डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi

दोस्तों पिछले अध्याय में हमने शेयर बाज़ार के चार्ट पैटर्न, कैंडलस्टिक चार्ट, कैंडलस्टिक पैटर्न तथा कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन किया है | आज डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi के इस अध्याय में हम डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, कैसे पहचाने, इस पर हमें टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए ? 

डबल टॉप(Double Top)चार्ट पैटर्न किसे कहते है

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का यह एक महत्वपूर्ण चार्ट पैटर्न है | यह शेयर बाजार में दो शीर्ष बनने पर बनता है | 

जब कोई शेयर, बाजार की तेज़ी के कारण एक शीर्ष बनाकर वापस निचे आ जाता है | कुछ समय बाद पुनः तेज़ी आती है तथा शेयर पुनः उसी शीर्ष लेवल पर पहुँच जाता है, तो इसे डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न कहा जाता है | 

यह एक बेयरिश पैटर्न है | अतः इसके निर्माण होने पर बाजार में मंदी का संकेत मिलता है जो शेयर / बाजार को निचे लाने का प्रयास करता है | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम क्या है ?

डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न निर्माण 

कैंडल स्टिक चार्ट पैटर्न में किसी भी पैटर्न का निर्माण ट्रेडर तथा निवेशक के सायकोलोजी आधार पर होता है | 

मान लीजिये कोई इंडेक्स या शेयर अपट्रेंड में चल रहा है | चलते-चलते एक ऐसा लेवल आता है जहाँ पर ट्रेडर को इसकी इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक नजर आती है तो उन्हें लगता है कि अब शेयर ऊपर न जाकर अब निचे जायेगा | ट्रेडर तथा निवेशक उस लेवल पर बिकवाली करना आरम्भ कर देते है | बिकवाली के कारण शेयर निचे अपने सपोर्ट पर आने लगता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

इंडेक्स या शेयर में बिकवाली के कारण यह अपने उस लेवल पर आ जाती है, जहाँ पर ट्रेडर / निवेशक को इंडेक्स /शेयर की कीमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से कम नजर आती है | इस लेवल पर ट्रेडर तथा बड़े-बड़े निवेशक एक बार फिर एक्टिव हो जाते है तथा खरीदारी का बड़ा आर्डर लगा देतें है | बड़ी खरीदारी के कारण से शेयर में तेज़ी आ जाती है तथा इंडेक्स/शेयर ऊपर जाने लगता है | 

पुनः इंडेक्स / शेयर उस लेवल पर आ जाती है जहाँ पर ट्रेडर/ निवेशक को पिछली बार इसकी कीमत इसके इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक लगने लगी थी | एक बार फिर से ट्रेडर तथा निवेशक बिकवाली करने के लिए तैयार हो जातें है | यह पैटर्न इसी आने वाले गिरावट का संकेत देकर ट्रेडर तथा निवेशक को लाभ पहुचाती है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न की पहचान 

इस पैटर्न को चार्ट में खोजने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप N आकार के चार्ट को खोजने का प्रयास करें | चार्ट में जब डबल टॉप पैटर्न बनता है तो यह N अक्षर की तरह पैटर्न बनता है लेकिन जब यह पैटर्न का रिजल्ट दे देता है तो M अक्षर का आकार में तब्दील हो जाता है | 

डबल टॉप चार्ट पैटर्न - Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi

चूँकि हमें डबल टॉप पैटर्न का प्रयोग कर ट्रेड करना है अतः हमें N आकर के पैटर्न को खोजना चाहिए | टेक्निकल एनालिसिस क्या है ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न में ट्रेड कब लें 

जब इंडेक्स या शेयर सपोर्ट पर आने के बाद पुनः शीर्ष के पास जाता है तो यह पहले शीर्ष (टॉप ) से थोड़ा ऊपर आ जाता है | लेकिन बिकवाली होने के बाद वही कैंडल लाल कैंडल में बदल जाती है | लाल कैंडल बन जाने के बाद पैटर्न बेयरिश हो जाने का संकेत मिल जाता है | ऐसे में शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर बिकवाली करने के लिए एक्टिव हो जाते है |

डबल टॉप चार्ट पैटर्न - Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi

जब इसका अगला कैंडल भी लाल बन जाये तो बेयरिश ट्रेंड कन्फर्म हो जाता है लेकिन ट्रेड में इंट्री का कन्फर्मेशन नहीं मिला है | दो कैंडल बेयरिश होने पर आपको ट्रेड लेने के लिए सतर्क हो जाना है | 

अगली तीसरी कैंडल जैसे ही दूसरी कैंडल का LOW ब्रेक करें ट्रेडर sell में अपनी पोजिशन बनाता है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न में टार्गेट सेट करें 

इस पैटर्न में सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस का निर्माण अपने आप हो जाता है | इस पैटर्न का टार्गेट शेयर/इंडेक्स का अगला सपोर्ट होता है | 

डबल टॉप चार्ट पैटर्न - Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi

डबल टॉप चार्ट पैटर्न में स्टॉप लॉस सेट करें

हर ट्रेडर को ट्रेड लेने से पहले ट्रेड का टार्गेट तथा स्टॉप लॉस का निर्धारण अत्यंत आवश्यक है | यह ट्रेडिंग का पहला नियम होता है | डबल टॉप चार्ट पैटर्न में स्टॉप लॉस टार्गेट का एक चौथाई लगाया जाता है अर्थात 

स्टॉप लॉस = टार्गेट/ 4

होता है | 

जैसे मान लीजिये किसी कंपनी A सपोर्ट लेवल 90 रुपये पर तथा ट्रेड में एंट्री की कीमत 100 रूपया है तो –

स्टॉप लॉस = (100 – 90 ) / 4 = 2 .5 रूपया | 

ब्रोकर/दलाल किसे कहते है ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न का फेलियर 

जब शेयर या इंडेक्स की कीमत सपोर्ट पर आने के बाद पुनः शीर्ष के पास जाता है तो यह पहले शीर्ष (टॉप ) से थोड़ा ऊपर आ जाता है | लेकिन बिकवाली होने के बाद वही कैंडल लाल कैंडल में बदल जाती है | लाल कैंडल बन जाने के बाद पैटर्न बेयरिश हो जाने का संकेत मिल जाता है | 

लेकिन इसके बाद जब बाजार में किसी न्यूज के कारण बाजार में बड़ी खरीदारी आ जाती है तो शेयर बड़े वॉल्यूम के साथ अपने रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर ऊपर निकल जाता है, तो इसे डबल टॉप चार्ट पैटर्न का फेलियर कहा जाता है | 

ऐसी स्थिति में यदि उस टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग का वॉल्यूम पिछले कुछ दिनों से अधिक है तो ट्रेडर यहाँ खरीदारी में अपना पोजीशन बनाते है | ट्रेडिंग का वॉल्यूम जितना अधिक होता ट्रेड की ताकत उतना ज्यादा मजबूत होता है | ट्रेडिंग कैसे सीखें ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न में टाइम फ्रेम का चुनाव 

सभी ट्रेडर को अपने सुविधा के अनुसार टाइम फ्रेम का चुनाव करना चाहिए |

जैसे यदि आप इंट्रा-डे के ट्रेडर तथा कुछ ही घंटो में ट्रेड का रिजल्ट पाना चाहते है तो 1 मिनट से लेकर 10 मिनट के टाइम फ्रेम का चार्ट प्रयोग कर सकते है | 

यदि आप इंट्रा-डे के ट्रेडर तथा 1 -5 घंटे में ट्रेड का रिजल्ट पाना चाहते है तो आप 15 मिनट से लेकर 1 घंटे के टाइम फ्रेम चार्ट का प्रयोग कर सकते है | 

लेकिन यदि आप पोजिशनल ट्रेडर है तो आपको 4 घंटे से ऊपर के टाइम फ्रेम के चार्ट का प्रयोग कर सकते है | सेबी क्या है ? विस्तार से

लेख से सम्बंधित प्रश्नोतरी

डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है ?

जब कोई शेयर बाजार की तेज़ी के कारण एक शीर्ष बनाकर वापस निचे आ जाता है कुछ समय बाद पुनः तेज़ी आती है तथा शेयर पुनः उसी शीर्ष लेवल पर पहुँच जाता है तो इसे डबल टॉप(Double Top) कहा जाता है | 

लेकिन जब दूसरी बार शेयर पिछले शीर्ष के हाई से ऊपर जाकर पुनः वापस निचे आ जाये तथा बेयरिश कैंडल का निर्माण करें | जब इसके बाद की अगली कैंडल भी बेयरिश कैंडल बनता है तो इस प्रकार के चार्ट को डबल टॉप चार्ट पैटर्न कहा जाता है |

डबल टॉप चार्ट पैटर्न कैसा पैटर्न है |

डबल टॉप चार्ट पैटर्न एक बेयरिश कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न है | यह कैंडल स्टिक चार्ट में निवेशक तथा ट्रेडर के मनोविज्ञान के आधार पर स्वतः निर्माण हो जाता है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

आज डबल टॉप चार्ट पैटर्न – Double Top Chart Pattern Full Details in Hindi के इस अध्याय में हम डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, कैसे पहचाने, इस पर हमें टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए ? के बारे में विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आपके मन में डबल टॉप चार्ट पैटर्न से सम्बंधित सभी प्रकार के डॉउट क्लियर हो गए होंगे |

यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो कृपया हमें कमेन्ट अवश्य करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi