Ratnaveer Precision Engineering Limited IPO Full Details in Hindi

माह अगस्त, आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशको के लिए बहुत ही शानदार रहा, क्यों कि इस माह में अब तक कुल 7 आईपीओ Concord Biotech Limited  तथा SBFC Finance Limited, TVS Supply Chain Solutions Limited, Pyramid Technoplast Limited, Aeroflex Industries Limited, Vishnu Prakash R Punglia Limited IPO तथा Rishabh Instruments Ltd बाज़ार में आ चुके है | अब सितम्बर माह का पहला आईपीओ Ratnaveer Precision Engineering Limited कंपनी लेकर आ रही है | यह कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख Ratnaveer Precision Engineering Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Table of Contents

Ratnaveer Precision Engineering Limited के कार्य:-

त्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी की स्थापना वर्ष 2002 में किया गया था | रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग कंपनी स्टेनलेस स्टील के सेक्टर में कार्य करती है | यह कंपनी स्टील के शीट्स, सोलर रूफिंग हुक, वाशर, पाइप तथा ट्यूब्स बनाने का कार्य करती है |

इसके अलावा कंपनी ऑटोमोबाइल, सौर ऊर्जा संयंत्र, पवन ऊर्जा संयंत्र, फार्मास्यूटिकल, प्लंबिंग उपकरण तथा इलेक्ट्रोमेकेनिक्स, आर्किटेक्चर, बिल्डिंग निर्माण में प्रयोग होने वाले स्टील उत्पाद को बनाती है | इसके अलावा कंपनी स्प्रिंग वाशर, सर्क्लिप, टूथ लॉक वाशर में भी कर करती है |

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी भारत के अग्रणी स्टेनलेस स्टील वॉशर निर्माता और आपूर्तिकर्ता में से एक है | कंपनी 2500 से अधिक प्रकार के वाशर बनाती है | कंपनी 6000 मीट्रिक टन वाशर का उत्पादन प्रति वर्ष करती है | कंपनी पूरी दुनिया में एक सम्मानित तथा तथा सबका पसंदीदा बिजनेस पार्टनर बनना चाहती है | जिसके लिए कंपनी कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट के डिलीवर कराती है |

कंपनी ने अपने सभी कार्यो को निम्न चार वर्गो में विभाजित किया है |

  • स्टेनलेस स्टील वाशर
  • सोलर माउंटिंग हुक्स
  • फिनिशिंग स्टील शीट्स
  • स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स तथा पाइप

कंपनी के पास कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है | जिनमे से 2 यूनिट औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी), वडोदरा, गुजरात में स्थित है | तीसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के वाघोडिया में स्थित है | कंपनी का चौथा यूनिट अहमदाबाद की वाणिज्यिक राजधानी के पास वत्वा में स्थित है | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न(Hammer Candlestick Pattern) का सफल प्रयोग कैसे करें?

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) IPO Full Details in Hindi

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 4 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | यह आईपीओ माह सितम्बर का पहला आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 6 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा | एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 1 सितम्बर को ही खुल जायेगा |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹93 से ₹98 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 14 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

Ratnaveer Precision Engineering Limited IPO Full Details in Hindi
Ratnaveer Precision Engineering Limited IPO Full Details in Hindi

कंपनी इस इश्यू के माध्यम कुल 16,840,000 शेयरों की बिक्री की तैयारी में है | आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर इन शेयरों की कुल कीमत ₹165.03Cr. रुपये बनती है | इनमें से ₹135.24 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के तहत बेचे जायेंगे | शेष 3,040,000 शेयर कंपनी के प्रमोटर विजय रमनलाल सांधवी द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कुल कीमत ₹29.79 रुपये है | रिवर्स स्टॉक स्प्लिट क्या है?

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की वित्तीय हालत 

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने FY-21 में 22.5 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹364.05 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 22.5 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹428.47 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष 23 में 12 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹481.14 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹364.05 करोड़₹ 428.47 करोड़₹481.14 करोड़
Expenses340399434
Sales Growth (%)22.51212.22
OPM (%)6610
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 5.46 करोड़₹9.48 करोड़₹25.04 करोड़
ROCE (%)111114
कर्ज (Borrowing)150.76190.73229.99

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹5.46 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष में 73.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹9.48 करोड़ रुपये हो गयी | रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में अपने मुनाफे को 163 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ ₹25.04 करोड़ हो गयी | सिर तथा कंधे का पैटर्न

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी का आईपीओ दिनांक 04 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 06 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 04 सितम्बर से 06 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 11 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 13 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे तथा 14 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | स्टॉप लॉस क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 04 सितम्बर, 2023सोमवार
आवेदन की अंतिम तिथि 06 सितम्बर, 2023बुधवार
आबंटन की तिथि 11 सितम्बर, 2023सोमवार
रिफंड की तिथि 12 सितम्बर, 2023मंगलवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 13 सितम्बर, 2023बुधवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  14 सितम्बर, 2023बृहस्पतिवार

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) IPO Lot Size)

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 150 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,700 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹191,100 रुपये है | कैंडलस्टिक पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1150₹14,700
रिटेल निवेशक (Max)131950₹191,100
एस- एचएनआई(न्यूनतम)142,100₹205,800
एस- एचएनआई(अधिकतम)6810,200₹999,600
बी- एचएनआई(न्यूनतम)6910,350₹1,014,300

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) के आईपीओ में आरक्षण

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | डिविडेंट क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

GMP(Grey Market Premium) of Ratnaveer Precision Engineering Limited

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी के आईपीओ का GMP आज दिनांक 31-Aug, 2023 को फिलहाल ₹38 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 98 + 38 अर्थात 118 रुपये पर 39 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |Pyramid Technoplast Limited IPO Full Details in Hindi

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) आईपीओ के प्रमुख बिंदु:-

  • कंपनी का आईपीओ 04 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 06 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 14 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹165 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private Ltd. है |

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं |     

रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) कंपनी के फंडामेंटल ठीक नज़र आ रहे है | कंपनी का सेल्स ठीक-ठाक ग्रोथ कर रहे है | कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ तो साल दर साल दुगनी होती जा रही है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी की ग्रोथ बढ़िया है |

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपआईपीओ में आवेदन कर सकते है | यदि आप कंपनी के आईपीओ में लंबे समय तक निवेशित रहने के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख Ratnaveer Precision Engineering Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि रत्नवीर प्रेसिशन इंजीनियरिंग लिमिटेड(Ratnaveer Precision Engineering Limited) के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment