PKH Ventures Ltd IPO Full detail in Hindi 2023

किसी भी कंपनी के लिए उनके आईपीओ लेकर आना कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | इससे कंपनी को ब्याज रहित पूंजी मिल जाती है | इस हफ्ते में साइएंट डीएलएम लि. – CYIENT DLM LTD  तथा Ideaforge Technology Ltd अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आई है | आज के इस लेख में हम सब PKH Ventures Ltd(पीकेएच वेंचर लिमिटेड) के आईपीओ के बारे में चर्चा करेंगे जो अपने आईपीओ को बाज़ार में लेकर आ रही है | 

PKH Ventures Ltd IPO Full detail in Hindi 2023

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि PKH Ventures Ltd कंपनी क्या-क्या कार्य करती है, कंपनी के फ्यूचर प्लान्स क्या है, कंपनी अपना आईपीओ कब ला रही है, कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का प्रयोग कहाँ करेगी | इसके साथ-साथ हम जानने का प्रयास करेंगे कि क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए |

PKH Ventures Ltd 

पीकेएच वेंचर लिमिटेड (PKH Ventures Ltd) कंपनी कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट, तथा हॉस्पिटैलिटी सेवाए के साथ साथ होटल के बिजनेस में भी कार्य करती है | कंपनी का मुख्य बिजनेस कंस्ट्रक्शन का कार्य है लेकिन कंपनी अपने बिजनेस में डायवर्सिफिकेशन कर अपने बिजनेस को कई सेक्टर में वितरित कर दिया है |

PKH Ventures Ltd IPO Full detail in Hindi 2023

PKH Ventures Ltd कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है | इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में प्रवीण अग्रवाल द्वारा किया गया था | प्रारंभ में कंपनी एयर पोर्ट पर विभिन्न सेवाए जैसे – रेस्तरा, फूड्स, बार , एअरपोर्ट लाउंज, टिकट काउंटर तथा पार्किंग प्रदान करती थी | लेकिन इस बिजनेस ने लाभ का मार्जिन कम तथा अधिक परेशानी के कारण कंपनी ने अपने व्यवसाय को कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट तथा होटल की तरफ शिफ्ट करना आरंभ कर दिया |

कंपनी अभी छोटी है कंपनी के पास ग्रोथ की संभावनाये है यदि कंपनी अपने बिज़नेस को इसी प्रकार सफलता पुर्वक चला पाती है तो समय व्यतीत होने के बाद यह कंपनी बड़ी तथा ब्लूचिप कंपनी बन सकती है |

PKH Ventures Ltd IPO Full detail in Hindi 2023

शेयर बाज़ार से पैसे उठाने के लिए PKH Ventures Ltd कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो दिनांक 30 जून 2023 दिन शुक्रवार को खुलेगा तथा दिनांक 4 जुलाई 2023 को बंद होगा | कंपनी इस आईपीओ में उपरी प्राईस बैंड पर 379.35 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है | कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 18,258,400 नए शेयर जारी करेगी | वर्तमान में कंपनी के प्रमोटर प्रवीण कुमार अग्रवाल के पास कंपनी में 63.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है | स्टॉक स्प्लिट क्या है ? Stock Split Meaning in Hindi

PKH Ventures Ltd IPO Timetable 

PKH Ventures Ltd IPO दिनांक 30 June 2023 को खुलेगा तथा 4 July 2023 को बंद हो जायेगा | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 30 June 2023 को प्रातः 10 बजे से 4 July 2023 को सांय 5 बजे के मध्य आवेदन करना होगा | कंपनी  7 July 2023 को शेयर अलॉट करेगी | यदि आपको आईपीओ में शेयर आबंटित नहीं होता है तब 10 July 2023 से आपके पैसे वापस आना स्टार्ट हो जायेगा | कंपनी अपने शेयर को दिनांक 12 July 2023 को प्रातः 10 बजे शेयर बाज़ार में लिस्ट करेगी | आईपीओ के इन तिथियों को निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है |

आयोजन (Event)

निर्धारित तिथि(Scheduled Date)

आईपीओ खुलने का दिनांक Friday, 30 June 2023
आईपीओ के बंद होने का दिनांकTuesday, 4 July 2023
शेयर आबंटन तिथिFriday, 7 July 2023
फंड वापसी तिथिMonday, 10 July 2023
लिस्टिंग तिथिWednesday, 12 July 2023

पीकेएच वेंचर लि. (PKH Ventures Ltd) की वित्तीय हालत 

कंपनी ने FY20 में ₹166 करोड़ का रेवेन्यु, FY21 में ₹242 करोड़ का रेवेन्यु तथा FY22 में ₹199 करोड़ रुपये का रेवेन्यु दर्ज किया था | इसके सापेक्ष कंपनी ने FY20 में ₹14 करोड़ का मुनाफा, FY21 में ₹52 करोड़ का मुनाफा तथा FY22 में ₹66 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था | कंपनी का मुनाफा लगातार ग्रो कर रहा है जो कंपनी के लिए अच्छा है |

विवरणFY20FY21FY22
कुल आय₹166 करोड़₹242 करोड़₹199 करोड़
कुल व्यय154188146
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹14 करोड़₹52 करोड़₹66 करोड़
OPM (आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स)07  %22  %27  %
ROCE13 % 20 % 14 %

कंपनी का कर्ज 172.01 करोड़ रुपये है, जो पिछले कई सालों से लगातर ग्रो कर रहा है यह कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है | लेकिन कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी का OPM(आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन्स) पिछले 3 वर्षो से लगातार बढ़ रहा है तथा वर्तमान समय में यह 27 प्रतिशत हो गया है | टेक्निकल एनालिसिस क्या है ?

कंपनी जुटाए गए रकम का क्या करेगी

फ्रेश इश्यू से प्राप्त 124.12 करोड़ रुपये से कंपनी हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए हलाई पानी के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी | इसके अलावा कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को सुधारने के लिए अपनी शाखा गरुण कंस्ट्रक्शन में 80 करोड़ रुपये निवेश करेगी | शेष पूंजी का प्रयोग अधिग्रहण तथा अन्य कार्यो के लिए किया जायेगा | 

PKH Ventures Ltd IPO Full detail in Hindi 2023

कंपनी का मार्केट कैप 947.08 करोड़ रुपये का है | कंपनी अभी बहुत छोटी है | कंपनी जिस सेक्टर में कार्य कर रही है उनमे कोई बहुत बड़ी कंपनी बाज़ार में नहीं है | यदि कंपनी अपने बिज़नेस में लगातर अच्छा करती रही तब कंपनी बड़ी बन सकती है |

कंपनी के आईपीओ का आकार (Company’s IPO size)

कंपनी इस आईपीओ के तहत शेयर बाज़ार से कुल 379.35 रुपये जुटाने के प्रयास में है | कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 140 -148 रुपये है | कंपनी द्वारा फ्रेश इश्यू के तहत 18,258,400(270 करोड़) शेयर तथा 7,373,600(109 करोड़ ) शेयर ऑफर फार सेल के तहत बेचे जा रहे है | 

PKH Ventures Ltd के आईपीओ का टाइमलाइन

कंपनी के आईपीओ खुलने से लेकर कंपनी के शेयर लिस्टिंग तक के डेट लाइन को निम्न सारणी के माध्यम से समझा जा सकता है |

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथि
आईपीओ खुलने की तिथि 30 जून, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2023
आबंटन की तिथि 7 जुलाई, 2023
रिफंड की तिथि 10 जुलाई, 2023
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 11 जुलाई, 2023
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 12 जुलाई, 2023

PKH Ventures Ltd के आईपीओ की संरचना

कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित ऑफर का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

आईपीओ का प्राइस बैंड (PKH Ventures Ltd Price Band)

PKH Ventures Ltd कंपनी ने इस अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 140 -148 रुपये निर्धारित किया है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 140 से 148 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी के एक लॉट में 100 शेयर है | एक रिटेल निवेशक कम से कम एक तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है |  

क्रम संख्याएप्लीकेशन लॉटशेयर धनराशि
1

रिटेल (न्यूनतम)

1

100

₹ 14,840

2

रिटेल (अधिकतम)

13

1300

₹ 192,400

3

HNI – High Net-worth Individual (न्यूनतम)

14

1400

₹ 207,200

4

HNI – High Net-worth Individual(अधिकतम)

67

6700

₹ 991,600

5

बी-एचएनआई (न्यूनतम)

68

6800

₹ 1,006,400

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

PKH Ventures Ltd कंपनी के आईपीओ के लिए निवेशक में कुछ खास उत्साह नहीं दिखाई नहीं दे रहा  है | चूँकि कंपनी जिस सेक्टर में कार्य करती है उस सेक्टर में कई कंपनिया कार्य करती है | इसके अलावा कंपनी का सेक्टर यूनिक नहीं है | इनका कोई भी कंपटीटर बड़ी आसानी से इस सेक्टर में इंट्री कर सकता है | शायद इस कारण से इस कंपनी के आईपीओ में निवेशको का रुझान कम है | आज की डेट में कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium) 4 रुँपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जो बहुत कम है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट कैसे चेक करें 

कंपनी आईपीओ लाने के साथ-साथ आईपीओ के लिए एक रजिस्टार नियुक्त करता है जो आईपीओ में आवेदन करने वाले आवेदक को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से शेयर अलॉट करती है | आप अपने शेयर अलॉटमेंट को चेक करने के लिए रजिस्टार के वेबसाइट पर जाकर अपने आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते है |

आईपीओ से संबधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • कंपनी का आईपीओ 30 जून, 2023 से 4 जुलाई, 2023 तक खुला रहेगा |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 140–148 प्रति शेयर है |
  • कंपनी NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा |
  • इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 379.35 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

PKH Ventures Ltd अपना आईपीओ कब ला रही है ?

शेयर बाज़ार से पैसे उठाने के लिए PKH Ventures Ltd कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो दिनांक 30 जून 2023 शुक्रवार को खुलेगा तथा दिनांक 4 जुलाई 2023 को बंद होगा | कंपनी इस आईपीओ में उपरी प्राईस बैंड पर 379.35 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास में है | कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 18,258,400 नए शेयर जारी करेगी | वर्तमान में कंपनी के प्रमोटर प्रवीण कुमार अग्रवाल के पास कंपनी में 63.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है | 

PKH Ventures Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है ?

PKH Ventures Ltd कंपनी ने इस अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 140 -148 रुपये निर्धारित किया है | अर्थात यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो आपको 140 से 148 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी के एक लॉट में 100 शेयर है | एक रिटेल निवेशक कम से कम एक तथा अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है |  

PKH Ventures Ltd कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग कब है ?

कंपनी का आईपीओ 30 जून, 2023 को खुलेगा तथा 4 जुलाई, 2023 को बंद हो जायेगा | 7 जुलाई, 2023 को शेयर का आबंटन किया जायेगा तथा 12 जुलाई, 2023 को शेयर बाज़ार में लिस्ट हो जाएगी | PKH Ventures Ltd के आईपीओ के टाइमलाइन को निम्न सारणी के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है |

सारांश(Summary)

दोस्तों आज के इस लेख IPO Full detail in Hindi 2023 में हम सबने जाना कि PKH Ventures Ltd कंपनी के कार्य क्या क्या है, कंपनी किन किन क्षेत्र में अपना कारोबार करती है, कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है | इसके अलावा कंपनी के आईपीओ की डेट लाइन , आईपीओ का साइज़ , आईपीओ की संरचना के बारे में विस्तार से जाना | 

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें  | यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | यदि आप हमसे लगातार जुड़े रहना चाहते है तो हमें Facebook पेज तथा Twitter पेज तथा instagram पेज पर हमें Follow करें |

🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment