शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules of Investing in Stock Market Full Detail in Hindi

आज शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules of Investing in Stock Market Full Detail in Hindi के इस लेख में हम शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए जरुरी नियम तथा तथ्यों का वर्णन करेंगे | जिससे आप शेयर बाज़ार में निवेश कर लाभ कमा सकें |

अपनी पूंजी को ऐसे जगह लगाना जिससे उसकी वैल्यू में साल दर साल ग्रोथ होती रहे तो इसे निवेश कहा जाता है | सही समय पर सही निवेश का फैसला आपको भविष्य की आर्थिक चिंता से मुक्ति दे सकता है | वैसे तो निवेश के कई विकल्प है, जिसका चुनाव आप अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार कर सकते है जैसे :–

शेयर बाज़ार में निवेश के नियम - Rules/Law of Investing in Stock Market Full Detail in HINDI

तमाम तरह के निवेश के साधन में शेयर बाज़ार में निवेश, सबसे बेहतर रिटर्न देने वाला साधन है | आपने दुनिया के बड़े बड़े अमीरों के बारे में सुना ही होगा | इनके लाखों अरबो की संपत्ति भौतिक संपत्ति न होकर शेयर बाज़ार के वेल्थ के कारण ही होती है |

Table of Contents

शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules/Law of Investing in Stock Market

शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules of Investing in Stock Market के इस लेख में हम सब शेयर बाज़ार में निवेश करने के नियम पर चर्चा करेंगे | चूँकि शेयर बाज़ार रिस्क से भरा पड़ा है अतः शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाज़ार के बारीकियो को अच्छे से समझ लेना चाहिए | यदि रिसर्च कर अच्छे फंडामेंटल के शेयर में निवेश किया जाय तो अच्छा रिटर्न बनाया जा सकता है | 

शेयर बाज़ार को समझे(understand the stock market)

शेयर बाज़ार में ट्रेड या निवेश करने से पहले शेयर बाज़ार की बारीकियों को अच्छे से समझ लेना चाहिए | कंपनियों का बिजनेस माडल क्या है,शेयर किसे कहते है, कंपनिया IPO क्यों लाती है, शेयर बाज़ार क्या है तथा यह कैसे कार्य करता है, स्टॉक एक्सचेंज क्या है, सेबी क्या है तथा ब्रोकर कैसे कार्य करते है के साथ-साथ फंडामेंटल एनालिसिस, निवेश एनालिसिस, कैपिटल मार्केट जैसे सभी बेसिक जानकारी को अच्छे से समझने के बाद ही शेयर बाज़ार में निवेश की शुरुआत करें |

अच्छे फंडामेंटल के कंपनी में निवेश(Investing in companies with good fundamentals)

शेयर बाज़ार में हजारो की संख्या में लिस्टेड कंपनिया है जबकि लम्बे समय के लिए निवेश करने वाली अच्छी फंडामेंटल की कंपनिया बहुत कम है | ट्रेडर को कंपनी के फंडामेंटल से कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन यदि आप निवेशक है, तथा लम्बे समय तक निवेश करना चाहते है तो शेयर बाज़ार में निवेश का नियम (Rules/Law of Investing in Stock Market) यह कहती है कि आपको कंपनी की ग्रोथ तथा फंडामेंटल को विशेष महत्त्व देना चाहिए |

फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस(Fundamental and Technical Analysis)

शेयर बाज़ार में निवेश के नियम (Rules/Law of Investing in Stock Market) यह कहता है कि आपको जिस कंपनी में खरीदारी करनी हो, उस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस अवश्य रूप से करें |
 
फंडामेंटल एनालिसिस  से आप जान सकते है कि आपको किस कंपनी में निवेश करना चाहिए | क्या आप जिस कंपनी ने निवेश करना चाहते है वो आपके रिस्क के अनुसार सही है अथवा नहीं | टेक्निकल एनालिसिस कंपनी के शेयर को सही कीमत(प्राईस) पर खरीदने में मदद करती है |
 

निगरानी तथा समीक्षा (Monitoring and review)

आप द्वारा निवेश किये कंपनियों को समय-समय पर समीक्षा करते रहना चाहिए | कंपनियों द्वारा प्रत्येक तिमाही में अपने रिजल्ट को पेश किया जाता है जिसपर निवेशको को अपनी नजर रखनी चाहिए | 
 

बड़ी तथा ब्लूचिप कंपनी में अधिकतम निवेश

यदि आप नए निवेशक है तथा लम्बे समय में आप कम रिस्क के साथ बड़ा रिटर्न कमाना चाहते है तो आपको शेयर बाज़ार में लिस्टेड ब्लू चिप कंपनियों में निवेश को प्राथमिकता देना चाहिए | इसका कारण यह है कि ब्लू चिप कंपनियों में  एक Decent रिटर्न बहुत कम रिस्क के साथ मिलता रहता है जिससे आपका मनोबल बढ़ता रहता है |

ज्यादातर नए निवेशक कम समय में अधिक लाभ कमाने के चक्कर में छोटी तथा कम मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर देते है तथा जब बाज़ार का ख़राब दौर आता है तब स्माल कैप की कंपनिया बड़ी गिरावट दिखाती है | ऐसे में निवेशक के पोर्टफोलियो में असामान्य गिरावट होती है जो नए निवेशक से देखा नहीं जाता है और वह पोर्टफोलियो बेच कर शेयर बाज़ार से बाहर निकल जाते है |

हमेशा सपोर्ट पर ही निवेश करें

शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों के चार्ट पर नजर डाले तो सभी कंपनियों का सपोर्ट तथा रजिस्टेंस बनता तथा टूटता रहता है | शेयर के जिस स्तर पर ज्यादातर खरीदारी की जाती है उसे सपोर्ट तथा जहाँ ज्यादातर बिकवाली की जाती है उस स्तर को रजिस्टेंस कहा जाता है |

सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस

ज्यादातर मामलों में शेयर का ट्रेंड सपोर्ट तथा रजिस्टेंस पर बदल जाता है अतः जब भी खरीदारी करनी हो तो सपोर्ट पर तथा जब भी शेयर बेचना हो तो आपको रजिस्टेंस पर ही बेचना चाहिए | सपोर्ट(Support) तथा रेजिस्टेंस(Resistance) क्या है…

पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई बनाये

नए निवेश को जिस भी कंपनी या सेक्टर में बढ़िया ग्रोथ नजर आती है, वे अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा उसी सेक्टर/कंपनी में लगा देते है, जिससे जब सेक्टर का ख़राब दौर आता है तो पोर्टफोलियो में बड़ी गिरावट होती है जिससे निवेशक का मनोबल टूट जाता है |

इससे बचने के लिए बेहतर है कि आप अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन(Diversification) कर पोर्टफोलियो का 60 प्रतिशत अलग-अलग सेक्टर की मार्केट लीडर ब्लूचिप कंपनी में तथा 25 प्रतिशत मिड-कैप सेक्टर लीडर कंपनी में तथा 15 प्रतिशत छोटी तथा ग्रोथ कंपनी में निवेश करना चाहिए | जिससे किसी सेक्टर के खराब दौर में भी आपका पोर्टफोलियो बेहतर रिटर्न प्रदान करें | डायवर्सिफिकेशन(Diversification) क्या है

बाज़ार में अपना सरप्लस पूंजी ही निवेश करें(Invest only your surplus capital in the market)

शेयर बाज़ार बहुत ही वोलेटाइल होता है तथा शेयर बाज़ार अपने बुरे दौर में 2 से 3 सालों तक ख़राब या निगेटिव रिटर्न भी देता  है | अतः शेयर बाज़ार में निवेश के नियम (Rules/Law of Investing in Stock Market) यहाँ बताता है कि शेयर बाज़ार में उसी पूंजी को निवेश करे जिनकी आवश्यकता आपको अगले 2 – 3 सालों तक न पड़े | कई बार देखा गया है कि कुछ लोग लोन या उधार लेकर शेयर बाज़ार में निवेश करते है जो सही नहीं है |  निवेश के साधन

निवेश में जल्दबाजी बिलकुल न करें(Don’t be hasty in investing)

कभी भी किसी शेयर में एक मुस्त निवेश न करें | हम सब जानते ही शेयर बाज़ार वोलेटाइल बाज़ार होता है अतः यह अपने निवेशक को निवेश के कई मौके प्रदान करती है |

निवेश में जल्दबाजी बिलकुल न करें

अतः मान लीजिये कि आप किसी कंपनी के 100 शेयर खरीदना चाहते है तो पहले सपोर्ट पर 40 शेयर ले लीजिये | फिर अगले सपोर्ट का इंतज़ार करें | अगले सपोर्ट पर 30 शेयर और खरीद लीजिये, फिर अगले सपोर्ट का इंतज़ार करें यदि अगले सपोर्ट पर आये तो ठीक वरना आपके पास 70 शेयर है उतना ही रहने दें | शेयर बाज़ार से शेयर खरीदने तथा बेचने का उत्तम समय

गिरावट में ही शेयर में निवेश करें(Invest in shares only in fall)

ज्यादातर देखा जाता है कि नए निवेशक भागते शेयर को देखकर अपने भावनाओ पर कंट्रोल नहीं कर पाते है तथा आकर्षित होकर ऊपर के लेवल पर निवेश कर फस जाते है | जबकि सभी निवेशक को गिरावट में खरीदारी(Buy on dips) करनी चाहिए 

ज्यादातर लोग शेयर  बाज़ार के गिरावट को निराशा के रूप में देखते है लेकिन निवेशक हर गिरावट को निवेश के मौके के रूप में देखता है |

लम्बे समय तक निवेशित रहें(stay invested for the long term)

शेयर बाज़ार में निवेश के नियम (Rules/Law of Investing in Stock Market) यह कहता है कि यदि आप यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते है तो बाज़ार में समय देना आवश्यक है | अतः यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश के इरादे से आये है तो आपको शेयर बाज़ार में लम्बी अवधि (कम से कम 5 वर्ष)तक निवेशित  रहने पर आपको बड़ा रिटर्न मिल सकता है | और जब निवेश बड़ी गिरावट(Buy on dips) में किया जाय तो रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है | Initial Public Offer – प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम Full Details in Hindi

अनुशासन तथा धैर्य से निवेशित रहे(stay invested with discipline and patience)

शेयर बाज़ार में उतार तथा चढाव लगा रहता है जिस कारण कभी मुनाफा तो कभी हानि होना सामान्य है शेयर बाज़ार में निवेश का नियम (Rules/Law of Investing in Stock Market) कहता है कि आपको धैर्य के साथ निवेश करना चाहिए | जल्दबाजी में शेयर को बेचना या खरीदना निवेशक का स्वाभाव नहीं होता है शेयर बाज़ार में निवेश के नियम तथा अनुशासन से गिरावट में खरीदारी करने पर ही अत्यधिक लाभ मिलता है |  

 

फ्री की सलाह से बचे(avoid free advice)

शेयर बाज़ार पर निवेश तथा ट्रेडिंग करने के लिए youtube, facebook telegram पर बहुत सरे चैनल तथा पेज है जो बिना किसी फैक्ट के आपको शेयर में निवेश के सलाह देते है, ऐसे निवेश से बचना चाहिए | एक निवेशक को TV दिए जा रहे शेयर खरीदने की सलाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्यों कि TV एंकर द्वारा ट्रेडिंग हेतु शेयर बताते है न की निवेश के लिए | 

जब भी आप कोई शेयर खरीद रहे है तो आपको पता होना चाहिए की आप शेयर को क्यों खरीद रहे है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

शेयर बाजार में निवेश के नियम क्या है ?

शेयर बाजार में निवेश नियम कहता है की शेयर बाज़ार में निवेश से पहले निम्न चरणों का पालन करना आवश्यक है :->>
1. शेयर बाज़ार को समझे |
2. अच्छे फंडामेंटल के शेयर में निवेश |
3. लम्बे समय के लिए निवेश करें |
4. टेक्निकल एनालिसिस |
5. बड़ी तथा ब्लूचिप कंपनी में अधिकतम निवेश |
6. हमेशा सपोर्ट पर ही निवेश करें |
7. पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई बनाये |
8. बाज़ार में अपना सरप्लस पूंजी ही निवेश करें |
9. गिरावट में ही शेयर में निवेश करें |

शेयरों में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

शेयरों में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप शेयर बाज़ार में निवेश के नियम को ध्यान में रखकर अच्छे ब्रोकर के साथ डीमेट खाता खोलकर ही निवेश करना चाहिए | शेयर को हमेशा गिरावट में तथा सपोर्ट पर खरीदना सबसे अच्छा है |

शेयर खरीदने के क्या नियम हैं?

शेयर खरीदने के नियम निम्न है :->>
➤ शेयर खरीदने के नियम में सबसे सरूरी है की सही शेयर का चुनाव किया जाय |
➤ आप जिस शेयर में निवेश कर रहे है उसका फंडामेंटल अच्छा रहे |
➤ शेयर की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर न हो |
➤ कभी भी एक ही सेक्टर का कंपनी में निवेश नही करें |
➤ शेयर अपने सपोर्ट के आस-पास हो |
➤ छोटी कंपनी में छोटा तथा बड़ी कंपनी में बड़ा निवेश करें |

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का नियम क्या है?

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का नियम है कि अच्छे फंडामेंटल शेयर में सपोर्ट में लम्बे समय तक निवेश किया जाय | यदि किसी शेयर में फंडामेंटल रिसर्च करने के बाद लम्बे समय तक निवेश किया जायेगा तो शेयर बाज़ार से बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है |

निष्कर्ष

आज शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules of Investing in Stock Market Full Detail in Hindi के इस लेख में हमने जाना कि अगर शेयर बाज़ार को समझ कर, रिसर्च कर, ब्लूचिप तथा मजबूत फंडामेंटल के कंपनी के शेयर में सपोर्ट पर अपने सरप्लस पूंजी को निवेश करें तो लम्बी अवधि में बड़ा मुनाफा बनाया जा सकता है |

यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो कृपया हमें कमेन्ट अवश्य करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “शेयर बाज़ार में निवेश के नियम – Rules of Investing in Stock Market Full Detail in Hindi”

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi