Concord Biotech Limited IPO (Concord Biotech IPO) Full Details in Hindi

मेरे प्रिय पाठकों पिछले महीने(जुलाई) में शेयर बाज़ार में 4 आईपीओ आये थे | जुलाई माह में  Senco Gold Limited ,  Utkarsh Small Finance Bank Limited, Netweb Technologies India Limited तथा Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited का आईपीओ बाज़ार में आये थे | माह अगस्त 2023 का पहला आईपीओ  SBFC Finance Limited लेकर आ चुकी है जो 3 अगस्त से 07 अगस्त तक खुला रहेगा | अब माह अगस्त का दूसरा आईपीओ Concord Biotech Limited कंपनी लेकर आ रही है |

आज के इस लेख Concord Biotech Limited IPO (Concord Biotech IPO) Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Concord Biotech Limited (Concord Biotech)

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में किया गया था | अनुसंधान एवं विकास-संचालित बायोफार्मा कंपनी है | यह कंपनी मुख्यतः API(Active Pharmaceutical Ingredients) बनाने के लिए प्रसिद्ध है | फार्मा सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक दुनिया भर में अपना कारोबार करती है | कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) कंपनी भारत सहित यूरोप, जापान, तथा संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 70 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है |

कंपनी का पहला API(Active Pharmaceutical Ingredients) यूनिट अहमदाबाद के ढोलका(Dholka) में स्थित है | कंपनी के ढोलका(Dholka) का प्लांट 12,302 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमे प्रोडक्शन के कुल 22 खंड है | कंपनी का दूसरा API यूनिट वर्ष 2021 में गुजरात के लिम्बसी(Limbasi) में स्थापित किया गया है जो 596,309 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है | 

Concord Biotech Limited (Concord Biotech)

कंपनी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओ पर(जैसे – ऑंकोलॉजी, एंटीबैक्टीरियल तथा एंटी फंगल) टार्गेट कर अपना कार्य कर रही है | कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) कंपनी एंटी-बैक्टीरियल, इम्यूनोसप्रेसेंट्स, एंटीफंगल, ऑन्कोलॉजी, किण्वन और अर्ध-सिंथेटिक आधारित उत्पाद बनाती है | कंपनी अपने उत्पाद को 56 ब्राण्ड के नाम से बनती है | कंपनी के पोर्टफोलियो में 65 उत्पाद शामिल है |

Concord Biotech Limited IPO (Concord Biotech IPO) Full Details in Hindi

फार्मा सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) अपना आईपीओ लाकर शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ दिनांक 4 अगस्त, 2023 को लेकर आ रही है जो 8 अगस्त शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा | अर्थात यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तथा आप कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो आपको इन्ही दिवस के मध्य में आवेदन करना होगा |

Concord Biotech Limited IPO (Concord Biotech IPO) Full Details in Hindi

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है अर्थात कंपनी कोई भी नया शेयर जारी नहीं करेगी | इस आईपीओ में कंपनी के निवेशको द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचीं जाएगी | जानकारों की माने तो इस आईपीओ में कुल 20,925,652 शेयरों की बिक्री की जाएगी | इन शेयरों को हीलिक्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स (Helix Investment Holdings) की तरफ से बेचा जायेगा | इस बिक्री के बाद हीलिक्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच कर कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड से निकल जाएगी |

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड – Concord Biotech Limited IPO की वित्तीय हालत 

कंपनी FY21 में ₹617 करोड़ रुपये का राजश्व इकठ्ठा की थी जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 15.56% वृद्धि के साथ ₹712.93 करोड़ रुँपये हो गयी | कंपनी का राजश्व अगले वित्तीय वर्ष में 19.67% की ग्रोथ के साथ ₹853.17 करोड़ हो गयी | 

विवरणFY23FY22FY21
नेट बिक्री₹853.17 करोड़₹712.93 करोड़₹616.94 करोड़
नेट बिक्री वृद्धि19.67%15.56%
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹240.08 करोड़₹174.93 करोड़₹234.89 करोड़
पैट मार्जिन्स38%53%
कर्ज₹31.24 करोड़₹60.59 करोड़₹86.35 करोड़
एसेट टर्नओवर रेशियो (X)0.560.540.52
Return on Equity(ROE)18.61%15.86%23.50%
डेटा स्रोत: SEBI के साथ फाइल की गई कंपनी RHP

इसी प्रकार कंपनी ने FY21 में ₹235 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 26 प्रतिशत कम होकर ₹175 करोड़ रह गयी | इस कंपनी का लाभ अगले वित्तीय वर्ष में 37 प्रतिशत बढ़कर ₹240 करोड़ हो गयी | इस प्रकार से देखा जाय तो कंपनी अपने प्रॉफिट तीन वर्षो से एक ही रेंज में लटका है लेकिन कंपनी का नेट बिक्री साल दर साल ग्रो कर रहा है | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न(Doji Candlestick Pattern) का प्रयोग कैसे करें ?

कंपनी, जुटाए गए रकम का क्या करेगी?

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) कंपनी आईपीओ से मिले पूंजी का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में तथा अपने वर्किंग कैपिटल को सुधारने में करेगी |

Concord Biotech Limited के आईपीओ की संरचना

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) के आईपीओ में QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए कुल शेयर का 50 फीसदी हिस्सा, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी हिस्सा, तथा रिटेल निवेशक के लिए 35 शेयर रिजर्व है | इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए 10,000 शेयरों का आरक्षण अलग से है | एंकर निविशाको के लिए कंपनी एक 3 अगस्त , 2023 को एक अलग से सेशन जारी करेगी जिसमे एंकर निवेशक निवेश कर सकेंगे | कैंडलस्टिक पैटर्न

क्रम संख्यानिवेशक निर्धारित शेयर 
1QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए शेयरकुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

Concord Biotech Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

Concord Biotech Limited का आईपीओ दिनांक 4 अगस्त, 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से खुलेगा तथा 8 अगस्त, 2023 दिन मंगलवार शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा | इस आईपीओ का शेष टाइमलाइन इस प्रकार है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 4 अगस्त, 2023शुक्रवार
आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त, 2023मंगलपुर 
आबंटन की तिथि 11 अगस्त, 2023शुक्रवार 
रिफंड की तिथि 14 अगस्त, 2023सोमवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 16 अगस्त, 2023बुधवार 
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 17 अगस्त, 2023वृहपतिवार

आईपीओ का लॉट साइज़ (SBFC Finance Limited Lot Size)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹705 से ₹741 रुपये तथा एक लॉट में 20 शेयर है | अतः कंपनी के आईपीओ के उपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट की कीमत ₹14,820 है | एक रिटेल निवेशक कम से एक लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है | अन्य निवेशक के लिए अधिकतम तथा न्यूनतम शेयर का निर्धारण इस प्रकार है | इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों को 70 रुपये के डिस्काउंट पर शेयर अलॉट करेगी |  डबल बॉटम चार्ट पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)120₹14,820
रिटेल निवेशक (Max)13260₹192,660
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14280₹207,480
एस- एचएनआई(अधिकतम)671,340₹992,940
बी- एचएनआई(न्यूनतम)681,360₹1,007,760

Concord Biotech Limited का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ अभी खुला नहीं है लेकिन कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करना आरंभ कर दिया है | आज कंपनी के आईपीओ का GMP 240 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है | 

Concord Biotech Limited में निवेश करें या नहीं?

कंपनी का रेवेन्यु स्थिर नहीं है | कंपनी अभी छोटी है लेकिन कंपनी के पास डिमांड की कोई कमी नहीं है | इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी में मल्टीबैगर बनने का क्षमता है | इस कंपनी में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है | इससे आप कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर सकते है | 

Concord Biotech Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा दिनांक 8 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹705 to ₹₹741 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 17 अगस्त, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत ₹ 1,551 Cr. जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO)  LINK INTIME है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख Concord Biotech Limited IPO (Concord Biotech IPO) Full Details in Hindi में हम सबने कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड(Concord Biotech Limited) कंपनी के कार्य, कंपनी के आईपीओ का साइज़, कंपनी के आईपीओ का टाइम लाइन, को विस्तार से जाना | 

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा हमें रेट भी करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆🔆🔆

News Update:-

  • आज 4-Aug-2023 की डेट में कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹ 180 रुपये पर ट्रेड कर रहा है |
  • कंपनी का आईपीओ में कुल 24.87 गुना आवेदन आये है जिसमे से सबसे कम आवेदन रिटेल कोटा 3.78 गुना, तथा सबसे अधिक आवेदन QIB कोटा 67.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है |
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment