आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi

प्रिय पाठकों, कंभी-कभी आपने देखा होगा कि किसी कंपनी के शेयर को खरीदते समय आपका ब्रोकर आपको अवगत करता है कि आप जिस कंपनी के शेयर को खरीद रहे है उस कंपनी में ट्रेडिंग, Periodic Call Auction – PCA के तहत की जाएगी, तो क्या आप जानते है कि ये आवधिक कॉल नीलामी (Periodic Call Auction) क्या होता है | आईये आज के इस लेख आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi में हम सब Periodic Call Auction को समझते है कि ये क्या है, तथा किसी कंपनी के शेयर को इस सेगमेंट में क्यों डाला जाता है |

Table of Contents

आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अतरल शेयरों में अस्थिरता कम करने के लिये वर्ष 2013 में आवधिक कॉल नीलामी – PCA की अवधारणा पेश की पेश किया | शेयर बाज़ार के अतरल शेयर में ट्रेडिंग इसी PCA के माध्यम से की जाती है | सामान्यतः माइक्रो कैप की कंपनिया इस श्रेणी के अंतर्गत आते है | GSM कैटेगरी क्या है

आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi

ऐसे कंपनी जिनका मार्केट कैप बहुत कम होता है उनमें मैनिपुलेशन का खतरा बहुत अधिक होता है, इसी मैनिपुलेशन को कम करने के लिए एक्सचेंज तथा सेबी ने आवधिक काल नीलामी को इजाद किया है | हम ये तो जान गए है कि ऐसे कंपनी के शेयर जो अतरल (illiquid) होते है, उनमें आवधिक कॉल नीलामी के माध्यम से ट्रेडिंग कि जाती है | आईये हम समझते है कि किस प्रकार के कंपनी के शेयर को अतरल (illiquid) कहा जाता है |

अतरलता के मानदंड(illiquidity criteria)

यदि किसी कंपनी का शेयर निम्न शर्तो को पूरा करती है तब इसे अतरल शेयर कहा जायेगा :-

  • यदि एक तिमाही में कंपनी के शेयर कि औसत दैनिक ट्रेडिंग मात्रा 10000 से भी कम हो |

आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi

  • एक तिमाही में ट्रेडों की औसत दैनिक संख्या 50 से भी कम हो |
  • स्क्रिप को उन सभी एक्सचेंजों में इलिक्विड(अतरल) के रूप में वर्गीकृत किया गया है जहाँ इसका कारोबार होता है |

आवधिक कॉल नीलामी सत्र (PCA Session)

आवधिक कॉल नीलामी सत्र का आरंभ प्रत्येक ट्रेडिंग दिवस में प्रातः 9:30 होता है | एक नीलामी सत्र का समय 1 घंटे होता है | इस प्रकार प्रत्येक दिन कुल 6 आवधिक कॉल नीलामी सत्र होते है | एक आवधिक नीलामी सत्र को तीन भागों में बाँटा गया है जो निम्न है |

  • आर्डर लगाने का समय(Order Placement Time)
  • आर्डर के मिलान का समय Order Matching Time
  • Buffer Time

आर्डर लगाने का समय(Order Placement Time)

हर सत्र का पहला 45 मिनट आर्डर लगाने का समय(Order Placement Time) होता है | इसी 45 मिनट के मध्य में आर्डर लगाना, आर्डर कैंसल करना या आर्डर संशोधन करना जैसे कार्य किये जा सकते है |

आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi

इन 45 मिनट के बीत जाने के बाद आप ना तो आर्डर लगा सकते है और न ही लगाये गए आर्डर को कैंसल या संशोधन कर सकते है | 45 मिनट के बाद ये विंडो बंद हो जाती है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

आर्डर के मिलान का समय (Order Matching Time)

इन 45 मिनट के ठीक बाद का 8 मिनट आर्डर के मिलान का समय होता है | इस दौरान ट्रेडर द्वारा लगाये गए खरीद के आर्डर के सापेक्ष बिक्री के आर्डर या बिक्री के आर्डर के सापेक्ष खरीद के आर्डर के मिलान करने के बाद आर्डर को कन्फर्म या कैंसल किया जाता है |

Buffer Time

Buffer Time एक प्रकार से रेस्ट टाइम होता है | 45+8=53 मिनट के बाद, 7 मिनट में एक्सचेंज, अगले सत्र के आरंभ करने की तैयारी जैसे कार्य करती है | शेयर बाज़ार की 10 गलतियाँ

विभिन्न आवधिक कॉल नीलामी(PCA) सत्र

Periodic Call Auction – PCA की अवधी 1 घंटे की होती है | प्रत्येक दिन इसके 6 सत्र होते है | पहले सत्र का आरंम्भ प्रातः 09:30 से होता है | दिन भर के प्रत्येक सत्र तथा इसके समय इस प्रकार है :-

Session NoStart Time- Order Placement(45m)Order matching(8m)Buffer period(7m)
109:30 AM – 10:15 AM10:15 AM – 10:23 AM10:24 AM to 10:30 AM
210:30 AM – 11:15 AM11:15 AM – 11:23 AM11:24 AM to 11:30 AM
311:30 AM – 12:15 PM12:15 PM – 12:23 PM12:24 PM to 12:30 PM
412:30 PM – 01:15 PM01:15 PM – 1:23 PM01:24 PM to 01:30 PM
501:30 PM – 02:15 PM02:15 PM – 2:23 PM02:24 PM to 02:30 PM
6 02:30 PM – 03:15 PM03:15 PM – 3:23 PM03:24 PM to 03:30 PM

तो यदि आप किसी ऐसे कंपनी के शेयर को खरीदने जा रहे है जो अतरल है तब आपको आवधिक कॉल नीलामी सत्र के शुरुआती 45 में ही आर्डर लगाने होंगे | इसके बाद के 8 मिनट में आपके आर्डर के मिलान का समय होता है |

इस लेख से जुडी प्रश्नोत्तरी

अतरलता के मानदंड क्या है?

यदि किसी कंपनी का शेयर निम्न शर्तो को पूरा करती है तब इसे अतरल शेयर कहा जायेगा :-
1. एक तिमाही में ट्रेडों की औसत दैनिक संख्या 50 से भी कम हो |
2. स्क्रिप को उन सभी एक्सचेंजों में इलिक्विड(अतरल) के रूप में वर्गीकृत किया गया है जहाँ इसका कारोबार होता है |
3. यदि एक तिमाही में कंपनी के शेयर कि औसत दैनिक ट्रेडिंग मात्रा 10000 से भी कम हो |

आवधिक कॉल नीलामी सत्र(Periodic Call Auction Session)

आवधिक कॉल नीलामी सत्र का आरंभ प्रत्येक ट्रेडिंग दिवस में प्रातः 9:30 आरंभ होता है | एक नीलामी सत्र का समय 1 घंटे का होता है | इस प्रकार प्रत्येक दिन कुल आवधिक कॉल नीलामी सत्र होते है | इन्हें तीन भागो में बता गया है जो निम्न है |
1. आर्डर लगाने का समय(Order Placement Time)
2. आर्डर के मिलान का समय Order Matching Time
3. Buffer Time

क्या इलिक्विड(अतरल) स्टॉक के लिए निरंतर ट्रेडिंग सत्र होगा?

नहीं, इलिक्विड या अतरल शेयरों में कोई निरंतर ट्रेडिंग सत्र नहीं होता है | इलिक्विड(illiquid) स्टॉक में ट्रेडिंग केवल आवधिक कॉल नीलामी (Periodic Call Auction) के माध्यम से की जाती है |

आवधिक कॉल नीलामी सत्र में अनलिक्विड स्टॉक के लिए किस प्रकार के ऑर्डर की अनुमति है?

आवधिक कॉल नीलामी सत्र में अनलिक्विड(illiquid) स्टॉक में खरीद बिक्री के लिए आप लिमिट आर्डर या मार्केट आर्डर पर आर्डर लगा सकते है | आवधिक कॉल नीलामी(Periodic Call Auction) सत्र के दौरान स्टॉप लॉस या बास्केट आर्डर की अनुमति नहीं होती है |

प्रत्येक आवधिक कॉल नीलामी सत्र में बेजोड़ ऑर्डर का क्या होगा?

आवधिक कॉल नीलामी(Periodic Call Auction) सत्र में लगाये गए ऐसे आर्डर जो मैच नहीं होते है उन्हें रिटर्न कर दिया जाता है |

इलिक्विड स्टॉक के लिए प्राइस बैंड कितना होता है |

इलिक्विड स्टॉक के लिए अधिकतम 20 प्रतिशत का सर्किट लागु होता है | एक्सचेंज इस सर्किट के दायरे को समय-समय पर निगरानी कार्रवाइयों के आधार कम कर सकता है |

एक दिन में आवधिक कॉल नीलामी के कुक्ल कितने सत्र होते है?

आवधिक कॉल नीलामी (Periodic Call Auction - PCA) की अवधी 1 घंटे की होती है | प्रत्येक दिन इसके 6 सत्र होते है | पहले सत्र का आरंम्भ प्रातः 09:30 से आरंभ होता है जो 10:30 तक चलता है | इसके बाद हर घंटे यह सत्र आरंभ होता है | यह सिलसिला 3:30 तक चलता है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

आज आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi के इस लेख में हम सबने जाना आवधिक कॉल नीलामी क्या है, इसे किन – किन कंपनी के शेयर पर लागु किया जाता है |

हम आशा करते है कि अब आपको PCA से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे | यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल करें या आप हमें कमेन्ट भी कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction Kya Hai in Hindi”

  1. I was very pleased to find this web-site.I wished to thanks on your time for this wonderful learn!! I positively enjoying each little little bit of it and I’ve you bookmarked to take a look at new stuff you blog post.

    Reply

Leave a Comment