Zaggle Prepaid Ocean Services Limited IPO Full Details in hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | सितम्बर माह में अब तक Ratnaveer Precision Engineering Limited, जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, एमएस लिमिटेड / EMS Limited, RR Kabel Limited तथा SAMHI Hotels Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आ चुकी है | अब माह का अगला आईपीओ Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी लेकर आ रही है | यह आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Full Details in hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | 

Table of Contents

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd.

फाइनेंसियल टेक्नोलोजी तथा इसकी सेवाए प्रदान करने वाली कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd की स्थापना वर्ष 2011 में किया गया था | ये कंपनी मुख्य रूप से कॉर्पोरेट बिज़नेस को मैनेज करने वाले फाइनेंसियल टेक्नोलोजी (फिनटेक) सॉफ्टवेर तथा इसकी सेवाए प्रदान करता है |

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd.

इसके अलावा कंपनी ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, बैंकिंग, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग आदि के लिए फिनटेक सॉफ्टवेयर के साथ सेवाए प्रदान करती है |

इस कंपनी के बड़े बड़े ग्राहक है जैसे – परसिस्टेंट सिस्टम, टाटा स्टील, मज़दा, आईनॉक्स, पिटनी बोवेस, फिलिप्स कार्बन ब्लैक, कोटिविटी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज़, हीरानंदानी ग्रुप प्रमिख है |

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम Zaggle Prepaid Ocean Services Limited
कंपनी का पता 301, III Floor, CSR Estate, Plot No.8, Sector 1, HUDA Techno Enclave, Madhapur Main Road, Hyderabad, Rangareddi – 500 081
Phone+91 40 2311 9049
Email:haripriya.singh@zaggle.in
Websitehttps://www.zaggle.in/

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd. IPO Full Details in Hindi

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 14 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | सितम्बर माह में खुलने वाला यह छठा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 18 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा | एंकर निवेशको के लिए यह आईपीओ 13 सितम्बर को ही खुल जायेगा 

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119 से ₹126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹156 से ₹164 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 27 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 34,352,255 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कुल कीमत ₹563.38 करोड़ है | इसमें से ₹392 करोड़ के 23,902,439 फ्रेश शेयर जारी किये जायेंगे | शेष 10,449,816 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर ₹171.3 करोड़ बनती है | 

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd. आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी द्वारा सेबी को दिए गए DRHP में दी गयी सूचना के अनुसार आईपीओ से मिलने वाली पूंजी से 300 करोड़ रुपये का प्रयोग कंपनी नए ग्राहकों को लाने में तथा पुराने ग्राहकों को रोकने में खर्च करेगी | शेष में से 40 करोड़ रुपये का प्रयोग कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट को विकसित करने में करेगी | शेष पूंजी का प्रयोग आंशिक कर्ज उतारने में तथा वर्किंग कैपिटल को सुधारने में करेगी |

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zag gle Prepaid Ocean Services Ltd. कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zag gle Prepaid Ocean Services Ltd. कंपनी की वित्तीय स्थिति

Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी द्वारा सेबी को दिए गए DRHP(Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने FY-21 में ₹240 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 54.6 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹371 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 49 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹554 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹240 करोड़₹ 371 करोड़₹554 करोड़
Revenue Growth (%)54.649
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 19.33 करोड़₹ 41.92 करोड़₹22.9 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)116.9-45.4
कर्ज (Borrowing)121

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹19.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था | जो अगले वित्तीय वर्ष (FY-22) में 116.9 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹41.92 रह गयी | कंपनी का मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 45.4 प्रतिशत के साथ कम होकर 22.9 करोड़ रुपये रह गयी | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd. कंपनी का आईपीओ दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 18 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 14 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 22 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 26 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो अगले दिन 27 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 14 सितम्बर, 2023बृहस्पतिवार
आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर, 2023सोमवार
आबंटन की तिथि 22 सितम्बर, 2023शुक्रवार
रिफंड की तिथि 25 सितम्बर, 2023सोमवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 26 सितम्बर, 2023मंगलवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  27 सितम्बर, 2023बुधवार

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Lot Size)

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 90 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,760 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹191,880 रुपये है | 

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)190₹14,760
रिटेल निवेशक (Max)131170₹191,880
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,260 ₹206,640
एस- एचएनआई(अधिकतम)676,030₹988,920
बी- एचएनआई(न्यूनतम)686,120₹1,003,680

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services के आईपीओ में आरक्षण

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd. कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन कैसे करे ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

zaggle prepaid ocean services limited ipo gmp today

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी का शेयर आज दिनांक 13/09/2023 को ग्रे मार्केट में 36 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 164+36 रुपये अर्थात 200 के आस पास 21.95 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना है |

Zag gle Prepaid Ocean Services Ltd के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं |     

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपआईपीओ में आवेदन कर सकते है क्योंकि कंपनी के आईपीओ का GPM फिलहाल 21 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कम तो है लेकिन बहुत कम नहीं है |

लेकिन यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहे के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब मेरे हिसाब से आपको अपने दिल की सुननी चाहिए | कंपनी का सेल बेहतर ग्रोथ दिखा रहे है लेकिन कंपनी का प्रॉफिट अप्स तथा डाउन के साथ रहता है | इस कारण कंपनी को न तो बहुत अच्छी कही जा सकती है और न ही ख़राब | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय?

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Kfin Technologies Limited के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services आईपीओ के हाइलाइट्स:-

  • कंपनी का आईपीओ 14 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 18 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹156 से ₹164 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 27 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹563.38 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Full Details in hindi में हम सबने जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज / Zaggle Prepaid Ocean Services के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment