Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023

दोस्तों पिछले अध्याय में हमने कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न तथा कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन किया | आज के इस पोस्ट Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 में हम भारतीय शेयर बाज़ार में लिस्टेड कुछ ऐसी कंपनी के बारे में चर्चा करेंगे जो साइज़ में अभी बहुत छोटी है | लेकिन कंपनी लगातार उम्मीद से बेहतर ग्रोथ से सबको चौका रही है | कंपनी को उनकी साइज़ के हिसाब से कुल तीन वर्गों में बाटा गया है |

  • लार्ज कैप (ब्लू चिप) कंपनिया 
  • मिड कैप कंपनिया 
  • स्माल कैप कंपनिया

स्माल कैप कंपनिया

सेबी के अनुसार शेयर बाज़ार में लिस्टेड ऐसी कंपनियां जो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 250 में नहीं आती है, तो ऐसी कंपनी को स्माल कैप कंपनी कहा जाता है | सामान्यतः इन स्माल कैप कंपनियों का बीटा अधिक होता है | अतः जब बाज़ार में तेज़ी आती है तो इन कंपनियों में इंडेक्स से ज्यादा तेज़ी होता है लेकिन जब बाज़ार में गिरावट होता है तो इन कंपनियों में बड़ी गिरावट होती है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

खरीदने के लिए अच्छा शेयर (Best Small Cap Stocks to Buy)

वैसे तो शेयर बाज़ार में हजारों की संख्या में शेयर कंपनिया ही लिस्टेड है | लेकिन सभी कंपनिया निवेश करने के लिए उपयुक्त नहीं है | अतः आज हम Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 के इस लेख में कुछ ऐसे ही कंपनी के बारे में चर्चा करेंगे जो अपने प्रॉफिट को तेज़ी से लगातार बढाती जा रही है | जो कंपनी लगातार ग्रोथ करती है, वही कंपनी आगे चलाकर बड़ी बनती है | स्माल कैप से मिड कैप तथा मिड कैप के बाद लार्ज कैप बनती है | ऐसी कंपनी के शुरुआती दौर में ही निवेश करने पर लंबे समय बाद मल्टी फोल्ड रिटर्न प्राप्त होता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

खरीदने के लिए अच्छा शेयर (Best Small Cap Stocks to Buy) की सूची में आज हमने चार बढ़िया स्मॉल कैप कंपनी को सूची बद्ध किया है जो निम्न है :–

  • KPI Green Energy Ltd
  • Dharmaj Crop Guard Limited
  • Hariom Pipe Industries Ltd
  • Affle India Ltd

KPI Green Energy Ltd

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 की सूची में पहली कंपनी का नाम KPI Green Energy Ltd है | वर्ष 2008 में स्थापित यह कंपनी ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में कार्य करती है | ग्रीन एनर्जी का सेक्टर अभी नया है तथा भविष्य में इस सेक्टर में बड़े ग्रोथ की संभावना है | KPI Green Energy Ltd कैप्टिव बिजली उत्पादकों (सीपीपी) के ग्राहकों के लिए एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आईपीपी) तथा इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) कंपनी को सौर उर्जा प्रदान करती है | 

कंपनी अपना कारोबार भरूच (Bharuch) से देखती है | कंपनी ने खुद को ग्रो करने के लिए अभी हाल ही में 100 MW के क्षमता का संयंत्र लगाया है, जो IPP(Independent Power Producer) के क्षेत्र में उर्जा प्रदान कराने का कार्य करेगी |

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023

इस कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाज़ार में जनवरी 2019 में हुआ था | पहले इस कंपनी को K.P.I. Global Infrastructure Ltd के नाम से जाना जाता था लेकिन कंपनी ने April 6th 2022  को अपना नाम बदलकर KPI Green Energy Ltd कर लिया | फ्लैग पैटर्न (Flag Pattern) क्या है ?

यह कंपनी पिछले 3 वर्षों में लगभग 250 प्रतिशत CAGR की दर से रिटर्न दिया है | स्माल कैप की कंपनी होने के बाद भी इस कंपनी में ज्यादा गिरावट नहीं होता है | वर्तमान समय में शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई से मात्र 5 प्रतिशत निचे है | इस कंपनी में वे सारे गुण है जो एक अच्छा स्मॉल कैप स्टॉक्स  (Best Small Cap Stocks) में होता है | इस कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ बहुत अच्छा है |

वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1,758 Cr रुपये, तथा वर्तमान शेयर कीमत दर/प्रति शेयर 486 रुपये है | स्टॉक का PE रेशियों 21.5, ROCE 20.7 % तथा ROE 33.4 % है | 

कंपनी के भविष्य की प्लानिंग

  • कंपनी अपनी क्षमता को 100 मेगावाट से बढाकर 2025 तक 1000 मेगा वाट करना चाहती है |
  • कंपनी अपने पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन(Diversification) करने के लिए तथा अपना लाभ बढ़ाने के लिए पवन-सौर हाइब्रिड में अपना कदम रखी है |

यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते है, तो आपको सपोर्ट पर धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए | यदि आपको किसी कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तो उस कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही निवेश करना चाहिए |

Dharmaj Crop Guard Limited

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 की सूची में दूसरी कंपनी का नाम Dharmaj Crop Guard Limited है | वर्ष 2015 में स्थापित यह कंपनी एग्रो केमिकल के सेक्टर में कार्य करती है | यह कंपनी अभी हाल ही में शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ है | अतः यह शेयर बाज़ार के लिए नई कंपनी है | 

गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए किट नाशक कवक नाशक, पौधों के विकास के लिए आवश्यक दवाए , एंटीबायोटिक दवाओं को बनाने तथा उसके मार्केटिंग में कार्य करती है |

 

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023

बाज़ार में नई कंपनी होने के कारण कंपनी से सम्बंधित ज्यादा डाटा उपलब्ध नहीं है | अच्छा स्मॉल कैप स्टॉक्स (Best Small Cap Stocks) ऐसी कंपनियों को कहा जाता है जो अपने प्रॉफिट को लगातार बढाती जाती है | लेकिन इस कंपनी की ग्रोथ बहुत बेहतर है जिस कारण से कंपनी को लगातार निगरनी में रखकर निवेश किया जा सकता है | शेयर बाज़ार के चार्ट

इस कंपनी का मार्केट कैप मात्र ₹ 618 Cr का है, अतः इस कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | कंपनी के सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावना है तथा कंपनी का प्रॉफिट का ग्रोथ, सेक्टर से भी ज्यादा है | यदि कंपनी इसी रफ़्तार से लाभ कमाती रही तो आने वाले दिनों में ये एक बड़ी कंपनी बन सकती है |

वर्तमान में कंपनी का शेयर कीमत 183 रुपये है | स्टॉक का PE रेशियों 15, ROCE 40% तथा ROE 40.5% है | 

Hariom Pipe Industries Ltd

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 की सूची में तीसरी कंपनी का नाम Hariom Pipe Industries Ltd है | हरीओम पाईप इंडस्ट्रीज लि. एक मेटल सेक्टर की कंपनी है, जो स्टील के प्रोडक्ट को बनाती है | कंपनी आयरन ट्यूब्स, स्ट्रिप्स, कॉइल, इस्पात मचान, लोहा तथा अन्य स्टील के उत्पाद को बनाती है |

Hariom Pipe Industries Ltd का मुख्यालय हैदराबाद तथा तेलंगाना में है | यह प्रतिष्ठित हरिओम समूह का हिस्सा है | 

इस कंपनी के टेक्निकल तथा फंडामेंटल अच्छे नजर आ रहे है | यह कंपनी शेयर बाज़ार में हाल ही में लिस्ट हुआ है जिस कारण से कंपनी का ज्यादा डाटा उपलब्ध नहीं है | समय व्यतीत होने के साथ-साथ कंपनी का डाटा तथा फंडामेंटल अच्छा होने पर आप इन कंपनी में निवेश बढ़ा सकते है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

Affle India Ltd

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 की सूची में अगली कंपनी का नाम Affle India Ltd है | यह कंपनी वैश्विक टेक्नोलोजी की कंपनी है जो मोबाइल के विज्ञापन (advertisement) के क्षेत्र में कार्य करती है | इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1994 में किया गया था |

Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023

इस क्षेत्र में यह कंपनी भारत की लीडिंग कंपनी है | वर्तमान में कंपनी का एक मात्र कम्पटीशन google है | Affle India Ltd कुल चार तरीको से अपने रिवेन्यु जनरेट करती है |

  • कंपनी नए कंज्यूमर को विज्ञापन की सर्विस प्रदान करती है |
  • कंपनी टार्गेटेड ऑडियंस को विज्ञापन देकर अपना रिवेन्यु जनरेट करती है |
  • कंपनी रिटार्गेटेड ऑडियंस (इ-कामर्श कंपनी पर सर्च को उसी ग्राहक को बार बार दिखाना ) को विज्ञापन देकर अपना रिवेन्यु जनरेट करती है |
  • ऑनलाइन टू ऑफ लाइन स्टोर
  • डिजिटल विज्ञापन के फर्जीवाड़े को रोकने का कार्य 

कंपनी का फंडामेंटल बहुत अच्छा नज़र आ रहा है | कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹ 12,117 Cr. है | कंपनी का ROEC 20.2 % तथा ROE 18.5 % है | कंपनी का वर्तमान शेयर कीमत ₹ 909 है जो अपने उच्चतम स्तर से लगभग 40 प्रतिशत निचे है | शेयर अपने सपोर्ट के पास है अतः यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो यह सही समय है | इस कंपनी ने पिछले 3 वर्षो का CAGR(Compound annual growth rate) 51% है |  शेयर बाज़ार में निवेश के नियम

यदि आप अच्छा स्मॉल कैप स्टॉक्स (Best Small Cap Stocks) के इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है तो यह बहुत अच्छा समय है |

कितना निवेश करें 

चूँकि ये सभी कंपनिया स्माल कैप कंपनिया है | अतः इन कंपनियों में बीटा बहुत अधिक होता है | किसी कंपनी/सेक्टर का बीटा अधिक होने का अर्थ है कि जब बाज़ार मंदी का दौर आता है तो ये शेयर तेज़ी से निचे आते है लेकिन जब बाज़ार में तेज़ी आती है अच्छे स्मॉल कैप स्टॉक्स (Best Small Cap Stocks) बड़ी तेज़ी से ऊपर जाते है | 

चूँकि ये सभी कंपनिया नई होती है इनके फंडामेंटल के बारे में अधिक डाटा मौजूद नहीं होता है | अतः निवेशको को सलाह दी जाती है स्माल कैप की कंपनियों में अपने पोर्टफोलियो का एक छोटा हिस्सा अर्थात 10 से 15 प्रतिशत अलग अलग कंपनी में निवेश करना चाहिए | ताकि यदि भविष्य में किसी कंपनी में कोई फंडामेंटल इशु आ जाये तो आपको बड़ा नुकसान न उठाना पड़े लेकिन जब शेयर में तेज़ी आये तो मल्टी फोल्ड रिटर्न बने | 

निवेश कब करें

बड़े-बड़े निवेशको का कहना है कि आपको किसी भी कंपनी में निवेश तब करना चाहिए जब बाज़ार में मंदी का दौर हो तथा लोग निवेश करने से डर रहे हो | बाज़ार में गिरावट निवेशक के लिए निवेश का एक सुनहरा का मौका होता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

जब बाज़ार में गिरावट का दौर होता है तो अच्छे-अच्छे फंडामेंटल के शेयर डिस्काउंट पर उपलब्ध होते है | आपके निवेश के लिए यही सही मौका होता है | किसी भी अच्छे स्मॉल कैप स्टॉक्स (Best Small Cap Stocks) का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद शेयर को उसके सपोर्ट पर धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए |

धीरे-धीरे का अर्थ आप ऐसे समझ सकते है जैसे की मान लीजिये आपको किसी कंपनी के 100 शेयर लेने है तो जब शेयर अपने पहले सपोर्ट पर आ जाये तो आप 35 शेयर ले लीजिये उसके बाद इंतजार करें | यदि शेयर इस सपोर्ट को तोड़कर निचे अगले सपोर्ट पर चला जाये तो आप 30 शेयर वहां भी ले लीजिये | फिर अगले सपोर्ट के आने का इंतजार करें | यदि शेयर दुसरे सपोर्ट को तोड़कर निचे चला जाएँ तो तीसरे सपोर्ट पर भी 30 शेयर खरीदना चाहिए |  आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम)

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस पोस्ट Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 में हमने  KPI Green Energy Ltd, Dharmaj Crop Guard Limited, Hariom Pipe Industries Ltd, Affle India Ltd के बारे में अध्ययन किया तथा जाना कि इन कंपनी के फंडामेंटल तथा टेक्निकल कैसे है, कंपनी की ग्रोथ कैसी है, कंपनी के ग्रोथ की प्लान्स क्या है |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट Best Small Cap Stocks to Buy Now in Hindi 2023 अच्छा लगा हो तो हमें अवश्य कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

 🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment