साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | तो आईपीओ में निवेश करने वाले साथियों इस माह आप मोटा पैसा इकठ्ठा कर रखे |

सितम्बर माह में अब तक RR Kabel Limited, SAMHI Hotels Limited, Zaggle Prepaid Ocean Services, Yatra Online तथा Signatureglobal India Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आ चुकी है | अब माह का अगला आईपीओ साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड कंपनी लेकर आ रही है | यह कंपनी आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Table of Contents

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited

कपडे बनाकर बेचने वाली कंपनी Sai Silks Kalamandir Limited की स्थापना वर्ष 2005 में किया गया था | यह कंपनी एथनिक कपडे तथा वैल्यू फैशन कपडे तैयार कर बेचने का कार्य करती है | यह कंपनी दक्षिण भारत में अपना बड़ा करोबार करती है | कंपनी अपने प्रोडक्ट को कलामंदिर, ब्रांड मंदिर, कांचीपुरम वरमहालक्ष्मी सिल्क्स और KLM फैशन मॉल के नाम से बाज़ार में उतारती है |

वर्ष 2005 में कंपनी ने अपना पहला स्टोर खोला था जो 3213 वर्ग फीट में था | आज वर्ष 2023 में कंपनी के पास कुल 6,00,000 वर्ग फीट से अधिक स्थान में 53 स्टोर है जहाँ से कंपनी अपने द्वारा बनाये गए कपडे को रिटेल बाज़ार में बेचती है | कंपनी के पास 6000 से अधिक कमर्चारियो की एक बड़ी फ़ौज है | 

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Full Details in Hindi

यह कंपनी प्रीमियम कपडे तथा किफायती फैशनेबल कपडे डिजाईन करती है इस कारण से साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड कंपनी उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग के ग्राहक को बड़ी आसानी से जोड़ लेती है |

कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन बाज़ार में तो बेचती ही है | इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट https://sskl.co.in/ के साथ-साथ ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के माध्यम से ऑनलाइन भी बेचती है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम Sai Silks (Kalamandir) Limited
कंपनी का पता 6-3-790/8, Flat No. 1 Bathina Apartments, Ameerpet Hyderabad – 500 016
Phone+91 40 6656 6555
Email:secretarial@sskl.co.in
Websitehttps://sskl.co.in/

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Full Details in Hindi

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | यह कंपनी अपना आईपीओ 20 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | सितम्बर माह में खुलने वाला यह नौवा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 22 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा | एंकर निवेशक इस आईपीओ में 18 सितम्बर से आवेदन कर सकते है |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹210 से ₹222 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 04 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 54,099,027 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कुल कीमत ₹1,201 करोड़ है | इसमें से ₹₹600 करोड़ के 27,027,027 फ्रेश शेयर जारी किये जायेंगे | शेष 27,072,000 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर ₹601 करोड़ बनती है | ट्रेंड लाइन (Trend Line) पैटर्न क्या होता है?

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड कंपनी आईपीओ से मिले इस पूंजी का इस्तेमाल 25 नए स्टोर तथा कुछ गोदाम खोलने में करेगी | इसके अलावा कंपनी शेष पूंजी का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी |

Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड कंपनी द्वारा SEBI-Securities and Exchange Board of India को दिए गए DRHP(Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार कंपनी ने FY-21 में ₹679.10 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 66.85 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹1,133 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 20 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹1,359 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹679.10 करोड़₹1,133.02 करोड़₹1,358.92 करोड़
Revenue Growth (%)66.8520
टैक्स के बाद लाभ (PAT)5.13 करोड़₹ 57.69 करोड़₹ 97.59 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)102469
कर्ज (Borrowing) in Cr.217.22260.49345.50

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹5.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था | जो अगले वित्तीय वर्ष (FY-22) में 1024 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ बढ़ कर 57.69 रुपये करोड़ हो गयी | कंपनी का मुनाफा अगले वीतीय वर्ष में बढ़ कर ₹ 97.59 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 20 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 22 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 20 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 27 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 3 अक्टूबर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो 4 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 20 सितम्बर, 2023बुधवार
आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर, 2023शुक्रवार
आबंटन की तिथि 27 सितम्बर, 2023बुधवार
रिफंड की तिथि 29 सितम्बर, 2023शुक्रवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 3 अक्टूबर, 2023मंगलवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 4 अक्टूबर, 2023बुधवार

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Lot Size

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 67 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है, जिसकी कीमत ₹14,874 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹193,362 रुपये है | योग्य संस्थागत निवेशक के लिए कोई उपरी सीमा निर्धारित नहीं है |

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)167₹14,874
रिटेल निवेशक (Max)13871₹193,362
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14938₹208,236
एस- एचएनआई(अधिकतम)674,489₹996,558
बी- एचएनआई(न्यूनतम)684,556₹1,011,432

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited के आईपीओ में आरक्षण

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited gmp today

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी का शेयर 222 + 7 = 229 रुपये पर लगभग 3.15 प्रतिशत के प्रीमियम पर शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | 

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं | 

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपको आईपीओ में आवेदन करने से बचना चाहिए | क्योंकि कंपनी के आईपीओ का GPM फिलहाल 3.15 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कभी भी शून्य या नगेटिव भी हो सकता है |

यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहे के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब आप बहुत कम पूंजी के साथ कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | ऐसा कहने का कारण है कि कंपनी अपने सेल तथा प्रॉफिट को कंसिस्टेंस नहीं रख पा रही है | जो यह दर्शाता है कि कंपनी के सेल तथा तथा खर्च को मैनेज नहीं कर पा रही है | 

जब तक कोई कंपनी अपने सेल तथा प्रॉफिट में कंसिस्टेंसी नहीं लाती है तब तक हमें कंपनी में छोटी पूंजी के साथ निवेश करना चाहिए | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडिकेटर

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Bigshare Services Pvt Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Bigshare Services Pvt Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited आईपीओ के हाइलाइट्स:-

  • कंपनी का आईपीओ 20 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 22 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 04 sept, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹1201 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Bigshare Services Pvt Ltd है |

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड / Sai Silks Kalamandir Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment