पिछले लेख में हमने जाना कि निवेश के प्रमुख साधन कौन-कौन है, शेयर बाज़ार में निवेश तथा म्युचुअल फंड में निवेश करने से पूर्व किन किन तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए |
आज खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy के इस लेख में हम लम्बे समय तक निवेश करने के लिए 9 ब्लू चिप तथा भारतीय बाज़ार की अग्रणी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसमे एक नया निवेशक भी निवेश कर एक decent रिटर्न बहुत कम रिस्क के साथ पा सकते है | शेयर बाज़ार में हजारों की संख्या में कंपनियों के शेयर, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है | लेकिन ज्यादातर कचरा कंपनी है अतः सभी कंपनियों में निवेश नहीं किया जा सकता है |
जो कंपनी जितनी छोटी होती है वो उतनी ही रिस्की होती है अतः अपने पोर्टफोलियो में ज्यादातर बड़ी कंपनियों को स्थान देना चाहिए | आज हम कुछ ऐसे ही कंपनियों को विस्तार से जानेंगे |
खरीदने के लिए बढियां शेयर – Best Stocks to Buy
आज इस लेख में कुल 9 ऐसी कंपनियों का विवरण दिया गया है जो लम्बे समय तक अपने निवेशको को बहुत कम रिस्क के साथ बढ़िया रिटर्न देते आये है तथा आगे भी इनके ग्रोथ की बड़ी संभावना है |
- टाइटन कंपनी लिमिटेड – Titan Company Ltd
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (Tata Consultancy Services)
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स(Avenue Supermarts)
- एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd)
- पिडीलाइट इंडस्ट्रीज Pidilite Industries Ltd
- पाली कैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd)
- बजाज फाईनेंस (bajaj Finance Ltd)
- SRF (Shri Ram Fibers) Ltd
- Astral Ltd
टाइटन कंपनी लिमिटेड – Titan Company Ltd
खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की सूची में पहली कंपनी है टाइटन जो वर्ष 1984 में स्थापित हुई | यह कंपनी TATA ग्रुप की एक विश्वसनीय कंपनी है जो ज्वेलरी, घडी तथा आईवियर के सेक्टर में अपना कारोबार करती है | कंपनी अपना मुख्य कारोबार आभूषण में करती है जहाँ से कंपनी को 89 प्रतिशत का राजश्व प्राप्त होता है |
इसके अलावा घडी के सेगमेंट से 8 प्रतिशत तथा आईवियर से 2 प्रतिशत का राजश्व प्राप्त होता है | कंपनी लगातार अपने स्टोर को बढाती जा रही है जिससे आने वाले दिनों में TITAN के अच्छी ग्रोथ की सम्भावना दिखाई दे रही है | तनिष्क, जोया, कैरेटलेन, TITAN कंपनी के ही ब्राण्ड है |
कंपनी का मार्केट कैप 212722cr, वर्तमान दर/शेयर 2514, उच्च स्तर /निचला स्तर 2791/1825, शेयर का PE 69.5, ROCE 21.4%, ROE 26.4%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 9.89 प्रतिशत निचे है |
कंपनी का औसत PE 78 है जबकि वर्तमान में कंपनी का PE. 69.5 है अतः कंपनी में निवेश का यह बढ़िया मौका हो सकता है | कंपनी के पिछले 10 साल का CAGR 25 प्रतिशत है |
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (Tata Consultancy Services)
खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की सूची में दूसरा स्थान भी टाटा समूह की विस्वसनीय कंपनी है TCS | TCS(Tata Consultancy Services) TATA ग्रुप की कंपनी भरोसेमंद कंपनी है जो IT सेक्टर में अपना कारोबार करती है | यह भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी है |
यह दुनिया के बड़े बड़े समूहों जैसे Google, Amazon, Azure, Openstack, Adobe, Intel, Bosch, IBM, Apple, Oracle, Symantec आदि को अपनी सेवाए प्रदान करती है | TCS के पास 450000 से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते है | तेज़ी से बदलती इस दुनिया में IT सेक्टर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी रहने की पूरी संभावना है | कंपनी के पिछले 10 वर्षो का CAGR 15.59 है |
एवेन्यू सुपरमार्ट्स(Avenue Supermarts)
खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की लिस्ट में अगली कंपनी Avenue Supermarts अर्थात D-MART है | यह रिटेल सेक्टर में कारोबार करने वाली बड़ी कंपनी है जो मुख्यतः महाराष्ट्र तथा तथा गुजरात में अपना कारोबार करती है | D-MART अन्य राज्यों में भी अपने स्टोर को खोलती जा रही है | कंपनी के पास विस्तार की बड़ी सम्भावनायें है तथा कंपनी लगातार अपने स्टोर को बढाती जा रही है | जिससे आने वाले दिनों में कंपनी में बड़ी ग्रोथ की संभावना दिखाई दे रही है |

इस कंपनी के पास ज्यादातर स्टोर खुद के है, लीज पर बहुत कम स्टोर है जिस कारण से कंपनी का मार्जिन, सेक्टर की अन्य कंपनियों से बेहतर रहता है | कंपनी के पिछले 5 वर्षो का CAGR 21.49 है |
कंपनी का मार्केट कैप 224341 cr, वर्तमान दर/शेयर 3401, शेयर का PE 95.7, ROCE 15.8%, ROE 11.5%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 26.21 प्रतिशत निचे है | अतः यदि आप खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की तलाश कर रहे है तो यह कंपनी आपके लिए ही बनी है |
एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd)
वर्ष 1942 में स्थापित Asian Paints समूह भारत की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी कोटिंग्स कंपनी है | भारतीय बाज़ार डेकोरेटिव पेंट सेक्टर में कंपनी के पास 70 प्रतिशत से मार्केट पर कब्ज़ा है | अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए कंपनी अब किचेन तथा बाथ सेगमेंट में भी अपना कारोबार विस्तार कर चुकी है | फ़िलहाल कंपनी औसत PE से निचे ट्रेंड कर रही है जो खरीदारी का बढ़िया मौका है | कंपनी के पिछले 10 वर्षो का CAGR 19.9 % है
कंपनी का मार्केट कैप 271343 cr, वर्तमान दर/शेयर 2761, शेयर का PE 71.0, ROCE 29.7%, ROE 23.2%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 23 प्रतिशत निचे है |
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज Pidilite Industries Ltd
यह एक केमिकल सेक्टर की कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1969 में हुआ था यह एक लार्ज कैप की कंपनी है, जो चिपकाने तथा सिलेंट वाले पदार्थ में भारतीय बाज़ार की लीडर कंपनी है | Fevicol, Dr. Fixit, Fevi-Kwik, M-Seal, Roff, Chemifix, सभी PIDILITE के ही ब्राण्ड है | कंपनी लगातार खुद को विस्तार कर रही है | कंपनी के पिछले 10 वर्षो का CAGR 24.84 % है |
कंपनी का मार्केट कैप 117865 cr, वर्तमान दर/शेयर 2353, शेयर का PE 94.7, ROCE 26.1%, ROE 20.2%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 19.39 प्रतिशत निचे है |
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd)
खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की अगली कंपनी का नाम है “POLYCAB” | यह कंपनी तार तथा केबल के सेक्टर में market की लीडर कंपनी है | कंपनी के पास 25 विनिर्माण संयंत्र है तथा कंपनी अपना मार्केट कैप बढाती जा रही है | हाल ही में कंपनी ने FMEG सेक्टर में अपना कदम रखकर पंखा फ्रिज, सोलर इन्वेर्टर स्विच का निर्माण करना आरंभ कर चुकी है |
पॉलीकैब एक मिड कैप कंपनी है जो लगातार ग्रोविंग मोड़ में है कंपनी के पास 3500 से अधिक डीलर तथा 1.25 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स है | यह कंपनी भी खुद को लगातार एक्सपेंड करती जा रही है अतः यह कंपनी खरीदने के लिए बढियां शेयर – Best Stocks to Buy है जो आपको लम्बे समय मेंबड़ा मुनाफा दे सकती है | यह कंपनी के पिछले 3 वर्षो का CAGR 43.8 % है |
कंपनी का मार्केट कैप 45956 cr, वर्तमान दर/शेयर 2880, शेयर का PE 39.4, ROCE 22.5%, ROE 17.3%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 8.4 प्रतिशत निचे है |
बजाज फाईनेंस (bajaj Finance Ltd)
bajaj finance मुख्य रूप से उधार तथा फाईनेंस के क्षेत्र में अपना बिसनेस करती है bajaj finance वाहन फाईनेंस होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, डेवलपर फाइनेंस और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग SME बिसनेस लोन्स हाऊसिंग फाईनेंस के साथ साथ अन्य फाईनेंस भी करती है | फाईनेंस के सेक्टर में कार्य करने के बाद भी bajaj finance का NPA बहुत कम है बजाज फाईनेंस एक फिनटेक कंपनी है जिस कारण से कंपनी की ग्रोथ अन्य लार्ज कैप के कंपनी से बहुत बेहतर है | कंपनी के पिछले 10 वर्षो का CAGR 47.2 % है |
कंपनी का मार्केट कैप 369315 cr, वर्तमान दर/शेयर 5616, शेयर का PE 34.3, ROCE 10.3%, ROE 17.5%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से 27.8 प्रतिशत निचे है |
SRF (Shri Ram Fibers) Ltd
खरीदने के लिए बढियां शेयर-Best Stocks to Buy की लिस्ट में अगली कंपनी वर्ष 1970 में स्थापित कंपनी SRF है | यह केमिकल सेक्टर में कार्य करती है | कंपनी के डायवर्सिफाइड बिजनेस पोर्टफोलियो में फ्लोरो केमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और कोटेड और लैमिनेटेड फैब्रिक्स शामिल हैं यह कंपनी इंडेक्स का पार्ट है | कंपनी के पिछले 10 वर्षो का CAGR 50.9 % है |
कंपनी का मार्केट कैप 67346 cr, वर्तमान दर/शेयर 2412, शेयर का PE 30.5, ROCE 23.9%, ROE 24.5%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से लगभग 20 प्रतिशत निचे है |
Astral Ltd
कंपनी का मार्केट कैप 38704 cr, वर्तमान दर/शेयर 1337, शेयर का PE 100, ROCE 29.6%, ROE 22.6%, है | वर्तमान समय में कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर से लगभग 33 प्रतिशत निचे है |
निवेश के कुछ महत्वपुर्ण तथ्य
ये सभी कंपनियों के फंडामेंटल बहुत मजबूत है तथा ये लगातार अपनी कंपनी का विस्तार करने में लगी हुयी है जिससे आने वाले दिनों में इन सभी कंपनियों में बड़ा रिटर्न मिलने की बड़ी सम्भावना है | फिर भी :-
- कभी भी किसी भी शेयर को गिरावट में तथा अपने सपोर्ट पर ही निवेश करना चाहिए |
- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्नीकल एनालिसिस का अध्ययन करना अति आवश्यक है |
- जब किसी कंपनी का शेयर अपने उचाई से 10 प्रतिशत अधिक निचे हो या उस शेयर के डेली चार्ट पर RSI 40 के निचे हो तब शेयर में निवेश करने का सही समय होता है |
- किसी भी कंपनी के शेयर में अपने पोर्टफोलियो का 10 प्रतिशत से अधिक निवेश न करें |
- कभी भी शेयर को ऊँचे लेवल पर खरीद कर लालची नहीं बनाना चाहिए
- निवेश का बेहतर लाभ तभी होगा, जब निवेश लम्बी अवधि के लिए किया जाय |
- किसी अन्य व्यक्ति के बताने पर शेयर तब तक न ख़रीदे जब तक आप खुद कंपनी का विश्लेषण न कर लें |
- हमेशा अपने पोर्टफोलियों को अलग-अलग कंपनी/सेक्टर में डायवर्सिफिकेशन करके निवेश करना चाहिए |
इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी
खरीदने के लिए बढियां शेयर कौन है |
शेयर बाज़ार में लम्बे निवेश करने के लिए श्रेष्ट शेयर निम्न है :->
टाइटन कंपनी लिमिटेड - Titan Company Ltd
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (Tata Consultancy Services)
एवेन्यू सुपरमार्ट्स(Avenue Supermarts)
एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd)
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज Pidilite Industries Ltd
पाली कैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd)
बजाज फाईनेंस (bajaj Finance Ltd)
SRF (Shri Ram Fibers) Ltd
Astral Ltd
कौन सी कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए ?
शेयर बाज़ार की ऐसी कंपनी जिनका प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा हो तथा कंपनी का शेयर पिछले 10 सालो में कम से कम 20 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दी हो | कंपनी ब्लूचिप हो, कंपनी के बिजनेस माडल आपको समझ आता हो | अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा इन बड़ी कंपनी में लगाना चाहिए |
जो कंपनी नई होती है उन कंपनी में कम से कम निवेश किया जाता है |
भारत में कौन सी कंपनी ज्यादा लाभांश देती है?
कुछ बेहतरीन डिविडेंड स्टॉक हैं निम्न है :--
1. वेदांता
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
3. इंडस टावर्स लिमिटेड,
4. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
5. ऑयल इंडिया लिमिटेड।
6. कोल इंडिया लिमिटेड,
7. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
सारांश (Summary)
दोस्तों आज हम सबने खरीदने के लिए बढियां शेयर – Best Stocks to Buy in Hindi के इस लेख में 9 ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से अध्ययन किया जो पिछले 10 या 5 सालों में लगातार बेहतर रिटर्न देती आ रही है तथा आगे भी इनके ग्रोथ की बड़ी संभावना है | इसके अलावा किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस तथा टेक्निकल एनालिसिस कर शेयर को उसके सपोर्ट के लेवल पर खरीदना अति आवश्यक है |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow भी कर सकते है |