शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi

जब भी कोई व्यक्ति शेयर बाज़ार में किसी चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करता है तो वह कैंडलस्टिक पैटर्न का अध्ययन अवश्य करता है | तो दोस्तों आज के इस लेख शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न-Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi में हम सब शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से समझेंगे | शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एकल कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है | 

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे कि शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? चार्ट में इस पैटर्न का निर्माण कब होता है, इस पैटर्न के निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की सायकोलॉजी क्या होती है, ट्रेडर इस पैटर्न में ट्रेड कब लें तथा शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern) में टार्गेट तथा स्टॉप लॉस कहा लगाया जाता है |

Table of Contents

शूटिंग स्टार कैंडल (Shooting Star Candle)

इस कैंडल का आकार हैमर कैंडल का ठीक उल्टा होता है | शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) में बॉडी कैंडल के निचले भाग में होती है तथा कैंडल के ऊपर भाग में बड़ी, लंबी शैडो होती है | इस पैटर्न में निचे की तरफ में या तो शैडो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है |

इस कैंडल में अपर शैडो, रियल बॉडी से दुगनी से अधिक होती है | इस कैंडल का निर्माण सामान्यतः अपट्रेंड के टॉप पर होता है | शूटिंग स्टार कैंडल लाल या हरा किसी भी रंग का हो सकता है | चूँकि यह कैंडल बेयरिश ट्रेंड का सूचक होता है अतः यदि शूटिंग स्टार कैंडल लाल रंग का हो तब पैटर्न का रिजल्ट बेहतर होता है | कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ?

शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) की विशेषताएं:-

  • इस कैंडल में बॉडी निचे की तरफ तथा अपर शैडो रियल बॉडी के दो गुने से अधिक होता है |
  • शूटिंग स्टार कैंडल(Shooting Star Candle) में कैंडल के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है |
  • इस कैंडल का आकार उल्टे हैमर कैंडल या यूँ कहे कि उलटे पेपर अम्ब्रेला के आकार का होता है |
  • ये कैंडल लाल या हरा हो सकता है लेकिन लाल Shooting Star Candle के परिणाम देने की क्षमता बेहतर होती हैं |
  • इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब इसे शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की पुष्टि हो जाती है |
Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

1 thought on “शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Shooting Star Candlestick Pattern Full Explain in hindi”

  1. It is in reality a nice and helpful piece of info.

    I’m satisfied that you just shared this useful info with us.

    Please keep us up to date like this. Thank you
    for sharing.

    Reply

Leave a Comment