आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

दोस्तों आज कल शेयर बाज़ार में आईपीओ की धूम मची पड़ी है | एक के बाद एक कंपनी अपने शेयर को बाज़ार में लिस्ट करने के लिए अपने कंपनी के आईपीओ लेकर आ रही है | लेकिन क्या आप जानते है कि यदि आपने किसी कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तो आपको शेयर अलॉट हुआ है की नहीं, ये कैसे चेक करते है |

तो आईये आज के इस लेख हम सब आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें ? में हम यह जानेंगे कि किसी भी कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे चेक किया जाता है?, आईपीओ के रजिस्टार कौन होते है | इसके अलावा हम भारत के शीर्ष रजिस्टार के बारे में जानेंगे | इससे पहले हम ये जाने कि आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे चेक किया जाता है, हमें ये जानना आवश्यक है कि आईपीओ क्या होता है |

आईपीओ क्या है ?

IPO Allotment Status को कैसे चेक करें यह जानने से पहले आपको आईपीओ के बारे में जानना आवश्यक है |

जब कोई कंपनी अपने शेयर को पहली बार जन सामान्य के लिए जारी करती है तो उसे IPO (Initial Public Offering) या शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव कहा जाता है | आईपीओ लाने से पहले कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड, आईपीओ में शेयर के आवंटन का दिनांक, शेयर के बाज़ार में लिस्टिंग का दिनांक पहले ही तय कर लिया जाता है | सेबी की अनुमति के बाद कंपनी अपने शेयर को बाज़ार में लिस्ट करने हेतु आईपीओ से सम्बंधित डाटा को सार्वजनिक कर देते है | 

जो लोग आईपीओ के माध्यम से या शेयर बाज़ार से कंपनी के जितने शेयर खरीदते है वो निवेशक उसी अनुपात में कंपनी में हिस्सेदारी रखते है | आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम)

आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट

शेयर का अलॉटमेंट आईपीओ में आवेदन करने वाले आवेदक को आवंटित शेयर की संख्या का विवरण दर्शाता है | आईपीओ में शेयर का आवंटन आईपीओ के रजिस्टार द्वारा की जाती है | जब कंपनी अपना आईपीओ लेकर आती है तब वह निवेशक/आवेदक को शेयर अलॉट करने के दिनांक की भी घोषणा करती है |

इस तिथि को यह ज्ञात हो जाता है कि किसको कितने शेयर अलॉट हुए है, और किसे नहीं | एक बार शेयर का अलॉटमेंट हो जाने के बाद आप रजिस्टार के वेबसाइट से जाकर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते है | इसके अलावा BSE, NSE तथा CDSL द्वारा E-Mail के माध्यम से भी निवेशक को अवगत कराया जाता है | डबल टॉप चार्ट पैटर्न

आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

यदि आपने किसी कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तो आपको आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) को चेक करना अवश्य आना चाहिए | सभी कंपनी अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्ट्रार नियुक्त करता है | जिस कंपनी के आईपीओ का जो भी रजिस्टार नियुक्त होता है उस रजिस्टार के वेबसाइट के माध्यम से आप आईपीओ का अलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते है |

यहाँ कुछ BSE साथ साथ कुछ रजिस्टार का विवरण दिया जा रहा है आप इनका अध्ययन कर अपने आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है |

  • BSE की Official वेबसाइट
  • LINK INTIME 
  • KFINTECH 
  • Bigshare Services Pvt. Ltd
  • Skyline Financial Services Private Limited

आईये इन सभी तरीको को विस्तार से समझते है |

BSE की Official वेबसाइट से 

IPO Allotment Status Check करने के मुख्य तरीको में BSE (Bombay Stock Exchange) की वेबसाइट है |

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले BSE (Bombay Stock Exchage) के Official वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. इसके बाद वहां पर investors नाम का टैब दिखाई देगा |
  3. investors टैब के अन्दर आपको Application Check के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  4. अब आपके सामने IPO Allotment Status चेक करना वाला टैब खुल जायेगा |
  5. यहाँ आपको Issue Type के सामने Equity पर टिक करना होगा |
  6. इसके अगले सेक्शन Issue Name में आपको उस आईपीओ का चयन करना होगा जिसका अलॉटमेंट स्थिति आप चेक करना चाहते है | इसमें आपको हाल ही में आये हुए आईपीओ की सूची नज़र आयेगी | इस कारण से यह सूची समय-समय पर बदलती रहती है |
  7. अगले सेक्शन में आप अपना आईपीओ का Application नंम्बर या PAN कार्ड संख्या दर्ज करें |
  8. इसके बाद ‘I am not a Robot’ पर क्लिक कर ह्यूमेन वेरीफाई करना होगा।
  9. अंतिम चरण में Search पर click करें |
  10. Search पर क्लीक करने के बाद आपके सामने अलॉटमेंट की स्थिति आ जाएगी |

आप चाहे तो इस लिंक को आसानी से पाने के लिए google के सर्च पेज पर IPO Allotment Status BSE लिखकर Search करके इस लिंक को प्राप्त कर सकते है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर आप BSE की वेबसाईट से IPO Allotment Status को आसानी से चेक कर सकता है |

BSE की Official वेबसाइट

LINK INTIME की वेब साईट से 

BSE की वेबसाइट के अलावा कंपनी के आईपीओ का जो भी रजिस्टार होगा उसके वेबसाइट से अपने आईपीओ के अलॉटमेंट स्थिति(IPO Allotment Status) को बड़ी आसानी से चेक कर सकते है |

आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

यदि आपके आईपीओ का रजिस्टार LINK INTIME है तब आपको निम्न चरणों का पालन कर आईपीओ का अलॉटमेंट चेक करना चाहिए |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको IPO Allotment Status Check LINK INTIME लिख कर google पर सर्च करना होगा | 
  • google सर्च में पहले नम्बर पर LINK INTIME के वेब साईट का लिंक आ जायेगा | 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने वाले पेज पर आ जायेंगे |
  • यहाँ पर आप अपना pan कार्ड या Application संख्या या DP Client ID का विवरण अंकित कर अपने आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति को चेक सकते है |

आप निचे click Here के बटन पर क्लिक कर सीधे उक्त लिंक को प्राप्त कर सकते है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

Click For Check IPO Allotment Status From LINK INTIME

BSE की Official वेबसाइट

K Fintech

IPO Allotment Status Check करने के अगली कड़ी में हम K Fintech के माध्यम से आईपीओ का अलॉटमेंट चेक करने पर चर्चा करेंगे |

K Fintech के माध्यम से आईपीओ के अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक से आप सीधे IPO Allotment Status के पेज पर आ जायेंगे | 

  1. इसमे सबसे पहले अपने आईपीओ को सेलेक्ट करना होगा | इस सेक्शन में हाल ही में आये आईपीओ दिखाई देता है |
  2. इसके बाद आप Application No या PAN कार्ड का विवरण अंकित करें |
  3. इसके बाद आपको Captcha कोड भरना होगा |
  4. अंतिम चरण में आपको SUBMIT पर क्लीक करना होगा |
  5. SUBMIT पर क्लीक करते ही आपके सामने अलॉटमेंट की स्थिति आ जायेगी |

Click For Check IPO Allotment Status From K Fintech

BSE की Official वेबसाइट

Bigshare Services Pvt. Ltd

यदि आपके आईपीओ का रजिस्टार Bigshare Services Pvt. है तब आप अपने आईपीओ के अलॉटमेंट का स्टेटस Bigshare Services Pvt. Ltd के वेबसाइट से चेक किया जा सकता है | इसके लिए आप google सर्च के माध्यम से या निचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे IPO Allotment Status के पेज पर पहुंचा जा सकता है |

BSE की Official वेबसाइट

Skyline Financial Services Private Limited

यदि किसी कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार Skyline Financial Services Private Limited है तो आप आईपीओ में शेयर के अलॉटमेंट की जानकारी निम्न तरीके से प्राप्त कर सकते है | 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको skylinerta की होम वेबसाइट https://www.skylinerta.com/ पर जाना होगा |
  • यहाँ आपको Investors के नाम से एक टैब दिखाई देगा |
  • इस Investors टैब को खोलने के बाद public Issue नाम का और टैब दिखाई देगा | इस टैब पर क्लिक कर हमें खोलना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने IPO Information के नाम से एक अलग टैब खुल जायेगा |
  • आपको यहाँ अपने कंपनी के आईपीओ सेलेक्ट करना होगा |
  • कंपनी के आईपीओ को सेलेक्ट करने के बाद पेज रिफ्रेश होकर आ जायेगा | यहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड संख्या या एप्लीकेशन संख्या या DPID/Client ID का डाटा माँगा जायेगा |
  • पैन कार्ड संख्या या एप्लीकेशन संख्या या DPID/Client ID में से किसी एक का विवरण भर देने के बाद search पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको आईपीओ के अलॉटमेंट का Status (स्थिति) आपके सामने आ जायेगा |

आप चाहे तो निचे Click Here के बटन पर क्लिक कर आप Skyline के IPO Allotment Status पेज पर सीधे जा सकते है |

IPO Allotment Status From Skyline

BSE की Official वेबसाइट

आखिर कंपनिया अपना आईपीओ क्यों लेकर आती है 

जब कंपनियों को अपना पुराना कर्जा उतरना हो या कंपनी को खुद का विस्तार करना हो तब कंपनी को बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है | इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए कंपनी अपने आईपीओ लाकर अपने शेयर निवेशको को बेंच देती है | इससे जहाँ एक तरफ कंपनी को बिना किसी अतिरिक्त व्याज के पूंजी मिल जाता है वही दूसरी तरफ निवेशक को कंपनी के ग्रोथ का लाभ शेयर वैल्यू ग्रोथ के रूप में मिलता रहता है | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर

ऐसा नहीं है कि कंपनी के पास पूंजी जुटाने का आईपीओ एक मात्र साधन है | कंपनिया कर्ज लेकर या अपने कंपनी के बांड को बेच कर पूंजी इकठ्ठा कर सकती है | लेकिन आईपीओ के अलावा अन्य साधन से पूंजी इकठ्ठा करने पर कंपनी को व्याज चुकाना पड़ता है | इस कारण से जब कंपनी को बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है तो कंपनिया आईपीओ लाकर अपनी हिस्सेदारी बेचना ज्यादा पसंद करती है |

सारांश(Summary)

आज हम सबने आईपीओ की अलॉटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें ? के इस लेख में हम सबने जाना कि आईपीओ क्या होता है | तथा आईपीओ के अलॉटमेंट होने के बाद हम अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते है |

मै आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है या हमें कमेन्ट भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे facebook पेज twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment