आ गया होटल कंपनी का आईपीओ / SAMHI Hotels Limited IPO Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | सितम्बर माह में अब तक Ratnaveer Precision Engineering Limited. जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, एमएस लिमिटेड / EMS Limited तथा RR Kabel Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आ चुकी है | अब माह का अगला आईपीओ SAMHI Hotels Limited कंपनी लेकर आ रही है | यह आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख आ गया होटल कंपनी का आईपीओ / SAMHI Hotels Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | 

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited

होटल तथा एसेट मैनेजर के सेगमेंट में कार्य करने वाली SAMHI Hotels Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 में किया गया था | कंपनी के पास कुल 31 होटल है जहाँ पर 4,801 कमरे है | कंपनी के होटल दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे सहित भारत के 14 शहरों में अपना कारोबार करती है |

आ गया होटल कंपनी का आईपीओ / SAMHI Hotels Limited IPO Full Details in Hindi

इसके अलावा कोलकाता तथा नवी में कंपनी का 461 कमरों का होटल निर्माणाधीन है | शेयर बाज़ार की 10 गलतियाँ 

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम SAMHI Hotels Limited
कंपनी का पता Caspia Hotels Delhi, District Centre Crossing, Opposite Galaxy Toyota, Outer Ring Road, Haider Pur, Shalimar Bagh, New Delhi – 110 088
Phone+91 124 4910 100
Email:compliance@samhi.co.in
Websitehttps://www.samhi.co.in/index.php

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited IPO Full Details in Hindi

साम्ही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 14 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | यह आईपीओ माह सितम्बर का पांचवा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 18 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119 से ₹126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹119 से ₹126 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 27 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 108,738,095 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कुल कीमत ₹1,370.10 करोड़ है | इसमें से ₹1,200 करोड़ के 95,238,095 फ्रेश शेयर जारी किये जायेंगे | शेष 13,500,000 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर ₹170.10 करोड़ बनती है | 

आईपीओ लाने के लिए कंपनी के पास यह दूसरा मौका है | इसके पहले सामही होटल लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2019 में आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था | इसपर सेबी ने आईपीओ लाने की अनुमति भी दे दी थी | लेकिन किन्ही कारणों से कंपनी उस समय अपना आईपीओ नहीं लायी | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी आईपीओ से मिले पूंजी  से ₹900 करोड़ प्रयोग बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए करेगी | शेष पूंजी का प्रयोग साम्ही होटल लिमिटेड कंपनी अपने सामान्य कार्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी |

साम्ही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

साम्ही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी ने FY-21 में ₹179.25 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 85.8 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹ 333.10 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 128.6 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹761.42 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹179.25 करोड़₹ 333.10 करोड़₹761.42 करोड़
Revenue Growth (%)85.8128.6
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ -477.73 करोड़₹ -443.25 करोड़₹-338.59 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)
कर्ज (Borrowing)2,424.402,597.692,787.54

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹477.73 करोड़ रुपये का घाटा कमाया था | जो अगले वित्तीय वर्ष (FY-22) में यह घाटा कम होकर ₹443.25 रह गयी | कंपनी का घाटा अगले वित्तीय वर्ष में और कम होकर 338.59 करोड़ रुपये रह गयी | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 18 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 14 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 22 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 26 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो अगले दिन 27 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 14 सितम्बर, 2023बृहस्पतिवार
आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर, 2023सोमवार
आबंटन की तिथि 22 सितम्बर, 2023शुक्रवार
रिफंड की तिथि 25 सितम्बर, 2023सोमवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 26 सितम्बर, 2023मंगलवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  27 सितम्बर, 2023बुधवार

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited IPO Lot Size)

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 119 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,994 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹194,922 रुपये है | 

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1119₹14,994
रिटेल निवेशक (Max)13 1547₹194,922
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,666₹209,916
एस- एचएनआई(अधिकतम)687,854₹989,604
बी- एचएनआई(न्यूनतम)697,973₹1,004,598

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited के आईपीओ में आरक्षण

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन कैसे करे ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

SAMHI Hotels IPO GMP

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी के आईपीओ का GMP आज दिनांक 10 सितम्बर, 2023 को फिलहाल ₹35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 126 + 35 अर्थात 161 रुपये पर 27.8 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | कैंडलस्टिक पैटर्न

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Kfin Technologies Limited के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited आईपीओ के हाइलाइट्स:-

  • कंपनी का आईपीओ 14 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 18 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119 से ₹126 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 27 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹1,370.10 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं |     

मुझे तो सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी के फंडामेंटल उतने बेहतर नज़र नहीं आ रहे जितने की आईपीओ में आवेदन किया जा सके |

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपआईपीओ में आवेदन कर सकते है क्योंकि कंपनी के आईपीओ का GPM फिलहाल 27.8 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | कंपनी के आईपीओ का GMP 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कम तो है लेकिन बहुत कम नहीं है |

लेकिन यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहे के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब मेरे हिसाब से आपको आवेदन से बचना चाहिए | इसका कारण है कि इसी सेक्टर में कार्य करने वाली किसी कंपनी को मैंने शेयर बाज़ार में बहुत अच्छा रिटर्न देते नही देखा है | ये कंपनी भी अभी तक अपने लॉस को कम कर रही है लाभ नहीं कमा पा रही है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय?

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख आ गया होटल कंपनी का आईपीओ / SAMHI Hotels Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने सामही होटल लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment