SBFC Finance Limited IPO (SBFC Finance IPO) Full Detail in Hindi

मेरे प्रिय पाठकों पिछले महीने(जुलाई) में शेयर बाज़ार में 4 आईपीओ आये थे | जुलाई माह में  Senco Gold LimitedUtkarsh Small Finance Bank Limited, Netweb Technologies India Limited तथा Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited का आईपीओ बाज़ार में आये थे | अब माह अगस्त 2023 का पहला आईपीओ  SBFC Finance Limited लेकर आ रही है जो 3 अगस्त से 07 अगस्त तक खुला रहेगा |

आज के इस लेख SBFC Finance Limited IPO (SBFC Finance IPO) Full Detail in Hindi के इस लेख में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) 

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (non-banking financial company) एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) की स्थापना वर्ष 2008 में हुआ था | स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड कंपनी अपने ग्राहकों को फाइनेंस प्रोडक्ट तथा इससे सम्बंधित सेवाएँ प्रदान करती है | SBFC Finance Limited कंपनी की प्राथमिकता देश भर में फैले माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज़ेज़ (MSME) यानी छोटे और मध्यम उद्योगों को लोन प्रदान करना है जिससे MSME अर्थात छोटे और मध्यम उद्योगों को अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने में सहायता मिल सके |

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) कंपनी अपने ग्राहकों को लोन, गोल्ड लोन, संपत्ति के बदले लोन(प्रोपर्टी लोन) के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल लोन प्रदान करता है | कंपनी किसी को लोन देने से पहले एक विशिष्ट पैरामीटर का पालन करती है | SBFC Finance Limited कंपनी का कारोबार देश भर के 16 राज्यों के 105 शहरों में फैला हुआ है जहाँ पर कंपनी के कुल 137 शाखायें है | कंपनी अपना कारोबार इन्ही 137 शाखाओं से संचालित कर देती है |

इसके अतिरिक्त कंपनी नौकरी पेशा लोगों को भी लोन देती है | यह कंपनी उन व्यक्तियों को टार्गेट कर लोन बांटती है जिन्हें बैंक लोन नहीं देते है | मुंबई स्थित इस कंपनी SBFC Finance Limited को मालाबार ग्रुप, क्लेरमोंट ग्रुप जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है | मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern)

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) IPO In Hindi

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने तथा अपने वर्किंग कैपिटल को सुधारने के लिए अपने कंपनी का आईपीओ लेकर आ रही है | SBFC Finance IPO कंपनी का शेयर आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | SBFC Finance Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 3 अगस्त 2023 से दिनांक 7 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा |

इस आईपीओ के तहत कंपनी अपने अपर प्राईस बैंड पर कुल ₹ 1,025.00 Cr जुटाने के जुगाड़ में लगी है | जिसमें से ₹ 600.00 Cr का फ्रेश इश्यू तथा ₹ 425.00 Cr रुपये का फ्रेश इशु शामिल है | इस आईपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी द्वारा किया जाएगा | कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | List Of Latest IPOs In 2023

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) की वित्तीय हालत 

कंपनी ने FY21 में ₹530 करोड़ रुपये का राजश्व इकठ्ठा की थी जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 0.19% वृद्धि के साथ ₹531.69 करोड़ रुँपये हो गयी | कंपनी का राजश्व अगले वित्तीय वर्ष में 39.25% की ग्रोथ के साथ ₹740.36 करोड़ हो गयी | 

विवरणFY23FY22FY21
कुल राजस्व₹ 740.36 करोड़₹ 531.69 करोड़₹ 530.70 करोड़
राजस्व वृद्धि39.25%0.19%3.75%
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 149.74 करोड़₹ 107.03 करोड़₹ 64.52 करोड़
पैट मार्जिन्स20.23%20.13%12.16%
कर्ज₹ 3,745.83 करोड़₹ 3,409.48 करोड़₹ 2,948.82 करोड़
ROCE
EPS

डेटा स्रोत: SEBI के साथ फाइल की गई कंपनी RHP

इसी प्रकार कंपनी ने FY21 में ₹64.52 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 65.9 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ ₹107.03 करोड़ हो गयी | इस कंपनी का लाभ अगले वित्तीय वर्ष में 40 प्रतिशत बढ़कर ₹149.74 करोड़ हो गयी | इस प्रकार से देखा जाय तो कंपनी अपने प्रॉफिट को साल दर साल बढ़िया ग्रोथ दर्ज कर रही है | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न(Doji Candlestick Pattern) का प्रयोग कैसे करें ?

कंपनी, जुटाए गए रकम का क्या करेगी?

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) कंपनी आईपीओ से मिले पूंजी का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में तथा अपने वर्किंग कैपिटल को सुधारने में करेगी |

कंपनी के ग्रोथ संभावना(Company’s Growth Potential)

कंपनी का आकार अभी बहुत छोटा है | भारत में कुल 28 राज्य है जबकि SBFC Finance Limited कंपनी का विस्तार अभी केवल 16 राज्यों में है | इसके साथ में कंपनी के पास मात्र 137 ब्रांच है | इस प्रकार से देखा जाय तो कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी क्या करती है ?

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO Size)

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) कंपनी अपने इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड पर कुल ₹1,025.00 Cr जुटाने के फ़िराक में है | कंपनी ₹600.00 Cr का फ्रेश इश्यू तथा ₹425.00 Cr का ऑफर फॉर सेल ला रही है | स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) का आईपीओ दिनांक 3 अगस्त 2023 को खुलेगा तथा दिनांक 7 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक खुला रहेगा |

SBFC Finance Limited के आईपीओ की संरचना

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) के आईपीओ में QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए कुल शेयर का 50 फीसदी हिस्सा, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी हिस्सा, तथा रिटेल निवेशक के लिए 35 शेयर रिजर्व है | कैंडलस्टिक पैटर्न

क्रम संख्यानिवेशक निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए शेयरकुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

आईपीओ का लॉट साइज़ (SBFC Finance Limited Lot Size)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹54 to ₹57 रुपये तथा एक लॉट में 260 शेयर है | अतः कंपनी के आईपीओ के उपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट की कीमत ₹14,820 है | एक रिटेल निवेशक कम से एक लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है | निवेशक के लिए अधिकतम तथा न्यूनतम शेयर का निर्धारण इस प्रकार है | इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों को 2 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर अलॉट कर रही है | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1260₹14,820
रिटेल निवेशक (Max)133380₹192,660
एस- एचएनआई(न्यूनतम)143,640₹207,480
एस- एचएनआई(अधिकतम)6617,420₹992,940
बी- एचएनआई(न्यूनतम)6717,680₹1,007,760

SBFC Finance Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

SBFC Finance Limited IPO दिनांक 3 अगस्त, 2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से खुलेगा तथा 7 अगस्त, 2023 दिन सोमवार शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा | सिर तथा कंधे का पैटर्न

SBFC Finance Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

इस आईपीओ का शेष टाइमलाइन इस प्रकार है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 3 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त, 2023सोमवार 
आबंटन की तिथि 10 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
रिफंड की तिथि 11 अगस्त, 2023शुक्रवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 14 अगस्त, 2023सोमवार 
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 16 अगस्त, 2023बुधवार

SBFC Finance Limited कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त, 2023 को खुलेगा लेकिन कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड होने लगा है | आज की डेट में कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium) 38 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | स्टॉप लॉस क्या है ?

स्मॉल बिज़नेस फिनक्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तथा आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर दिया है तब आपको कंपनी के आईपीओ के अलॉटमेंट की तिथि का इंतज़ार करना चाहिए | कंपनी अपने आईपीओ का अलॉटमेंट 10 अगस्त, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तब अलॉटमेंट के बाद आप कंपनी के रजिस्टार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर आप सीधे आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है | IPO allotment status

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि.(Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

 

SBFC Finance Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा दिनांक 7 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹54 से ₹57 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 16 अगस्त, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत ₹1,025.00 Cr जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख SBFC Finance Limited IPO (SBFC Finance IPO) Full Detail in Hindi में हम सबने SBFC Finance Limited कंपनी के कार्य, कंपनी के आईपीओ का साइज़, कंपनी के बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं, कंपनी के आईपीओ का टाइम लाइन, तथा आईपीओ के GPM के बारे में विस्तार से अध्ययन किया | 

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा हमें रेट भी करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆🔆🔆

News Update :-

  • कंपनी का शेयर आज 10 अगस्त 2023 को ग्रे मार्केट में 39 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |
  • कंपनी का आईपीओ पहले दिन 74x सब्सक्राइब हो चूका है | कंपनी का आईपीओ`QIB सेगमेंट में 203.61 गुना, NII सेगमेंट में 51.82 तथा रिटेल निवेशक के कोटे का 11.60 गुना सब्सक्राइब  हुआ है | इसके अलवा कर्मचारियों के कोटे में 6.21 गुना आवेदन किया गया है |
  • कंपनी ने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट आज कर दिया है | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तब निचे के लिंक पर क्लीक कर आप अपने शेयर के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |

आईपीओ की अलाटमेंट स्थिति (IPO Allotment Status) कैसे चेक करें?

  • कंपनी का आईपीओ आज दिनांक 16 अगस्त, 2023 को 44 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 81.99 रुपये पर शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ |
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi