Ideaforge Technology Ltd IPO Full details in Hindi

दोस्तों अगर आप शेयर बाज़ार के आईपीओ में निवेश करना पसंद करते है, तो आपके लिए तगड़ी कमाई करने का एक मौका आ रहा है | 26 जून को खुलने वाले इस कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर आप मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम के कारोबार के तेज़ विकास के लाभ के साथ-साथ लिस्टिंग गेन का लाभ ले सकते है |

शेयर बाज़ार के आईपीओ की इस कड़ी में आज हम सब आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd IPO) के बारे में चर्चा करेंगे | यह मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम अर्थात ड्रोन बनाने के क्षेत्र में अपना कारोबार करती है |

आज हम सब जानेगे कि आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) क्या कार्य करती है, कंपनी आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कहाँ-कहाँ करना चाहती है, कंपनी के पास ग्रोथ की कितनी संभावनाये तथा ग्रोथ के प्लान्स क्या है, कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटस के साथ-साथ कंपनी के मैनेजमेंट बारे में अध्ययन करेंगे |

Table of Contents

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. Ideaforge Technology Ltd IPO in Hindi

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) कंपनी को अपने वर्किंग कैपिटल और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए पूंजी की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है | कंपनी का शेयर आईपीओ के माध्यम से बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | Ideaforge Technology Ltd का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 26 जून को खुलेगा तथा 30 जून तक खुला रहेगा | कंपनी इस आईपीओ से 567 करोड़ रुपए जुटाने के प्रयास में है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

ड्रोन बनाने वाली यह कंपनी कंपनी भारत की सबसे बड़ी तथा दुनिया की सातवीं बड़ी कंपनी है |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) कंपनी के कार्य 

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) कंपनी मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम अर्थात ड्रोन बनाने के क्षेत्र में अपना कारोबार करती है | आज कल ड्रोन का इस्तेमाल व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है | ड्रोन का इस्तेमाल सीमा सुरक्षा बल में निगरानी के लिए, खनन क्षेत्र की निगरानी के लिए, रियल एस्टेट में, पिज्जा डिलीवरी शादी विवाह में विडियो रिकार्डिंग के लिए भी ड्रोन का प्रयोग किया जाता है |

इस कंपनी की शुरुआत मुंबई के आईआईटी के छात्रों ने मिलकर की थी | कंपनी के Co-Founder & CEO अंकित मेहता जी है | कंपनी डिफेंस तथा होम लैंड सुरक्षा अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) सेगमेंट में ड्रोन बनाने वाली वाली अग्रणी कंपनी है | सुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स में इस कंपनी के ड्रोन का इस्तेमाल होने के बाद कंपनी चर्चा में आई थी | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम

Ideaforge Technology Ltd के सॉफ्टवेयर

कंपनी दो प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके ड्रोन का निर्माण करती है |

  • ब्लूफायर लाइव
  • ब्लूफायर टच

ब्लूफायर लाइव

ब्लूफ़ायर लाइव एक अत्याधुनिक रियल टाइम, सुरक्षित और लाइव स्ट्रीमिंग करने वाला सॉफ्टवेयर है | यह सॉफ्टवेयर ओपन प्रोटोकॉल पर काम करता है और यह लोकप्रिय वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम (VMS) और कमांड और कंट्रोल सेंटर के साथ एकीकृत किया जा सकता है | 

ब्लूफायर टच

यह एक ग्राउंड कंट्रोल सॉफ्टवेयर है जो जमीन से सम्बंधित खोज या प्लान तथा कमांड मैपिंग, GPS आधारित नेविगेशन  कार्यो में इसका प्रयोग किया जाता है | 

कंपनी के ग्रोथ संभावना(Company’s growth potential)

ड्रोन बनाने के क्षेत्र में आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) कंपनी मार्केट की लीडर है | पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी के मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक रहा है | कंपनी अभी स्माल कैप है तथा भारत में ड्रोन का सेक्टर नया है | इस कारण से कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | इसके अलावा कंपनी के CEO अंकित ने बताया कि वे अपने कंपनी के व्यापार को US सहित अन्य देशो में भी फैलाना चाहते है |

यदि आप शेयर बाज़ार के किसी मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की तलाश कर रहे है तो आप इस कंपनी पर अपना रिसर्च कर निवेश पर विचार कर सकते है | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर
 

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) की वित्तीय हालत 

कंपनी वित्तीय वर्ष 2021-22 में 14 करोड़ रुपये घाटे में थी लेकिन कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष में 44 करोड़ रुपये लाभ कमाई |  कंपनी के अन्य वित्तीय रिकार्ड इस प्रकार है :-

Ideaforge Technology Ltd IPO in Hindi

विवरण

FY23

FY22

FY21

कुल आय

₹196.40 करोड़

₹161.45 करोड़

₹36.34 करोड़

टैक्स के बाद लाभ (PAT)

₹31.99 करोड़

₹44.01 करोड़

₹-14.63 करोड़

OPM (आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स

16.29 %

27.26%

आपरेटिंग प्रॉफिट124 करोड़ 99 करोड़ 24 करोड़ 
कर्ज
ROCE48 % 
EPS40 %

कंपनी, जुटाए गए रकम का क्या करेगी

कंपनी ने बताया है कि आईपीओ से प्राप्त पूंजी से 50 करोड़ का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम कर व्याज के भार को कम करने में करेगी | इसके अलावा शेष पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने तथा अपने बिजनेस को बढ़ाने करेगी | 

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO size)

आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech ) के आईपीओ का साइज़ 240 करोड़ रुपये है | अर्थात यह आईपीओ सफलतापुर्वक पूर्ण होने के बाद कंपनी को कुल 240 करोड़ रुपये मिलेंगे जिसमें से कंपनी 50 करोड़ का प्रयोग कर्ज उतारने में, 135 करोड़ का प्रयोग कंपनी के वर्किंग कैपिटल को सुधारने में तथा शेष पूंजी का प्रयोग कंपनी अपने सामान्य कार्य में करेगी |

वर्तमान में Ideaforge Technology Ltd में लगभग 60.62% प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर की है जिसमें फ्लोरीनट्री एंटरप्राइज एलएलपी का 11.85 प्रतिशत तथा  Celesta Capital II Mauritius  का 11.42 प्रतिशत की होल्डिंग है | कंपनी आईपीओ के माध्यम से अपनी होल्डिंग को डाइल्यूट करेगी |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) का आईपीओ 26 जून से 30 जून तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 26 जून से 30 जून के मध्य आवेदन करना होगा | कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 48,69,712 इक्विटी शेयर जारी कर रही है |

Ideaforge Technology Ltd के आईपीओ की संरचना

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए कुल शेयर का 75 फीसदी हिस्सा, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी हिस्सा, तथा रिटेल निवेशक के लिए 15 शेयर रिजर्व है |

Ideaforge Technology Ltd IPO Full details in Hindi

इसके अलावा कंपनी के एलिजिबल कर्मचारियों के लिए 13112 शेयर अरक्षित है |

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए शेयरकुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

आईपीओ का लॉट साइज़ (Ideaforge Technology Ltd lot size)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 रुपये तथा एक लॉट में 22 शेयर है | अतः कंपनी के आईपीओ के उपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट की कीमत ₹14,784 है | निवेशक के लिए अधिकतम तथा न्यूनतम शेयर का निर्धारण इस प्रकार है |

क्रम संख्याएप्लीकेशन लॉटशेयर धनराशि
1

रिटेल (न्यूनतम)

1

22

₹14,784

2

रिटेल (अधिकतम)

13

386

₹192,192

3

एस-एचएनआई (न्यूनतम)

14

308

₹206,976

4

एस-एचएनआई (अधिकतम)

68

1496

₹1005312

Ideaforge Technology Ltd के आईपीओ का टाइमलाइन 

Ideaforge Technology Ltd आईपीओ का तिथिवॉर टाइमलाइन इस प्रकार है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 26 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2023
आबंटन की तिथि 4 जुलाई, 2023
रिफंड की तिथि 5 जुलाई, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 6 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 7 जुलाई, 2023

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) का आईपीओ दिनांक 26 जून को खुलेगा लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ को लेकर जमकर उत्साह है | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 है | वर्तमान में कंपनी का GMP(Grey Market Premium) 550 रुपये है | इस हिसाब से देखा जाय तो अगर इस प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हुआ तो निवेशक को 82 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है |

कंपनी का आईपीओ आज दिनांक 26 जून 2023 को दिन के अंत तक 3 गुना सब्सक्राइब हो चूका है |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि.(Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

आईपीओ में आवेदन कर लेने के पश्चात बारी आती है शेयर के अलाटमेंट की | आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का रजिस्टार Link Intime है | आईपीओ का रजिस्टार Link Intime 4 जुलाई, 2023 को शेयर का आवंटन करेगी | आईपीओ के आवंटन की स्थिति रजिस्टार के वेबसाइट से चेक किया जा सकता है | आप आईपीओ के आवंटन को निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि.(Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

क्या ये आईपीओ मल्टीबैगर (Multibagger) साबित होगा 

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. का सेक्टर अभी बहुत छोटा है | यह कंपनी छोटी होने के बाबजूद इस सेक्टर की लीडर कंपनी है | अतः इससे हम अंदाजा लगा सकते है कि कंपनी में अभी कितना ग्रोथ शेष है | 

यदि आप इस कंपनी में केवल लिस्टिंग गेन का लाभ लेने के लिए आईपीओ में आवेदन किया है तो आप लिस्टिंग गेन लेकर लाभ बुक कर सकते है |

लेकिन यदि आप लंबे समय तक के निवेशक है तथा आपको कंपनी के फंडामेंटल पसंद आता है तब आपको कंपनी के शेयर को लंबे समय तक होल्ड करना चाहिए | यदि आप इस कंपनी के आईपीओ के बारे में मेरी राय माने तो मुझे ये कंपनी भविष्य की मल्टीबैगर (Multibagger) कंपनी नज़र आती है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

Ideaforge Technology Ltd कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा तथा कब बंद होगा

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) का आईपीओ 26 जून से 29 जून तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 26 जून से 29 जून के मध्य आवेदन करना होगा | कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 48,69,712 इक्विटी शेयर जारी कर रही है |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd)  आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
1. आईपीओ खुलने की तिथि 26 जून, 2023
2. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2023
3. आबंटन की तिथि 4 जुलाई, 2023
4. रिफंड की तिथि 5 जुलाई, 2023
5. शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 6 जुलाई, 2023
6. शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 7 जुलाई, 2023

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का प्राईस बैंड क्या है ?

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) का आईपीओ दिनांक 26 जून को खुलेगा लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ को लेकर जमकर उत्साह है | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. Ideaforge Technology Ltd IPO in Hindi में हम सबने आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि. (Ideaforge Technology Ltd) कंपनी के कार्य, कंपनी के आईपीओ का साइज़, कंपनी के बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं, कंपनी के आईपीओ का टाइम लाइन, तथा आईपीओ के GPM के बारे में विस्तार से अध्ययन किया | 

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा हमें रेट भी करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment