Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO Full Detail in Hindi

पिछले कुछ दिनों से लगातार आईपीओ आते जा रहे है | इसी क्रम में Utkarsh Small Finance Bank Limited अपना आईपीओ लेकर आ रही है | यह आईपीओ इस माह का दूसरा आईपीओ है | इससे पहले इस माह के पहले सप्ताह में 4 जुलाई, 2022 को Senco Gold Ltd अपना आईपीओ लाया था | इस वर्ष में अब से पहले आये आईपीओ को आप List Of Latest IPOs In 2023 में विस्तार  से जान सकते है |

आज के इस लेख Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO Full Detail in Hindi में हम सब Utkarsh Small Finance Bank Limited के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे | हम जानेंगे कि कंपनी किस क्षेत्र में कार्य करती है, कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है, कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा से साथ-साथ कंपनी के आईपीओ से सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से अध्ययन करेंगे |

Utkarsh Small Finance Bank Limited

बैंकिंग के सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी Utkarsh Small Finance Bank Limited का पुरे भारत में 830 से अधिक बैंक शाखाएं है | इस बैंक में लगभग 15500 कर्मचारी कार्य करते है | बैंक के पास लगभग 36 लाख ग्राहक है | बैंक का अधिकतर कारोबार उत्तर प्रदेश तथा बिहार के ग्रामीण तथा उपनगरीय क्षेत्रों में है | 

Utkarsh Small Finance Bank Limited

Utkarsh Small Finance Bank Limited बैंक शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के साथ यह बैंक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाला पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक बन जायेगा | इससे पहले एयू स्मॉल फाइनेंशियल बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंशियल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंशियल बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंशियल बैंक भारत के स्टॉक एक्सचेंज में पहले से लिस्टेड है | 

वित्तीय वर्ष 2023 में बैंक ने 8000 से अधिक के ग्राहक जोड़े है | कंपनी ने 3 in 1 खाते के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड के साथ करार किया है | इस बैंक के डायरेक्टर परवीन कुमार गुप्ता है | मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern)

Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO Full Detail in Hindi

कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो बुधवार, 12 जुलाई को खुलेगा तथा शुक्रवार, 14 जुलाई को बन्द हो जायेगा | कंपनी अपने इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड पर 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है |

शेयर का आवंटन बुधवार, 19 जुलाई को तथा एक्सचेंज पर शेयर 24 जुलाई को लिस्ट हो जाएगी | एंकर निवेशकों की नीलामी 11 जुलाई को शुरू होगी |

Utkarsh Small Finance Bank Limited की वित्तीय हालत

Utkarsh Small Finance Bank Limited की वित्तीय हालत

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹1,581 करोड़₹1,849 करोड़₹2,505 करोड़
कुल व्यय783 करोड़ 1,125 करोड़1,234 करोड़
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹112 करोड़₹61 करोड़₹404 करोड़
Financing Margin %04  %-3  %12  %
EPS1.47.815.33

आईपीओ का लॉट साइज़ (Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO Lot Size)

कंपनी के आईपीओ का प्राईस बैंड ₹23-₹25 रुपये है | अतः यदि आपको कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना है तो आपको 23 रूपये से 25 रुपये के मध्य में बोली लगाकर आवेदन करना होगा | कंपनी के एक लॉट में 600 शेयर है | अतः रिटेल निवेशक को अपर प्राईस बैंड पर कम से कम 25×600= 15,000 /- निवेश करना होगा | कंसोलिडेशन पैटर्न (Consolidation Pattern) क्या है ?

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1600₹15,000
रिटेल निवेशक (Max)137,800₹195,000
एस- एचएनआई(न्यूनतम)148,400₹210,000
एस- एचएनआई(अधिकतम)6639,600₹990,000
बी- एचएनआई(न्यूनतम)6740,200₹1,005,000

Utkarsh Small Finance Bank Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

Utkarsh Small Finance Bank Limited का आईपीओ दिनांक 12 July 2023 को खुलेगा तथा 14 July 2023 तक खुला रहेगा | बैंक के शेयर की लिस्टिंग 24 July, 2023 को होगा | 

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 12 July, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 14 July, 2023
आबंटन की तिथि 19 July, 2023
रिफंड की तिथि 20 July, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 21 July, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 24 July, 2023

Utkarsh Small Finance Bank Limited के आईपीओ की संरचना

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित ऑफर का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित है | इसे निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ अभी खुला नहीं है लेकिन निवेशको में Utkarsh Small Finance Bank Limited के आईपीओ को लेकर उत्साह नज़र आ रहा है | आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को कंपनी के आईपीओ का GMP 15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से देखा जाय तो आईपीओ के लगभग 60 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने की संभावना है | सेबी क्या है ? विस्तार से

आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है | Utkarsh Small Finance Bank Limited ने अपने आईपीओ के लिए KFin Technologies Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप KFin Technologies Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

आईपीओ का अलॉटमेंट

Utkarsh Small Finance Bank Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 12 July, 2023 को खुलेगा तथा 14 July, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹23 से ₹25 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 24 July, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

Utkarsh Small Finance Bank Limited के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

Utkarsh Small Finance Bank Limited बैंक अभी छोटी है | कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 36 प्रतिशत का रेवेन्यु ग्रोथ दर्ज किया है | कंपनी के पास ग्रोथ की संभावना है | यदि आप कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन कर रहे है तो आईपीओ के अलॉटमेंट के पश्चात शेयर बेच कर लाभ बुक कर सकते है | लेकिन यदि आपने कंपनी के ग्रोथ को देख कर आईपीओ में आवेदन किया है तब आप लंबे समय तक निवेशित रहकर बैंक के ग्रोथ का लाभ ले सकते है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO Full Detail in Hindi के इस लेख में हम सबने Utkarsh Small Finance Bank Limited बैंक के आईपीओ के बारे सब कुछ विस्तार से जाना | हम सबने जाना की बैंक अपना आईपीओ कब ला रही है, इसके आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी, इस आईपीओ का लिस्टिंग गेन कितना है, आदि | 

मै आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर हमें मेल कर सकते है | 

आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment