इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi

मेरे प्रिय पाठकों पिछले कई लेख के माध्यम से अब तक हम लोग सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न तथा डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के सभी पैटर्न को विस्तार से जाना | आज के इस लेख इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi में हम सब इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न अर्थात शाम का सितारा कैंडलस्टिक पैटर्न को विस्तार से जानेंगे |

हम अपने इस लेख में समझेंगे कि इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, यह कब बनता है, यह कैंडल कितने कैंडल से मिलकर बनता है, इस कैंडल के निर्माण के पीछे ट्रेडर की कौन सी सायकोलॉजी कार्य करती है | इसके अलावा हम जानेंगे कि एक ट्रेडर को इस पैटर्न में इंट्री कब लेना चाहिए तथा टार्गेट, स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern को समझने से पहले हम समझते है कि इवनिंग स्टार कैंडल किसे कहा जाता है |

Table of Contents

इवनिंग स्टार कैंडल / शाम का सितारा कैंडल 

चूँकि इवनिंग स्टार कैंडल एक ट्रिपल कैंडल वाला कैंडल है अतः मॉर्निंग स्टार कैंडल या सुबह का सितारा कैंडल की तरह इवनिंग स्टार कैंडल का निर्माण भी तीन कैंडल से मिलकर बनता है | इस कैंडल के निर्माण में तीनो कैंडल का सही रंग में होना अत्यंत आवश्यक है | 

इवनिंग स्टार कैंडल / शाम का सितारा कैंडल 

इस कैंडल में पहला कैंडल बुलिश कैंडल (हरा कैंडल) होता है, दूसरा कैंडल गैप अप ओपन होता है तथा डोजी कैंडल का निर्माण कर देता है, यह डोजी कैंडल लाल या हरा कुछ भी हो सकता है | इसके बाद की बनने वाली कैंडल गैप डाउन ओपन होती है तथा निचे गिरती जाती है और लाल कैंडल का निर्माण कर देती है |

इन तीनों कैंडल को संयुक्त रूप से इवनिंग स्टार कैंडल या शाम का तारा कैंडल कहा जाता है | इस कैंडल के निर्माण को मंदी का सूचक माना जाता है | सामान्यतः इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के चार्ट के टॉप पर या रेजिस्टेंस के लेवल पर होता है | यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है जो बुलिश ट्रेंड में चल रहे शेयर के ट्रेंड को बदलकर बेयरिश ट्रेंड कर देता है | यदि इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे किसी शेयर में चार्ट के टॉप पर बनता है तब इसे तेज़ी का अंत मान लिया जाता है | क्रिप्टो करेंसी क्या है?

इवनिंग स्टार कैंडल / Evening Star Candle की विशेषताए:-

  • यह एक ट्रिपल कैंडल वाला संयुक्त कैंडल है |
  • इवनिंग स्टार कैंडल / Evening Star Candle का निर्माण तीन कैंडल के मिलने से होता है |
  • इवनिंग स्टार कैंडल में तीनो कैंडल का रंग सही क्रम में होना अत्यंत आवश्यक है |
  • Evening Star Candle में पहला कैंडल बड़ी तथा बुलिश होती है |
  • इस कैंडल में दूसरी कैंडल गैप अप ओपन होती है तथा चार्ट के टॉप पर एक डोजी कैंडल का निर्माण कर देती है |
  • यह डोजी कैंडल बुलिश या बेयरिश कुछ भी हो सकता है |
  • इसके बाद बनने वाली तीसरी कैंडल यदि गैप डाउन खुलकर बड़ी बेयरिश कैंडल का निर्माण कर देती है 
  • डोजी कैंडल का हाई ही इवनिंग स्टार कैंडल का हाई होता है |
  • जब इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब इसे इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern कहा जाता है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi

जब इवनिंग स्टार कैंडल / Evening Star Candle का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern कहा जाता है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi

यदि इस कैंडल का निर्माण बिना किसी ट्रेंड के होता है तब इसे इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern नहीं कहा जाता है | इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / शाम का तारा कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है जो अपट्रेंड में चल रहे शेयर की तेज़ी के समाप्त होने का संकेत देती है | शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-

जब किसी कंपनी का शेयर लगातार बड़ी तेज़ी से अपट्रेंड में ऊपर भागती जाती है तब बाज़ार के कुछ ट्रेडर तथा निवेशक लालची हो जाते है | उन्हें लगने लगता हैं कि अब ये निचे नहीं गिरेगा | इस कारण से वे कंपनी के शेयर में ऊपर के लेवल पर खरीदारी करने लगते है | ऐसे में एक लेवल ऐसा आता है जहाँ पर कंपनी का शेयर उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक हो जाती है |

ऐसे में बिकवाली में ट्रेड लेने वाले ट्रेडर बिकवाली के मौके तलाशने लगते है | किसी दिन जब कंपनी के शेयर में बड़ी खरीदारी की जाती है तथा कंपनी का शेयर बड़ी बुलिश कैंडल बना देती है | इसी तेज़ी के कारण अगली कैंडल भी गैपअप ओपन होती है लेकिन बियर्स तथा बुल्स के युद्ध के कारण ये कैंडल डोजी कैंडल बनकर रह जाती है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

यहाँ चार्ट के टॉप पर एक डोजी कैंडल बन जाने के कारण ट्रेडर सतर्क हो जाते है तथा ये अंदेशा लगा लेते है कि अब बुलिश की शक्ति कम हो रही है | चूँकि बुल्स कंपनी के शेयर को लंबे समय से ऊपर लेकर आ रहे थे इसलिए यहाँ पर बुल्स ठंढे पड़ जाते है | दूसरी डोजी कैंडल के बाद बियर्स अपना रंग दिखाना आरंभ कर देते है इस कारण से डोजी कैंडल के बाद वाला कैंडल बड़ी बेयरिश कैंडल में बदल जाती है |

चूँकि कंपनी में ट्रेडर ने बिकवाली आरंभ कर दी है अतः अब बुल्स मैदान छोड़कर भागने लगते है तथा अपने पहले से लिए गए खरीदारी के ट्रेड से एग्जिट होना आरंभ कर देते है और इस प्रकार से कंपनी का शेयर तब तक के लिए डाउन ट्रेंड में चला जाता है जब तक कंपनी के शेयर अंडर वैल्यूड न हो जाये या कंपनी से सम्बंधित कोई शानदार खबर न आ जाये | डायवर्सिफिकेशन क्या है ?

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें?

चार्ट में इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / शाम का तारा वाला पैटर्न के निर्माण हो जाने के बाद कंपनी के शेयर के कीमत में मंदी का संकेत माना जाता है | इस पैटर्न के बन जाने के बाद जैसे ही अगली कैंडल इस इवनिंग स्टार कैंडल को ब्रेक डाउन कर निचे ही सस्टेन करती है तब ट्रेडर को यह मान कर चलना चाहिए की मंदी का दौर आरंभ हो गया है | ऐसे में शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर एक्टिव हो जाते है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें?

इवनिंग स्टार कैंडल का ब्रेक डाउन हो जाने के बाद ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड ले सकते है | स्टॉक स्प्लिट क्या है ?

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में टार्गेट कहाँ सेट करें?

एक समझदार ट्रेडर, ट्रेड लेने के तुरंत बाद टार्गेट तथा स्टॉप लॉस लगाते है | इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट एंट्री लेवल से इवनिंग स्टार कैंडल के हाई के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |

आईये टार्गेट को सेट करने के लिए एक उदाहरण का सहारा लेते है:-

इस उदाहरण को समझने के लिए हम मान कर चलते हैं कि इवनिंग स्टार कैंडल का हाई(डोजी कैंडल का हाई) 800 रुपये के लेवल पर है तथा इसके बाद बनने वाली बेयरिश कैंडल का हाई 770 तथा low 750 रुपये के लेवल पर है |

अब हम मान कर चलते है कि अगली कैंडल, इवनिंग स्टार कैंडल के तीसरे कैंडल का low(750) को ब्रेक डाउन कर निचे चली जाती है | तब ट्रेडर के बिकवाली में ट्रेड लेने के बाद 

ट्रेडर का टार्गेट = ट्रेड में एंट्री का लेवल – (इवनिंग स्टार कैंडल का हाई – ट्रेड में एंट्री का लेवल)

ट्रेडर का टार्गेट = 750 – (800 – 750)

ट्रेडर का टार्गेट = 750 – 50

ट्रेडर का टार्गेट = 700  रुपये |

अतः इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 700 रुपये पर लगायेंगे | 

टार्गेट बड़ा कैसे करें(How to Increase Target)

यदि आप पैटर्न के अनुसार 1:1 का टार्गेट लेकर एग्जिट होना चाहते है तो आप उपरोक्त उदाहरण के अनुसार एग्जिट हो सकते है | लेकिन यदि आप अपने ट्रेड के टार्गेट को बड़ा करना चाहते है तब आपको एग्जिट नहीं करना चाहिए तथा टार्गेट सेट नहीं करना चाहिए | ऐसे ट्रेडर चार्ट के छोटे टाइम फ्रेम में किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न की तलाश करते है | जैसे ही छोटे टाइम फ्रेम पर किसी ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई देता है, ट्रेडर वही पर एग्जिट कर लेता है | ट्रेडर का टार्गेट जैसे-जैसे बड़ा बनता जाता है वो अपने स्टॉप लॉस को ट्रेल करता रहता है | इस प्रकार से ट्रेडर बाज़ार के गिरावट का भरपूर मुनाफा ले सकते है | ब्लू चिप शेयर क्या हैं

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट कहाँ करें? 

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / शाम का तारा कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, इवनिंग स्टार कैंडल के हाई पर लगाना चाहिए | उक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 800 के लेवल पर लगायेंगे |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी:-

ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न किसे कहा जाता है?

ऐसे कैंडलस्टिक पैटर्न जिनका निर्माण ट्रिपल कैंडल के द्वारा होता है उन्हें ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है | जैसे इवनिंग स्टार कैंडल / Evening Star Candle एक ट्रिपल कैंडल वाला संयुक्त कैंडल है | अतः इस कैंडल से मिलकर बनने वाले पैटर्न को ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जायेगा |

संयुक्त कैंडल किसे कहा जाता है?

ऐसे कैंडल जिनका निर्माण एक से अधिक कैंडल के मिलने से होता है उन्हें संयुक्त कैंडल कहा जाता है | जैसे बेयरिश हरामी कैंडल कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है अतः ये संयुक्त कैंडल है | इसी प्रकार से इवनिंग स्टार कैंडल का निर्माण तीन कैंडल के मिलने से होता है अतः ये भी एक संयुक्त कैंडल है |

इवनिंग स्टार कैंडल / शाम का सितारा कैंडल किसे कहा जाता है?

इस कैंडल में पहला कैंडल बुलिश कैंडल (हरा कैंडल) होता है, दूसरा कैंडल गैप अप ओपन होता है तथा डोजी कैंडल का निर्माण कर देता है, यह डोजी कैंडल लाल या हरा कुछ भी हो सकता है | इसके बाद की बनने वाली कैंडल गैप डाउन ओपन होती है तथा निचे गिरती जाती है तथा लाल कैंडल का निर्माण कर देती है | इन तीनो कैंडल को संयुक्त रूप से इवनिंग स्टार कैंडल या शाम का तारा कैंडल कहा जाता है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न किसे कहा जाता है?

ब इवनिंग स्टार कैंडल / Evening Star Candle का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर बनता है तब इस चार्ट फार्मेशन को इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern कहा जाता है | यदि इस कैंडल का निर्माण बिना किसी ट्रेंड के होता है तब इसे इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern नहीं कहा जाता है |

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट कहाँ करें?

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / शाम का तारा कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडर को अपना स्टॉप लॉस, इवनिंग स्टार कैंडल के हाई पर लगाना चाहिए |

सारांश(Summary):-

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi में हम सबने जाना कि इवनिंग स्टार कैंडल क्या होता है, इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, इसके निर्माण के पीछे ट्रेडर की कौन सी सायकोलॉजी कार्य करती है | इसके साथ हम सबने जाना कि इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाते है |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / साँझ का तारा पैटर्न  में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern Full details in hindi”

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi