ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi

दोस्तों, यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग इरादे से आये है तब आपको चार्ट के टेक्निकल एनालिसिस तथा कैंडलस्टिक पैटर्न का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है | अपने पिछले लेख में हम सबने कैंडलस्टिक पैटर्न तथा इसके प्रकार को बड़े विस्तार से जाना है | अब आज के अपने इस लेख ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi में हम सब ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जानेंगे |

आज के अपने इस लेख में हम सब जानेंगे कि ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है | इसका आकार कैसा होता है, इसका निर्माण कहाँ होता तथा इस पैटर्न के पीछे ट्रेडर की सायकोलॉजी क्या होती है | इसके अलावा हम जानेंगे कि एक ट्रेडर को इस पैटर्न में इंट्री कब लेना चाहिए तथा टार्गेट, स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को समझने से पहले हम समझते है कि ट्वीज़र टॉप कैंडल किसे कहा जाता है | बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न

ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle

ट्वीज़र टॉप कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है अतः यह डबल कैंडल एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जब दो कैंडल का टॉप बिलकुल समान हो तथा दोनों कैंडल में पहला कैंडल बुलिश तथा दूसरी कैंडल बेयरिश हो तब इस प्रकार के संयुक्त कैंडल को ट्वीज़र टॉप कैंडल (Tweezer Top Candle) कहा जाता है | सामान्यतः इस कैंडल का निर्माण चार्ट में रेजिस्टेंस लेवल पर या अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है |

ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle की विशेषताए:-

  • ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle  का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है |
  • इसमें पहला कैंडल बुलिश तथा दूसरी कैंडल लाल होती है |
  • इस संयुक्त कैंडल में दोनों कैंडल का टॉप ठीक एक समान होता है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi

जब ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर/बाज़ार के टॉप पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern कहा जाता है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi

यदि इस कैंडल का निर्माण बिना किसी ट्रेंड के होता है तब इसे ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न नहीं कहा जाता है | यह पैटर्न एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है जो अप ट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता हैं | सामान्यतः इस पैटर्न का निर्माण तब होता है जब बाज़ार अपनी तेज़ी खो चूका हो और मंदी करने वाले ट्रेडर शॉर्ट सेलिंग करना आरंभ कर देते है | रियल एस्टेट में निवेश करके अमीर कैसे बने

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एक ऐसा पैटर्न है जो तेज़ी को मंदी में बदलता है | जब कोई शेयर / बाज़ार लंबे समय से अपट्रेंड में ट्रेड कर रहा होता है तब बाज़ार को तेजड़िए ऊपर लेकर जा रहे होते है | जब बाज़ार ऊपर जा रहा होता है तब लोग शेयर खरीदने के लिए लालची हो जाते है ऐसे में वे लगातार खरीदारी करते जाते है | लगातार खरीदारी के कारण एक लेवल ऐसा आता है जहाँ पर कंपनी का शेयर उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक हो जाती है |

ऐसे में शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर बिकवाली के मौके तलाशने लगते है | ऐसे में शॉर्ट सेलिंग एक लेवल तय कर लेते है तथा उस लेवल पर बिकवाली के आर्डर लगा देते है | ऐसे में ठीक उसी लेवल पर पहुचते ही बाज़ार निचे आ जाता है | इसके बाद की अगली कैंडल भी यदि उसी लेवल से वापस आ जाती है तथा एक बेयरिश कैंडल का निर्माण कर देती है तब ट्वीज़र टॉप कैंडल का निर्माण हो जाता है |

चूँकि अब तेजड़िए अपनी ताकत खो चुके होते है अतः अब यहाँ से मंदी करने वाले ट्रेडर बाज़ार की कमान संभाल लेते है तथा बाज़ार को निचे लेकर आते है | डिविडेंट क्या है ? what is dividend

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें?

जब चार्ट में ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern का निर्माण हो जाता है तब बाज़ार में मंदी का संकेत मिल जाता है | ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाने के बाद शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर तैयार हो जाते है लेकिन ट्रेड नहीं लेते है बल्कि पैटर्न के कन्फर्मेशन का इंतजार करते है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें?

यदि ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण हो जाने के बाद एक ऐसे बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाता है जो ट्वीज़र टॉप कैंडल के हाई को ब्रेक नहीं करती है तब यह ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कन्फर्म पैटर्न मान लिया जाता है |इस बेयरिश कैंडल को पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है | 

पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल जैसे ही इस पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का low  ब्रेक कर निचे जाती है वैसे ही शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड ले लेते है | यह कैंडल जिस लेवल पर पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का low ब्रेक करती है उस लेवल को एंट्री का लेवल कहा जाता है | पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का low ब्रेक कर निचे जाने वाली कैंडल को एंट्री कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है | ब्लू चिप शेयर क्या हैं

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern में टार्गेट कहाँ सेट करें?

एक समझदार ट्रेडर, ट्रेड लेने के तुरंत बाद टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाते है | इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट एंट्री लेवल से ट्वीज़र टॉप कैंडल के हाई के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |

आईये टार्गेट को सेट करने के लिए एक उदाहरण का सहारा लेते है:-

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के टार्गेट को समझने के लिए हम मान कर चलते हैं कि ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न का हाई 300 रुपये के लेवल पर है | अब हम मान कर चलते है कि इसके बाद बनने वाली पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का हाई 290 तथा low 280  रुपये के लेवल पर है | 

अब हम मान लेते है कि चौथी, ट्रेड में एंट्री कन्फर्मेशन कैंडल, पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल के low(280) को ब्रेकडाउन कर निचे आ जाती है, तब शॉर्ट सेलिंग करने के बाद

ट्रेडर का टार्गेट = ट्रेड में एंट्री का लेवल – (ट्वीज़र टॉप कैंडल का हाई – ट्रेड में एंट्री का लेवल)

ट्रेडर का टार्गेट = 280 – (300 – 280)

ट्रेडर का टार्गेट = 280 – 20

ट्रेडर का टार्गेट = 260  रुपये |

अतः इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 260 रुपये पर लगायेंगे | ट्रेड-टू-ट्रेड क्या है

टार्गेट बड़ा कैसे करें (how to increase target)

यदि आप पैटर्न के अनुसार 1:1 का टार्गेट लेकर एग्जिट होना चाहते है तो आप उपरोक्त उदाहरण के अनुसार एग्जिट हो सकते है | लेकिन यदि आप ट्रेंड रिवर्शल का भरपुर लाभ उठाना चाहते है तथा अपने ट्रेड के टार्गेट को बड़ा करना चाहते है तब आपको एग्जिट नहीं करना चाहिए | ऐसे ट्रेडर चार्ट के छोटे टाइम फ्रेम में किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न की तलाश करते है | जैसे ही छोटे टाइम फ्रेम पर कोई ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई देता है, ट्रेडर वही पर एग्जिट कर लेता है | ट्रेडर का टार्गेट जैसे-जैसे बड़ा बनता जाता है वो अपने स्टॉप लॉस को ट्रेल करता रहता है | इस प्रकार से ट्रेडर बाज़ार के गिरावट का भरपूर मुनाफा ले सकते है | 

ऐसा माना जाता है कि जब भी कंपनी का शेयर अपना ट्रेंड बदलती है तब वह ट्रेंड बदलने से पहले कोई न कोई संकेत अवश्य देती है यदि आप इस संकेत को पहचान जायेंगे तब आपको बाज़ार से बड़ा पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें? 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle के हाई पर लगाना चाहिए |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें? 

उक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 300 के लेवल पर लगायेंगे |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

ट्वीज़र टॉप कैंडल किसे कहा जाता है?

ट्वीज़र टॉप कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है अतः यह डबल कैंडल एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जब दो कैंडल का टॉप बिलकुल समान हो तथा दोनों कैंडल में पहला कैंडल बुलिश तथा दूसरी कैंडल बेयरिश हो तब इस प्रकार के संयुक्त कैंडल को ट्वीज़र टॉप कैंडल (Tweezer Top Candle) कहा जाता है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

जब ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर/बाज़ार के टॉप पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern कहा जाता है |

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें?

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, ट्वीज़र टॉप कैंडल / Tweezer Top Candle के हाई पर लगाना चाहिए |

आज हमने जाना (Today We Learned)

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full details in hindi में हम सबने जाना कि ट्वीज़र टॉप कैंडल क्या होता है, ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, इसके निर्माण के पीछे ट्रेडर की कौन सी सायकोलॉजी कार्य करती है | इसके साथ हम सबने जाना कि इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाते है |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer Top Candlestick Pattern) में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment