ब्रोकर/दलाल(Broker) किसे कहते है ? Full Detail in HINDI

ब्रोकर/दलाल(Broker) किसे कहते है ? Full Detail in HINDI के इस लेख में हम जानेंगे कि ब्रोकर क्या होते है तथा ये किस प्रकार से कार्य करते है

दोस्तों हम सब जानते है कि जब कोई कंपनी अपना शेयर बेचने के लिए शेयर बाज़ार में अपना आई.पी.ओ.(IPO) लाता है तो वह अपनी कंपनी के IPO का विवरण स्टॉक एक्सचेंज (BSE & NSE)  को खरीद बिक्री हेतु दे देती है परन्तु कोई व्यक्ति सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीद सकता है | इसके लिए हमें सेबी से रजिस्टर एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है, जो हमारे पैसे लेकर स्टॉक एक्सचेंज से हमें शेयर दिलाये |

आज इस लेख में हम जानेंगे कि ब्रोकर किसे कहते है, शेयर ब्रोकर कैसे चुने, अच्छे  शेयर ब्रोकर की पहचान क्या है तथा कंपनियों के शेयर खरीदने से लेकर बेचने तक ब्रोकर का क्या रोल होता है |

ब्रोकर/दलाल किसे कहते है – broker /dalal in HINDI ?

वह व्यक्ति/कंपनी/संस्था जो कुछ पारिश्रमिक/कमीशन  लेकर लोगों को सौदा ख़रीदने या बेचने में सहायता करता हो उसे ब्रोकर(broker) या दलाल कहा जाता है |

शेयर ब्रोकर या शेयर दलाल(stock broker)

वह व्यक्ति/कंपनी/संस्था जो कुछ पारिश्रमिक/कमीशन लेकर लोगों को शेयर ख़रीदने अथवा बेचने में मदद करता हो उसे शेयर ब्रोकर(Stock Broker) या शेयर दलाल कहा जाता है | स्टॉक एक्सचेंजों के से शेयर  खरीदने तथा शेयर बेचने के लिए हमें एक मध्यस्थ की आवश्यकता होती है, जो लेनदेन में हमारी मदद करेगा | इसी मध्यस्थ व्यक्ति/कंपनी को स्टॉक ब्रोकर(Broker) के रूप में जाना जाता है |

भारत में कितने शेयर ब्रोकर हैं?

वर्त्तमान में BSE में कुल 898 स्टॉक ब्रोकर तथा  NSE में कुल 287 स्टॉक ब्रोकर पंजीकृत है | उनमें से, शीर्ष 20 स्टॉक ब्रोकर्स के पास सक्रिय ग्राहकों का  लगभग 76% हिस्सा हैं |

Broker - ब्रोकर/दलाल किसे कहते है ? Full Detail in HINDI

भारत में सर्वाधिक सक्रीय ग्राहक ZERODHA (6,604,055) , GROWW (5,062,064) तथा Angel One (4,232,924) के पास है |

सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर कैसे चुने

एक अच्छे स्टॉक ब्रोकर में निम्न सुविधा बेहतर होने पर हम कंपनी को अच्छा ब्रोकर कह सकते है :–

  • उचित ब्रोकरेज शुल्क
  • यूजर फ्रेंडली  ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
  • शून्य या कम वार्षिक रखरखाव शुल्क
  • ग्राहक सेवा सरल तथा आसान हो
  • मार्केट समाचार तथा सुझाव 
  • ट्रेड और निवेश शिक्षा पर टिप्स
  • ट्रेडिंग सेगमेंट में अधिक लीवरेज
  • तेज़ फंड ट्रांसफर

शेयर ब्रोकर कैसे कार्य करते है ?

सभी ब्रोकर  सेबी से पंजीकृत तथा किसी न किसी स्टॉक ब्रोकर के सदस्य होते है | सभी ब्रोकर(Broker) अपने  स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के सभी नियमो का पालन करते है | 

स्टॉक ब्रोकर सबसे पहले अपने ग्राहकों के लिए एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं जिसके द्वारा ग्राहक शेयर बाजार में निवेश/ट्रेड कर सकता है | जो भी ग्राहक किसी कम्पनी के शेयर खरीदने के लिए आर्डर लगाते है तो उसी समय में अन्य ग्राहक भी शेयर को Buy या Sell के लिए आर्डर में लगे होते है |

चूँकि इनकी संख्या लाखों में होती है | अतः ब्रोकर Buy तथा Sell वाले ग्राहक  का आर्डर मैच कराता है | मैच करने के बाद जो व्यक्ति शेयर खरीदना चाहता है उसके डीमेट खाते से धनराशि डेबिट हो जाते है तथा जो व्यक्ति शेयर को Sell कर रहा है, उसके डीमेट खाते में धनराशि जमा हो जाता है | सभी ब्रोकर, प्रत्येक ट्रेडिंग डे में की गई खरीद बिक्री का विवरण अपने स्टॉक एक्सचेंज को ट्रेडिंग-डे  के अंत में भेज देते है |

शेयर ब्रोकर कैसे कार्य करते है ?
शेयर ब्रोकर कैसे कार्य करते है ?

शेयर ब्रोकर कितने प्रकार के होते है?

शेयर ब्रोकर मुख्यतः दो प्रकार के होते है 

  • पूर्ण सेवा शेयर ब्रोकर(Full Service Stock Broker)
  • डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर(Discount Stock Broker)

पूर्ण सेवा शेयर  ब्रोकर (Full Service Stock Broker):–

पूर्ण सेवा शेयर ब्रोकर(Full Service Stock Broker) को  ट्रेडिशनल ब्रोकर(Broker) के नाम से भी जाना जाता है, ये  स्टॉक ब्रोकर  निवेशकों के ट्रेड को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वित्तीय योजना, धन प्रबंधन, मार्केट रिपोर्ट, एडवाइस, ट्रेडिंग टिप्स ,रिसर्च, स्टॉक टिप्स, तथा बाजार अंतर्दृष्टि(Market Insight) के साथ ऑफलाइन सपोर्ट आदि प्रकार की सुविधा प्रदान करते हैं |

ब्रोकर/दलाल(Broker) किसे कहते है ? Full Detail in HINDI

पूर्ण सेवा शेयर ब्रोकर(Full Service Stock Broker)की फ़ीस डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में बहुत अधिक होती है । फूल सर्विस ब्रोकर डीमैट अकाउंट खोलने से लेकर कौन से कंपनी के शेयर में निवेश आपको ज्यादा मुनाफा देगा, की भी सलाह देते है | यदि आप शेयर बाज़ार के बारे में कुछ भी नहीं जानते है और शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते है तो आपको पूर्ण सेवा शेयर ब्रोकर(Broker) के साथ डीमेट खाता खोलना चाहिए | IPO-आईपीओ क्या होता है-सभी जानकारी 

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर(Discount Stock Broker)

फुल सर्विस शेयर ब्रोकर की तुलना में डिस्काउंट शेयर ब्रोकर, बहुत कम या फ्लैट ब्रोकरेज चार्ज पर कार्य करते है | डिस्काउंट शेयर ब्रोकर बहुत कम कमीशन पर निवेशकों को शेयर बाज़ार  में ट्रेड करने की सुविधा प्रदान करते है जिस कारण ये फुल सर्विस शेयर ब्रोकर की तरह पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वित्तीय योजना, धन प्रबंधन, मार्केट रिपोर्ट, एडवाइस, ट्रेडिंग टिप्स, स्टॉक टिप्स, तथा बाजार अंतर्दृष्टि(Market Insight) तथा  रिसर्च नहीं देते है |

भारत में जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है, तब से कई  डिस्काउंट ब्रोकर उभर कर सामने आये है | जिनमे से zerodha एक बढ़िया डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है  डिस्काउंट ब्रोकर अपना फोकस 24*7 ऑनलाइन सपोर्ट के साथ निवेशक को फ़ास्ट तथा यूजर फ्रेंडली ट्रेड प्लेटफार्म प्रदान करना होता है |

बिना शेयर ब्रोकर के शेयर कैसे ख़रीदे?

भारत में बहुत  सारी कंपनिया है जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट है तथा ब्रोकर(Broker) के माध्यम से शेयर में ट्रेड किया जा सकता है परन्तु बहुत सारी ऐसी भी कंपनिया है जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट नहीं है ऐसी कंपनी के शेयर को ब्रोकर के माध्यम से नहीं ख़रीदा जा सकता है, परन्तु एक तरीका ऐसा भी है जिससे हम  ऐसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है |

डायरेक्टस्टॉकपरचेजप्लान (DSPP) एक ऐसा प्लान है जो किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ब्रोकर(Broker) की मदद से सीधे शेयर में निवेश का अवसर प्रदान कराती है | लेकिन कुछ ही कंपनिया डायरेक्टस्टॉक परचेजप्लान (DSPP) की पेशकश करती है | जो कंपनी DSPP की पेशकश नहीं करती है तथा वे स्टॉक एक्सचेंज लिस्टेड नहीं है तो ऐसी कंपनी में  निवेश नहीं किया जा सकता है | स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi

डायरेक्टस्टॉकपरचेजप्लान (DSPP)की कुछ कमियां है जिस कारण ये उतना प्रचलन में नहीं है |

  • इस प्लान में सभी कार्य मैनुवल करना पड़ता है इसमे आपके लिए कोई भी ट्रेडिंग प्लेटफार्म  नहीं होता है |
  • आपको अपने निवेश का पोर्टफोलियो खुद संभाल कर रखना होता है जब कि ब्रोकर से शेयर खरीदने पर यह कार्य  ब्रोकर खुद करता है |
  • इस प्लान में निवेश करने के लिए आपको सभी कंपनियों में अलग-अलग संपर्क करना होगा, जिसमे आपका अत्यधिक समय बरबाद हो जायेगा | 

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

ब्रोकर क्या है ?

वह व्यक्ति/कंपनी/संस्था जो कुछ पारिश्रमिक/कमीशन लेकर लोगों को सौदा ख़रीदने या बेचने में सहायता करता हो उसे ब्रोकर(broker) या दलाल कहा जाता है |

भारत में कितने शेयर ब्रोकर है ?

वर्त्तमान में BSE में कुल 898 स्टॉक ब्रोकर तथा  NSE में कुल 287 स्टॉक ब्रोकर पंजीकृत है | 

शेयर ब्रोकर कितने प्रकार के होते है ?

शेयर बाज़ार में ब्रोकर दो प्रकार के होते है :--

1. पूर्ण सेवा शेयर ब्रोकर(Full Service Stock Broker)

2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर(Discount Stock Broker)

बिना शेयर ब्रोकर के शेयर कैसे खरीदें ?

डायरेक्ट स्टॉक परचेज प्लान (DSPP) एक ऐसा प्लान है जो किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ब्रोकर की मदद से सीधे शेयर में निवेश का अवसर प्रदान कराती है |

सारांश(Summary):–

आज ब्रोकर/दलाल(Broker) किसे कहते है ? Full Detail in HINDI के इस लेख में हमने जाना कि ब्रोकर(Broker) किसे कहते है, इनके क्या कार्य होते है तथा ये कितने प्रकार के होते है | 

मै आशा करता हूँ कि अब आपके मन में शेयर बाज़ार के ब्रोकर के बारें कोई संदेह नहीं होगा | फिर भी यदि इसके अतिरिक्त कोई अन्य सवाल हो या कुछ कहना चाहते है तो कृपया मुझे कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे हमेशा जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज twitter पेज तथा Telegram पर हमें Follow अवश्य करें |

🔆🔆🔆
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

Netweb Technologies India Limited IPO Full In Hindi स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi बोनस शेयर क्या है ? What is Bonus Share in Hindi इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? Intraday Trading Meaning Full Detail in Hindi डिविडेंट क्या है ? what is dividend. इसका लाभ कैसे लें