यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | तो आईपीओ में निवेश करने वाले साथियों इस माह आप मोटा पैसा इकठ्ठा कर रखे |

सितम्बर माह में अब तक Ratnaveer Precision Engineering Limited, जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, एमएस लिमिटेड / EMS Limited, RR Kabel Limited, SAMHI Hotels Limited तथा Zaggle Prepaid Ocean Services कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आ चुकी है | अब माह का अगला आईपीओ Yatra Online कंपनी लेकर आ रही है | यह कंपनी आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | 

Table of Contents

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited

भारत के गुरुग्राम में स्थित यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड कंपनी की स्थापना अगस्त 2006 में किया गया था | यह पूर्ण रोप से भारतीय कंपनी है जो ट्रेवलटेक के बिजनेस में कर करता है | ये कंपनी हवाई यात्रा, ट्रेन यात्रा, अवकाश पैकेज, बस यात्रा, पॉइंट-टू-पॉइंट कैब, , होटल, Villas, Apartments, Resorts के साथ कई स्थानों का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधाए प्रदान करती है |

कंपनी के पास 700 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहक है जो अपने बिजनेस से सम्बंधित यात्रा के लिए यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के वेबसाइट का प्रयोग कर यात्रा करते है |कंपनी ने अपने बिज़नेस के लिए 103,000 से अधिक होटलों तथा दुनिया भर में 1,500,000 से अधिक होटल के साथ समन्वय स्थपित कर रियल टाइम बुकिंग प्रदान करती हैं |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड की 2006 में स्थापना के बाद कंपनी अपने ग्राहकों का भरोसा जितने में बहुत जल्द ही कामयाब हो गयी | इस कारण से इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी सर्वे 2016 में कंपनी को भारत का सबसे भरोसे मंद ई-कॉमर्स ट्रैवल ब्रांड का दर्जा लगातार दुसरे वर्ष प्रदान किया गया | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम Yatra Online Limited
कंपनी का पता B2/101, Marathon Innova, Marathon Nextgen Complex B Wing, G. Kadam Marg, Opp. Peninsula Corp Park, Lower Parel (W), Mumbai – 400013
Phone+91 22 44357700
Email:investors@yatra.com
Websitehttps://www.yatra.com/

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Full Details in Hindi

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 15 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | सितम्बर माह में खुलने वाला यह सांतवा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 20 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Full Details in Hindi

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹135 से ₹142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹135 से ₹142 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 29 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 5,45,77,465 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कुल कीमत ₹775 करोड़ है | इसमें से ₹₹602 करोड़ के 4,23,94,366 फ्रेश शेयर जारी किये जायेंगे | शेष 1,21,83,099 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर ₹173 करोड़ बनती है | वॉरेन बफेट सर का जीवन दर्शन

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी द्वारा सेबी को दिए गए DRHP में दी गयी सूचना के अनुसार आईपीओ से मिलने वाली पूंजी से 150 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल निवेश, अधिग्रहण तथा इनऑर्गेनिक ग्रीथ के लिए करेगी | इसके अलावा शेष पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने यूजर बढ़ाने पर तथा अपनी टेक्नोलोजी के विस्तार के साथ साथ सामान्य कारपोरेट जरूरतों को पूरा करने में व्यय करेगी |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड कंपनी द्वारा सेबी को दिए गए DRHP(Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने FY-21 में ₹143.62 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 52.3 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹218.81 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 60 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹397.47 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹143.62 करोड़₹218.81 करोड़₹397.47 करोड़
Revenue Growth (%)52.360
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ -118.86 करोड़₹ -30.79 करोड़₹7.63 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)74
कर्ज (Borrowing)13.1135.86153.07

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹118.86 करोड़ रुपये का घाटा कमाया था | जो अगले वित्तीय वर्ष (FY-22) में 74 प्रतिशत के ग्रोथ के बाद ₹30.79 रह गयी | कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में घाटे से मुनाफे में आ गयी तथा ₹7.63 करोड़ का मुनाफा कमाई | Best Small Cap Stocks to Buy Now

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 15 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 20 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 15 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 25 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 27 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो 29 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 15 सितम्बर, 2023शुक्रवार
आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2023बुधवार
आबंटन की तिथि 25 सितम्बर, 2023सोमवार
रिफंड की तिथि 26 सितम्बर, 2023मंगलवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 27 सितम्बर, 2023बुधवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  29 सितम्बर, 2023शुक्रवार

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Lot Size

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 105 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,910 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹193,830 रुपये है | 

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1105₹14,910
रिटेल निवेशक (Max)131365₹193,830
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,470₹208,740
एस- एचएनआई(अधिकतम)677,035₹998,970
बी- एचएनआई(न्यूनतम)687,140₹1,013,880

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited के आईपीओ में आरक्षण

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited gmp today

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited कंपनी का शेयर अभी तक ग्रे मार्केट में ट्रेड नहीं कर रहा है | जैसे ही GMP का अपडेट आ जायेगा हम आपको अवगत करा देंगे |

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं | 

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आप आईपीओ में आवेदन कर सकते है क्योंकि कंपनी के आईपीओ का GPM फिलहाल 21 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कम तो है लेकिन बहुत कम नहीं है |

यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहे के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब भी आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | क्यों कि कंपनी का सेल ग्रोथ तो बहुत अच्छा है कंपनी का बिक्री हर दुसरे साल दुगनी हो जा रही है | टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें?

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

सामही होटल लिमिटेड / SAMHI Hotels Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited आईपीओ के हाइलाइट्स:-

  • कंपनी का आईपीओ 15 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 20 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹135 से ₹142 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 29 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹775 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 1 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private Ltd है |

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड / Yatra Online Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment