निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi

दोस्तों यदि आप कंपनियों के शेयर में निवेश करने से ज्यादा निफ्टी 50 में निवेश / Nifty 50 Me nivesh करने पर भरोसा करते है तब यह लेख आपके लिए है | अपने पिछले लेख में हम सबने रियल स्टेट में निवेश, सोने में निवेश, म्यूचुअल फंड में निवेश तथा PPF में निवेश करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जाना था |

आज के अपने इस लेख निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi में हम सब शेयर बाज़ार के सबसे प्रचलित इंडेक्स निफ्टी 50 में निवेश के तरीकों को विस्तार से जानेंगे | आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि निफ्टी 50 क्या है, इसमें कैसे निवेश किया जा सकता है, निफ्टी 50 में निवेश के सबसे सरल तथा सबसे बेहतर उपाय क्या है |

निफ्टी 50 क्या है? NIFTY 50 Meaning In Hindi

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(National Stock Exchange) के टॉप 50 कंपनियों के समूह के सूचकांक को निफ्टी 50 कहा जाता है | निफ्टी 50 शब्द नेशनल तथा फिफ्टी(National Fifty) से मिलकर बना है | इस इंडेक्स(सूचकांक) में कुल 14 अलग-अलग सेक्टर के कंपनियों को शामिल किया गया है | यह सूचकांक भारत के राष्ट्रिय सूचकांक में से एक है जो सर्वाधिक लोकप्रिय है | भारत का दूसरा राष्ट्रिय सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स है |

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi

सामान्यतः निफ्टी 50 की ग्रोथ से भारतीय अर्थ व्यवस्था को आंका जाता है | जब निफ्टी 50 में तेज़ी या बढ़ोतरी देखी जाती है तब भारतीय अर्थ व्यवस्था में अच्छी ग्रोथ का आंकड़ा लगाया जाता है | ठीक इसी प्रकार जब यह इंडेक्स निचे गिरता है तब भारतीय अर्थ व्यवस्था में मंदी का दौर माना जाता है |

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi

यदि आप शेयर बाज़ार के सक्रीय निवेशक है तब शायद आप निफ्टी 50 के इंडेक्स में निवेश करना पसंद न करें लेकिन जो निवेशक शेयर बाज़ार में सक्रीय रूप से निवेश नहीं कर पाते है फिर भी शेयर बाज़ार के ग्रोथ का लाभ उठाना चाहते है वे शेयर बाज़ार के इंडेक्स फंड में निवेश करना पसंद करते है |

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi

शेयर बाज़ार में कई तरह के इंडेक्स होते है लेकिन उनमे से सबसे प्रचलित इंडेक्स निफ्टी 50 है | यदि आप इस इंडेक्स निफ्टी 50 में निवेश करना चाहते है तब निम्न चार तरीके है जिनके माध्यम से आप निफ्टी 50 में निवेश कर सकते है |

  • निफ्टी 50 के ETF में निवेश कर
  • निफ्टी 50 के इंडेक्स फंड में निवेश कर
  • निफ्टी 50 इंडेक्स के समान अनुपात में शेयर खरीदकर 
  • डेरिवेटिव के माध्यम से

तो आईये अब हम एक-एक कर सभी निवेश के तरीको को विस्तार से समझते है | सोते-सोते पैसे कमाए / Passive Income Ideas In India 2023

निफ्टी 50 के ETF में निवेश कर (By investing in Nifty 50 ETF)

निफ्टी 50 के ETF में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक डीमेट अकाउंट खोलना पड़ेगा | आज कल बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर कंपनिया शेयर बाज़ार में कार्य कर रही है | आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ब्रोकिंग कंपनी से अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है | शेयर बाज़ार में ट्रेड होने वाले सभी शेयर आपके डीमेट अकाउंट में दिखाई देते है |

जिस प्रकार आप किसी कंपनी के शेयर को सर्च करते है उसी प्रकार आप NIFTYBEES टाइप करके निफ्टी 50 के ETF का विवरण देख सकते है तथा जिस प्रकार से आप कंपनी के शेयर खरीदकर कंपनी में निवेश करते है ठीक उसी प्रकार NIFTYBEES को खरीद कर आप निफ्टी 50 के इंडेक्स में निवेश कर सकते है |

NIFTYBEES एक Exchange Traded Fund – ETF होता है जो शेयर बाज़ार में ट्रेड करता है | ये ETF एक प्रकार से निफ्टी 50 में शामिल शेयरों का एक बण्डल होता है | इस कारण से ये निफ्टी 50 सूचकांक के समतुल्य रिटर्न प्रदान करता है | निफ्टी 50 के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) NIFTYBEES की भांति कई अन्य सूचकांक के ETF बाज़ार में उपलब्ध है आप इन्हें खरीदकर इनके इंडेक्स के ग्रोथ का लाभ उठा सकते है | डबल टॉप चार्ट पैटर्न

निफ्टी 50 के इंडेक्स फंड में निवेश करके

इंडेक्स म्यूचुअल फंड में निवेश करना भी निफ्टी 50 में निवेश करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है | आज कल म्यूचुअल फंड के सेक्टर में कार्य करने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनिया(AMC) इंडेक्स के समतुल्य वेटेज में शेयर खरीदकर इंडेक्स फंड का निर्माण करती है | ये इंडेक्स फंड भी इंडेक्स के रिटर्न के समतुल्य रिटर्न प्रदान करती है | तो यदि आप निफ्टी 50 के इंडेक्स में निवेश इंडेक्स म्यूचुअल फंड के माध्यम से करना चाहते है तब आप किसी भी AMC से इंडेक्स म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कर निवेश आरंभ कर सकते है 

इंडेक्स म्यूचुअल फंड कई प्रकार के होते है | एक्सचेंज द्वारा बनाये गए लगभग सभी सूचकांक के इंडेक्स म्यूचुअल फंड होते है | आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी इंडेक्स फंड में निवेश कर सकते है | इसके लिए आपको किसी भी एसेट मैनेजमेंट कंपनी से अपना एक अकाउंट खुलवाना होगा | तत्पश्चात आप निफ्टी 50 के इंडेक्स फंड में निवेश कर पाएंगे | इन्वर्टेड हेड एंड सोल्डर कैंडलस्टिक पैटर्न

निफ्टी 50 इंडेक्स के समान अनुपात में शेयर खरीदकर

निफ्टी 50 इंडेक्स(सूचकांक) में कुल 14 अलग-अलग सेक्टर के 50 कंपनियों के शेयर को शामिल किया गया है | इसमें निवेश करने के एक तरीका यह भी है कि आप अपने पोर्टफोलियो में निफ्टी 50 में शामिल सभी शेयर को निफ्टी 50 में वेटेज जितना शेयर खरीद कर रख ले | लेकिन सही मायने ऐसा करना सबके बस की बात नहीं होती है | इसके लिए आपको अत्यधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी |

डेरिवेटिव के माध्यम से निवेश (Investing through derivatives)

यदि आप कम समय के लिए निफ्टी 50 के इंडेक्स में निवेश करना चाहते है तब आपके लिए डेरिवेटिव के माध्यम से निफ्टी 50 में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है | ये डेरिवेटिव आपको फिजिकल डिलिवरी नहीं देते हैं लेकिन आपको डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के माध्यम से निफ्टी 50 में एक्सपोजर प्रदान करते है | ये अनुबंध अधिकतम 3 माह का होता है | 

इसके लिए आपको अपने ब्रोकर के डीमेट खाते में F&O सेगमेंट को एक्टिवेट करना होगा | तत्पश्चात आप निफ्टी 50 के डेरिवेटिव को खरीद या बेच सकते है | इनकी एक्सपायरी तिमाही, मासिक तथा साप्ताहिक होती है | आप अपने निवेश के टाइम होराइजन के अनुसार निवेश कर सकते है | 

F&O के तहत निवेश करना एक जोखिम पूर्ण हो सकता है क्योकि इसमें सीधे निफ्टी 50 ट्रेड नहीं करता है बल्कि इनके प्रीमियम ट्रेड करते है | इनके प्रीमियम, इंडेक्स के उतार चढाव के साथ बड़ी तेज़ी से ऊपर तथा निचे जाते रहते है | कभी-कभी इनके प्रीमियम 400 प्रतिशत से 500 प्रतिशत ऊपर चले जाते है तो कभी-कभी ये शून्य भी हो जाते है | अतः यदि आप डेरिवेटिव के माध्यम से निफ्टी 50 में निवेश करने का विचार कर रहे है तब आपको फ्यूचर एंड आप्शन (F&O) में बेहतर ज्ञान अर्जित कर लेना अत्यंत आवश्यक होगा | ASM Category क्या होता है

निफ्टी 50 में निवेश का अच्छा तरीका (Good way to invest in Nifty 50)

यदि आप शेयर बाज़ार के एक्टिव निवेशक नहीं है फिर भी आप शेयर बाज़ार के ग्रोथ का लाभ बहुत कम रिस्क के साथ लेना चाहते है तब आपके लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) या म्यूचुअल के इंडेक्स फंड के माध्यम से निफ्टी 50 में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है | यदि आपके पास फ्यूचर एंड आप्शन (F&O) के क्षेत्र का अच्छा ज्ञान है तथा आप इनमे ट्रेडिंग करते है तब आप डेरिवेटिव के माध्यम से निफ्टी 50 में निवेश पर विचार कर सकते है |

निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें / Nifty 50 Me nivesh Kaise Karen in Hindi

अपने पोर्टफोलियो में निफ्टी 50 में शामिल सभी शेयर को निफ्टी 50 में वेटेज जितना शेयर खरीद कर रख लेने में अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ती है तथा ये प्रक्रिया थोडा जटिल प्रक्रिया होती है | रिवर्स स्टॉक स्प्लिट क्या है?

निफ्टी 50 इंडेक्स में निवेश के फायदे हैं / There are benefits of investing in Nifty 50 index

 निफ्टी 50 आधारित निवेश के निम्न लाभ होते है |

रिसर्च की आवश्यकता नहीं होती है:- इंडेक्स आधरित इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए आपको किसी प्रकार के रिसर्च या फंडामेंटल एनालिसिस की आवश्यकता नहीं पड़ती है | इंडेक्स फंड में निवेश का अर्थ है कि आप निफ्टी 50 में शामिल 50 कंपनियों में निवेश कर रहे है | इन कंपनियों का चयन एक्सचेंज के एक विशेष कमेटी द्वारा किया जाता है, इसमें हम और आप कुछ नहीं कर सकते है | 

लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलता है:- जब से निफ्टी 50 इंडेक्स को बनाया गया तब से इसने अब तक लगभग 11.5 प्रतिशत का सलाना रिटर्न अपने निवेशको को दिया है | इसका अर्थ है कि यदि आप वर्ष 1995 में निफ्टी के इंडेक्स में 1000 रुपये जमा किये होते तो आज आपके हाँथ में 22000 रुपये होते |

न्यूनतम व्यय:- अन्य म्यूचुअल फंड स्कीम की तुलना में इंडेक्स फंड पर व्यय न्यूनतम होता है | चूंकि ये पैसिव फंड हैं अतः इनमें फंड मैनेजर की भूमिका न्यूनतम होती है इस कारण से फंड मैनेजर की फीस भी कम होती है |

आज हमने जाना (Today We Learned)

दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको निफ्टी 50 में निवेश कैसे करें, इसमे निवेश करने के कितने तरीके है | इसके साथ-साथ हमने जाना कि इन तरीको में निफ्टी 50 में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है 

मै आशा करता हूँ कि अब आपको निफ्टी 50 में निवेश से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे साथ ही हम आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा है | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज, Twitter पेज या Instagram पर हमें Follow अवश्य करें |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment