Senco Gold Ltd IPO Full Details in hindi

पिछले कुछ दिनों से आईपीओ की बहार आ गयी है | लगातार एक के बाद एक आईपीओ आते जा रहे है | इसी कड़ी में दिनांक 4 जुलाई को जुलाई माह का पहला आईपीओ Senco Gold का खुलने वाला है | यदि आप Ideaforge Technology Ltd तथा साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD में निवेश कर आईपीओ का लाभ लेने से बंचित रह गए है तब यह आईपीओ आपके लिए एक मौका लेकर आ रहा है |

ज्वैलरी रिटेल चेन में कार्य करने वाली कंपनी सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) अपना आईपीओ लाने के लिए तैयारी कर चुकी है | रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया अर्थात सेबी (SEBI) के (DRHP) की माने तो कंपनी इस आईपीओ के तहत 405 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है | यह कंपनी पुरे भारत में अपना व्यापक कारोबार करती है | 

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि कंपनी क्या कार्य करती है, सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) कंपनी खुद के विस्तार के लिए क्या प्लान्स कर रही है | इसके अलावा कंपनी के आईपीओ से जुड़ समस्त प्रकार की जानकारी को जानने का प्रयास करेंगे |

Table of Contents

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd)

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) सोना तथा हीरा (Gold and Diamond) में अपना कारोबार करती है | कंपनी सोना तथा हीरा के साथ-साथ प्लेटिनम तथा चांदी के ज्वेलरी बनाती है | कंपनी सेमी-प्रेशियस स्टोन कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, सोने तथा चांदी के सिक्के भी प्रदान करता है | कंपनी इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचती है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

Senco Gold Ltd IPO Full Details in hindi

कंपनी की स्थापना वर्ष 1994 में एक ज्वेलरी रिटेलर के रूप में हुआ था | कंपनी के पास गोल्ड एक लाख से अधिक तथा डायमंड ज्वेलरी में 45000 से अधिक डिजाईन उपलब्ध है | कंपनी का अपना मुख्य व्यापार पूर्वी भारत में करता है | 

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के पास क्रीमियर सेगमेंट में डिसिग्निया और विवाह कलेक्शन जैसे बहुत सारे ज्वेलरी सेगमेंट है जो कंपनी को प्रीमियम बनाता है | कंपनी के पास 136 शो रूम है जिसमें से 70 शो रूम कंपनी के खुद है तथा 66 फ्रेंचाइज शो रूम है |

Senco Gold IPO Full Deatails in hindi

ज्वेलरी के सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) का आईपीओ दिनांक 4 जुलाई 2023 को खुलेगा तथा 6 July 2023 को बंद हो जायेगा | कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 निर्धारित किया है |

कंपनी इस आईपीओ के तहत कुल 405 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है | इसके लिए कंपनी उपरी प्राइस बैंड 317 पर 270 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जिनकी संख्या 42,58,675 होगी | इसके अलावा शेष 135 करोड़ रुपये का कंपनी OFS ला रही है | पताका चार्ट पैटर्न(Pennant Chart Pattern) क्या है ?

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के ग्रोथ प्लान्स

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) कंपनी के पास कुल 136 शो रूम है जहाँ से कंपनी अपने ज्वेलरी का बिजनेस करती है | कंपनी अपने इस आईपीओ से कुल 405 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को सुधारने तथा नए शो रूम को ओपन करने के लिए करेगी |

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) की वित्तीय हालत

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी) के अनुसार सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) कंपनी ने FY21 में 2660 करोड़ का राजश्व इकठ्ठा किया जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में लगभग 75 प्रतिशत की बृद्धि के साथ 3535 करोड़ रुपये हो गया | FY23 में राजस्व आय 15 प्रतिशत की बृद्धि के साथ 4076 करोड़ रुपये हो गया |

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) की वित्तीय हालत

कंपनी ने FY21 में 62 करोड़ का लाभ दर्ज किया जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में लगभग 100 प्रतिशत की बृद्धि के साथ 130 करोड़ रुपये हो गया | FY23 में कंपनी का बिजनेस लाभ 24 प्रतिशत की बृद्धि के साथ 161 करोड़ रुपये हो गया | कंपनी का OPM(आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स) 8 प्रतिशत का है | स्टॉप लॉस क्या है ?

विवरणFY21FY22FY23
कुल आय₹2,660 करोड़₹3,535 करोड़₹4,076 करोड़
कुल व्यय2,479 करोड़ 3,247 करोड़ 3,758 करोड़
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹62 करोड़₹130 करोड़₹161 करोड़
OPM (आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स)07  %8  %8  %
ROCE13 % 17 % 

Senco Gold IPO में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के आईपीओ में QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए कुल शेयर का 50 फीसदी हिस्सा, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी हिस्सा, तथा रिटेल निवेशक के लिए 35 शेयर रिजर्व है |

आईपीओ का लॉट साइज़ (senco gold ltd IPO Lot Size)

आईपीओ में निवेशक को लॉट के अनुसार आवेदन करना होता है | Senco Gold Ltd ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 तय किया है | कंपनी के एक लॉट 47 शेयर है जिनकी कीमत ₹14,899 है | निवेशक के लिए अधिकतम तथा न्यूनतम लॉट(शेयर) का निर्धारण इस प्रकार है |

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)147₹14,899
रिटेल निवेशक (Max)13611₹193,687
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14658₹208,586
एस- एचएनआई(अधिकतम)673,149₹998,233
बी- एचएनआई(न्यूनतम)683,196₹1,013,132

senco gold ltd के आईपीओ का टाइमलाइन 

senco gold ltd आईपीओ का तिथिवॉर घटना क्रम इस प्रकार है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 4 जुलाई, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई, 2023
आबंटन की तिथि 11 जुलाई, 2023
रिफंड की तिथि 12 जुलाई, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 13 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 14 जुलाई, 2023

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) का आईपीओ दिनांक 4 जुलाई, 2023 को खुलेगा लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ को लेकर अभी से उत्साह नज़र आ रहा है | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 है तथा वर्तमान में कंपनी का GMP(Grey Market Premium) 100 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से देखा जाय तो अगर इस प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हुआ तो निवेशक को लगभग 31 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है | बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi

आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को किस चेक करें

हर कंपनी अपने आईपीओ लाने के साथ-साथ आईपीओ का एक रजिस्टार नियुक्त करता है | रजिस्टार कंपनी के आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशक को लॉटरी सिस्टम के द्वारा शेयर अलॉटमेंट करती है | जिस आईपीओ का जो भी रजिस्टार हो आप उसकी वेबसाइट से जाकर आईपीओ का अलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते है |

Senco Gold Ltd आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई, 2023 को खुलेगा तथा 6 जुलाई, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 12 जुलाई, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत 405 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) का मार्केट कैप 2462cr के आस पास आंकी जा रही है जबकि भारत में ज्वेलरी का बहुत बड़ा मार्केट है | इस लिहाज से देखा आज तो कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | 

कंपनी पिछले 3 सालों में अपने प्रॉफिट को दुगना कर दी है | एक बढ़िया स्माल कैप की कंपनी 2 से 3 सालों में अपने बिजनेस प्रॉफिट को दुगना कर लेती है | इस प्रकार कहा जा सकता है कि कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ अच्छी है जो कंपनी में निवेशको के लिए अच्छी बात है |

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

यदि आप आईपीओ के लिस्टिंग गेन के लिए शेयर को खरीदना चाहते है तो आप बिलकुल इसमे आवेदन कर लिस्टिंग गेन का लाभ लेकर एग्जिट हो सकते है | लेकिन यदि आप लंबे समय के निवेशक है तब मेरी राय में आपको इस सेक्टर की लीडर कंपनी Titan Company Ltd में बड़ा निवेश करने बाद in कंपनियों में छोटा निवेश किया जा सकता है | Titan Company Ltd के प्रॉफिट की ग्रोथ बढ़िया है तथा टाटा का भरोसेमंद ब्राण्ड है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

Senco Gold ltd कंपनी अपना आईपीओ कब ला रही है ?

ज्वेलरी के सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) का आईपीओ दिनांक 4 जुलाई 2023 को खुलेगा तथा 6 July 2023 को बंद हो जायेगा | कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 निर्धारित किया है |

Senco Gold ltd के आईपीओ का लिस्टिंग डेट क्या है ?

Senco Gold ltd के आईपीओ का शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 14 जुलाई, 2023 है | अर्थात 14 जुलाई, 2023 को 10 बजे के बाद से Senco Gold ltd का शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड करने लगेगा |

Senco Gold ltd के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) क्या है ?

सेंको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) का आईपीओ दिनांक 4 जुलाई, 2023 को खुलेगा लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ को लेकर अभी से उत्साह नज़र आ रहा है | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹301 से ₹317 है तथा वर्तमान में कंपनी का GMP(Grey Market Premium) 100 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से देखा जाय तो अगर इस प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हुआ तो निवेशक को लगभग 31 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है |

Senco Gold ltd के आईपीओ का डेट लाइन क्या है ?

Senco Gold ltd के आईपीओ का डेट लाइन निम्न है :-
1. आईपीओ खुलने की तिथि 4 जुलाई, 2023
2. आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई, 2023
3. आबंटन की तिथि 11 जुलाई, 2023
4. रिफंड की तिथि 12 जुलाई, 2023
5.शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 13 जुलाई, 2023
6.शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 14 जुलाई, 2023

सारांश(Summary)

दोस्तों मै आशा करता हूँ कि आप सबको यह लेख Senco Gold IPO Full Deatails in hindi अवश्य पसंद आया होगा | आज के इस लेख में हम सबने Senco Gold कंपनी तथा इसके आईपीओ के बारे में विस्तार से जाना | हमने जाना की कंपनी का आईपीओ कब आ रहा है तथा कब लिस्टिंग होगी | इसके अलावा कंपनी के वित्तीय हालत कैसी है | 

दोस्तों यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें | यदि आपको इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल करें | मुझे आपके सवाल का जबाब देने में अच्छा लगेगा |

आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Instagram पेज पर हमें Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment