मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern) Full Detail in Hindi

मेरे प्यारे पाठकों यदि आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करते है या निवेश करते है तो आपको शेयर बाज़ार के चार्ट तथा कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के साथ-साथ कैंडलस्टिक पैटर्न का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है | शेयर बाज़ार के ये सभी पैटर्न प्राइस एक्शन के आधार पर कार्य करते है | ये अपनी गणना के अनुसार शेयर में खरीद-बिक्री का संकेत देते है |

तो आईये आज के इस मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern) Full Detail in Hindi के इस लेख में मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे | इस लेख में हम सब जानेंगे कि मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, इसे चार्ट पर कैसे पहचाने, मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न (Marubozu Candlestick Pattern) की क्या उपयोगिता है, मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब लें तथा स्टॉप लॉस (stop loss) कहाँ लगाये |

Table of Contents

मारुबोजू कैंडल (Marubozu Candle)

कैंडलस्टिक चार्ट में जब किसी कैंडल का निर्माण इस प्रकार होता है कि कैंडल का बॉडी अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत बड़ी हो लेकिन इसमें किसी प्रकार अपर या लोअर शैडो न हो तो इस प्रकार के कैंडल को मारुबोज़ू कैंडल कहा जाता है | मारुबोज़ू एक जापानी शब्द है इसका शाब्दिक अर्थ है “गंजा” | यह एकल कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है |

मारुबोज़ू कैंडल दो प्रकार के होते है :-

  • बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक(Bullish Marubozu Candlestick )
  • बेयरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक(Bearish Marubozu Candlestick )

बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक(Bullish Marubozu Candlestick)

यदि बाज़ार के खुलने के साथ-साथ किसी शेयर में जोरदार खरीदारी की जाय तब शेयर में डिमांड आने के कारण एक बड़ी तेज़ी आती है, जिससे शेयर एक बड़ी, हरी तथा बुलिश कैंडल का निर्माण कर देती है | इस बड़े, हरे, बुलिश कैंडल को बुलिश मारुबोज़ू कैंडल(Bullish Marubozu Candle) कहा जाता है | इस प्रकार की कैंडल में या तो शैडो नहीं होती है या नहीं के बराबर होती है | डबल टॉप चार्ट पैटर्न

इस प्रकार की कैंडल का तब निर्माण होता है कंपनी में किसी बड़े निवेशक द्वारा निवेश किया गया हो या कंपनी से सम्बंधित कोई शानदार समाचार हो | इस प्रकार की कैंडल का निर्माण सामान्यतः शेयर के सपोर्ट पर होता है | जब कंपनी का शेयर अपने सपोर्ट पर आता है तो निवेशक तथा ट्रेडर को लगता है कि कंपनी के शेयर की कीमत उसके इंट्रिन्सिक वैल्यू से कम हो गयी है तब निवेशक तथा ट्रेडर कंपनी के शेयर में खरीदारी करना आरम्भ कर देते है जिस कारण से अचानक बड़ी तेज़ी आ जाती है |

मारुबोज़ू कैंडल की कुछ विशेषताए है :-

  • इस कैंडल में पूंछ/शैडो या तो नहीं होती है या बहुत छोटी होती है |
  • बुलिश मारुबोज़ू कैंडल में बॉडी बहुत बड़ी होती है |
  • इसका निर्माण बड़ी तेज़ी के कारण होता है अतः यह हरे रंग कैंडल होता है |
  • ये पैटर्न सामान्यतः शेयर के सपोर्ट पर पाया जाता है |

बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Marubozu Candlestick Pattern) किसे कहते है

जब किसी हरी कैंडल की बॉडी बहुत बड़ी लेकिन उसकी शैडो न के बराबर होती है तब इसे बुलिश मारुबोज़ू कैंडल कहा जाता है | लेकिन जब यह बुलिश मारुबोज़ू कैंडल शेयर के डाउन ट्रेंड में बनता है तब इसे बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Marubozu Candlestick Pattern) कहा जाता है | Morning Star Candlestick Pattern In Hindi

बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Bullish Marubozu Candlestick Pattern) किसे कहते है

यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है, जो मंदी के ट्रेंड को तेज़ी के ट्रेंड में बदलता है | त्रिभुज चार्ट पैटर्न (Trianglechart pattern)

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

4 thoughts on “मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern) Full Detail in Hindi”

    • अपना कीमती समय हमारे इस ब्लॉग पर देने के लिए Manju Chaudhary जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमें फेसबुक पर Follow अवश्य करें |

      Reply

Leave a Comment

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Spinning Top Candlestick Pattern आवधिक कॉल नीलामी क्या है / Periodic Call Auction in Hindi मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi GSM कैटेगरी क्या है / GSM Category Meaning In Hindi तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न / Three Black Crows Candlestick Pattern Full Details In Hindi