हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) in hindi

अब तक के पिछले लेखों में हम सबने कैंडल, मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न, डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न, हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न,  शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के के बारे में विस्तार से अध्ययन है | इसके अलावा हमने कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के सभी प्रकार को विस्तार से समझा | आज के इस लेख में हम सब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) को समझेंगे |

आज के इस लेख हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) in hindi में हम सब जानेंगे कि हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? चार्ट में इस पैटर्न का निर्माण कब होता है, इस पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी क्या होती है, ट्रेडर इस पैटर्न में ट्रेड कब लें तथा हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहा लगाया जाता है |

Table of Contents

हैंगिंग मैन कैंडल (Hanging Man Candle):-

इसका आकार ठीक हैमर कैंडल के जैसा ही होता है फर्क सिर्फ इतना होता है कि हैमर कैंडल का निर्माण ट्रेंड के बॉटम पर होता है लेकिन हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण ट्रेंड के टॉप पर होता है | हैमर कैंडल एक बुलिश कैंडल है जबकि हैंगिंग मैन कैंडल एक बेयरिश कैंडल है |

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) In Hindi

जब किसी कैंडल में बॉडी ऊपर तरफ हो तथा कैंडल का लोअर शैडो, बॉडी के दुगने से भी बड़ा हो तब इस इस प्रकार के कैंडल को हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) कहा जाता है | इस प्रकार के कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है | इस कैंडल को बेयरिश कैंडल कहा जाता है क्योंकि ये कैंडल अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है | 

जब इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब ऐसा माना जाता है कि तेज़ी का दौर समाप्त हो गया है तथा मंदी का दौर आरंभ होने वाला है | जब भी कोई ट्रेडर चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करता है तब वह कैंडल स्टिक पैटर्न का अध्ययन अवश्य करता है | इस कारण से कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व और बढ़ जाता है |

हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) की विशेषताएं

  • हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) में बॉडी छोटी होती है |
  • हैंगिंग मैन कैंडल(Hanging Man Candle) में लोअर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक बड़ा होता है | 
  • इस कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या होता है तो बहुत छोटा होता है |
  • ये कैंडल लाल या हरा हो सकता है लेकिन लाल Hanging Man Candle के परिणाम देने की क्षमता बेहतर होती हैं |
  • इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) की पुष्टि हो जाती है |
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

Netweb Technologies India Limited IPO Full In Hindi स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? Intraday Trading Meaning Full Detail in Hindi डिविडेंट क्या है ? what is dividend. इसका लाभ कैसे लें