JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Full Details in Hindi

आईपीओ में निवेश कर बड़े बड़े मुनाफे कमाने वाले निवेशक के लिए माह सितम्बर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्यों कि इस माह में एक से बढकर एक आईपीओ आने वाले है | तो आईपीओ में निवेश करने वाले मेरे साथियों इस माह आप मोटा पैसा इकठ्ठा कर रखे |

सितम्बर माह में हाल ही में Yatra Online, Signatureglobal India Limited, साई सिल्क्स कलामंदिर लिमिटेड  तथा Manoj Vaibhav Gems N Jewellers Limited कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाज़ार में आई है | अब माह का अगला आईपीओ JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी लेकर आ रही है | यह कंपनी आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी जल्द ही शेयर बाज़ार में जल्द ही लिस्ट होने की  प्रक्रिया में है | 

आज के इस लेख JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Full Details in Hindi में हम सब जानेंगे कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी क्या कार्य करती है, कंपनी के आईपीओ का साइज़ क्या है, कंपनी के आईपीओ का लिस्टिंग तिथि क्या है, के साथ-साथ हम जानेंगे कि क्या आपको इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए |

Table of Contents

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी JSW ग्रुप का हिस्सा है | इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में किया गया था | ये कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग तथा परियोजनाओं के निर्माण में कार्य करती है | JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी कार्गो हैंडलिंग क्षमता के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह ऑपरेटर है |

कंपनी अपने ग्राहक को भंडारण सुविधा, कार्गो हैंडलिंग, लॉजिस्टिक्स सेवाओं के साथ साथ समुद्र के कई सुविधाओं को प्रदान करती है | कंपनी खुद को एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स समाधान के रूप में विकसित करने पर लगी हुई है |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Full Details in Hindi

कंपनी महाराष्ट्र में स्थित गैर-प्रमुख बंदरगाहों तथा पश्चिमी तट पर गोवा और कर्नाटक के औद्योगिक क्षेत्रों में प्रमुख बंदरगाहों पर स्थित बंदरगाह टर्मिनलों और पूर्वी तट पर ओडिशा और तमिलनाडु के साथ साथ भारत के समद्र तटीय इलाकों में कंपनी की उपस्थिति है | 

कंपनी की कार्गो सेवा महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के औद्योगिक अंदरूनी इलाकों और छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के खनिज समृद्ध बेल्ट के कार्य करने में बड़ा ही उपयोगी है | शेयर बाज़ार में लिस्ट होने वाली JSW ग्रुप की यह तीसरी कंपनी है | इससे पहले इस ग्रुप की JSW स्टील तथा JSW एनर्जी शेयर बाज़ार में लिस्टेड है |

कंपनी का संपर्क सूत्र:–

कंपनी का नाम JSW Infrastructure Limited
कंपनी का पता JSW Centre, Bandra Kurla Complex Bandra (East), Mumbai – 400 051
Phone+91 22 4286 1000
Email:infra.secretarial@ jsw.in
Websitehttps://www.jsw.in/infrastructure

JSW Infrastructure Limited  IPO Full Details in Hindi

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited  कंपनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है | यह कंपनी अपना आईपीओ 25 सितम्बर 2023 को लेकर आ रही है | सितम्बर माह में खुलने वाला यह ग्यारहवां आईपीओ है | कंपनी का आईपीओ 27 सितम्बर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा | 

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है | इसका अर्थ है कि यदि आपको कंपनी के आईपीओ में बोली लगानी है तो आपको ₹113 से ₹119 के मध्य में बोली लगानी होगी | कंपनी अपने शेयर को NSE तथा BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी | कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 06 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे लिस्ट हो जायेगा |

कंपनी के इस इश्यू के माध्यम से कुल 23,52,94,118 शेयरों की बिक्री करेगी जिसकी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कुल कीमत ₹2,800 करोड़ है | ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है अर्थात कंपनी 23,52,94,118 नए शेयर जारी कर आईपीओ ला रही है | ट्रेंड लाइन (Trend Line) पैटर्न क्या होता है?

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?

आईपीओ से प्राप्त पूंजी का प्रयोग कंपनी अपने कर्ज को कम करने के साथ-साथ खुद को एक्सपेंड करने के लिए करेगी |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी की वित्तीय स्थिति:-

किसी कंपनी के फंडामेंटल की जाँच करने के लिए सबसे पहले कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र रखनी चाहिए | तो आईये कंपनी के वित्तीय हालत पर नज़र डालते है |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी द्वारा SEBI-Securities and Exchange Board of India को दिए गए DRHP(Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार कंपनी ने FY-21 में ₹1,678.26 करोड़ का रेवेन्यु जनरेट किया था, जो अगले वित्तीय वर्ष FY-22 में 41.73 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ₹2,378.74 करोड़ हो गयी | यह रेवेन्यु अगले वित्तीय अर्थात वित्तीय वर्ष-23 में 41.79 प्रतिशत के वृद्धि के साथ ₹3,372.85 करोड़ रुपये हो गयी | 

विवरणMar 2021Mar 2022Mar 2023
Revenue₹1,678.26 करोड़₹2,378.74 करोड़₹3,372.85 करोड़
Revenue Growth (%)35.641.7341.79
OPM (%)514951
टैक्स के बाद लाभ (PAT)₹ 284.62 करोड़₹ 330.44 करोड़₹ 749.51करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ(%)44.8216126.8
कर्ज (Borrowing) in Cr.4,22047404568

इसी प्रकार कंपनी ने FY 21 में ₹284.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था | जो अगले वित्तीय वर्ष (FY-22) में 16 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ बढ़ कर 330.44 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी का मुनाफा अगले वित्तीय वर्ष में 126.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ बढ़ कर ₹749.51 करोड़ रुपये हो गयी | कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ?

JSW Infrastructure Limited कंपनी के आईपीओ का तिथिवार घटनाक्रम 

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी का आईपीओ दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 27 सितम्बर, 2023 तक खुला रहेगा | यदि आप कंपनी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तो 25 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2023 के मध्य में आवेदन करना होगा |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Full Details in Hindi

कंपनी अपने आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर, 2023 को करेगी | यदि आपने कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया है तथा आपको शेयर अलॉट होता है तब 5 अक्टूबर, 2023 को शेयर आपके डीमेट खाते में आ जायेंगे जो 6 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होने लगेगा | इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ का तिथि घटना क्रम तिथिदिन
आईपीओ खुलने की तिथि 25 सितम्बर, 2023सोमवार
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर, 2023बुधवार
आबंटन की तिथि 3 अक्टूबर, 2023मंगलवार
रिफंड की तिथि 4 अक्टूबर, 2023बुधवार
शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर करने की तिथि 5 अक्टूबर, 2023बृहस्पतिवार
शेयर बाज़ार में लिस्टिंग(सूचीबद्ध) की तिथि 6 अक्टूबर, 2023शुक्रवार

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Lot Size

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 69 शेयर का एक लॉट निर्धारित किया है, जिसकी कीमत ₹14,835 रुपये है | एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते है जिसकी कीमत ₹192,855 रुपये है | योग्य संस्थागत निवेशक के लिए कोई उपरी सीमा निर्धारित नहीं है |

ApplicationLotsSharesAmount
रिटेल निवेशक  (Min)1126₹14,994
रिटेल निवेशक (Max)131,638₹194,922
एस- एचएनआई(न्यूनतम)141,764₹209,916
एस- एचएनआई(अधिकतम)668,316₹989,604
बी- एचएनआई(न्यूनतम)678.442₹1,004,598

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited के आईपीओ में आरक्षण

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी ने QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) के कुल निर्धारित इश्यू का 75 प्रतिशत, NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयर का 15 प्रतिशत तथा शेष बचे शेयर अर्थात 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक अर्थात हमारे और आपके लिए निर्धारित किया गया है | इसे निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है | कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?

क्रम संख्यानिवेशक  निर्धारित शेयर 
1ऑफर किए गए QIB (क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स) कुल इश्यू का 75 प्रतिशत
2NII (नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स) के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 15 प्रतिशत
3रिटेल निवेशक के लिए निर्धारित शेयरकुल इश्यू का 10 प्रतिशत

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited Limited Gmp Today

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में 119 + 15 = 134 रुपये पर 10 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने की संभावना है |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited के IPO में निवेश करें या नहीं !

कंपनी के बारे में तथा कंपनी के आईपीओ के बारे में सब कुछ जान लेने के बाद हम चर्चा करते है कि क्या हमें कंपनी के इस आईपीओ में आवेदन करना चाहिए या नहीं | 

यदि आप आईपीओ के लिस्टिंग गेन का लाभ लेने के लिए इस आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो मेरी गणना में आपको निवेश से बचना चाहिए | क्योकि कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में मात्र 12 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो ठीक तो है लेकिन बहुत अच्छा नहीं है |

कंपनी अपने आईपीओ को 19.38 के PE पर ला रही है जबकि शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनी जो इस सेक्टर में कार्य करती है वे भी इसी वैलुएशन के आस पास ट्रेड कर रही है | इसका अर्थ है कि कंपनी ने अपने आईपीओ निवेशक के लिए ज्यादा कुछ छोड़ा नहीं है |

चूँकि JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का सेल तथा प्रॉफिट ग्रोथ दर बढ़िया है | अतः यदि आप कंपनी में लंबे समय तक निवेशित रहने के लिए आईपीओ में आवेदन करना चाहते है तब आप बिलकुल निवेश कर सकते है | चूँकि कंपनी अभी छोटी है तथा कर्ज भी अधिक है, अतः आपको कम पूंजी के साथ निवेशित रहकर कंपनी के ग्रोथ का लाभ लेना चाहिए |

JSW Infrastructure Limited आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है |

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए Kfin Technologies Limited को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Kfin Technologies Limited के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है | आप चाहे तो निचे के लिंक पर क्लिक कर सीधे अपने आईपीओ के अलॉटमेंट को चेक कर सकते है |जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें?

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited आईपीओ के हाइलाइट्स:-

  • कंपनी का आईपीओ 25 सितम्बर, 2023 को खुलेगा तथा 27 सितम्बर, 2023 को बंद हो जायेगा |
  • कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 है |
  • कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 06 sept, 2023 को होगी |
  • कंपनी इस आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड ₹2,800 करोड़ रुपये जुटाने के योजना में है |
  • कंपनी का आईपीओ NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होगी |
  • कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रूपये होगा |
  • कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार (registrar for the IPO) Kfin Technologies Limited है |

यदि आप आईपीओ में निवेश करने से डरते है | यदि आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग तथा प्रक्रिया को और बेहतर जानना चाहते है तो Sanjay Khare द्वारा लिखित पुस्तक “IPO (Initial Public Offer): Planning & Process पुस्तक का अध्ययन अवश्य करें |

सारांश(Summary):-

दोस्तों आज के इस लेख JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited IPO Full Details in Hindi में हम सबने JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से अध्ययन किया तथा जाना कि कंपनी अपना आईपीओ कब लेकर आ रही है, कंपनी के आईपीओ में लेकर लिस्टिंग गेन कितना है, के साथ-साथ क्या हमें कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

मेरे प्रिय पाठकों मै आशा करता हूँ कि JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड / JSW Infrastructure Limited के आईपीओ से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | 

यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमें कमेन्ट या हमें contact@finohindi.com पर मेल भी कर सकते है | आप हमसे लगातार जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook पेज या Twitter पेज पर हमें Follow भी कर सकते है |

🔆🔆🔆🔆🔆

Sharing Is Caring:

हेल्लो दोस्तों, मै पिछले 8 वर्षो से शेयर बाज़ार में निवेश तथा रिसर्च कर रहा हूँ | मै अपने अनुभव को Finohindi के माध्यम से आपके साथ सच्चाई के साथ सीधे तथा साफ शब्दों में बाटना चाहता हूँ | यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश, ट्रेड करते है या आपकी शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप सही जगह पर है

Leave a Comment