पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Pyramid Technoplast Limited) IPO Full Details in Hindi

यदि आप शेयर बाज़ार में कार्य करते है या आप आईपीओ में निवेश कर बड़े-बड़े मुनाफा बनाने के शौक़ीन है, तब आपके लिए एक अच्छी खबर है | मेरे प्रिय पाठकों माह अगस्त में अब तक Concord Biotech Limited  तथा SBFC Finance Limited तथा TVS Supply Chain Solutions Limited के तीन शानदार आईपीओ बाज़ार में आ चुके है | अब Pyramid Technoplast Limited कंपनी, आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Pyramid Technoplast Limited) IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे की क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Pyramid Technoplast Limited के बारे में :-

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी का स्थापना वर्ष 1997 में हुआ था | यह कंपनी पॉलिमर-आधारित मोल्डेड उत्पाद (पॉलिमर ड्रम) का निर्माण करती है जिसका उपयोग कृषि रसायन दवा कंपनियों रसायन, कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट के पैकेजिंग में मुख्य रूप से किया जाता है |

इसके अलावा कंपनी इंजेक्शन मोल्डिंग तकनीक में भी कार्य करती है | इस तकनीक का प्रयोग कर क्लोजर, ढक्कन, हैंडल, कैप, लग्स आदि का निर्माण करने के लिए किया जाता है | कंपनी अपने उत्पाद को “पिरामिड” के नाम से बाज़ार में उतारती है | पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी पॉलिमर-आधारित बल्क पैकेजिंग ड्रम, परिवहन में प्रयोग किया जाने वाले पकेजिंग के लिए MS-ड्रम  भी बनती है |

कंपनी के पास वर्तमान में 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं जिनमें से 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सिलवासा तथा 4 जीआईडीसी, भरूच में स्थित है | कंपनी की सातवीं विनिर्माण इकाई मौजूदा भरूच यूनिट के पास निर्माणाधीन है | पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी के पॉलीमर ड्रम निर्माण क्षमता 18,837 MTPA है | कंपनी की IBC विनिर्माण इकाई की कुल स्थापित क्षमता 3,240 MTPA तथा कंपनी की MS-ड्रम इकाई की कुल स्थापित क्षमता 3,600 MTPA है |

कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहक यूनाइटेड फॉस्फोरस (यूपीएल), दीपक नाइट्राइट, पतंजलि ग्रुप, अडानी विलमार लिमिटेड, एल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, गुजरात अल्कालिस एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएसीएल) तथा JSWS ग्रुप है | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Pyramid Technoplast Limited) IPO Full Details in Hindi

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी अपना आईपीओ बाज़ार में लेकर आ रही है | पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड कंपनी का आईपीओ दिनांक 18 अगस्त, 2023 दिन शुक्रवार को खुलेगा तथा 22 अगस्त, 2023, दिन मंगलवार तक खुला रहेगा | अतः यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तब आपको 18 अगस्त, 2023 से  22 अगस्त, 2023 के मध्य में आईपीओ में आवेदन करना होगा |

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹151 से ₹166 प्रति शेयर रखा गया है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब आपको 151 रुपये से 166 रुपये के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने इस आईपीओ को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | 

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी अपने इस इश्यू के माध्यम से 9,220,000 शेयर बेचेगी | कंपनी के अपर प्राइस बैंड पर इसकी कुल कीमत 153.05 करोड़ रुपये बनती है | इसमे से कंपनी 5,500,000 नए शेयर जारी करेगी जिसकी कुल कीमत ₹91.30 करोड़ रुपये होगी | शेष 3,720,000 शेयर ऑफर फॉर सेल होगा | List Of Latest IPOs In 2023

Pyramid Technoplast Limited की वित्तीय हालत 

कंपनी ने FY 21 में ₹316.18 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY 22 में 27.35 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹402.64 करोड़ करोड़ हो गयी |

Pyramid Technoplast Limited की वित्तीय हालत 

यह रेवेन्यु अगले वित्तीय वर्ष में 19.72 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹482 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹316.18 करोड़₹402.64 करोड़₹482.03 करोड़
Sales Growth (%)27.3519.72
OPM (%)71011
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 16.99 करोड़₹26.15 करोड़₹31.76 करोड़
PAT Margins (%)5.376.496.59
Return on Equity (%)34.7834.7729.61
Reserves and Surplus 44.9471.2975.97
कर्ज (Borrowing)51.3064.7755.34

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹17 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष में 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹26.15 करोड़ रुपये हो गयी | यह मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 21.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹31.76 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी अपने रेवेन्यु तथा लाभ में साल दर साल बेहतर तरीके से ग्रो कर रही है | यदि कंपनी इसी रफ़्तार से ग्रोथ दर्ज करती रही  तो कंपनी आने वाले दिनों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger रिटर्न प्रदान कर सकती है |

आईपीओ का लॉट साइज़ (Pyramid Technoplast Limited IPO Lot Size)

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 90 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत 14,940 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹1,94,220 रुपये है |

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)190₹14,940
रिटेल निवेशक (Max)131,170₹1,94,220
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,260₹2,09,160
एस- एचएनआई(अधिकतम)665,940₹9,86,040
बी- एचएनआई(न्यूनतम)676,030₹1,000,980

Pyramid Technoplast Limited कंपनी आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कहाँ करेगी?

मनीकंट्रोल वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग अपने कर्ज को उतारने में करेगी | शेष पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को सुधारने में करेगी | रिवर्स स्टॉक स्प्लिट क्या है?

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) का आईपीओ दिनांक 18 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 22 अगस्त, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 18 अगस्त से 22 अगस्त, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ का अलॉटमेंट 25 अगस्त, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 29 अगस्त, 2023 शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे तथा 30 अगस्त, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 18 अगस्त, 2023शुक्रवार
आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2023मंगलपुर
आबंटन की तिथि 25 अगस्त, 2023शुक्रवार
रिफंड की तिथि 28 अगस्त, 2023सोमवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 29 अगस्त, 2023मंगलवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 30 अगस्त, 2023बुधवार

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ में आरक्षण

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 30 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 20 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 50 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | 

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 30 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 20 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 50 प्रतिशत

GMP(Grey Market Premium) of Pyramid Technoplast Limited

किसी कंपनी का GPM क्या होता है? सामान्यतः किसी कंपनी के आईपीओ का GMP अर्थात ग्रे मार्केट प्रीमियम का ट्रेडिंग आईपीओ खुलने के 4-5 दिन पहले से शुरू होता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है |

आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड(Pyramid Technoplast Limited) कंपनी के आईपीओ का GMP फिलहाल ₹19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 166 + 19 अर्थात 185 रुपये पर 11.4 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट हो सकती है | शेयर बाज़ार के चार्ट

Pyramid Technoplast Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है | Pyramid Technoplast Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Bigshare Services Pvt Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Bigshare Services Pvt Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर आप सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |

Pyramid Technoplast Limited IPO Full Details in Hindi

Pyramid Technoplast Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु:-

  • कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 22 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹151 से ₹166 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 30 अगस्त, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹151 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Bigshare Services Pvt Ltd  है |

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं | देख जाय तो कंपनी का साइज़ अभी बहुत छोटा है | लेकिन कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि इस सेक्टर में कार्य करने वाली कोई भी बड़ी कंपनी नहीं है अतः कंपनी को ग्रो करने तथा मार्केट शेयर  बढ़ाने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी |

कंपनी अपने बिक्री 20 प्रतिशत के आस पास है | जबकि अन्य स्माल कैप की कंपनी के सेल्स ग्रोथ(Sales Growth) 35 से 40 प्रतिशत तक ग्रो करते है | इसी प्रकार कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ भी 20 प्रतिशत के आस पास ग्रोथ कर रहे है जो स्माल कैप के लिए सामान्यतः कम है |

Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

आप यदि मेरी राय मांगेंगे तो मै आपको इस कंपनी के आईपीओ में आवेदन करने की सलाह नहीं दूंगा | ना ही लिस्टिंग गेन के लिए और न ही लंबे समय तक के निवेशक के लिए | यदि कंपनी आगे चलकर अपने ग्रोथ को बढाती है तब कंपनी में निवेश पर विचार किया जा सकता है |

फिर भी यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आप बिलकुल आवेदन कर सकते है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Pyramid Technoplast Limited) IPO Full Details in Hindi  में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि Pyramid Technoplast Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

News Update:-

  • कंपनी का शेयर आज दिनांक 22 अगस्त, 2023 को शाम 8 बजे तक कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट में 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |
  • कंपनी का आईपीओ 18.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है | QIB कोटा 9.94, NII कोटा 32.24 तथा Retail कोटा 14.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है |
  • कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 25 अगस्त, 2023 को करेगी | आप निचे के लिंक से अपने शेयर अलॉट मेंट का स्टेटस देख सकते है |

आईपीओ का अलॉटमेंट

 

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment