जब भी कोई व्यक्ति शेयर बाज़ार में किसी चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करता है तो वह कैंडलस्टिक पैटर्न का अध्ययन अवश्य करता है | तो दोस्तों आज के इस लेख शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi में हम सब शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से समझेंगे | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एकल कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है |
आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? चार्ट में इस पैटर्न का निर्माण कब होता है, इस पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी क्या होती है, ट्रेडर इस पैटर्न में ट्रेड कब लें तथा शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern) में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहा लगाया जाता है |
शूटिंग स्टार कैंडल (Shooting Star Candle)इस कैंडल का आकार हैमर कैंडल का ठीक उल्टा होता है | शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) में बॉडी कैंडल के निचले भाग में होती है तथा कैंडल के ऊपर भाग में बड़ी, लंबी शैडो होती है | इस पैटर्न में निचे की तरफ में या तो शैडो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है |
इस कैंडल में अपर शैडो, रियल बॉडी से दुगनी से अधिक होती है | इस कैंडल का निर्माण सामान्यतः अपट्रेंड के टॉप पर होता है | शूटिंग स्टार कैंडल लाल या हरा किसी भी रंग का हो सकता है | चूँकि यह कैंडल बेयरिश ट्रेंड का सूचक होता है अतः यदि शूटिंग स्टार कैंडल लाल रंग का हो तब पैटर्न का रिजल्ट बेहतर होता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?
शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) की विशेषताएं:-
इस कैंडल में बॉडी निचे की तरफ तथा अपर शैडो रियल बॉडी के दो गुने से अधिक होता है | शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) में कैंडल के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है | इस कैंडल का आकार उल्टे हैमर कैंडल या यूँ कहे कि उलटे पेपर अम्ब्रेला के आकार का होता है | ये कैंडल लाल या हरा हो सकता है लेकिन लाल Shooting Star Candle के परिणाम देने की क्षमता बेहतर होती हैं | इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब इसे शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की पुष्टि हो जाती है | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindiजब शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण, अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) कहा जाता है | यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है | यह अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है इस कारण से इस पैटर्न को बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है | किसी शेयर के ट्रेंड को पहचानने के लिए आपको चार्ट में कम से कम 20 कैंडल के ट्रेंड को देखना चाहिए |
इस पैटर्न का निर्माण सामान्यतः अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर या शेयर के रेजिस्टेंस लेवल पर बनता है | जब शेयर की कीमत अपने टॉप पर या अपने रजिस्टेंस के लेवल के पास आता है तब यदि शेयर में तेजी आने के बाद बियर्स, शेयर में बिकवाली करके निचे लेकर आ जाते है तो यह शूटिंग स्टार कैंडल का रूप ले लेता है | इस कैंडल के बनने के बाद ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड लेने के लिए एक्टिव हो जाते है | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern की पहचान कैसे करें?इस पैटर्न की पहचान करने के लिए आपको अपट्रेंड में चल रहे शेयर की तलाश करना चाहिए | यदि अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर एक ऐसी कैंडल का निर्माण हो जाये जिसका अपर शैडो बड़ा हो तथा निचे की तरफ बॉडी छोटी हो तब शेयर का ये चार्ट शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) बनने की तैयारी में है | यदि इस कैंडल के बाद वाली कैंडल लाल बन जाती है तथा ये शूटिंग स्टार कैंडल का हाई ब्रेक नहीं करता है, तब ये शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) कन्फर्म हो जाता है | मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) को कैसे पहचाने ?
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी जब कोई शेयर अपट्रेंड में ट्रेड कर रहा होता है या अपने रेजिस्टेंस के लेवल के आस पास आ जाता है तब एक समय ऐसा आता है जब ट्रेडर को कंपनी के शेयर की कीमत उसके सही कीमत से अधिक लगती है तब ट्रेडर बिकवाली करने के लिए एक्टिव हो जाते है |
ऐसी स्थिति में जब किसी कारण शेयर में तेजी आ जाती है तब ट्रेडर बिकवाली करना आरंभ कर देते है तथा पहले से पोजिशन बनाये ट्रेडर अपना लाभ बुक करना आरंभ कर देते है | ऐसे में ऊपर गयी कैंडल निचे गिर जाती है तथा एक शूटिंग स्टार कैंडल का रूप ले लेती है | इस अपट्रेंड के चार्ट के साथ बने इस शूटिंग स्टार कैंडल को सामूहिक रूप से शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern कहा जाता है | मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न(Marubozu Candlestick Pattern)
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें?जब अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर शूटिंग स्टार कैंडल (Shooting Star Candle) का निर्माण हो जाता है तब ट्रेडर को अपट्रेंड की समाप्ति तथा डाउन ट्रेंड के आगाज का संकेत मिल जाता है | शूटिंग स्टार कैंडल के निर्माण हो जाने के बाद शॉर्ट सेलिंग करने वाले ट्रेडर एक्टिव हो जाते है |
यदि इस शूटिंग स्टार कैंडल के बाद एक ऐसे बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाता है जो शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को ब्रेक न करें तब शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) को कन्फर्म पैटर्न मान लिया जाता है | लेकिन ट्रेडर अभी ट्रेड नहीं लेता है वह ट्रेड में एंट्री के संकेत का इंतजार करता है |
यदि शूटिंग स्टार कैंडल के बाद बनने वाली बेयरिश कैंडल इस शूटिंग स्टार कैंडल कैंडल का हाई ब्रेक करने के बाद बेयरिश कैंडल में बदल बदलता है तब इसे शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) नहीं माना जाता है |
अब यदि अगली कैंडल, इस बेयरिश कैंडल का low ब्रेक करें तब ट्रेडर को ट्रेड में एंट्री का संकेत मिल जाता है तथा ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड ले लेता है |
यदि शेयर बाज़ार को गहराई से समझना चाहते है तथा कम समय शेयर बाज़ार के एक्सपर्ट बनाना चाहते है तो आपको शेयर बाज़ार से सम्बंधित अधिक से अधिक बुक्स का अध्ययन करना चाहिए | इसी क्रम में हम आपके लिए लाये है श्री माली द्वारा लिखित पुस्तक शेयर मार्केट गाइड , जो आपको शेयर बाज़ार के बारीकियो को ऑडियो के माध्यम से बताएगा | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में टार्गेट सेट करें इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) के हाई तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |
इसे एक उदाहरण की सहायता से समझने का प्रयास करते है:-
मान लीजिये कि शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) के शूटिंग स्टार कैंडल का हाई 200 तथा low 190 पर है | इस शूटिंग स्टार कैंडल के बाद बनने वाली बेयरिश कैंडल का हाई 192 तथा low 187 है | अब हम मान लेते है कि ट्रेड में एंट्री का संकेत देने वाली कैंडल, बेयरिश कैंडल के low(187) को ब्रेक कर निचे आ जाती है तब ट्रेड में एंट्री लेने के बाद
ट्रेडर का टार्गेट = एंट्री पॉइंट का लेवल – (शूटिंग स्टार कैंडल का हाई – एंट्री पॉइंट का लेवल)
ट्रेडर का टार्गेट = 187 – (200 – 187)
ट्रेडर का टार्गेट = 187 – 13
ट्रेडर का टार्गेट = 174 रुपये |
अर्थात इस स्थिति में ट्रेडर अपना टार्गेट 174 लगायेंगे |
यदि आप अपने टार्गेट को बड़ा करना कहते है तब आप अपने टार्गेट को तब तक ट्रेल करते जाये जब तक आपको छोटे टाइम फ्रेम में कोई ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई न दे | जब आपको चार्ट में कोई ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न दिखाई दे तब आप ट्रेड से एग्जिट होकर अपना प्रॉफिट बुक कर सकते है |
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस सेट करें शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) में ट्रेडर, ट्रेड लेने के बाद अपना स्टॉप लॉस शूटिंग स्टार कैंडल का हाई लगाते है | उपरोक्त उदाहरण की माने तो ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस 200 रुपये के लेवल पर लगायेंगे | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?
इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी शेयर बाजार में शूटिंग स्टार पैटर्न क्या है?जब शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण, अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है तब इस चार्ट फार्मेशन को शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) कहा जाता है | यह एक ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है | यह अपट्रेंड में चल रहे शेयर को डाउन ट्रेंड में बदल देता है इस कारण से इस पैटर्न को बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है |
आप शूटिंग स्टार पैटर्न से ट्रेड कैसे करते हैं?बिलकुल कर सकते है | शूटिंग स्टार पैटर्न के परिणाम देने की क्षमता बेहतर है | इस पैटर्न के रिजल्ट देने की क्षमता 70 से 80 प्रतिशत तक है | अतः यदि आपको इस पैटर्न का बेहतर ज्ञान है तो आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कर बड़ा मुनाफा हर रोज कमा सकते है |
शूटिंग स्टार कैंडल (Shooting Star Candle) किसे कहते है?इस कैंडल का आकार हैमर कैंडल का ठीक उल्टा होता है | शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) में बॉडी कैंडल के निचले भाग में होती है तथा कैंडल के ऊपर भाग में बड़ी, लंबी शैडो होती है | इस पैटर्न में निचे की तरफ में या तो शैडो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है |
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें जब अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर शूटिंग स्टार कैंडल (Shooting Star Candle) का निर्माण हो जाता है तब ट्रेडर को अपट्रेंड की समाप्ति तथा डाउन ट्रेंड के आगाज का संकेत मिल जाता है | यदि इस शूटिंग स्टार कैंडल के बाद एक ऐसे बेयरिश कैंडल का निर्माण हो जाता है जो शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को ब्रेक न करें तब शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) को कन्फर्म पैटर्न मान लिया जाता है | अब यदि अगली कैंडल, इस बेयरिश कैंडल का low ब्रेक करें तब ट्रेडर को ट्रेड में एंट्री का संकेत मिल जाता है तथा ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड ले लेता है |
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में टार्गेट सेट करें इस पैटर्न में ट्रेडर अपना टार्गेट शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) के हाई तथा एंट्री पॉइंट के अंतर जितना एंट्री पॉइंट से निचे लगाते है |
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस कहाँ सेट करें शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting Star Candlestick Pattern) में ट्रेडर, ट्रेड लेने के बाद अपना स्टॉप लॉस शूटिंग स्टार कैंडल का हाई लगते है |
आज हमने जाना(Today We Learned)मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi में हम सबने जाना कि शूटिंग स्टार कैंडल क्या होता है, शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है, शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहाँ लगाया जाता है | मै आशा करता हूँ कि अब आपको शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी |
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट कर अवश्य बताये | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |
यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |
🔆🔆🔆🔆🔆
It is in reality a nice and helpful piece of info.
I’m satisfied that you just shared this useful info with us.
Please keep us up to date like this. Thank you
for sharing.