक्षा किया जाता है तथा निफ्टी 50 के मानक न पूरा करने वाले कंपनियों के शेयर को बाहर कर, नए कंपनी के शेयर को शामिल कर लिया जाता है |

वर्तमान में निफ्टी 50 में लिस्टेड कंपनियों का नाम

निफ्टी 50 के सूचकांक में शामिल शेयरों की सूची निम्न है:-

S.n.Company Stock SymbolWeightage
1HDFC BankHDFCBANK13.26%
2Reliance Industries RELIANCE9.11%
3ICICI Bank ICICIBANK7.42%
4Infosys INFY5.89%
5ITC ITC4.37%
6Larsen & Toubro Ltd L&T4.26%
7Tata Consultancy Services TCS4.05%
8Axis BankAXISBANK3.38%
9Kotak Mahindra Bank KOTAKBANK2.93%
10Bharti AirtelBHARTIARTL2.69%
11Hindustan Unilever HINDUNILVR2.58%
12State Bank of India SBIN2.46%
13Bajaj Finance BAJFINANCE2.15%
14Asian Paints ASIANPAINT1.77%
15Mahindra & Mahindra M&M1.67%
16Titan Company TITAN1.65%
17HCL Technologies HCLTECH1.61%
18Maruti Suzuki India MARUTI1.60%
19Sun Pharma SUNPHARMA1.50%
20Tata Motors TATAMOTORS1.41%
21NTPCNTPC1.41%
22UltraTech Cement ULTRACEMCO1.18%
23Tata SteelTATASTEEL1.18%
24IndusInd Bank INDUSINDBK1.08%
25Power Grid Corporation POWERGRID1.08%
26Bajaj FinservBAJAJFINSV1.03%
27Nestle India NESTLEIND0.98%
28Adani Enterprises ADANIENT0.88%
29Coal India COALINDIA0.88%
30Tech Mahindra TECHM0.86%
31Oil & Natural Gas Corp. ONGC0.86%
32Hindalco Industries HINDALCO0.85%
33Grasim Industries GRASIM0.84%
34HDFC Life Insurance Co. HDFCLIFE0.84%
35JSW Steel JSWSTEEL0.84%
36Dr. Reddy’s Laboratories DRREDDY0.80%
37Bajaj Auto BAJAJ-AUTO0.78%
38Adani Ports and SEZ ADANIPORTS0.75%
39SBI Life Insurance Co. SBILIFE0.73%
40Cipla CIPLA0.72%
41Wipro WIPRO0.66%
42Britannia Industries BRITANNIA0.65%
43Tata Consumer Products TATACONSUM0.64%
44Apollo Hospitals Enterprise APOLLOHOSP0.63%
45Eicher Motors EICHERMOT0.60%
46LTIMindtree Ltd LTIM0.58%
47Hero MotoCorp HEROMOTOCO0.56%
48Divi’s Laboratories DIVISLAB0.55%
49Bharat Petroleum Corp. BPCL0.47%
50UPL UPL0.33%
 

अगर निफ्टी 50 के इंडेक्स में सेक्टर वाइज शेयर की बात करे तो इस इंडेक्स में वर्तमान में कुल 14 सेक्टर के शेयर शामिल है जिनमे से केमिकल(Chemicals) सेक्टर का सबसे कम वेटेज(लगभग 0.33%) तथा वित्तीय सेवाएं(Financial Services) सेक्टर को सबसे अधिक वेटेज(लगभग 37%) दिया गया है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

आज स्टॉक एक्सचेंज क्या है – Stock Exchange Meaning Full Deatail in Hindi के इस लेख में हम सबने जाना कि शेयर एक्सचेंज या स्टॉक एक्सचेंज किसे कहा जाता है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-NSE तथा बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज / Bombay Stock Exchange – BSE कौन है, के साथ साथ हमने जाना कि स्टॉक एक्सचेंज किस प्रकार से इन्वेस्टर तथा कंपनियों के मध्य समन्वय स्थापित करते है |

मुझे आशा है कि अब आपको स्टॉक एक्सचेंज से सम्बंधित समस्त प्रकार के सवालो के जवाब मिल गए होंगे | यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल करें या आप हमें कमेन्ट भी कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment