Bank Nifty kya hai / बैंक निफ्टी में ट्रेड कैसे करें?

यदि आप शेयर बाज़ार में कार्य करते है तब आपने बैंक निफ्टी को तो जरुर सुना होगा | आज के इस लेख Bank Nifty kya hai / बैंक निफ्टी में ट्रेड कैसे करें? में हम सब बैंक निफ्टी को विस्तार से समझेंगे तथा जानेंगे कि निफ्टी बैंक क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी, ये कैसे कार्य करता है, इस इंडेक्स में कौन-कौन से बैंको के शेयर को शामिल किया गया है, सब कुछ बड़े विस्तार से जानेंगे |

बैंक निफ्टी क्या है / Bank Nifty kya hai

बैंक निफ्टी(Bank Nifty) 12 भरोसेमंद बैंकिंग शेयर से मिलकर बना एक इंडेक्स(सूचकांक) है जो भारत के बैंकिंग ग्रोथ को दर्शाता है | जिस प्रकार से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 बड़ी कंपनियों के शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स है तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 बड़े तथा भरोसेमंद शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 50 है, ठीक उसी प्रकार NSE(नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के 12 भरोसेमंद बैंकों के शेयरों को मिलाकर निफ्टी बैंक इंडेक्स को बनाया गया है |

यदि बैंकिंग सेक्टर की बैंको में बढ़िया ग्रोथ होती है तथा ये अच्छा खासा लाभ कमा रही होती है तब बैंकिंग कंपनियों के शेयर ऊपर जायेगे | यदि बैंकिंग शेयर ऊपर जायेंगे तब बैंक निफ्टी का इंडेक्स भी तेज़ी से ऊपर जायेगा | ठीक इसी प्रकार जब बैंकिंग सेक्टर में मंदी का दौर आ जाता है तब ये इंडेक्स भी अच्छा परफार्म नहीं कर पाता है | बैंक निफ्टी का प्रतिक NSEBANK है |

ये इंडेक्स भारत के बैंकिंग ग्रोथ का प्रतिनिधित्व करता है | बैंक निफ्टी इंडेक्स में बहुत अधिक वोलैटिलिटी होती है इस कारण से शेयर बाज़ार के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (Future And Option – F&O) में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर निफ्टी बैंक को अधिक पसंद करते है | शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर ऐसे इंडेक्स या शेयर को पसंद करते है जिनमे उतार चढाव (वोलैटिलिटी ) अधिक हो | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?

बैंक निफ्टी की आवश्यकता क्यों पड़ी / Why was there a need for Bank Nifty?

शेयर बाज़ार में कई सारे सेक्टर के कंपनिया लिस्टेड है | कुछ सेक्टर इतने बड़े है कि उन सेक्टर की कई सारी कंपनिया होती है, जैसे IT सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, मीडिया सेक्टर इत्यादि | शेयर बाज़ार में कार्य करने वाली कंपनियों के सेक्टर का ग्रोथ कैसा है, ये जानने के लिए एक सेक्टर के कुछ भरोसेमंद कंपनियों को मिलाकर उस सेक्टर का इंडेक्स बनाया गया |

बैंक निफ्टी की आवश्यकता क्यों पड़ी / Why was there a need for Bank Nifty?

इसी क्रम में वर्ष 2000 में IISL (इंडियन इंटेक्स सर्विस प्रोडक्ट लिमिटेड) द्वारा बैंक निफ्टी(Bank Nifty) सूचकांक(Index) की शुरुआत की गयी | इस सूचकांक(Index) में भारत में कार्य करने वाले 12 भरोसेमंद सरकारी तथा निजी बैंक शामिल किये गये है | हर 6 माह के बाद इस इंडेक्स की समीक्षा की जाती है | यदि कोई बैंक इस इंडेक्स में शामिल होने के शर्तो को पूरा नहीं कर पाता है तब उसे बाहर कर शर्तो को पूरा करने वाली बैंक को शामिल कर लिया जाता है | स्टॉप लॉस क्या है?

बैंक निफ्टी में शामिल होने की शर्ते / Conditions for joining Bank Nifty

शेयर बाज़ार में बने सभी सूचकांक(index) का हर 6 माह के समीक्षा किया जाता है यदि कोई कंपनी इनके इंडेक्स के शर्तो को पूरा नहीं करता है तब उन्हें बाहर कर शर्तो को पूरा करने वाली कंपनी का इंडेक्स में शामिल कर लिया जाता है | इसी प्रकार हर 6 माह के बाद Bank Nifty इंडेक्स की समीक्षा की जाती है | यदि कोई बैंक इस इंडेक्स में शामिल करने के शर्तो को पूरा नहीं कर पाता है तब उसे बाहर कर शर्तो को पूरा करने वाली बैंक को शामिल कर लिया जाता है |

बैंक निफ्टी में शामिल होने की शर्ते / Conditions for joining Bank Nifty

निफ्टी बैंक में शामिल होने की शर्ते इस प्रकार है:-

  • बैंक निफ्टी में शामिल होने के लिए बैंक का भारतीय होना आवश्यक है |
  • बैंक का मुख्यालय तथा ब्रांच भारत में होना आवश्यक है |
  • बैंक का मार्केट कैप टॉप 12 में होना होना आवश्यक है |

बैंक निफ्टी में शामिल बैंक / Banks included in Bank Nifty

वर्तमान में बैंक निफ्टी के सूचकांक में शामिल होने वाले बैंक इस प्रकार है:-

Sl No.CompanyNSE SymbolWeightage
1HDFC BANK LTDHDFCBANK33.65%
2ICICI BANK LTDICICIBANK18.33%
3STATE BANK OF INDIASBIN15.10%
4KOTAK MAHINDRA BANK LTDKOTAKBANK9.92%
5AXIS BANK LTDAXISBANK8.88%
6INDUSIND BANK LTDINDUSINDBK3.26%
7BANK OF BARODABANKBARODA3.13%
8PUNJAB NATIONAL BANKPNB2.74%
9IDFC FIRST BANK LTDIDFCFIRSTB1.63%
10AU SMALL FINANCE BANK LTDAUBANK1.37%
11BANDHAN BANK LTDBANDHANBNK1.00%
12THE FEDERAL BANK LTDFEDERALBNK0.98%

ये 12 बैंक, निफ्टी बैंक का प्रतिनिधित्व करते है | इन बैंको में तेज़ी होने पर निफ्टी बैंक ऊपर तथा मंदी होने पर निफ्टी बैंक निचे की ओर जाता है | बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर निफ्टी बैंक के चार्ट के साथ साथ HDFC BANK LTD तथा ICICI BANK LTD बैंक के चार्ट को भी देखते है क्योकि निफ्टी बैंक में आधे से अधिक वेटेज इन्ही दो बैंको का है | Best 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) In Hindi

बैंक निफ्टी में शामिल बैंक / Banks included in Bank Nifty

निफ्टी बैंक में शामिल बैंको का वेटेज इनके मार्केट कैप पर निर्भर करता है | जिस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन जितना अधिक होता है उस बैंक का इंडेक्स में उतना ही अधिक वेटेज होता है | जब किसी बैंक का मार्केट कैप तेज़ी से ऊपर चला जाता है तब उस बैंक का निफ्टी बैंक में वेटेज भी बढ़ जाता है |

बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करें / How to trade in bank nifty

शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करने वाले 70 से 80 प्रतिशत ट्रेडर निफ्टी बैंक में ट्रेडिंग कर लाभ कमाने का प्रयास करते है | इसका कारण बैंक निफ्टी की वोलैटिलिटी | निफ्टी बैंक में अधिक वोलैटिलिटी होने के कारण इस इंडेक्स में अत्यधिक उतार चढाव होता है | चूँकि ट्रेडर को जल्दी से पोजिशन बनाकर स्क्वायर ऑफ करना होता है इस कारण से वे अधिक वोलैटाइल इंडेक्स या शेयर को पसंद करते है |

यदि आप भी निफ्टी बैंक में ट्रेडिंग करना चाहते है तब आप दो तरीके से ट्रेडिंग कर सकते है | पहला तरीका F&O Trad करना तथा  दूसरा Intraday में ट्रेड करना है | निफ्टी बैंक के फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) में ट्रेड करने वाले ट्रेडर Bank Nifty के इंडेक्स को खरीद कर कुछ दिनों तक होल्ड करते है तथा अपने एनालिसिस के अनुसार समय व्यतीत होने पर लाभ या हानि बुक कर लेते है |

निफ्टी बैंक में कुछ ट्रेडर इंट्राडे में ट्रेडिंग करते है | वे जिस दिन बैंक निफ्टी के आप्शन में पोजिशन बनाते है उसी दिन शाम के 3:30 के पहले-पहले अपने पोजिशन को स्क्वायर ऑफ कर लेते है | बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर को किसी कंपनी के फंडामेंटल से कोई लेना देना नहीं होता है | ट्रेडर केवल टेक्निकल एनालिसिस कर ट्रेड लेते है तथा लाभ कमाते है |

यदि आप शेयर बाज़ार की दुनिया में नए है तथा आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करना सिखाना चाहते है तब आपको ट्रेडिंग को कैसे सीखे लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए | इसके अलावा आपको अपने ट्रेडिंग की शुरुआत कम पूंजी के साथ करनी चाहिए | ऐसा करने से आप कम पूंजी के साथ लर्निंग तथा अर्निंग दोनों अर्जित कर पाएंगे | ROCE क्या है? ROCE Meaning In Hindi

बैंक निफ्टी का लॉट साइज़ / bank nifty ka lot size

वर्तमान में निफ्टी बैंक के इंडेक्स की कीमत 48000 के आस-पास चल रही है | यदि आप इस निफ्टी बैंक को डायरेक्ट खरीद कर ट्रेड करने का प्रयास करेंगे तब आपको बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी | अतः निफ्टी बैंक में ट्रेडिंग आसान बनाने के लिए फ्यूचर तथा आप्शन(Futures and options – F&O) को इजाद किया गया |

इसमे निफ्टी बैंक को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड तैयार किया गया है ताकि आपको इंडेक्स की पूरी कीमत न चुकाकर उस आप्शन का प्रीमियम चुकाना पड़ता है, जो समय तथा निफ्टी बैंक के इंडेक्स के कीमत के साथ बदलता रहता है | यदि आप F&O को बेहतर तरीके से समझना चाहते है तब आपको ऑप्शंस चेन एनालिसिस को विस्तार से अध्ययन करना होगा |

बैंक निफ्टी में ट्रेड करने वाले ट्रेडर निफ्टी बैंक के आप्शन को खरीदते है | निफ्टी बैंक के आप्शन की खरीद बिक्री लॉट में होती है | पहले निफ्टी बैंक के आप्शन के एक लॉट में 25 quantity होती थी | लेकिन अब बाज़ार की वोलैटिलिटी को ध्यान में रखते हुए एक लॉट में 25 की जगह 15 quantity कर दी गयी है | त्रिभुज चार्ट पैटर्न

इस लेख से संबधित प्रश्नोत्तरी

बैंक निफ्टी का क्या मतलब है?

जिस प्रकार से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 बड़ी कंपनियों के शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स है तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 बड़े तथा भरोसेमंद शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 50 है, ठीक उसी प्रकार NSE(नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के 12 भरोसेमंद बैंकों के शेयरों को मिलाकर निफ्टी बैंक इंडेक्स को बनाया गया है |

बैंक निफ्टी में कितनी कंपनी है?

बैंक निफ्टी(Bank Nifty) 12 भरोसेमंद बैंकिंग शेयर से मिलकर बना एक इंडेक्स(सूचकांक) है जो भारत के बैंकिंग ग्रोथ को दर्शाता है | in 12 बैंको में
HDFC BANK LTD
ICICI BANK LTD
STATE BANK OF INDIA
KOTAK MAHINDRA BANK LTD
AXIS BANK LTD
प्रमुख है |

बैंक निफ्टी में कौन कौन से बैंक आते हैं?

वर्तमान में बैंक निफ्टी में शामिल 12 बैंक इस प्रकार है :-
HDFC BANK LTD
ICICI BANK LTD
STATE BANK OF INDIA
KOTAK MAHINDRA BANK LTD
AXIS BANK LTD
INDUSIND BANK LTD
BANK OF BARODA
PUNJAB NATIONAL BANK
IDFC FIRST BANK LTD
AU SMALL FINANCE BANK LTD
BANDHAN BANK LTD
FEDERAL BANK LTD

बैंक निफ्टी का प्रतीक क्या है?

बैंक निफ्टी का प्रतिक NSEBANK है |

बैंक निफ्टी चार्ट कैसे पढ़ा जाता है?

बैंक निफ्टी का चार्ट भी एक सामान्य शेयर की चार्ट की तरह ही होता है | आप अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में banknifty को सर्च कर इसके चार्ट को देख सकते है | बैंक निफ्टी के चार्ट को कैंडल स्टिक चार्ट में देखना सर्वोत्तम माना जाता है |

आज हमने जाना(Today We Learned)

मेरे प्रिय पाठकों आज के इस लेख “Bank Nifty kya hai / बैंक निफ्टी में ट्रेड कैसे करें?” में हम सबने जाना कि शेयर बाज़ार के सन्दर्भ में निफ्टी बैंक क्या है, इस इंडेक्स को बनाने के पीछे क्या उद्धेश्य है, के साथ-साथ हमने इस इंडेक्स में ट्रेड करने के तरीको के बारे में चर्च किया गया |

मै आशा करता हूँ कि अब आपको बैंक निफ्टी सूचकांक से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे साथ ही हम आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा है | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें |

यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट करें या आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमसे जुड़ सकते है |

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment