Oriana Power Limited IPO (Oriana Power IPO) Full Details in Hindi

जुलाई माह में  Senco Gold LimitedUtkarsh Small Finance Bank LimitedNetweb Technologies India Limited तथा Yatharth Hospital and Trauma Care Services Limited का आईपीओ बाज़ार में आये थे | अब माह अगस्त 2023 का पहला आईपीओ  SBFC Finance Limited तथा Concord Biotech अपना आईपीओ लेकर आ रही है |

इसी बीच में SME श्रेणी की कंपनी Oriana Power Limited अपना आईपीओ लेकर आ रही है | तो आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि Oriana Power Limited IPO कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी की वित्तीय हालत क्या है | इसके साथ-साथ हम विचार करेंगे की क्या आपको इस कंपनी के निवेश करना चाहिए या नहीं |

Oriana Power Limited IPO :-

सोलर पावर तथा इसकी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Oriana Power Limited की स्थापना वर्ष 2013 में किया गया था | ये कंपनी औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों को अपनी सेवाए देती है | कंपनी अपनी उच्च गुणवत्ता के साथ सौर ऊर्जा तथा इसकी सर्विस प्रदान करने के लिए जानी जाती है | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर

क्लीन एनर्जी तथा ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनियों को भारत सरकार द्वारा प्रमोट किया जा रहा है | ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) कंपनी अपने ग्राहकों को कम कार्बन उत्सर्जन एनर्जी सॉल्यूशन देता है जिसमे RCC रूफ टॉप सोलर, रूफटॉप, ग्राउंड माउंटेड सिस्टम, कार पोर्ट सोलर, सोलर पार्क, औद्योगिक सोलर छत शामिल है | 

Oriana Power Limited IPO (Oriana Power IPO) Full Details in Hindi :-

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) कंपनी अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने के इरादे से आईपीओ लेकर आ रही है | Oriana Power Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 01 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 03 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115 से ₹118 रुपये प्रति शेयर है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब आपको 115 रुपये से 118 रुपये के मध्य में बोली लगानी होगी |

कंपनी अपने इस आईपीओ के तहत 5,055,600 करोड़ शेयर की बिक्री करेगी | सारे शेयर फ्रेश इश्यू के तहत बेचे जा रहे है | अर्थात कंपनी 5,055,600 करोड़ नए शेयर जारी करेगी | आईपीओ के अपर प्राईस बैंड पर इस शेयरों की कुल कीमत 59,65,60,800 रुपये अर्थात 59.66 करोड़ रुपये बनती है | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) की वित्तीय हालत :-

कंपनी की वित्तीय हालत मजबूत नज़र आ रही है | कंपनी ने FY21 में ₹33.77 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 200 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹101.47 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय वर्ष में 32 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹133.95 करोड़ रुपये हो गयी | 

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) की वित्तीय हालत 

इसी प्रकार कंपनी ने FY21 में ₹2.82 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 147 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹6.96 करोड़ रुपये हो गयी | यह मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹12.69 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी अपने रेवेन्यु तथा लाभ को साल दर साल दोगुनी कर दे रही है | यदि कंपनी इसी रफ़्तार से ग्रोथ दर्ज करती रही तो कंपनी आने वाले दिनों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger रिटर्न प्रदान कर सकती है |

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹33.77 करोड़₹101.47 करोड़₹133.95 करोड़
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹2.82 करोड़₹6.96 करोड़₹12.69 करोड़
कर्ज (Borrowing)75.23769.07769.07

आईपीओ का लॉट साइज़ (Oriana Power Limited IPO Lot Size) :-

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115 से ₹118 निर्धारित है | कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 1200 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत 141,600 रुपये है | एक रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए तथा HNI कम से कम 2 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है | स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)11200₹141,600
रिटेल निवेशक (Max)11200₹141,600
एचएनआई(न्यूनतम)22400₹283,200

Oriana Power Limited IPO के आईपीओ का टाइमलाइन :-

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) का आईपीओ दिनांक 01 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 03 अगस्त, 2023 को शाम 5 बजे बंद हो जायेगा | अर्थात यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है या आप आईपीओ के लिस्टिंग गेन का लाभ उठाना चाहते है तो आपको 01 अगस्त, 2023 प्रातः 10:00 बजे से  03 अगस्त, 2023 को शाम 5 बजे के पहले पहले आवेदन करना होगा |

यदि आपको कंपनी के आईपीओ में शेयर अलॉट होता है तब कंपनी के शेयर 10 अगस्त, 2023 को आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे तथा 11 अगस्त, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | कैंडलस्टिक पैटर्न

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 01 अगस्त, 2023मंगलवार
आवेदन की अंतिम तिथि 03 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
आबंटन की तिथि 08 अगस्त, 2023मंगलवार
रिफंड की तिथि 09 अगस्त, 2023बुधवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 10 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 11 अगस्त, 2023शुक्रवार

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) के आईपीओ की संरचना :-

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है |

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

Oriana Power Limited – GMP(Grey Market Premium) :-

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) कंपनी का आईपीओ अभी खुला नहीं है लेकिन कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में ट्रेड करने लगा है | कंपनी के आईपीओ का GMP फिलहाल 100 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | कंपनी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 118 रुपये है | इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 85 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ 218 पर हो सकती है |

किसी कंपनी के आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP भी निचे गिर जाता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है | सिर तथा कंधे का पैटर्न

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं?

कंपनी SME(Small and medium-sized enterprises) श्रेणी की है | लेकिन कंपनी क्लीन एनर्जी के सेक्टर में कार्य कर रही है | कम कार्बन उत्सर्जक होने के कारण सरकार द्वारा भी इस सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है | क्लीन एनर्जी (Clean Energy) की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है |

चूँकि सोलर पावर क्लीन एनर्जी का एक हिस्सा है अतः सरकार के सहयोग तथा जन जागरूकता के कारण सोलर पावर (Solar Power)  की मांग बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है | अब स्थिति ये है कि इन कंपनियों के पास आर्डर बुक की लंबी सूची है | कंपनी अपने बिजनेस को लगातार एक्सपेंड कर रही है | आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कंपनी द्वारा बिजनेस को एक्सपेंड करने, टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करने के साथ साथ सहायक कंपनियों में इन्वेस्टमेंट पर किया जाएगा | List Of Latest IPOs In 2023

इस प्रकार से देखा जाय तो कंपनी अभी बहुत छोटी है लेकिन कंपनी का सेक्टर तथा कंपनी ग्रोविंग है | कंपनी के पास आर्डर बुक की कोई कंपनी नहीं है | कंपनी साल दर साल अपने प्रॉफिट को दोगुना कर ले रही है | इसके बाबजूद कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा कंपनी का आईपीओ 6.57-6.74 के PE रेशियों पर लाया गया है | इस कारण से कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 100 रुँपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | 

  • यदि आप मेरी राय माने तो मै आपको इस कंपनी के आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दूंगा | यदि आप लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अलाटमेंट के बाद अपने शेयर बेच कर लाभ बुक कर सकते है लेकिन यदि आप लंबे समय के खिलाडी है तो बेशक आप होल्ड कर कंपनी के ग्रोथ का लाभ ले सकते है | 

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के शेयर आबंटन करने के लिए एक रजिस्टार की नियुक्ति करती है | ओरियाना पावर लिमिटेड कंपनी अपने आईपीओ के शेयर आबंटन करने के लिए Skyline Financial Services Private Ltd  को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Skyline Financial Services Private Ltd के वेबसाइट पर जाकर आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | शेयर के अलोटमेंट के बाद आप निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर अपने अलाटमेंट स्थिति को आसानी से चेक कर सकते है |

Oriana Power Limited IPO (Oriana Power IPO) Full Details In Hindi

ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) आईपीओ के प्रमुख बिंदु :-

  • कंपनी का आईपीओ 01 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 03 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115 से ₹118 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 11 अगस्त, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत ₹59.66 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा SME दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Skyline Financial Services Private Ltd है |

सारांश(Summary) :-

दोस्तों आज के इस लेख Oriana Power Limited IPO (Oriana Power IPO) Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, ओरियाना पावर लिमिटेड क्या करती है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि ओरियाना पावर लिमिटेड(Oriana Power Limited) के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆

News Update :-

  • Oriana Power Limited कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करने का आज अंतिम दिन था | कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है | कंपनी का आईपीओ क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स के निर्धारित कोटे का 72.16 गुना, नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के निर्धारित कोटे का 251.74 गुना तथा रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित कोटे का 204.04 गुना अर्थात कुल आईपीओ 176.58 गुना सब्सक्राइब हो चूका है |
  • कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8-Aug को 120 रुपये पर ट्रेड कर रहा है |
  • कंपनी का आईपीओ आज दिनांक 11 अगस्त, 2023 को शेयर बाज़ार में लिस्ट हो चूका है | कंपनी का शेयर 155.93 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ 302 रुपये पर शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ | आज दिन के अंत तक कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर ₹317 के लेवल पर बंद हो गया |
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment