Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi.

मेरे प्यारे पाठकों आज Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi के इस लेख में हम सब 3 ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में चर्चा करेंगे जो आने वाले समय में अपने निवेशकों को बहुत कम समय में कई गुना रिटर्न दे सकते है | 

जिन कंपनियों के बिजनेस में प्रॉफिट की ग्रोथ जीतनी अच्छी होती है वो कंपनी उतनी ही तेज़ी से निवेशको को रिटर्न बना कर देती है | तो आईये आज के इस लेख में हम सब जानते है कि 3 बढ़िया मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) कौन है, ये कंपनी किस क्षेत्र में अपना बिजनेस करती है, इनके ग्रोथ की क्या संभावना है तथा क्या कारण है कि जिस कारण से इनके आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न देने की उम्मीद की जा सकती है | 

मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) किसे कहते है ?

ऐसे शेयर जो अपने निवेशको को बहुत कम समय में मल्टी फोल्ड रिटर्न अर्थात कम समय में 3 गुना 4 गुना रिटर्न बना दे तो इस प्रकार के शेयर को मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) कहा जाता है | 

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi

जो कंपनी जीतनी छोटी होती है उसके मल्टीबैगर होने के चांस उतने ही अधिक होते है | इसका कारण है कि किसी बड़ी ब्लूचिप कंपनी के अपने 500 करोड़ के प्रॉफिट को 1000 करोड़ तक ले जाने में 2 से 3 साल तक का समय लग जाता है जबकि एक स्माल कैप के कंपनी को अपने 2 करोड़ के प्रॉफिट को 4 करोड़ बनाने में 1 साल या उससे भी कम समय भी लग सकता है | 

चूँकि कंपनी का प्रॉफिट जीतनी तेज़ी से ग्रो होता है कंपनी का शेयर भी उसी तेज़ी से ऊपर जाता है | एक प्रकार से कहा जाय तो लंबे समय में कंपनी का शेयर उसकी प्रॉफिट का गुलाम होता है | शोर्ट पीरियड में कंपनी के शेयर में हेर फेर कर शेयर में तेज़ी या मंदी लायी जा सकती है लेकिन लंबे समय तक निवेश रहने पर आपको कंपनी के बिज़नेस ग्रोथ का लाभ शेयर वैल्यू ग्रोथ के रूम में मिलता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi

आज हम ऐसे ही 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) के बारे विस्तार से चर्चा करेंगे जो आपको कम समय में बड़ा रिटर्न बना कर दे सकती है | ये तीनो कंपनिया छोटी है, इनका सेक्टर नया है तथा इनके प्रॉफिट की ग्रोथ बहुत अच्छी है | ये सभी शेयर आने वाले समय में आपके निवेश को कई गुना बना कर दे सकते है | ये तीनो कंपनिया इस प्रकार है :-

  • Dharmaj Crop Guard Ltd
  • IKIO Lighting Ltd
  • Avalon Technologies Ltd

Dharmaj Crop Guard Ltd

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi की इस कड़ी में पहली कंपनी का नाम है धर्मज कॉर्प गार्ड (Dharmaj Crop Guard Ltd) | ये कंपनी एग्रो केमिकल के क्षेत्र में कार्य करती है | इस क्षेत्र की मार्केट लीडर P I Industries Ltd है जिसका मार्केट कैप ₹ 57,765 Cr. का है | 

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi

धर्मज कॉर्प गार्ड लिमिटेड (Dharmaj Crop Guard Limited) एक स्माल कैप की कंपनी है जिसका मार्केट कैप मात्र ₹ 585 Cr रुपये का है | पिछले 5 वर्षो में कंपनी ने अपने बिजनेस के प्रॉफिट को 6.6 गुना कर दीया है | लेकिन 5 वर्ष पहले कंपनी शेयर बाज़ार में लिस्टेड नहीं थी | कंपनी 8 dec 2022 को शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ था |

कंपनी का बिजनेस

गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित Dharmaj Crop Guard Limited कंपनी पौधों के ग्रोथ के लिए आवश्यक मेडिसिन, कवक नाशक, किट नाशक तथा एंटीबायोटिक दवा बनाने तथा उसके मार्केटिंग का कार्य करती है | 

कंपनी का पोर्टफोलियो बहुत बड़ा है | कंपनी कुल 190 से अधिक प्रकार के उत्पाद बनाती है | कंपनी अपने द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट को 20 से अधिक देशों में निर्यात भी करती है | कंपनी अपने बिजनेस को लगातर बढ़ा रही है | इसी कड़ी में कंपनी ने अभी हाल ही में Bharuch में 33,489.73 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया है जिसका प्रयोग कंपनी अपने बिजनेस में ग्रोथ लाने के लिए करेगी |

कंपनी का वित्तीय हालत 

कंपनी का मार्केट कैप(₹ 585 Cr ) बहुत कम है | कंपनी ने कंपनी FY22 में 388 करोड़ रुपये का रेवेन्यु जनरेट किया था जबकि FY23 में कंपनी ने 534 करोड़ का बड़ा रेवेन्यु जनरेट किया था | कच्चे तेल के महंगाई के कारण से कंपनी अपने प्रॉफिट में 13 प्रतिशत की ग्रोथ ही दिखा पाई है | जैसे ही क्रूड ऑयल की कीमत कम हो जाएगी, इस कंपनी के प्रॉफिट बड़ी तेज़ी से ऊपर जायेगा तथा कंपनी का शेयर बड़ी तेज़ी से ऊपर चला जायेगा |

FY22 में कंपनी के प्रोमोटर के पास कंपनी के 68.65 प्रतिशत शेयर थे जो इस FY23 के अंत में बढ़कर 70.40 हो गया है | किसी भी कंपनी में प्रमोटर का हिस्सा बढ़ना एक अच्छा संकेत माना जाता है | जब कंपनी के प्रमोटर को कंपनी पर भरोसा होता है तब कंपनी के प्रोमोटर द्वारा ओपन मार्केट से शेयर खरीद कर अपनी होल्डिंग को बढ़ा लिया जाता है | स्टॉक का PE रेशियों 17.7, ROCE 19% तथा ROE 16.3% है | 

वर्तमान में कंपनी का शेयर कीमत 175.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो अपने उपरी स्तर से लगभग 37 प्रतिशत निचे है यदि आप कंपनी के ग्रोथ का लाभ लेना चाहते है तथा आपको ऐसे शेयर की तलाश है जो अत्यंत अल्प समय में आपको बड़ा रिटर्न बना कर दें | ये कंपनी आपके उम्मीदों पर खरा उतार सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

IKIO Lighting Ltd

IKIO Lighting Ltd कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में की गयी थी कंपनी प्रकाश उत्सर्जक LED(Light emitting diode) लाइट बनाती है | यह कंपनी नोएडा में स्थित है इसके कंपनी रेफ्रिजरेशन लाइट्स तथा एबीएस पाइपिंग में भी कार्य करती है | इसके साथ IKIO Lighting Ltd कंपनी फिलिप्स कंपनी के लिए भी लाइट्स का कार्य करती है |

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स Multibagger Stocks in Hindi 2

कंपनी अभी छोटी है इसका मार्केट कैप ₹ 3,577 Cr. का है | कंपनी के आईपीओ पर निवेशको का जबरदस्त क्रेज रहा | कंपनी के आईपीओ में QIB द्वारा निर्धारित कोटा का 163.58 गुना तथा NII का कोटा 63.35 गुना तथा रिटेल निवेशक का कोटा 13.86 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था | निवेशको की इसी उत्साह के कारण कंपनी की बाज़ार में लिस्टिंग NSE तथा BSE पर 37 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ 392.50  रुपये पर हुआ था | 

कंपनी का वित्तीय हालत(financial condition of the company)

कंपनी का मार्केट कैप बहुत कम है अर्थात कंपनी अभी छोटी है | कंपनी ने FY21 में 213 करोड़ रुपये का रेवेन्यु जनरेट किया था जबकि FY22 में कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 56 प्रतिशत वृद्धि के साथ 332 करोड़ दर्ज किया था | इसी क्रम में FY21 में कंपनी ने 29 करोड़ रुपये का लाभ तथा FY22 में कंपनी का लाभ 76 प्रतिशत से बढ़कर 51 करोड़ रूपया हो गया | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर

कंपनी का प्रॉफिट जीतनी तेज़ी से ग्रो कर रहा है उस हिसाब से कंपनी बहुत जल्दी एक बड़ी कंपनी बन जाएगी | कंपनी का OPM(आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन) 23 प्रतिशत का है जो बहुत अच्छा है | कंपनी शेयर बाज़ार में नई लिस्टेड कंपनी होने के कारण इस कंपनी के चार्ट का पुराना रिकार्ड मौजूद नही है है लेकिन जितना डाटा मौजूद है उस हिसाब से कंपनी का फ्यूचर उज्ज्वल है | कंपनी की अन्य जानकारी निम्न है | 

  • कंपनी का मार्केट कैप  – ₹ 3,577 Cr.
  • एक शेयर का वर्तमान में कीमत (CMP)  – ₹ 463
  • High / Low – ₹ 477 / 391
  • शेयर का P/E – 70.8
  • Return on Capital Employed (ROCE) – 40.6 %
  • Return on equity (ROE) – 58.9 %
  • Face Value – ₹ 10.0

Avalon Technologies Ltd

इलेक्ट्रोनिक उत्पाद की सर्विस प्रदान करने वाली यह कंपनी शेयर बाज़ार में दिनांक 18 अप्रैल 2023 को लिस्ट हुई थी | इस कंपनी ने अपने बिजनेस की शुरुआत वर्ष 1995 में सर्किट बोर्ड के निर्माण के साथ की थी | आज इस कंपनी के पास लगभग 2000 कर्मचारी कार्य कर रहे है |

Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi

कंपनी के पास भारत में अब तक कुल 12 निर्माण संयंत्र कार्यरत है | इसके अलावा कंपनी के अन्य देशों जैसे – जापान नीदरलैंड, चीन तथा USA में भी कंपनी के प्लांट है जहाँ से कंपनी अपने बिजनेस संचालित करती है | कंपनी भारतीय रेल, पावर, एयरोस्पेस, क्लीन एनर्जी, हेल्थ केयर टेलीकाम , इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में इलेक्ट्रिक उत्पाद तथा इनके सर्विस प्रदान करती है | स्रोत – Avalon

कंपनी ने अपने बिजनेस को कई कई क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन कर रखा है जो कंपनी के रिस्क को कम कर देता है | 

कंपनी की वित्तीय हालत

कंपनी का मार्केट कैप ₹ 3,348 करोड़ रुपये का है | कंपनी ने FY22 में 233 करोड़ रुपये का रेवेन्यु तथा अगले वित्तीय वर्ष FY23 में कंपनी ने लगभग 17 प्रतिशत का रेवेन्यु ग्रोथ के साथ 272 करोड़ रुपये दर्ज किया | इसी प्रकार FY22 में कंपनी ने 6 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था लेकिन अगले वित्तीय वर्ष FY23 में 283 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ 23 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया | ब्रोकर/दलाल किसे कहते है ?

कंपनी का प्रॉफिट का तेज़ी से ग्रो होना कंपनी के दम ख़म को दिखाता है | कंपनी का अन्य डाटा इस प्रकार है :-

  • Market Cap – ₹ 3,348 Cr.
  • Current Price – ₹ 513
  • High / Low – ₹ 582 / 347
  • Stock P/E – 63.8
  • ROCE – 16.7 %
  • ROE – 15.8 %
  • Face Value – ₹ 2.00

मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) के लाभ 

शेयर बाज़ार में लिस्टेड अच्छी तथा बड़ी तथा ब्लूचिप कंपनिया 15 से 30 प्रतिशत CAGR तक का रिटर्न देती है जबकि कई कम मार्केट कैप की छोटी कंपनी अपने निवेशको के पूंजी को कम समय में कई गुना बना देते है | 

किसी भी कंपनी के लाभ के ग्रोथ को प्रतिशत से आंका जाता है | किसी बड़ी कंपनी को अपने प्रॉफिट 1000 करोड़ से दो करोड़ कर पाने मेंकई साल का समय लग सकता है जबकि किसी स्माल कैप के कंपनी को अपना प्रॉफिट 1 करोड़ से दो करोड़ करना आसान होता है | इस कारण से ब्लूचिप कंपनियों के प्रॉफिट ग्रोथ 10 से 20 प्रतिशत तक होता है जबकि स्माल कैप की कंपनियां 50-60 प्रतिशत तक के प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज करते है | 

यही कारण है कि स्माल कैप की कंपनिया जो अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चला रहे है उनके शेयर लार्ज कैप की कंपनियों के शेयर की तुलना में बड़ी तेज़ी से ऊपर जाते है |

मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) के हानि 

सामान्यतः मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) स्माल कैप की कंपनी कंपनी होती है | यदि आपने किसी ऐसे स्माल कैप में निवेश किया है जिनके प्रॉफिट के ग्रोथ बढ़िया है तथा कंपनी लगातर अपने बिजनेस को ग्रो कर रही है तब कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह ऊपर जाते है लेकिन इन कंपनियों में निवेश करने के कुछ रिस्क भी है जो इस प्रकार है :-

  1. जो कंपनी जितना रिवार्ड देती है उस कंपनी में उतना ही रिस्क होता है |
  2. ज्यादातर स्माल कैप की कंपनिया बुल मार्केट में निवेशक का पैसा कई गुना बना देती है लेकिन मंदी के दौर में ये 50 से 60 प्रतिशत तक आसानी से गिर भी जाते है |
  3. इन कंपनी का ज्यादा ट्रैक रिकार्ड नहीं होता है जिससे कंपनी के 4 – 5 सालों का इतिहास जाना जा सके |
  4. सेक्टर में किस प्रकार की कोई समस्या आने पर लार्ज कैप की कंपनी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है लेकिन स्माल कैप की कंपनियों को सर्वाइव कर पाना मुश्किल होता है |

कब और कितना करें निवेश(When and how much to invest)

आपको अपने पोर्टफोलियो में हमेशा डायवर्सिफिकेशन कर निवेश करना चाहिए | कंपनी, सेक्टर के साथ- साथ फंड का भी डायवर्सिफिकेशन (Diversification) आवश्यक है | लार्ज कैप की कंपनियों में आपके पोर्टफोलियो का बड़ा निवेश होना चहिये | लार्ज कैप से कम लेकिन स्माल कैप से अधिक निवेश मिड कैप की कंपनियों में होना चाहिए | स्माल कैप की कंपनियों में आपका निवेश कम से कम होना चाहिए |

आपके पोर्टफोलियो में स्माल कैप की कंपनियों का Weightage (वेटेज) 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए | यदि आपने अपने फंड का बड़ा हिस्सा स्माल कैप में निवेश कर दिया है, तो आप शेयर बाज़ार में अधिक समय तक नहीं टिक पाएंगे | 

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले कंपनी का फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस करना अतिआवश्यक होता है | शेयर को हमेशा उसके सपोर्ट पर खरीदारी करना चाहिए | यदि आप शेयर बाज़ार के कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न, कैंडलस्टिक पैटर्न, इंडिकेटर, ट्रेंड लाइन का बेहतर प्रयोग करना जानते है तो आप सपोर्ट के साथ इनका भी प्रयोग कर सकते है | 

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) किसे कहा जाता है |

ऐसे शेयर जो अपने निवेशको को बहुत कम समय में मल्टी फोल्ड रिटर्न अर्थात कम समय में 3 गुना 4 गुना रिटर्न बना दे तो इस प्रकार के शेयर को मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) कहा जाता है | 

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) in Hindi में हम सबने Dharmaj Crop Guard Ltd, IKIO Lighting Ltd, Avalon Technologies Ltd के बारे में विस्तार जाना | हमने जाना कि ये कंपनियों का मैनेजमेंट कैसा है, कंपनी किस प्रकार से अपना बिजनेस कर रही है, इनके बिजनेस ग्रोथ रेट क्या है, इसके साथ साथ मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश से होने वाले लाभ तथा हानि के बारे में अध्ययन किया |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें contact@finohindi.com पर मेल करें या हमें कमेन्ट करें | मुझे आपके सवालो के जबाब देने में ख़ुशी होगी | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए हमें हमारे Facebook पेज तथा Twitter पेज पर Follow कर सकते है |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment