Netweb Technologies India Limited IPO Full Details in Hindi

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक आईपीओ मार्केट में आ रहे है | अभी हाल ही में Utkarsh Small Finance Bank Limited ने अपना आईपीओ लाया है जो 12 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 खुला रहा | अब टेक्नोलोजी के सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी Netweb Technologies India Limited अपना आईपीओ लेकर आई है | 

आज के इस लेख Netweb Technologies India Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब Netweb Technologies India Limited कंपनी के आईपीओ से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार से जानेंगे | इस लेख में हम सब जानेगे कि कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी तथा कंपनी के आईपीओ का वर्तमान में लिस्टिंग गेन कितना है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

Netweb Technologies India Limited

Netweb Technologies India Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 1999 में हुआ था | यह कंपनी मुख्य रूप से हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन(high-end computing solutions) – HCS प्रदान करती है जिसमे कंप्यूटिंग तथा सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम शामिल है | इसके अलवा कंपनी निम्न कार्य करती है :-

  • उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग (सुपरकंप्यूटिंग / एचपीसी) सिस्टम
  • निजी क्लाउड और हाइपर-कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर (HCI)
  • एआई(Artificial intelligence) सिस्टम और एंटरप्राइज़ वर्कस्टेशन
  • उच्च-प्रदर्शन भंडारण (एचपीएस/एंटरप्राइज़ स्टोरेज सिस्टम) समाधान
  • डेटा सेंटर सर्वर

Netweb Technologies India Limited कंपनी ने अब तक 300 से अधिक सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, 50 से अधिक प्राइवेट क्लाउड और HCI इंस्टॉलेशन के साथ -साथ 4,000 से अधिक एक्सीलरेटर-आधारित AI(Artificial intelligence) सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया है | यह कंपनी भारत में एक HCS(High performance Computing) की सेवा प्रदाता में लीडर कंपनी है | कंपनी के पास भारत में 15 ऑफिसर तथा 250 के आस*-पास कर्मचारी है |

Netweb Technologies India Limited कंपनी उन कम्पनियों की सूची में शामिल है जो उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग (High performance Computing) को डिजाईन करने, विकसित करने के साथ साथ इसके अन्य उत्पाद तथा समाश्या के हल (समाधान) जैसी सभी प्रकार की सुविधा पेश करती है  | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर

Netweb Technologies India Limited IPO Full Detail in Hindi

Netweb Technologies India Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो सोमवार, 17 July 2023 को खुलेगा तथा बुधवार, 19 July 2023 तक खुला रहेगा | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹475 to ₹500 प्रति शेयर रखा गया है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको ₹475 to ₹500 प्रति शेयर  के मध्य में बोली लगानी होगी |

Netweb Technologies India Limited IPO Full Detail in Hindi

कंपनी अपने आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर 631 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने की योजना बना रही है | कंपनी इस इश्यू के माध्यम से कुल 12,620,000 शेयर बेचेगी, जिसमें 4,120,000 शेयर (₹206.00 Cr) के फ्रेश इश्यू तथा 8,500,000 शेयर (₹425.00 Cr) के ऑफर फॉर सेल है | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम

Netweb Technologies India Limited की वित्तीय हालत 

कंपनी की वित्तीय हालत मजबूत नज़र आ रही है | कंपनी ने FY 21 में ₹143 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था जो अगले वित्तीय वर्ष FY 22 में 72.72 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ 247 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय वर्ष में 80 प्रतिशत के वृद्धि के साथ 445 करोड़ रुपये हो गयी | 

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में 8 करोड़ का मुनाफा कमाया हो अगले वित्तीय वर्ष में 175 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22 करोड़ रुँपये हो गयी | यह मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 113 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी अपने रेवेन्यु तथा लाभ को साल दर साल दोगुना कर दे रही है | यदि कंपनी इसी रफ़्तार से ग्रोथ दर्ज करती रही तो कंपनी अपने निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) रिटर्न प्रदान कर सकती है |

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹143 करोड़₹247 करोड़₹445 करोड़
कुल व्यय128 करोड़ 212 करोड़375 करोड़
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹8 करोड़₹22 करोड़₹47 करोड़
OPM %10  %14  %16  %
EPS

आईपीओ का लॉट साइज़ (Netweb Technologies India Limited IPO Lot Size)

Netweb Technologies India Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 30 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत 15,000 रुपये है | 

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)130₹15,000
रिटेल निवेशक (Max)13390₹195,000
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14420₹210,000
एस- एचएनआई(अधिकतम)661980₹990,000
बी- एचएनआई(न्यूनतम)672010₹1,005,000

Netweb Technologies India Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

Netweb Technologies India Limited का आईपीओ दिनांक 17 July 2023 को खुलेगा तथा 19 July 2023 तक खुला रहेगा | बैंक के शेयर की लिस्टिंग 27 July, 2023 को होगा | 

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन 
आईपीओ खुलने की तिथि 17 जुलाई, 2023सोमवार
आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2023बुधवार
आबंटन की तिथि 24 जुलाई, 2023सोमवार
रिफंड की तिथि 25 जुलाई, 2023मंगलवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 26जुलाई, 2023बुधवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 27 जुलाई, 2023बृहस्पतिवार

Netweb Technologies India Limited के आईपीओ की संरचना

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ अभी तक खुला नहीं है लेकिन Netweb Technologies India Limited कंपनी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अत्यधिक उत्साह नज़र आ रहा है | आज दिनांक 14/07/2023 की बात करे तो कंपनी का आईपीओ का GMP(ग्रे मार्केट प्रीमियम) 315 के आस-पास ट्रेड कर रहा है | 

इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी का आईपीओ 63 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ 815 के आस-पास लिस्ट हो सकता है | किसी भी कंपनी के आईपीओ का GMP, मार्केट तथा कंपनी के सेक्टर के सेंटिमेंट से प्रभावित होता रहता है | किसी कंपनी के GMP से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि कंपनी के आईपीओ में निवेशक का कितना रुझान है तथा कंपनी के आईपीओ में निवेश करने पर आपको कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें ?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है | Netweb Technologies India Limited ने अपने आईपीओ के लिए LINK INTIME को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप LINK INTIME के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | 

Netweb Technologies India Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 17 July, 2023 को खुलेगा तथा 19 July, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 27 July, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत 631 करोड़ रुपये जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) linkintime है |

Netweb Technologies India Limited के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

कंपनी के आईपीओ का GMP 63 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | यदि आप केवल आईपीओ के GMP के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप शेयर के अलॉटमेंट के बाद लिस्टिंग गेन का लाभ लेकर शेयर बेच सकते है | लेकिन यदि आप मेरी राय माने तो मै आपको कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहकर बड़ा मुनाफा कमाने की सलाह दूंगा |

Netweb Technologies India Limited के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

कंपनी का साइज़ अभी बहुत छोटा है | इसके साथ-साथ कंपनी सेक्टर भी बहुत छोटा है | आप कंपनी के सेक्टर का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि आज की डेट में इस सेक्टर की लीडर कंपनी का मार्केट कैप 985.69(D-Link India) है | कंपनी के पास ग्रोथ की अपार संभावनाये है | 

इसके साथ-साथ कंपनी अपने प्रॉफिट को हर साल दुगने से भी अधिक कर दे रही है | इस प्रकार आप कंपनी के ग्रोथ का अंदाज़ा लगा सकते है | यदि आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की खोज में है तो ये कंपनी आपके उम्मीदों पर खरी उतर सकती है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख Netweb Technologies India Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि Netweb Technologies India Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆

News Update:-

ग्रे मार्केट प्रीमियम(Grey Market Premium) live

इस कंपनी के आईपीओ का (Grey Market Premium) इस प्रकार है :-

S.N.DateGMP
124-July-2023₹368
223-July-2023₹368
322-July-2023₹360
421-July-2023₹378
520-July-2023₹378
619-July-2023₹381
718-July-2023₹358
817-July-2023₹372
916-July-2023₹380
1015-July-2023₹355
1114-July-2023₹342
1213-July-2023₹310
1312-July-2023₹320

Netweb Technologies India IPO Subscription Details

Netweb Technologies India Limited के आईपीओ में निवेशक ने जबरदस्त उत्साह नजर आया | इस आईपीओ में आवेदन करने का आज(19-07-2023) अंतिम दिन था | आज दिन के अंत तक कंपनी का आईपीओ 90.55 गुना सब्सक्राइब हो चूका है |

Date17 जुलाई , 202318 जुलाई, 202319 जुलाई, 2023
QIB0.032.57220.69
NII3.7018.4783.21
Retail3.139.0419.48
EMP7.1017.8755.92
Total2.389.2390.55

 

Netweb Technologies India Limited की लिस्टिंग

Netweb Technologies India Limited(नेटवेब टेक्नोलॉजीज) के शेयर 27 July, 2023 को शेयर बाज़ार में लिस्ट हो गया । कंपनी का शेयर BSE पर 947 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ । इस आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 500 रुपये था ? इस हिसाब से देख जाय तो कंपनी का शेयर 89 .4 प्रतिशत के बढ़िया लिस्टिंग गेन के साथ शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ । दिन के अंत में कंपनी का शेयर प्राइस 910 .40 रुपये पर बंद हुआ ।

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment