TVS Supply Chain Solutions Limited IPO Full Details in Hindi

यदि आप शेयर बाज़ार में कार्य करते है या आप आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफा बनाने के शौक़ीन है, तब आपके लिए एक अच्छी खबर है | मेरे प्रिय पाठकों माह अगस्त में Concord Biotech Limited  तथा SBFC Finance Limited)  के दो शानदार आईपीओ बाज़ार में आ चुके है | अब TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है | 

तो आईये आज TVS Supply Chain Solutions Limited IPO Full Details in Hindi के इस लेख में हम सब TVS Supply Chain Solutions Limited  के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते है तथा समझते है कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited)

इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी का इतिहास 100 वर्षो से भी अधिक पुराना है | भारतीय उद्योगपति टी वी सुंदरम अयंगर(22 मार्च 1877 – 28 अप्रैल 1955) ने वर्ष 1911 में एक बस कंपनी टीवी सुंदरम अयंगर एंड संस का स्थापना किया था जो आगे चलकर ऑटोमोबाइल उत्पादन के रूप में भी कार्य करने लगी | यह बस कंपनी आगे चलकर टीवीएस ग्रुप के रूप में उभर कर सामने आई |

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited)

टीवीएस ग्रुप में कई अलग-अलग कंपनिया है जिनमें टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमि(TVS Supply Chain Solutions Limited) कंपनी भी एक है | TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी पहले टीवीएस लॉजिस्टिक्स के साथ कार्य करती थी लेकिन वर्ष 2004 में यह कंपनी टीवीएस लॉजिस्टिक्स से अलग होकर एक नई कंपनी TVS Supply Chain Solutions Limited की स्थापना की |

कंपनी का मुख्य बिजनेस एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान(INTEGRATED SUPPLY CHAIN SOLUTIONS) तथा नेटवर्क समाधान(NETWORK SOLUTIONS) है | कंपनी के मुख्य ग्राहक महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक ले-लैंड, सोनी इंडिया, TVS मोटर, हीरों मोटोरकार्प, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया आदि है | मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern)

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) IPO In Hindi

कंपनी ने अपने आईपीओ के दस्तावेज को माह अप्रैल में बाज़ार नियामक संस्था सेबी के जमा किया था | जिसका अवलोकन करने के बाद सेबी ने आईपीओ लाने की अनुमति 18 जुलाई को प्रदान कर दी |

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) कंपनी अपने सब्सिडरी कंपनी का कर्ज चुकाने तथा अपने सामान्य कार्य को सुधारने के लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही है | कंपनी का आईपीओ 10 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा 14 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा | अतः यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तब आपको 10 अगस्त, 2023 प्रातः 10 बजे से 14 अगस्त, 2023 को शाम 5 बजे के मध्य में ही आवेदन करना होगा | List Of Latest IPOs In 2023

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) की वित्तीय हालत 

कंपनी ने FY21 में ₹6,934 करोड़ रुपये की बिक्री की थी जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 33 % वृद्धि के साथ ₹9,250 करोड़ रुँपये हो गयी | कंपनी की बिक्री अगले वित्तीय वर्ष में 10.6% की ग्रोथ के साथ ₹10,235 करोड़ हो गयी | 

विवरणFY21FY22FY23
कुल बिक्री₹ 6,934 करोड़₹ 9,250 करोड़₹ 10,235 करोड़
बिक्री वृद्धि0.05 %33 %10.6 %
खर्च6,5388,6299,552
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ -76 करोड़₹ -46 करोड़₹ 42 करोड़
OPM %6%7%7%
कर्ज₹ 1,548 करोड़₹ 1764 करोड़₹ 1990 करोड़
ROCE1 %6 %

डेटा स्रोत: SEBI के साथ फाइल की गई कंपनी RHP

इसी प्रकार कंपनी ने FY21 में ₹-76 करोड़ रुपये घाटा दर्शाया था जो अगले वित्तीय वर्ष FY22 में 39 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ कंपनी का घाटा ₹-46 करोड़ रह गयी | इस कंपनी का लाभ अगले वित्तीय वर्ष में 191 प्रतिशत बढ़कर ₹42 करोड़ हो गयी | इस प्रकार से देखा जाय तो कंपनी अपने प्रॉफिट को साल दर साल बढ़िया ग्रोथ दर्ज कर रही है | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न(Doji Candlestick Pattern) का प्रयोग कैसे करें ?

कंपनी, जुटाए गए रकम का क्या करेगी?

आईपीओ से प्राप्त धनराशि का अधिकतम प्रयोग टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) कंपनी अपने सब्सिडरी कंपनी का कर्ज भुगतान करने में करेगी | शेष पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कार्य को सुधारने में करेगी |

कंपनी के ग्रोथ संभावना(Company’s Growth Potential)

कंपनी का साइज़ अभी छोटा है इसके बाबजूद कंपनी एक व्यापार 25 देशो में संचालित है | टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रमोटेड TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी मोबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत है | कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप, आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस तथा सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का कार्य करती है | कंपनी जिस सेक्टर में कार्य करती है उस सेक्टर की डिमांड कभी भी कम होने वाला नहीं है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी ग्रोथ के रास्ते खुले है | यदि कंपनी इसी प्रकार ग्रोथ दर्ज करती रही तो आने वाले दिनों में  कंपनी एक बड़ी ब्लूचिप कंपनी बन सकती है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO Size)

शेयर बाज़ार के जानकारों की माने तो टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) कंपनी के आईपीओ का आकार ₹880.00 करोड़ का है | कंपनी ₹600.00 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी | शेष 280 करोड़ की बिक्री ऑफर फॉर सेल होगी | इस कंपनी के प्रमोटर टी.एस. राजम रबर्स प्राइवेट लिमिटेड, टीवीएस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, और धिनरामा मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रमोटर हैं | वर्तमान में कंपनी के प्रमोटर के पास कुल 46.65 प्रतिशत शेयर हिस्सा है | इस इश्यू के बाद प्रमोटर के पास 41.6% हिस्सा शेष रह जायेगा |

TVS Supply Chain Solutions Limited के आईपीओ की में आरक्षण

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स लिमिटेड(TVS Supply Chain Solutions Limited) के आईपीओ में QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए कुल शेयर का 75 फीसदी हिस्सा, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी हिस्सा, तथा रिटेल निवेशक के लिए 10 शेयर रिजर्व है | 

निवेशक निर्धारित शेयर 
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 75 प्रतिशत
NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

आईपीओ का लॉट साइज़ (TVS Supply Chain Solutions Limited Lot Size)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹187 to ₹197 रुपये तथा एक लॉट में 76  शेयर है | अतः कंपनी के आईपीओ के उपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट की कीमत ₹14,972 है | एक रिटेल निवेशक कम से एक लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है | निवेशक के लिए अधिकतम तथा न्यूनतम शेयर का निर्धारण इस प्रकार है | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)176₹14,972
रिटेल निवेशक (Max)13988₹194,636
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,064₹209,608
एस- एचएनआई(अधिकतम)665,016₹988,152
बी- एचएनआई(न्यूनतम)675,092₹1,003,124

TVS Supply Chain Solutions Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 10 अगस्त, 2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से खुलेगा तथा 14 अगस्त, 2023 दिन सोमवार शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा | सिर तथा कंधे का पैटर्न

TVS Supply Chain Solutions Limited के आईपीओ का टाइमलाइन 

इस आईपीओ का शेष टाइमलाइन इस प्रकार है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 10 अगस्त, 2023बृहस्पतिवार
आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023सोमवार 
आबंटन की तिथि 18 अगस्त, 2023शुक्रवार
रिफंड की तिथि 21 अगस्त, 2023सोमवार 
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 22 अगस्त, 2023मंगलवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 23 अगस्त, 2023बुधवार

TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ 10 अगस्त, 2023 को खुलेगा | कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium) पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ में 219 रुपये पर शेयर बाज़ार लिस्ट हो सकता है |

TVS Supply Chain Solutions Limited के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

यदि आपको कंपनी का फंडामेंटल पसंद आता है तथा आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर दिया है तब आपको कंपनी के आईपीओ के अलॉटमेंट की तिथि का इंतज़ार करना चाहिए | कंपनी अपने आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 18 अगस्त, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तब अलॉटमेंट के बाद आप कंपनी के रजिस्टार Link Intime India Private Ltd की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर आप सीधे आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है |

आईडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लि.(Ideaforge Technology Ltd) के आईपीओ का अलाटमेंट कैसे चेक करें ?

 

TVS Supply Chain Solutions Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 10 अगस्त, 2023 को खुलेगा तथा दिनांक 14 अगस्त, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹ 187 से ₹ 197  है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 23 अगस्त, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड पर ₹880.00 Cr. जुटाने के जुगाड़ में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रूपये होगी |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private Ltd  है |

 

B07L5WDVZM.01. SCLZZZZZZZ SX500

 

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

 

 

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख TVS Supply Chain Solutions Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने TVS Supply Chain Solutions Limited कंपनी के कार्य, कंपनी के आईपीओ का साइज़, कंपनी के बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं, कंपनी के आईपीओ का टाइम लाइन, तथा आईपीओ के GPM के बारे में विस्तार से अध्ययन किया | 

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा हमें रेट भी करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆🔆🔆

News Update:-

  • कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |
  • कंपनी का आईपीओ 2.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है |
  • आज 18 अगस्त, 2023 को कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो गया है | यदि अपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तो आप निचे के लिंक पर जाकर आईपीओ की स्थिति चेक कर सकते है |

आईपीओ का अलॉटमेंट

कंपनी का शेयर 23 अगस्त, 2023 को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध हो जायेगा |

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment