डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi

दोस्तों पिछले अध्याय में हमने शेयर बाज़ार के चार्ट पैटर्न, कैंडलस्टिक चार्ट, कैंडलस्टिक पैटर्न  तथा कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन किया है | आज डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi के इस अध्याय में हम डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, कैसे पहचाने,  इस पर हमें टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए को विस्तार से जानेंगे |

शेयर बाज़ार के कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न में डबल बॉटम चार्ट पैटर्न एक महत्वपूर्ण चार्ट पैटर्न है | अगर आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग या निवेश करना चाहते है तो आपको डबल बॉटम(Double Bottom) चार्ट पैटर्न का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है | आज के इस blog में हम आपको डबल बॉटम(Double Bottom) चार्ट पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे। इस पैटर्न की accuracy और लोकप्रियता अच्छी होती है |
 

डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern)किसे कहते है

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का यह एक महत्वपूर्ण चार्ट पैटर्न है | यह शेयर बाजार में दो निम्न स्तर बनने पर बनता है | जब बाज़ार में इंडेक्स या किसी शेयर के चार्ट में लगातार गिरावट होने के बाद शेयर की कीमत वापस ऊपर जाने लगे | कुछ समय बाद फिर से गिरावट होकर फिर उसी निम्न स्तर पर आ जाये तो इस प्रकार से बने पैटर्न को डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कहा जाता है | यह पैटर्न डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलने का कार्य करता है |

यह पैटर्न कैंडलस्टिक चार्ट, लाइन चार्ट तथा बार चार्ट में पाया जाता है | इस पैटर्न की accuracy लगभग 65 से 75 प्रतिशत तक होता है | म्यूचुअल फंड क्या है ?

डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern) निर्माण

कैंडल स्टिक चार्ट पैटर्न में किसी भी पैटर्न का निर्माण ट्रेडर तथा निवेशक के सायकोलोजी आधार पर होता है | 

मान लीजिये किसी कंपनी का शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहा है | डाउन ट्रेंड में जाते-जाते शेयर के कीमत का एक ऐसा लेवल आता है जहा पर निवेशक तथा ट्रेडर को उस शेयर की किमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से कम या बढ़िया नजर आती है | चूँकि इस लेवल पर ट्रेडर/निवेशक को शेयर की कीमत अच्छा लग रहा है अतः वे इस लेवल पर खरीदारी का बड़ा आर्डर लगाते है जिस कारण से शेयर में तेज़ी आ जाती है तथा शेयर V शेप का आकार बनाकर ऊपर चली जाती है | ट्रेडिंग कैसे सीखें ?

डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi

ऊपर जाने के बाद एक ऐसा लेवल भी आता है जहाँ पर निवेशक/ट्रेडर को शेयर की कीमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से अधिक नजर आने लगती है | अतः ट्रेडर इस लेवल पर बिकवाली का बड़ा आर्डर लगा देते है जिस कारण से शेयर अंग्रेजी के उल्टा अक्षर N का आकार लेते हए वापस नीचे आ जाता है तथा अपने पहले बॉटम से थोडा नीचे चला जाता है | 

पुनः ट्रेडर/निवेशक को शेयर की कीमत उसके इंट्रेंसिक वैल्यू से कम नजर आने लगती है तथा वे खरीदारी का एक बड़ा आर्डर लगाते है जिस कारण से निचे जा रही लाल कैंडल, ऊपर आकर हरे कैंडल का निर्माण कर देती है | शेयर बाज़ार के इसी चार्ट पैटर्न को डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कहा जाता है | टेक्निकल एनालिसिस क्या है ?

डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern)की पहचान 

कैंडलस्टिक चार्ट में डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern) को खोजने के लिए आपको चार्ट में उल्टा N की तलाश करना चाहिए | जब शेयर की कीमत में गिरावट होकर ऊपर चला जाता है तो यह अंग्रेजी का V अक्षर के आकार का हो जाता है लेकिन जब शेयर की कीमत में अपने रेजिस्टेंस से पुनः गिरावट होता है तो यह अंग्रेजी के उल्टा अक्षर N के आकार ले लेता है | जब डबल बॉटम पैटर्न, शेयर का ट्रेंड, डाउन ट्रेंड से बदलकर अपट्रेंड में  कर ऊपर भेज देता है तो यह अंग्रेजी के अक्षर W का आकार ले लेता है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?

डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern) में ट्रेड कब लें 

जब शेयर की कीमत अपने रेजिस्टेंस से वापस निचे पहले बॉटम(सपोर्ट) के पास आती है तो यह अपने पुराने बॉटम के low को तोड़कर थोडा निचे आ जाता है लेकिन ट्रेडर तथा निवेशक की खरीदारी के कारण अचानक से ऊपर आ जाता है तथा लाल बेयरिश कैंडल, हरे कैंडल में बदल जाती है | 

इसका अगला कैंडल यदि हरा कैंडल बने तथा यह पिछले हरे कैंडल के low को ब्रेक न करें तो डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कन्फर्म हो जाता है | अब यह अपट्रेंड में जाने के लिए तैयार हो जाता है | लेकिन ट्रेड के लिए तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक ट्रेड लेने का कन्फर्मेशन न मिल जाये |

डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi

अगली, तीसरी कैंडल यदि पिछली दूसरी हरी कैंडल का हाई तोड़कर ऊपर निकल जाये तब ट्रेड लेने का कन्फर्मेशन मिल जाता है | यहाँ पर ट्रेडर तथा निवेशक खरीदारी में ट्रेड लेकर लाभ कमाते है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

डबल बॉटम पैटर्न(Double Bottom Pattern) में टार्गेट सेट करें 

कैंडल स्टिक चार्ट में डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern) का टार्गेट इसका अगला रेजिस्टेंस लेवल होता है |

डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi

डबल बॉटम(Double Bottom चार्ट पैटर्न में स्टॉप लॉस सेट करें

प्रत्येक ट्रेडर को ट्रेड लेने से पहले टार्गेट का निर्धारण कर लेना अत्यंत आवश्यक है | डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern) में ट्रेडर को स्टॉप लॉस रेजिस्टेंस तथा सपोर्ट के अंतर का एक चौथाई लगाया जाता है | 

अर्थात स्टॉप लॉस = (रेजिस्टेंस- सपोर्ट)/4

जैसे मान लीजिये कि यदि किसी डबल बॉटम चार्ट पैटर्न में रेजिस्टेंस लेवल 90 रुपये तथा सपोर्ट 80 रुपये पर है तो 

स्टॉप लॉस = (90-80)

स्टॉप लॉस = (10/4 )

स्टॉप लॉस = 2.5 रुपये 

अतः स्टॉप लॉस एंट्री पॉइंट से 2.5 रूपया निचे लगाना चाहिए | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

डबल बॉटम चार्ट पैटर्न का झूठा ब्रेकआउट

जब कैंडल स्टिक चार्ट में डबल बॉटम पैटर्न (Double Bottom Pattern कन्फर्म हो जाने के बाद शेयर की कीमत उसी लेवल के आस पास घुमती रहे या शेयर थोडा बहुत ऊपर जाने के प्रयास करता है | लेकिन चार्ट में ट्रेडिंग का वॉल्यूम बहुत कम दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए कि मामला कुछ गड़बड़ है |

यदि वॉल्यूम लाल है या गिर रहा है फिर भी शेयर ऊपर जा रहा है तो इसका अर्थ है कि ट्रेड में ताकत नहीं है |  केवल कुछ ट्रेडर द्वारा झूठा तेज़ी दिखाया जा रहा है |

ऐसा होने पर ट्रेडर का स्टॉप लॉस हिट हो जाता है तथा नुकसान बुक करना पड़ता है | डायवर्सिफिकेशन क्या है ?

डबल बॉटम(Double Bottom चार्ट पैटर्न में टाइम फ्रेम का चुनाव 

सभी ट्रेडर को अपने सुविधा के अनुसार टाइम फ्रेम का चुनाव करना चाहिए |

जैसे यदि आप इंट्रा-डे के ट्रेडर तथा कुछ ही घंटो में ट्रेड का रिजल्ट पाना चाहते है तो 1 मिनट से लेकर 10 मिनट के टाइम फ्रेम का चार्ट प्रयोग कर सकते है | 

यदि आप इंट्रा-डे के ट्रेडर तथा 1 -5 घंटे में ट्रेड का रिजल्ट पाना चाहते है तो आप  15  मिनट से लेकर 1 घंटे के टाइम फ्रेम चार्ट  का प्रयोग कर सकते है | 

लेकिन यदि आप पोजिशनल ट्रेडर है तो आपको 4 घंटे से ऊपर के टाइम फ्रेम के चार्ट का प्रयोग कर सकते है |  स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

डबल बॉटम पैटर्न का क्या अर्थ है ?

जब किसी चार्ट में एक ही लेवल पर दो बॉटम तथा एक शीर्ष बनता है या यूं कहे की अंग्रेजी के उल्टा अक्षर N की तरह चार्ट का निर्माण होता है तो इस चार्ट फार्मेशन को डबल बॉटम चार्ट पैटर्न(Double Bottom Pattern) कहा जाता है | यह एक महत्वपूर्ण टेक्निकल एनालिसिस चार्ट पैटर्न है
यह पैटर्न डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलने का कार्य करता है |

डबल बॉटम पैटर्न का क्या अर्थ है?

जब बाज़ार में इंडेक्स या किसी शेयर के चार्ट में लगातार गिरावट होने के बाद शेयर की कीमत वापस ऊपर चला जाय | कुछ समय बाद फिर से गिरावट होकर फिर उसी निम्न स्तर पर आ जाये तो इस प्रकार से बने पैटर्न को डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कहा जाता है | यह पैटर्न डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलने का कार्य करता है |

झूठा ब्रेकआउट किसे कहते है ?

जब शेयर बाज़ार के चार्ट में किसी चार्ट पैटर्न का निर्माण होता है, तो ये पैटर्न एक ट्रेंड को Fallwo करते है | सभी पैटर्न ट्रेंड रिवर्शल होते है | ये डाउन-ट्रेंड को अप-ट्रेंड में या अप-ट्रेंड को डाउन*ट्रेंड में बदलते है | कभी-कभी पैटर्न बन जाने के बाद भी ये अपने ट्रेंड के विपरीत ट्रेंड में चले जाते है, तथा ट्रेडर का स्टॉप लॉस हिट करा देते है | इस प्रकार के ट्रेंड को झूठा ब्रेकआउट कहा जाता है |

सारांश(Summary)

आज डबल बॉटम पैटर्न Double Bottom Pattern Full Detail in Hindi  के इस अध्याय में हम डबल टॉप(Double Top) चार्ट पैटर्न क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, कैसे पहचाने, इस पर हमें टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाना चाहिए ? के बारे में विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आपके मन में डबल टॉप चार्ट पैटर्न से सम्बंधित सभी प्रकार के डॉउट क्लियर हो गए होंगे |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |

 🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment