साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD IPO Full Details in Hindi

पिछले कुछ दिनों से प्राइमरी बाज़ार में रौनक दिखाई दे रही है | दोस्तों पिछले अध्याय में हम सबने Ideaforge Technology Ltd के आईपीओ के बारे में चर्चा किया | आज के इस लेख में हम सब साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD के आने वाले आईपीओ के बारे में चर्चा करेंगे | 

इस लेख में हम सब जानेंगे कि CYIENT DLM LTD कंपनी क्या करती है, कंपनी के पास ग्रोथ के क्या-क्या प्लान्स है, कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है के साथ साथ कंपनी के आईपीओ से जुडी सभी अन्य जानकारी क्या-क्या है |

साइएंट डीएलएम – CYIENT DLM LTD IPO IN HINDI

जब किस कंपनी को अपने विस्तार के लिए या अपने ऊपर के कर्ज को कम करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है, तो कंपनी प्रयास करती है कि वह अपने शेयर को शेयर बाज़ार में लिस्ट कर अपने शेयर बेच कर बाज़ार से पूंजी इकठ्ठा करें | इसी कड़ी में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD दिनांक 27 जून, 2023 से अपना आईपीओ लेकर आ रही है |  

कंपनी का आईपीओ 27 जून, 2023 से निवेशकों के आवेदन के लिए खुला रहेगा तथा 30 जून 2023 को बंद होगा | कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 250–265 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है | साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD कंपनी इस आईपीओ के तहत 592 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है | 

साइएंट डीएलएम (CYIENT DLM LTD) ने माह जनवरी में बाज़ार नियामक संस्था सेबी के पास अपना मसौदा पत्र दिया था | जिसके आधार पर कंपनी को मार्च में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गयी थी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | स्टॉक स्प्लिट क्या है?कंपनी क्या करती है (what does the company do)

साइएंट डीएलएम लिमिटेड (Cyient Dlm Ltd) कंपनी साइएंट कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी है | यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, चिकित्सा, रक्षा, एयरोस्पेस, प्रोद्योगिकी तथा परिवहन के लिए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी का कार्य करती है | कंपनी इलेक्ट्रानिक्स तथा मैकेनिकल निर्माण के कार्य में अग्रणी है | कंपनी को इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (Printed Circuit Board) से आता है |

कंपनी अभी छोटी है लेकिन कंपनी का सेक्टर बहुत बड़ा है | कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कंपनी खुद की क्षमता को बढ़ाने पर करेगी | 

साइएंट डीएलएम – CYIENT DLM LTD की वित्तीय हालत 

कंपनी साइएंट डीएलएम लि. (CYIENT DLM LTD) के फाइनेंसिंग हालत पर नज़र डाले तो कंपनी ने FY-23 में 15 प्रतिशत रेवेन्यू  ग्रोथ दर्ज किया था, जबकि मुनाफा (PAT) लगभग 20 प्रतिशत के डीप के साथ 31.73 करोड़ रहा |

साइएंट डीएलएम - CYIENT DLM LTD IPO Full Details in Hindi

विवरणFY23FY22FY21
कुल आय₹838.34 करोड़₹728.48 करोड़₹636.91 करोड़
राजस्व वृद्धि15.08%14.38%37.00%
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹31.73 करोड़₹39.80 करोड़₹11.81 करोड़
OPM (आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स11  %12  %7  %
कर्ज₹314.47 करोड़293.19 करोड़₹233.77 करोड़
ROCE16 % 20 % 11 %

कंपनी जुटाए गए रकम का क्या करेगी

कंपनी के ड्राफ्ट फाइल(DRHP) की माने तो आईपीओ से मिलने वाले पैसे का प्रयोग कंपनी अधिग्रहण करने में तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी | कंपनी अभी छोटी है, इसलिए कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | इसी कारण से कंपनी पूंजी इकठ्ठा कर अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहती है | डिविडेंट क्या है ? what is dividend

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO size)

कंपनी इस आईपीओ के तहत शेयर बाज़ार से कुल 592 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है | सभी शेयर फ्रेश इश्यू के तहत बेचे जा रहे है |  कंपनी साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD दिनांक 27 जून, 2023 से अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो दिनांक 30 जून 2023 तक खुला रहेगा |

साइएंट डीएलएम - CYIENT DLM LTD IPO Full Details in Hindi

समाचार पत्र फाइनेंशियल एक्सप्रेस की माने तो कंपनी आईपीओ से पहले ही अपने 40.8 लाख शेयर 265 रुपये प्रति शेयर पर अमांसा इन्वेस्टमेंट्स को बेच कर 108 करोड़ रुपये जुटा ली है | अब कंपनी के प्रमोटर के पास 92.84% हिस्सेदारी तथा अमांसा इन्वेस्टमेंट्स की 7.16% हिस्सेदारी है | आईपीओ की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रमोटर के पास 66.68% हिस्सा शेष रह जायेगा |

साइएंट डीएलएम – CYIENT DLM LTD के आईपीओ का टाइमलाइन

कंपनी के आईपीओ खुलने से लेकर कंपनी के शेयर लिस्टिंग तक के डेट लाइन को निम्न सारणी के माध्यम से समझा जा सकता है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 27 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2023
आबंटन की तिथि 5 जुलाई, 2023
रिफंड की तिथि 6 जुलाई, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 7 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 10 जुलाई, 2023

CYIENT DLM LTD के आईपीओ की संरचना

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित ऑफर का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित है | इसे निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

 

आईपीओ का प्राइस बैंड (CYIENT DLM LTD Price Band)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 250–265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 250–265 रूपये के मध्य में बोली लगानी होगी | रिटेल निवेशक कंपनी में 56 शेयर के लॉट में बोली लगा सकते है | रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है | 

क्रम संख्याएप्लीकेशन लॉटशेयर धनराशि
1

रिटेल (न्यूनतम)

1

56

₹14,840

2

रिटेल (अधिकतम)

13

728

₹1,92,920

3

HNI – High Net-worth Individual (न्यूनतम)

14

784

₹2,07,760

4

HNI – High Net-worth Individual(अधिकतम)

67

3,752

₹9,94,280

5

बी-एचएनआई (न्यूनतम)

68

3,808

₹10,09,120

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

कंपनी का आईपीओ अभी तक नहीं खुला है लेकिन ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का क्रेज दिखाई दे रहा है | आज दिनांक 25/06/2023 को कंपनी का GPM 110 रूपये पर ट्रेड कर रहा है | चूँकि कंपनी का शेयर प्राइस बैंड 250–265 रुपये है अतः इस प्रकार अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की लिस्टिंग 250 + 110 = 360 के आस – पास हो सकती है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ से संबधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 27 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक खुला रहेगा |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 250–265 प्रति शेयर है |
  • कंपनी NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा |
  • इस आईपीओ से कंपनी कुल 592 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

साइएंट डीएलएम कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा |

साइएंट डीएलएम कंपनी का आईपीओ दिनांक 27 जून 2023 को खुलेगा तथा 30 जून 2023तक खुला रहेगा | अतः यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 27 जून 2023 से 30 जून 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

साइएंट डीएलएम कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है ?

साइएंट डीएलएम कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 250–265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | अर्थात आपको आईपीओ के लिए आवेदन में 250 रुपये तथा 265 के मध्यं में बोली लगानी होगी |

साइएंट डीएलएम कंपनी के आईपीओ के एक लॉट का साइज़ क्या है ?

साइएंट डीएलएम कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में कुल 56 शेयर है | अतः यदि आप कट ऑफ कीमत पर आईपीओ में आवेदन करते है तो आपको एक लॉट के लिए 14840 रुपये का भुगतान करना होगा | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है जिसके लिए उसे ₹1,92,920 का भुगतान करना होगा |

साइएंट डीएलएम कंपनी के शेयर का लिस्टिंग डेट क्या है ?

साइएंट डीएलएम कंपनी के शेयर का लिस्टिंग टेड 10 जुलाई 2023 है | अर्थात जिन निवेशक को आईपीओ के जरिये शेयर अलॉट नहीं हुआ है वे 10 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे के बाद खुले बाज़ार से शेयर में खरीद-बिक्री कर सकते है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD IPO Full Details in Hindi में हम सबने जाना कि कंपनी साइएंट डीएलएम (CYIENT DLM LTD) क्या कार्य करती है, कंपनी अपना आईपीओ कब ला रही है, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ तथा आईपीओ से सम्बंधित अन्य सभी मुद्दों को विस्तार से चर्चा किया गया |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा हमें रेट भी करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment