जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स / Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है | माह सितम्बर में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | सितम्बर माह का पहला आईपीओ Ratnaveer Precision Engineering Limited कंपनी लेकर आ चुकी है | अब माह का दूसरा आईपीओ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी लेकर आ रही है | आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स / Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | सेबी क्या है ? विस्तार से

Table of Contents

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited के कार्य:-

हास्पिटल चेन के क्षेत्र के रूप में कार्य करने वाली इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2007 में किया गया था | जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स मुंबई तथा पश्चिमि हिस्से में में अपना व्यापार बड़े पैमाने पर करती है | वर्ष 2017 में कंपनी ने अपना विस्तार करने के लिए पुणे में भी अपनी सेवाए देना आरंभ कर दी | 

कंपनी के Chairman And Managing Director, Dr. Ajay P Thakker जी है जो जनसामान्य को एक बेहतर सेवा तथा अपने हॉस्पिटल का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयासरत है | कंपनी के हॉस्पिटल में 1100 से अधिक बेड्स तथा 1200 से अधिक डाक्टर की टीम मौजूद है जो फिजिशियन और सर्जन काम करते हैं | जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स कंपनी अपने विस्तार के लिए मुंबई अपना एक नया हॉस्पिटल बना रही है | 

हॉस्पिटल के मुख्य भाग Bariatric Surgery, Breast Care Center, Cardiac Surgery, Cardiolog,y Chest Medicine, Dental Care, Dermatology, ENT, Endocrinology and Diabetes, Gastroenterology, General Surgery and Minimal Access Surgery, HPB and Surgical Gastroenterology, Haematology and BMT, Infectious Diseases, Internal Medicine, Interventional Radiology, Mental Health, Nephrology, Neurology, Neurosurgery, Nutrition and Dietetics, Obs and Gynaecology, Oncology, Ophthalmology, Organ Transplant, Orthopaedics, Paediatrics, Pain Clinic, Plastic and Cosmetic Surgery, Rehabilitation, Rheumatology, Robotic Knee Replacement तथा Urology है | श्रोत – जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड / Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Full Details in Hindi

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 6 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | यह आईपीओ माह सितम्बर का दूसरा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 8 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹695 से ₹735 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹695 से ₹735 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 18 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी इस इश्यू के माध्यम कुल 11,824,163 शेयरों की बिक्री की तैयारी में है | आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर इन शेयरों की कुल कीमत ₹869.08Cr. रुपये बनती है | इनमें से ₹7,374,163 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के तहत बेचे जायेंगे | शेष 4,450,000 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कुल कीमत ₹327.08 रुपये है | रिवर्स स्टॉक स्प्लिट क्या है?

आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी आईपीओ से मिले पूंजी का प्रयोग अपने ऊपर कर्ज को कम करने के लिए करेगी |

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | 

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी की वित्तीय हालत  जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी ने FY-21 में 5 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹490 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 50 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹737 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 22.5 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹903 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹490 करोड़₹ 737 करोड़₹903 करोड़
Expenses340399434
Sales Growth (%)550.3522.50
OPM (%)1421
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ -2.30 करोड़₹ 51.13 करोड़₹73 करोड़
ROCE (%)717
कर्ज (Borrowing)425.52495.25468.63

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹-2.3 करोड़ का घाटा किया था जो अगले वित्तीय वर्ष में घाटे से मुनाफे में आ गयी तथा ₹51 करोड़ का मुनाफा कमाया | जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹73 करोड़ हो गयी | सिर तथा कंधे का पैटर्न

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 06 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 08 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 06 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 13 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 15 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे तथा 18 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | स्टॉप लॉस क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 06 सितम्बर, 2023सोमवार
आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितम्बर, 2023बुधवार
आबंटन की तिथि 13 सितम्बर, 2023सोमवार
रिफंड की तिथि 14 सितम्बर, 2023मंगलवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 15 सितम्बर, 2023बुधवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  18 सितम्बर, 2023बृहस्पतिवार

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Lot Size)

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 20 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,700 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹191,100 रुपये है | कैंडलस्टिक पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)120₹14,700
रिटेल निवेशक (Max)13260₹191,100
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14250₹205,800
एस- एचएनआई(अधिकतम)681360₹999,600
बी- एचएनआई(न्यूनतम)691380₹1,014,300

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited के आईपीओ में आरक्षण

Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | डिविडेंट क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

GMP(Grey Market Premium) of Jupiter Life Line Hospitals Limited

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी के आईपीओ का GMP आज दिनांक 3 सितम्बर, 2023 को फिलहाल ₹200 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 735 + 200 अर्थात 935 रुपये पर 27 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Kfin Technologies Limited के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु:-

  • कंपनी का आईपीओ 06 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 08 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹695 से ₹735 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 18 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹869.08 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited. है |

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं |     

जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited कंपनी के फंडामेंटल ठीक नज़र आ रहे है | कंपनी का सेल्स ठीक-ठाक ग्रोथ कर रहे है | लेकिन कंपनी फार्मा सेक्टर में कार्य करती है और इस सेक्टर में प्रॉफिट अप्स तथा डाउन होते रहते है |

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपआईपीओ में आवेदन कर सकते है | यदि आप कंपनी के आईपीओ में लंबे समय तक निवेशित रहने के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स / Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड/ Jupiter Life Line Hospitals Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स / Jupiter Life Line Hospitals Limited IPO Full Details in Hindi”

Leave a Comment