इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है / Insider trading से लोग पैसे कैसे कमाते हैं?

दोस्तों हम न्यूज में कभी – कभी सुनते है कि किसी कंपनी या किसी व्यक्ति द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider trading) किया गया है जिस कारण कंपनी पर जाँच बैठ गयी है | हमने शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग के बारे में तो सुना है लेकिन ये इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है | तो आज के अपने इस लेख में हम इनसाइडर ट्रेडिंग को विस्तार से जानेंगे तथा पढेंगे कि इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है, क्या इनसाइडर ट्रेडिंग करना सही है? 

इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है / Insider Trading Kya Hai

शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों के बारे में गुप्त जानकारी (ऐसी जानकारी जो सार्वजनिक न हो जैसे अधिग्रहण, विलय तथा तिमाही नतीजे) के आधार पर कंपनी के शेयर में खरीद – बिक्री करना इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider trading) कहलाता है | दरअसल जब कंपनी के अच्छे रिजल्ट या अच्छे न्यूज आते है तब कंपनी के शेयर में बड़ी तेज़ी आ जाती है ठीक इसके विपरीत जब कंपनी का रिजल्ट ख़राब आते है या कोई बुरी न्यूज आती है तब कंपनी के शेयर निचे गिर जाते है |

इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर कंपनी के अन्दर कि बात पता लगा लेते है | वे कंपनी के रिजल्ट आने से पहले कंपनी कि किसी भी कर्मचारी या मैनेजेमेंट से ये पता लगा लेते है कि कंपनी के रिजल्ट अच्छे आने है या बुरे और कंपनी के मैनेजमेंट में क्या परिवर्तन होने वाला है | जब कंपनी से सम्बंधित कोई अच्छी न्यूज होती है तब इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर न्यूज बाहर आने के पहले कंपनी के शेयर खरीद लेते है तथा न्यूज बाहर आने के बाद जब कंपनी के शेयर ऊपर चले जाते है तब शेयर बेच कर बड़ा मुनाफा कमा लेते है | 1

ठीक इसके विपरीत जब इनसाइडर ट्रेडर को पता चलता है कि कंपनी से सम्बंधित ख़राब न्यूज आने वाला है तब वे कंपनी के शेयर में शोर्ट सेलिंग कर देते है तथा जब कंपनी से सम्बंधित ख़राब न्यूज सार्वजनिक होता है तथा कंपनी के शेयर निचे आते है तब कंपनी के शेयर खरीदकर अपना मुनाफा बना लेते है | पताका चार्ट पैटर्न क्या है?

इनसाइडर ट्रेडिंग करना सही है या गलत

भारतीय शेयर मार्केट में इस तरह कि ट्रेडिंग (इनसाइडर ट्रेडिंग) करना गैर क़ानूनी है अर्थात अपराध की श्रेणी में आता है | भारतीय वित्तीय बाज़ार का रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड है जिसे हम SEBI – Securities and Exchange Board of India के नाम से जानते है | इसका मूल लक्ष्य प्रतिभूतियों (सिक्योरिटीज़) में निवेश / ट्रेड करने वाले निवेशकों/ट्रेडरों के हितों का संरक्षण करना है |

तो अब सवाल ये है कि शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग तो बहुत सारे लोग करते है तो ये इनसाइडर ट्रेडिंग करना अपराध के श्रेणी में क्यों आता है | तो आईये अब इसे समझते है |

इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है / Insider trading से लोग पैसे कैसे कमाते हैं?

शेयर बाज़ार में एक बात तो तय होती है कि यदि आप पैसा कमा रहे है तो कोई अन्य ब्यक्ति ऐसा है जो अपने पैसे गवां रहा है | शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कर पैसे कमाना कोई गलत काम नहीं है लेकिन किसी को धोखा देकर पैसे कमाना गलत बात है | इनसाइडर ट्रेडिंग करना, एक प्रकार से किसी को धोखा देने के सामान ही है | आईये जानते है कैसे:-

जब किसी कंपनी से सम्बंधित अच्छी न्यूज सार्वजनिक होती है तब कायदे से देखा जाय तो कंपनी के शेयर को ऊपर जाना चाहिए |  कंपनी से सम्बंधित अच्छी न्यूज आने के बाद ट्रेडर द्वारा कंपनी के शेयर में बड़ी खरीदारी की जाती है जिस कारण से कंपनी के शेयर में बड़ी तेज़ी आ जाती है लेकिन वे इनसाइडर ट्रेडर जो पहले ही शेयर खरीद चुके है, वे अपना पोजीशन स्क्वायर ऑफ(ख़रीदे शेयर को बेचना) करने लगते है जिस कारण से कंपनी के शेयर निचे गिर जाते है | कंपनी के शेयर निचे गिर जाने से न्यूज सार्वजनिक होने के बाद शेयर खरीदने वाले ट्रेडर को लॉस उठाना पड़ जाता है |

ठीक इसी प्रकार ख़राब न्यूज आने के पहले शोर्ट सेलिंग कर देते है तथा न्यूज आने के बाद जब शेयर की कीमत गिर जाती है तब शेयर को खरीदकर मुनाफा कमा लेते है | वैसे शेयर बाज़ार में खरीद बिक्री करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन तब जब आप चार्ट का टेक्नीकल एनालिसिस कर अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के अनुसार ट्रेड लेते है | लेकिन यदि आप किसी इनसाइडर न्यूज के बल पर कोई ट्रेड लेकर लाभ कमाते है तो यह पुरी तरह से गैर क़ानूनी है | क्रिप्टो करेंसी क्या है?

इनसाइडर ट्रेडिंग की निगरानी कौन करता है

भारतीय वित्तीय बाज़ार का रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड है जिसे हम SEBI – Securities and Exchange Board of India के नाम से जानते है | इसका मूल लक्ष्य प्रतिभूतियों (सिक्योरिटीज़) में निवेश / ट्रेड करने वाले निवेशकों/ट्रेडरों के हितों का संरक्षण करना है | इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर भी अन्य निवेशकों तथा ट्रेडरों को धोखे से नुकसान में डालकर अपना मुनाफा बनाते है | इस कारण से इसकी निगरानी भी भारतीय वित्तीय बाज़ार का नियामक संस्था सेबी द्वारा किया जाता है |

जब भी किसी कंपनी का शेयर अनियमित रूप से ट्रेड करता है या जब भी सेबी को लगता है किसी कंपनी के शेयर को मेनुपुलेट किया जा रहा है तब सेबी इन कंपनी के शेयर में खरीद बिक्री के आंकड़ो तथा खरीद बिक्री करने वाले निवेशक या ट्रेडर के एक्शन की जाँच करती है | जाँच के बाद यदि सेबी को लगता है कि किसी ट्रेडर द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग की जा रही तो सेबी कंपनी के मैनेजमेंट या ट्रेडर में जो भी दोषी हो उसे आर्थिक दंड या जेल का रास्ता दिखाया जा सकता है |

इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है?

शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों के बारे में गुप्त जानकारी (ऐसी जानकारी जो सार्वजनिक न हो जैसे अधिग्रहण, विलय तथा तिमाही नतीजे) के आधार पर कंपनी के शेयर में खरीद – बिक्री करना इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider trading) कहलाता है | दरअसल जब कंपनी के अच्छे रिजल्ट या अच्छे न्यूज आते है तब कंपनी के शेयर में बड़ी तेज़ी आ जाती है ठीक इसके विपरीत जब कंपनी का रिजल्ट ख़राब आते है या कोई बुरी न्यूज आती है तब कंपनी के शेयर निचे गिर जाते है |

इनसाइडर ट्रेडिंग से क्या होता है?

शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों के बारे में गुप्त जानकारी (ऐसी जानकारी जो सार्वजनिक न हो जैसे अधिग्रहण, विलय तथा तिमाही नतीजे) के आधार पर कंपनी के शेयर में खरीद – बिक्री करना इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider trading) कहलाता है | भारतीय शेयर मार्केट में इस तरह कि ट्रेडिंग (इनसाइडर ट्रेडिंग) करना गैर क़ानूनी है अर्थात अपराध की श्रेणी में आता है | इनसाइडर ट्रेडिंग करने से आम ट्रेडर आम तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है |

क्या इनसाइडर ट्रेडिंग करना सही है?

शेयर बाज़ार में खरीद बिक्री करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन तब जब आप चार्ट का टेक्नीकल एनालिसिस कर अपने ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के अनुसार ट्रेड लेते है | लेकिन यदि आप किसी इनसाइडर न्यूज के बल पर कोई ट्रेड लेकर लाभ कमाते है तो यह पुरी तरह से गैर क़ानूनी है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

मेरे प्रिय पाठकों, आज़ के अपने इस लेख इनसाइडर ट्रेडिंग क्या है / Insider Trading से लोग पैसे कैसे कमाते हैं? में हम सबने जाना इनसाइडर ट्रेडिंग क्या होता है, तथा इनसाइडर ट्रेडिंग करना क्यों सही नहीं है |

हम आशा करते है कि अब आपको इनसाइडर ट्रेडिंग से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे | आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment