क्या बड़ी कमाई कराएगा RR Kabel Limited IPO, Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | सितम्बर माह में अब तक Ratnaveer Precision Engineering Limited. जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स तथा एमएस लिमिटेड / EMS Limited कंपनी लेकर आ चुकी है | अब माह का चौथा आईपीओ R R Kabel Limited कंपनी लेकर आ रही है जो आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख क्या बड़ी कमाई कराएगा RR Kabel Limited IPO, Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए | 

आरआर काबेल / R R Kabel Limited

वायर, केबल के क्षेत्र में कार्य करने वाली आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 1995 में किया गया था | कंपनी औद्योगिक, आवासीय तथा बुनियादी ढांचे के लिए प्रयोग में आने वाले विद्युत उत्पाद बनाने का कार्य करती है जो FMEG(फ़ास्ट मूविंग इलेक्ट्रोनिक गुड्स) के अंतर्गत आती है  | इस क्षेत्र में कंपनी के पास 25 वर्षो से अधिक का अनुभव है |

कंपनी भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रिक सेक्टर की एक लीडर कंपनी है | कंपनी अपनी अलग-अलग प्रोडक्ट को अलग-अलग वर्ग में डिवाइड की है | जैसे RR kabel में वायर तथा केबल, RR FAN में पंखे, RR lighting में lighting सम्बन्धी उत्पाद आते है | इसी प्रकार कंपनी Appliances, Switches, Switchgear, Premium Electrical Products, Super Flexible Cables, Commercial Lightings का कार्य करती है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न /

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम R R Kabel Limited
कंपनी का पता Ram Ratna House, Victoria Mill Compound, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai 400 013
Phone+91 2224949009
Email:investorrelations.rrkl@rrglobal.com
Websitehttps://www.rrkabel.com/

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited IPO Full Details in Hindi

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | कंपनी अपना आईपीओ 13 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | यह आईपीओ माह सितम्बर का चौथा आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 15 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा |

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹983 से ₹1035 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹983 से ₹1035 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 18,975,938 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹1,964.01 करोड़ है | इसमें से ₹180.00 करोड़ के 1,739,130 फ्रेश शेयर जारी किये जायेंगे | शेष 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जायेंगे जिनकी कीमत आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर ₹1,784.01 करोड़ बनती है |

ऑफर फॉर सेल के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमोटर में हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, राम रत्ना वायर्स लिमिटेड, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा तथा काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं | इनके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल द्वारा अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचीं जाएगी | स्टॉप लॉस क्या है?

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी आईपीओ से मिले पूंजी का सर्वाधिक प्रयोग बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए करेगी | शेष पूंजी का प्रयोग आरआर काबेल लिमिटेड कंपनी अपने सामान्य कार्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी |

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

https://finohindi.com/rr-kabel-limited-ipo-in-hindi/

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी ने FY-21 में 9.6 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹2,745.94 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 61.41 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹ 4,432.22 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 27 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹5,633.64 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹2,745.94 करोड़₹ 4,432.22 करोड़₹5,633.64 करोड़
Revenue Growth (%)9.661.4127
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 189.87 करोड़₹ 213.94 करोड़₹135.40 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)1012.7 -36.9
कर्ज (Borrowing)498.71521.11515.84

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹189.87 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो अगले वित्तीय वर्ष में बढ़कर ₹213.94 करोड़ रुपये हो गयी | ईएमएस लिमिटेड कंपनी का मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में घट कर ₹135.40 करोड़ रह गयी | सिर तथा कंधे का पैटर्न

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 13 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 15 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 13 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 21 सितम्बर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 25 सितम्बर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो अगले दिन 26 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 13 सितम्बर, 2023बुधवार
आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2023शुक्रवार
आबंटन की तिथि 21 सितम्बर, 2023बृहस्पतिवार
रिफंड की तिथि 22 सितम्बर, 2023शुक्रवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 25 सितम्बर, 2023सोमवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि  26 सितम्बर, 2023मंगलवार

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited IPO Lot Size)

आरआर काबेल लि. / R R Kabel Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 14 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है जिसकी कीमत ₹14,490 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹188,370 रुपये है | 

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)114₹14,490
रिटेल निवेशक (Max)13182₹188,370
एस- एचएनआई(न्यूनतम)14196₹202,860
एस- एचएनआई(अधिकतम)68966₹999,810
बी- एचएनआई(न्यूनतम)69980₹1,014,300

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited के आईपीओ में आरक्षण

आरआर काबेल लि. / R R Kabel Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 50 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 35 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन कैसे करे ?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 50 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 35 प्रतिशत

GMP(Grey Market Premium) of RR Kabel Limited

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

आरआर काबेल लि. / R R Kabel Limited कंपनी के आईपीओ का GMP आज दिनांक 10 सितम्बर, 2023 को फिलहाल ₹305 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | इस लिहाज से देखा जाय तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 1035 + 305 अर्थात 1340 रुपये पर 29.5 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ बाज़ार में लिस्ट होने की संभावना है | सेबी कौन है ? विस्तार से

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

आरआर काबेल लि. / R R Kabel Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited आईपीओ के प्रमुख बिंदु:-

  • कंपनी का आईपीओ 13 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 15 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹983 से ₹1035 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 26 सितम्बर, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹1,964.01 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार(registrar for the IPO) Link Intime India Private है |

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited के आईपीओ में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं |     

आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited कंपनी के फंडामेंटल ठीक नज़र आ रहे है | कंपनी का सेल्स ठीक-ठाक ग्रोथ कर रहे है | लेकिन कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ थोड़ी कम लग रही है |

क्या बड़ी कमाई कराएगा RR Kabel Limited IPO, Full Details In Hindi

यदि आप कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करना चाहते तो मेरी गणना के अनुसार आपआईपीओ में आवेदन कर सकते है क्यों कि कंपनी के आईपीओ का GPM फिलहाल 29.5 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | लेकिन यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहे के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब मेरे हिसाब से आपको आवेदन से बचाना चाहिए |

इसका कारण है कि इसी सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी बाज़ार में पहले से ही उपलब्ध है जो इस कंपनी से बेहतर ग्रोथ दर्ज कर है | तो जब आपके पास इस कंपनी से बेहतर ग्रोथ वाली कंपनी मौजूद है जिनमे रिस्क भी कम हो तब हम ऐसी कंपनी में निवेश क्यों करें जिनमे रिस्क अधिक हो तथा ग्रोथ कम | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख क्या बड़ी कमाई कराएगा RR Kabel Limited IPO, Full Details in Hindi में हम सबने कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि आरआर काबेल लि. / RR Kabel Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment