दोस्तों पिछले अध्याय में हमने शेयर बाज़ार के चार्ट पैटर्न, , कैंडलस्टिक पैटर्न तथा कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में विस्तार से अध्ययन किया था | आज त्रिकोण पैटर्न – Triangle pattern क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? के इस अध्याय में हम त्रिकोण पैटर्न – Triangle pattern क्या हैं, यें कैसे बनता हैं, इसे कैसे पहचाने, तथा ट्रेड कब लें, को विस्तार से जानेंगे |
त्रिभुज पैटर्न – Triangle pattern
त्रिभुज पैटर्न (Triangle pattern), कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का यह एक प्रकार है | जब किसी शेयर का कंसोलिडेशन फेज सिकुड़ता जाता है, तो यह एक त्रिभुज का आकार ले लेता है जिसे त्रिभुज चार्ट पैटर्न (Triangle chart pattern) कहा जाता है | यह पैटर्न लोअर-हाई तथा हाईयर-लो ट्रेंड लाइन को मिलाने से बनता है | स्टॉक एक्सचेंज क्या है ?
यह तीन प्रकार के होते है |
- आरोही त्रिभुज पैटर्न या असेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Ascending Triangle Pattern)
- अवरोही त्रिभुज पैटर्न या डिसेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Descending Triangle Pattern)
- सममित त्रिभुज पैटर्न या सिमेट्रिकल त्रिकोण पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern)
आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern)
जब किसी ट्रेंगल पैटर्न में निचे का सपोर्ट लेवल एक ट्रेंड लाइन में हो तथा शेयर लगातार HL ट्रेंड-लाइन का सपोर्ट लेकर ऊपर की तरफ जा रही हो, लेकिन ऊपर का रेजिस्टेंस लेवल फिक्स रहता है तो इस प्रकार के ट्रेंगल पैटर्न को आरोही त्रिभुज चार्ट पैटर्न या असेंडिंग त्रिकोण चार्ट पैटर्न (Ascending Triangle Chart Pattern) कहा जाता है | सेबी क्या है ? विस्तार से
आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) का निर्माण
इस पैटर्न में तेजड़िये, मंदड़ियों पर हावी होते है | जब कोई शेयर कंसोलिडेशन फेज में चला जाता है, तो यह एक सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य में ट्रेड करने लगता है | रेजिस्टेंस लेवल अर्थात बिकवाली लेवल पर ट्रेडर शेयर को लगातार सेल कर निचे गिरा देते है लेकिन तेजड़िये शेयर को पुराने सपोर्ट लेवल पर नहीं आने देते है तथा सपोर्ट से पहले ही खरीदारी कर शेयर के कीमत में तेज़ी ला देते है | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?
इस प्रकार से सपोर्ट का लेवल HL ट्रेंड-लाइन में बदल जाता है | लेकिन रेजिस्टेंस का लेवल जस का तस रहता है | समय के साथ यह एक त्रिभुज का रूप ले लेता है जिसे आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) कहा जाता है | लम्बे समय तक निवेश करने के लिए शेयर
आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) की पहचान
आरोही त्रिभुज चार्ट पैटर्न(Ascending Triangle Chart Pattern) को बाज़ार में पहचानने के लिए आपको लोअर-हाई(LH) तथा हाईयर-लो(HL) ट्रेंड में चल रहे शेयर को तलाशना होगा | इनके ट्रेंड लाइन को मिलाने के बाद आप आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) की पहचान कर सकते है | सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस क्या है ?
आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) में ट्रेड कब लें
जब कोई बुलिश कैंडल, रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर ऊपर निकल जाये तथा रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर ही क्लोजिंग करें तो इसे आरोही त्रिभुज चार्ट पैटर्न(Ascending Triangle Chart Pattern) का ब्रेक आउट कहा जाता है | अब यदि अगली(दूसरी) कैंडल पिछली बुलिश कैंडल का हाई ब्रेक करें तो ट्रेडर तथा निवेशक खरीदारी में अपना पोजिशन बना सकते है |
लेकिन यदि कोई लाल(बेयरिश) कैंडल हाईयर-लो(HL) ट्रेंड-लाइन को ब्रेक कर नीचे चला जाये तथा नीचे हाईयर-लो ट्रेंड-लाइन के निचे ही अपना क्लोजिंग दे, तो इसे असेंडिंग त्रिकोण पैटर्न का ब्रेक डाउन कहा जाता है | इसका अगला कैंडल जैसे ही पिछले लाल कैंडल का low ब्रेक करें तो ट्रेडर बिकवाली(Sell) में अपना पोजिशन बना सकते है |
इस पैटर्न के ज्यादातर मामलों में ब्रेक आउट होता है क्योंकि इस पैटर्न में तेजड़िये (Bulls) हावी रहते है | टेक्निकल एनालिसिस क्या है ?
अवरोही त्रिभुज चार्ट पैटर्न(Descending Triangle Chart Pattern)
जब किसी ट्रेंगल पैटर्न में नीचे का सपोर्ट लेवल फिक्स रहे, लेकिन रेजिस्टेंस का लेवल लोअर-हाई(LH) बनाते हुए एक ट्रेंड लाइन का निर्माण करे तो इस प्रकार के ट्रेंगल पैटर्न को डिसेंडिंग त्रिकोण पैटर्न या अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) कहा जाता है |
अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) का निर्माण
यह पैटर्न आरोही त्रिभुज पैटर्न (Ascending Triangle Pattern) का ठीक उल्टा होता है | इस पैटर्न में मंदड़िये, तेजड़ियों पर हावी होते है | इस पैटर्न में तेजड़िए शेयर को खरीदने के लिए आगे नहीं आते है |
जब कोई शेयर कंसोलिडेशन फेज में चला जाता है, तो यह एक सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य में ट्रेड करने लगता है | चूँकि तेजड़िये शेयर को खरीदने में बहुत आगे नहीं आते है, जिस कारण से वे एक सपोर्ट लेवल का इंतज़ार करते है | सपोर्ट लेवल पर आने के बाद ही bulls शेयर में खरीदारी करते है | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?
लेकिन मंदड़ियों(seller) के हावी होने के कारण शेयर में तेज़ी आने पर वे बिकवाली आरंभ कर देते है तथा शेयर को अपने पुराने रेजिस्टेंस लेवल को टच नहीं करने देते है | इस प्रकार से यह LH ट्रेंड-लाइन का रूप ले लेता है | लेकिन सपोर्ट का लेवल जस का तस रहता है | समय के साथ यह एक त्रिभुज का रूप ले लेता है जिसे अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) कहा जाता है | पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कैसे निवेश करें ?
अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) की पहचान
अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) को बाज़ार में पहचानने के लिए आपको लोअर-हाई(LH) तथा हाईयर-लो(HL) ट्रेंड में ट्रेड कर रहे शेयर को तलाशना होगा | इनके ट्रेंड लाइन को बनाए के बाद आप अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) की पहचान कर सकते है |
अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) में ट्रेड कब लें
चूँकि इस पैटर्न में मंदड़िये हावी रहते है अतः वे लगातार शेयर को नीचे गिराने के चक्कर में रहते है |
ऐसे में जब कोई लाल कैंडल, सपोर्ट लेवल को तोड़कर निचे आ जाये तथा अपनी क्लोजिंग सपोर्ट के लेवल के निचे देता है तो इसे अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) का ब्रेक आउट कहा जाता है | यदि पहली लाल कैंडल बनने के बाद अगली कैंडल पहली लाल कैंडल का low ब्रेक कर निचे चला जाये तो ट्रेडर बिकवाली में अपना पोजिशन बनाते है |
लेकिन यदि कोई हरी(Buliish) कैंडल डाउन-ट्रेंड लाइन को ब्रेक कर ऊपर चला जाये तथा अपनी क्लोजिंग डाउन ट्रेंड लाइन के ऊपर देती है तो इसे अवरोही त्रिभुज पैटर्न(Descending Triangle Pattern) का ब्रेक आउट कहा जाता है | यदि अगली कैंडल, पहली हरी कैंडल का हाई ब्रेक कर ऊपर निकल जाये तो ट्रेडर तथा निवेशक यह खरीदारी में अपना पोजिशन बना सकते है |
चूँकि इस पैटर्न में ज्यादातर मंदड़िये हावी रहते है अतः इस पैटर्न के ज्यादातर मामलों में शेयर ब्रेक डाउन करते है | इस पैटर्न में ब्रेक आउट तब होता है जब कंपनी के फंडामेंटल से सम्बंधित कोई अच्छी खबर हो | शेयर बाज़ार में निवेश के नियम
सममित त्रिभुज चार्ट पैटर्न (Symmetrical Triangle Chart Pattern)
जब किसी ट्रेंगल पैटर्न में शेयर लोअर-हाई तथा हाईयर-लो के दायरे में ट्रेड करता है तो इस प्रकार से बने त्रिभुज पैटर्न को सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) कहा जाता है |
दुसरे शब्दों में कहा जाय तो जब किसी शेयर के ट्रेड करने की सीमा सिकुड़ती जाती है तो इसके लोअर-हाई तथा हाईयर-लो ट्रेंड लाइन को मिलाने पर एक ट्रेंगल का निर्माण हो जाता है इसे सममित त्रिभुज पैटर्न कहा जाता है |
सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) का निर्माण
सममित त्रिभुज पैटर्न में शेयर की चाल दिशाहीन हो जाता है | अर्थात तेजड़िये और मंदड़िये दोनों आपस में युद्ध कर रहे होते है | तेजड़िये शेयर के कीमत को ऊपर ले जाना चाहते है तथा मंदड़िये शेयर के कीमत को गिराना चाहते है | ऐसी स्थिति में कुछ समय तक शेयर सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के मध्य में ट्रेड करता रहता है |
लेकिन कुछ समय बाद तेजड़ियों तथा मंदड़ियों की ताकत कम होती जाती है जिस कारण से ट्रेड की सीमा सिकुड़ती जाती है | समय के साथ यह एक त्रिभुज का रूप ले लेता है जिसे सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) कहा जाता है | शेयर खरीदने और बेचने का उत्तम समय ?
सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) की पहचान
सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) को बाज़ार में पहचानने के लिए आपको लोअर-हाई(LH) तथा हाईयर-लो(HL) ट्रेंड में ट्रेड कर रहे शेयर को तलाशना होगा | इनके ट्रेंड लाइन को बनाने के बाद आप सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) की पहचान कर सकते है |
सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) में ट्रेड कब लें
चूँकि इस पैटर्न में तेजड़िये और मंदड़िये की ताकत समान होती है | तेजड़िये बाज़ार को ऊपर ले जाना चाहते है लेकिन मंदड़िये शेयर की कीमत को गिरना चाहते है |
ऐसे में जब कोई हरी कैंडल सपोर्ट LH ट्रेंड लाइन को तोड़कर ऊपर आ जाये तथा अपनी क्लोजिंग LH ट्रेंड लाइन के लेवल के ऊपर देता है तो इसे सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) का ब्रेक आउट कहा जाता है | यदि पहली हरी कैंडल बनने के बाद अगली कैंडल पहली हरी कैंडल का हाई ब्रेक कर ऊपर चला जाये तो ट्रेडर तथा निवेशक खरीदारी में अपना पोजिशन बनाते है | आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम)
लेकिन जब कोई लाल कैंडल, HL ट्रेंड-लाइन को तोड़कर निचे चला जाये तथा अपनी क्लोजिंग भी HL ट्रेंड-लाइन के निचे देता है तो इसे सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) का ब्रेक डाउन कहा जाता है | इसके बाद की अगली कैंडल यदि पिछली लाल कैंडल का लो ब्रेक करें तो यहाँ ट्रेडर अपना पोजिशन sell में बना सकते है |
चूँकि इस पैटर्न में तेजड़िये और मंदड़िये की ताकत समान होती है अर्थात सममित त्रिभुज पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) में ब्रेक डाउन तथा ब्रेक आउट दोनों समान रूप से होता है |
चार्ट पैटर्न में टाइम फ्रेम का चुनाव
सभी ट्रेडर को अपने सुविधा के अनुसार चार्ट में टाइम फ्रेम का चुनाव करना चाहिए | सामान्यतः नए ट्रेडर, ट्रेड करते समय टाइम-फ्रेम के चुनाव में कन्फ्यूज रहते है | तो आईये आज हम सब शेयर बाज़ार के चार्ट में टाइम फ्रेम को समझाने का प्रयास करते है |
चार्ट में सामान्यतः 1,2,3,4,5,10,15,30 मिनट, 1 घंटे, 2 घंटे, 3 घंटे ,4 घंटे, 1 दिन, 1 सप्ताह और 1 महीने के टाइम फ्रेम का चुनाव करने की सुविधा होती है। सभी ट्रेडर अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग करते है |
- वे इंट्राडे ट्रेडर जो ट्रेडिंग का परिणाम एक घंटे के भीतर चाहते है वे चार्ट में 1 मिनट से लेकर 10 मिनट तक के टाइम फ्रेम का प्रयोग कर ट्रेडिंग करते है |
- वे ट्रेडर जो ट्रेडिंग का परिणाम 1 से 5 घंटे के भीतर चाहते है वे 15 मिनट से लेकर 1 घंटे के टाइम फ्रेम चार्ट का प्रयोग कर सकते है |
- यदि आप पोजिशनल ट्रेडर है तो आपको 4 घंटे से ऊपर के टाइम फ्रेम के चार्ट का प्रयोग कर सकते है |
ज्यादातर इंट्रा-डे के ट्रेडर 15,30 मिनट, 1 घंटे के टाइम फ्रेम का उपयोग करते है | आप अपनी सुविधा के अनुसार इनका उपयोग कर सकते है | यदि आप शेयर बाज़ार में त्रिभुज पैटर्न के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो आप Rajprabhu M द्वारा लिखित पुस्तक “
इस लेख से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी :->
त्रिभुज पैटर्न किसे कहते हैं?
जब किसी शेयर का कंसोलिडेशन फेज समय के साथ सिकुड़ता जाता है, तो यह एक त्रिभुज का आकार ले लेता है, जिसे त्रिभुज चार्ट पैटर्न (Triangle chart pattern) कहा जाता है | यह पैटर्न लोअर-हाई तथा हाईयर-लो ट्रेंड लाइन को मिलाने से बनता है |
यह तीन प्रकार का होता है |
1. आरोही त्रिभुज पैटर्न या असेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Ascending Triangle Pattern)
2. अवरोही त्रिभुज पैटर्न या डिसेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Descending Triangle Pattern)
3. सममित त्रिभुज पैटर्न या सिमेट्रिकल त्रिकोण पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern)
आप त्रिभुज पैटर्न का उपयोग कैसे करते हैं?
आप त्रिभुज पैटर्न का उपयोग इसके ब्रेक आउट तथा ब्रेक डाउन पर ट्रेड लेकर करे सकते है | पैटर्न में ब्रेक आउट के बाद सामान्यतः शेयर की कीमत में बड़ी तेज़ी तथा ब्रेक डाउन के बाद बड़ी मंदी होती है | अतः आप ट्रेड कर इनका प्रयोग अपने लाभ हेतु कर सकते है |
त्रिभुज पैटर्न कितने प्रकार का होता है ?
त्रिभुज पैटर्न या ट्रैंगल पैटर्न(Triangle Pattern) मुख्यतः तीन प्रकार के होते है |
1. आरोही त्रिभुज पैटर्न या असेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Ascending Triangle Pattern)
2. अवरोही त्रिभुज पैटर्न या डिसेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Descending Triangle Pattern)
3. सममित त्रिभुज पैटर्न या सिमेट्रिकल त्रिकोण पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern)
सारांश(Summary)
आज त्रिभुज पैटर्न – Triangle pattern क्या है, इसका उपयोग कैसे करें ? के इस अध्याय में हम त्रिभुज पैटर्न क्या होता है, यह कितने प्रकार का होता है, के साथ साथ 1. आरोही त्रिभुज पैटर्न या असेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Ascending Triangle Pattern), 2. अवरोही त्रिभुज पैटर्न या डिसेंडिंग त्रिकोण पैटर्न (Descending Triangle Pattern), 3. सममित त्रिभुज पैटर्न या सिमेट्रिकल त्रिकोण पैटर्न (Symmetrical Triangle Pattern) को विस्तार से जाना | मै आशा करता हूँ कि अब आपके मन में त्रिभुज चार्ट पैटर्न से सम्बंधित सभी प्रकार के डॉउट क्लियर हो गए होंगे |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेन्ट करें | यदि आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो तो आप हमें contact@finohindi.com पर मेल कर सकते है | आप हमसे लगातर जुड़े रहने के लिए आप हमारे Facebook पेज, Twitter पेज तथा Telegram चैनल पर हमें Follow कर सकते है |
🔆🔆🔆
thanks, interesting read
ट्राएंगल पैटर्न के बारे में बहुत ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल है, इसके लिए बहुतबहुत धन्यवाद।
अपना कीमती समय हमारे इस आर्टिकल पर देने के लिए अपका बहुत-बहुत धन्यवाद मैडम जी |
good आर्टिकल
धन्यवाद Darryllok जी
unbilivabal , verry good लेख
thanks
bahut acchi janakari hai
verry good artical for kaindal stik pattern
good
धन्यवाद Sampic जी
Valuable information. Lucky me I discovered your website by chance, and I am surprised why this accident did not came about in advance!
I bookmarked it.
Quality articles is the crucial to interest
the viewers to pay a quick visit the site, that’s
what this web page is providing.
Excellent post. Keep writing such kind of info on your site.
Im really impressed by your blog.
Hello there, You’ve done an incredible job. I will definitely digg it and individually recommend to my
friends. I am sure they will be benefited from this website.