HMA Agro Industries Ltd IPO 2023 Full details in Hindi

दोस्तों जब कंपनियों को अपने बिसनेस बढाने के लिए या अन्य किसी कार्य के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है तो वे अपने कंपनी के शेयर को आईपीओ द्वितीयक बाज़ार अर्थात शेयर बाज़ार में लिस्ट कर शेयरों की बिक्री करती है | इससे कंपनी को पूंजी मिल जाती है तथा कंपनी के शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगते है | 

इसी कड़ी में आज हम सब HMA Agro Industries Ltd IPO 2023 Full details in Hindi के इस लेख में इसी प्रकार की एक कंपनी HMA Agro Industries Ltd के बारे में चर्चा करेंगे जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने शेयर को शेयर बाज़ार में लिस्ट करना चाहती है |

आज हम सब जानेगे की HMA Agro Industries Ltd कंपनी किस क्षेत्र मे अपना बिजनेस करती है, कंपनी के ग्रोथ प्लान्स क्या है, कंपनी का फाइनेंसियल स्टेटस क्या है, के साथ-साथ कंपनी के आईपीओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि तथा अन्य जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे | 

HMA Agro Industries Ltd IPO 2023

जमे(Frozen) हुए मीट तथा अन्य खाद्य पदार्थो में डील करने वाली कंपनी एच. एम. ओ. एग्रो इंडस्ट्रीज लि. (HMA Agro Industries Ltd) शेयर बाज़ार में अपने शेयर को बेचने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है |

कंपनी ने इसके लिए सेबी(SEBI) को अपने दस्तावेज (ड्राफ्ट पेपर) दाखिल कर दिया है | सेबी के अनुसार कंपनी के आईपीओ की शुरुआत दिनांक 20 जून 2023 को आरंभ हो जायेगा | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

HMA Agro Industries Ltd कंपनी के कार्य 

HMA Agro Industries Ltd भारत में भैंस के मांस तथा उसके अन्य खाद्य प्रोडक्ट का व्यापार करती है | कंपनी अपने प्रोडक्ट को भारत सहित अन्य कई देशों में निर्यात करती है, जैसे -सऊदी अरब, मिस्र, मलेशिया, वियतनाम, जॉर्डन, ओमान, यूएई, इराक, खाड़ी देशों और कई अफ्रीकी देशों सहित कुल 40 से अधिक देशों में अपना व्यापार/निर्यात करती है |

भैंस के मांस वाले बिजनेस में HMA Agro Industries Ltd का 10 प्रतिशत से अधिक का मार्केट शेयर है | एक प्रकार से देखा जाय तो कंपनी इस सेक्टर की लीडर कंपनी है | यह कंपनी पिछले 4 दशको से मांस के क्षेत्र में कार्य कर रही है | 

कंपनी के अन्य ब्राण्ड ‘ब्लाक गोल्ड’, ‘कामिल’ तथा ‘एच.एम्ए’ है | कंपनी अपने अलग-अलग उत्पाद को अलग-अलग ब्राण्ड की पैकिंग में पैक कर बाज़ार तथा अन्य देशों में निर्यात करती है | इस कंपनी को वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा भैंस के मांस में व्यापार करने के लिए मान्यता प्राप्त है | 

कंपनी के ग्रोथ प्लान्स(Company’s growth plans)

भारत में HMA Agro Industries Ltd कंपनी के पास कई मीट प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट है जैसे अलीगढ, आगरा, मोहाली, परभनी आदि | कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढाती जा रही है | हाल ही में कंपनी ने हरियाणा में अपना पांचवा पूरी तरह से एकीकृत मीट प्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण का कार्य आरंभ कर दीया है | 

अब कंपनी एक अन्य कंपनी का अधिग्रहण कर अजैविक विस्तार भी करना चाहती है | कंपनी भैंस के फ्रोज़न मीट, मछली और बासमती चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ को विदेशो में एक्सपोर्ट करती है | कंपनी के पास 400,000 मीट्रिक टन से अधिक क्षमता का इन-हाउस मीट प्रोडक्ट प्रोसेसिंग क्षमता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

HMA Agro Industries Ltd की वित्तीय हालत 

किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने का अर्थ है कि आप कंपनी में नहीं कंपनी के बिजनेस में निवेश कर रहे है | अतः किसी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी का फाइनेंसियल स्टेटमेंट जाने बिना निवेश करना उचित नहीं है |

HMA Agro Industries Ltd IPO 2023 Full details in Hindi

आईये हम कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट पर एक नज़र डालते है | सेबी के आंकड़ो पर नज़र डाले तो FY22 में कंपनी की कुल आय 3083 करोड़ रुपये थी | कंपनी अपने बिजनेस का लगभग 90 प्रतिशत मुनाफा अन्य देशों में निर्यात करके कमाती है | 

विवरण

FY22

FY21

FY20

कुल आय

₹3083 करोड़

₹1,708 करोड़

₹2373 करोड़

टैक्स के बाद लाभ (PAT)

₹116 करोड़

₹72 करोड़

₹46 करोड़

OPM (आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स

2 %

6 %

4 %

आपरेटिंग प्रॉफिट124 करोड़ 99 करोड़ 24 करोड़ 

कर्ज

₹330.02 करोड़

₹181.34 करोड़

₹169.13 करोड़

ROCE29 %26 % 26 %
EPS24.52193.883.64

किसी कंपनी में निवेश से पहले कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस तथा कंपनी के चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करना अत्यंत आवश्यक होता है | 

कंपनी जुटाए गए रकम का क्या करेगी

आईपीओ के माध्यम से शेयर बेचकर जुटाई गयी पूंजी के शुद्ध आय के 135 करोड़ रुपये का प्रयोग HMA Agro Industries Ltd कंपनी वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी | इसके अलावा कंपनी शेष पूंजी का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी |

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO size)

कंपनी अपने इस आईपीओ के तहत 480 करोड़ रूपये जुटाना चाहती है | जिसमें से 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर तथा 330 रुपये के इक्विटी शेयर प्रमोटर द्वारा OFS ऑफर फार सेल के तहत बेचा जायेगा | कंपनी से अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमोटर में वाजिट अहमद, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, गुलजार, जुल्फिकार अहमद कुरैशी और परवेज आलम, अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी प्रमुख है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

HMA Agro Industries Ltd के आईपीओ का संरचना

एच. एम. ओ. एग्रो इंडस्ट्रीज लि. (HMA Agro Industries Ltd) के इस आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स(QIB) के लिए रिजर्व हैं | 

HMA Agro Industries Ltd IPO 2023 Full details in Hindi

इसके अलावा 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए तथा 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स अर्थात हमारे आपके लिए आरक्षित है |

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) शेयरकुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

आईपीओ का प्राइस बैंड (HMA Agro Industries IPO Price Band)

कंपनी के प्रमोटर द्वारा HMA Agro Industries के प्रति शेयर के लिए 555 से 585 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है | अतः कंपनी में निवेश करने के लिए निवेशक को कम से कम 555 तथा अधिकतम 585 रुपये की बोली लगानी होगी | इस इश्यू का लॉट साइज 25 शेयर का है | अर्थात आपको एक लॉट के लिए 25 शेयर या इससे अधिक शेयर में बोली लगाने के लिए 25 शेयर के मल्टिपल में बोली लगायी जा सकती है | 

क्रम संख्याएप्लीकेशन लॉटशेयर धनराशि
1

रिटेल (न्यूनतम)

1

25

₹14,625

2

रिटेल (अधिकतम)

13

325

₹190,125

3

एस-एचएनआई (न्यूनतम)

14

350

₹204,750

4

एस-एचएनआई (अधिकतम)

68

1,700

₹994,500

5

बी-एचएनआई (कम से कम)

69

1,725

₹1,009,125

HMA Agro Industries Ltd के आईपीओ का टाइमलाइन

HMA Agro Industries Ltd कंपनी का आईपीओ दिनांक 20 जून, 2023 को खुल जायेगा तथा 23 जून, 2023 तक खुला रहेगा | अर्थात आप कंपनी के आईपीओ में 20 से लेकर 23 जून तक(4 दिन) तक कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है | HMA Agro Industries Ltd के आईपीओ के आबंटन की तिथि 29 जून, 2023 है, तथा रिफंड की तिथि 30 जून, 2023 है | अर्थात यदि आईपीओ के आबंटन में आपको शेयर अलॉट किया जाता है तो ठीक है वरना आपके ब्लाक किये गए पूंजी को 30 जून, 2023 को अनब्लाक कर दिया जायेगा |

यदि आपको आईपीओ के आबंटन में शेयर प्राप्त हो जायेगा तब 3 जुलाई, 2023 को HMA Agro Industries Ltd कंपनी के शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेगा जो अगले दिन अर्थात 4 जुलाई, 2023 को प्रातः 10 बजे के बाद शेयर बाज़ार में ट्रेड करना आरंभ कर देती है | इस आईपीओ के महत्वपूर्ण तिथि को हम निम्न सारणी की सहायता से बेहतर समझ सकते है | 

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 20 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून, 2023
आबंटन की तिथि 29 जून, 2023
रिफंड की तिथि 30 जून, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 3 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग की तिथि 4 जुलाई, 2023

आईपीओ से सम्बंधित महत्वपूर्ण Key पॉइंट

  • यह कंपनी NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर एक साथ लिस्ट होगी | 
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 होगा | 
  • इस आईपीओ का प्राइस बैंड 555 से 585 है |
  • आप कंपनी के आईपीओ में 20 जून, 2023 से 23 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते है |
  • आईपीओ की प्रक्रिया दिनांक 20 जून, 2023 से 4 जुलाई, 2023 तक चलेगा |
  • आईपीओ में 25 शेयर के लॉट में आप आवेदन कर सकते है |
  • रिटल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है |

HMA Agro Industries Ltd का GMP(Grey Market Premium)

यदि इस कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) के बात करे तो आज दिनांक 21st 2023 05:30 तक 25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था | चूँकि कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 555 से 585 तय है अर्थात इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी की बाज़ार में लिस्टिंग 585+25 = 610 के आस पास होने की संभावना है | वर्तमान परिदृश्य पर नज़र डाले तो यह लगभग 4 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो अपेक्षा कृत कम है | 

HMA Agro Industries Ltd के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं 

इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium)  पर नज़र डाला जाय तो पता चलता है कि यह लगभग 4 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | अतः यदि आप मात्र लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको इस कंपनी को नज़र अंदाज कर देना चहिये | लेकिन यदि आपको कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा लगता है तो लंबे समय तक निवेश करने के लिए आप आईपीओ में आवेदन कर निवेशित रह सकते है | 

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

HMA Agro Industries Ltd IPO कब खुलेगा तथा कब बैंड होगा

HMA Agro Industries Ltd IPO का टाइमलाइन इस प्रकार है |
आईपीओ खुलने की तिथि 20 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून, 2023
आबंटन की तिथि 29 जून, 2023
रिफंड की तिथि 30 जून, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 3 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग की तिथि 4 जुलाई, 2023

MHA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी

MHA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग तिथि 4 जुलाई, 2023 है | अर्थात यदि आपको आईपीओ में अलाटमेंट नहीं मिला है तब 4 जुलाई, 2023 को 10 बजे के बाद आप बाज़ार से कंपनी के शेयर में खरीद-विक्री कर सकते है |

HMA Agro Industries Ltd IPO का GPM (Grey Market Premium) क्या है ?

यदि इस कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) के बात करे तो आज दिनांक 21st 2023 05:30 तक 25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था | चूँकि कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 555 से 585 तय है अर्थात इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी की बाज़ार में लिस्टिंग 585+25 = 610 के आस पास होने की संभावना है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज हम सबने HMA Agro Industries Ltd IPO के बारे में सब कुछ विस्तार से जाना | जिसमे हमने जाना कि

  • कंपनी अपना क्या कार्य करती है
  • कंपनी के ग्रोथ प्लान्स क्या है
  • कंपनी आईपीओ के मधयम से हटाये गए पूंजी का प्रयोग कहाँ करेंगी
  • कंपनी की वित्तीय हालत कैसी है |
  • कंपनी के आईपीओ का टाइमलाइन
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है 
  • कंपनी के आईपीओ के आकार तथा संरचना

के बारे में विस्तार से जाना |

मै आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो लेख को रेट करें तथा अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए हमरे Fecebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है | 

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment